Posts

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

पंचकूला, 3 मई- जिला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। बैठक में डीसी पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम कमीशन श्री आरके सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम श्री राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने को लेकर विस्तार से चर्चा की।  

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेंन में मास्क ही प्रोटैक्शन है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की। मास्क पहनने से ना केवल स्वयं बल्कि औरो को भी संक्रमित होने से आप बचा सकते हो।


पीडब्ल्यूडी विभाग के एसीएस आलोक निगम ने बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे है परंतु प्रशासन, सिविल सर्जन और पुलिस मिलकर इसको कंट्रोल करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे पास कोविड-19 को लेकर पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, इंजेक्शन और बैड उपलब्ध हैं। सिर्फ आॅक्सीजन की सप्लाई दूर से आने की वजह से धीरे चल रही है।


श्री गुप्ता ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके आॅक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से करवाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने पुलिस उपायुक्त को लाॅकडाउन और जिले में हरियाणा सरकार की कोविड को लेकर जारी गाईड लाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के  निर्देश दिये। उन्होंने इजेंक्शन और आॅक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने व कोई भी दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला का कोई नागरिक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई न होने की वजह से परेशान न हो और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाले दुकानदारों को भी जनता को सप्लाई में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने पंचकूला प्रशासन को इन सभी चीजों पर बारिकी से माॅनिटरिंग और सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालने करने के निर्देश दिये।  

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि जिला पंचकूला से लाॅकडाउन और कोरोना के कारण कोई भी व्यक्ति पलायन नहीं कर रहा है।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, फारमेंसी काॅउसिंल के सदस्य बीबी सिंघल, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम लाल बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।

For Detailed News-

पंचकूला, 1 मई- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।


यह कमेटी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये माॅनिटरिंग, सुपरवाईजिंग और संक्रमण को रोकने के लिये प्रबंधन करेगी तथा मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा भी करेगी।


इस कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) व डाॅ राजीव नारवाल (9468188869) कन्टेनमेंट जाने की प्रारूप और समीक्षा करेंगे, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा,  डाॅ सरोज अग्रवाल (9779903450),डाॅ राजीव नारवाल बिस्तर प्रबंधन और क्रिटिकल फैकल्टी की स्थापना, श्री  विनेश कुमार (8708837587),  डाॅ विकास गुप्ता (9996619110), कोवीड-19 मरीजों के लिए जाँच और नई व्यवस्थाएँ बनाने के लिए, श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना  नागरिक अस्पताल में कोविद वार्ड मैनेज करेंगे, , एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), डाॅ सरोज अग्रवाल  प्रतिदिन ऑक्सीज़न सप्लाई में सहयोग सुनिश्चित करेंगे,  श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना, डॉ अंकुश नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 में ऑक्सज़ेन का सुरक्षित वैकल्पिक उपयोग सुनिश्चित करेंगे, निशु सिंघल (8195800111), डाॅ शिवानी हुडा (9216247707), नागरिक अस्पताल सेक्टर -6, और निजी अस्पताल में संभावित पॉलीसी के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे,  संजीव राठी (9417555265), डाॅ राजीव नारवाल,  डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ अर्चना अग्रवाल, डाॅ शिवानी हुडा और नरेंद्र कंडोला कोविड-19 रोगियों के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए उठाए गए बिल का संग्रह की मॉनिटरिंग करेंगे।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिये हैं इन सभी के नाम व मोबाईल नंबर दिये गये है, जिन पर जिला का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है। इसके अलावा कोविड-19 पेंसेंट के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसमें हेल्प लाईन नंबर 0172-2590000 पर जिला को कोई भी नागरिक 24 घ्ंाटे में किसी भी समय संपर्क कर सकता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकते हुये व गुरुद्वारा परिसर का चक्कर लगाते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को घेर कर रखा है। आज देश व विदेश में श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है परंतु कोरोना के चलते इसका प्रभाव आज यहां गुरूद्वारे में भी देखने को मिल रहा है।  


मुख्यमंत्री आज श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर यहां निकट पंचकूला स्थित गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने वाहेगुरू से  देश व प्रदेश को कोरोना महामारी छुटकारे देने की अरदास भी की।

https://propertyliquid.com


आॅक्सीजन की स्थिति के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा से आॅक्सीजन की स्पेशल ट्रेन आज हरियाणा में पहुंच जाएगी और आवश्यकता व मांग के अनुसार अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सबसे पहले गुरूग्राम, फरीदाबाद , सोनीपत व एनसीआर के अन्य प्रभावित जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी।


वहीं वैक्सीन को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वैक्सीनेशन की कुछ खेप हरियाणा में पहुंची है और आज से टीकाकरण के कार्यक्रम में भी तेजी हुई है।


मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा नाडा साहिब के दरबार में माथा टेकने के बाद गुरूद्वारा परिसर का दौरा किया और हैडग्रंथी जगजीत सिंह से बातचीत की और उन्होंने गुरूद्वारा नाडा साहिब से संबंधित किसी भी समस्या का हल करने का आश्वासन भी दिया ।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी राकेश संधू, एसीपी राजकुमार, गुरूद्वारा नाडा साहिब के मेनेजर भगवंत सिंह, डाॅ हरनेक सिंह सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

कोविड -19 के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या और उनके लिये ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ गई है।

पंचकूला, 30 अप्रैल- कोविड -19 के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या और उनके लिये ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति गठित की गई हैं। यह समिति कोविड -19 रोगियों के लिए अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन और दवाइयों की खपत की माॅनिटरिंग करेंगी और ये सभी चीजें कम होने की मात्रा में इनकी पर्याप्त सप्लाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।


हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई इस कमेटी में डिप्टी कमीशनर पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा कमेटी के चेयरमैन, सिविल सर्जन मेंबर सेकटरी एचएसवीपी की स्टेट आॅफिसर ममता शर्मा अस्पतालों में आॅक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है।  


पंचकूला, 30 अप्रैल- स्वास्थय विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को श्री परमजीत सिंह, डायरेक्टर रीजनल सेंटर फॉर एंटरपनियोरशिप डेवलोपमेन्ट ने लाल पैथ लैब फाउंडेशन के माध्यम से और शिवालिक डेवलप्मेंट बोर्ड व डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, हरियाणा के सहयोग से सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में चलाई जा रही मोलेक्यूलर लैब को कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए लगभग 5 लाख की जरूरी लैब उपकरण, किट और आईसीएमआर पोर्टल सॉफ्टवेयर डोनेट किया है और जिसके लिए उन्होंने अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस मौजूदा हालात में समाज के लिए लाखों रुपए खर्च करना कोई सामान्य बात नहीं हैं।


इस प्रकार सभी को आगे आकर समाज में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सकें । उन्होंने कहा की जिले में संक्रमण के मामले  तेजी से बढ़ रहे है और लोगों से अपील की कि कोरोना का संकट अभी ख़तम नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग सरकार द्वारा जारी किये जा रहे जरूरी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें और कहा की भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से परहेज करें, और अगर किसी जरुरी काम से बहार जाना पड़े तो मास्क लगा कर रखे और साथ ही सामाजिक दुरी बनाते हुए बार बार अपने हाथों को साबुन से धोएं । याद रखे दवाई भी और कड़ाई भी । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की उप सिविल सर्जन डॉ नीरू कपूर, डॉ सरोज अग्रवाल और डॉ दीपिका मौजूद रही ।


इस मौके पर मोलेक्यूलर लैब इंचार्ज डॉ नीरज अरोड़ा ने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते जिले में रोजाना लगभग दो हजार  आरटीपीसीआर टेस्ट इस लैब के माध्यम से प्रोसेस किये जा रहे है और कहा की लाल पैथ लैब फाउंडेशन द्वारा जरुरी लैब उपकरण, किट और आईसीएमआर पोर्टल सॉफ्टवेयर डोनेट करने से उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीजों  की जानकारी आईसीएमआर पोर्टल पर हर एक या दो घंटे में अपलोड करने में मदद मिल सकेगी, पहले इस रिपोर्टिंग कार्य को करने में उन्हें काफी समय लगता था।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

28 दिन की ट्रेनिंग के बाद मुकेश कुमार आहूजा ने संभाला डीसी पंचकूला का कार्यभार।

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अप्रैल- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने चार सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद जिला के अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से बैठक में जिले के सभी विषयों के बारे में जानकारी ली। जिला में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामले को लेकर उन्होंने संज्ञान लिया, जिला में स्वास्थ्य, पुलिस तथा सभी इंसीडेंट कमांडर को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य करने होंगे तभी हम जनता को संक्रमित होने से रोक पायेंगे।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के चार सप्ताह की ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद श्री मुकुल कुमार यमुनानगर उपायुक्त को पंचकूला जिला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। आज मुकेश कुमार आहूजा ने ट्रेनिंग  पीरियड पूरा करने के बाद उपायुक्त पंचकूला का पुनः कार्यभार संभाला और अधिकारियों को कोरोना को लेकर उचित दिशा निर्देश दिये। सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन सिलेंडर और आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ चार अमरजेंसी वैन नागरिक अस्पताल पर दिन रात तैनात करवाने के निर्देश दिये।सिविल सर्जन और  जिला के सभी अधिकारियों ने उनके ट्रेंनिंग से वापिस आने पर खुशी जताई और उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर जिलावासियों को कोरोना के आक्रमण से बचाने  का भरपूर प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त को भी जिले में धारा 144 और एमएचए और हरियाणा सरकार की गाईड लाईन और मास्क का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। श्री आहूजा ने पुलिस उपायुक्त को दवाइयों, इंजेक्शनों और आॅक्सीजन की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ भी पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिये।


उन्होंने इंसीडेंट कमांडरों को लोगों के इक्ट्ठा होने, बिना स्वीकृति के सभा व अन्य कार्यक्रम करने की भी चैकिंग करने को कहा। जिन कार्यक्रमों की प्रशासन ने अनुमति दी है आउटडोर कार्यक्रमों में 50 और इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोगों की उपस्थित का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये और इससे ज्यादा भीड़ होने पर उनके खिलाफ कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये।जिला के नागरिको के लिए कोवीड-19 से मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई है जो चौबीस घंटे काम करेंगी  0172-2590000, इस पर कॉल  करके   जिला के लोग किसी भी समय मदद ले सकते है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम कमीशनर आरके सिंह, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला संपदा अधिकारी ममता शर्मा, एसीपी राजकुमार संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन एरिया को मैक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया

For Detailed News-

पंचकूला 27 अप्रैल-       उपायुक्त  मुकुल कुमार ने आदेश जारी कर पंचकूला के सेक्टर-15 मकान नंबर 67 से मकान नंबर 2303, सैक्टर-16 में मकान नंबर  133 से मकान नंबर  1035 तक, सेक्टर-21 मकान नंबर 8  से 2706 मकान नंबर  तक और आईटीबीपी भानु के ट्रेनिंग कैंप को कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन एरिया को मैक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन एरिया में लोगों के इकठ्ठा होने, लोगो के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इन एरिया में मार्किट, शाप्स, धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे।  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को  महामारी घोषित किया भारत सरकार  और  गृह मंत्रालय व एमएचए और हरियाणा सरकार की की गाईडलाईन दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी  चाहिए।  

https://propertyliquid.com


जारी आदेशानुसार मैक्रोकंटेनमेंट जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। पर्याप्त संख्या में हेल्थ विभाग के डॉक्टरों की टीम, पेरामेडिकल स्टाफ डोर तो डोर स्क्रीनिंग और इन एरिया में मरीजों की मॉनिटरिंग का काम करेगी और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  जारी आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें । इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

पंचकूला को बनाया गया यूएचबीवीएन का नया (आॅपरेशन) सर्कल- गुप्ता

-ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा- गुप्ता
– श्री ज्ञानचंद गुप्ता लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये थे प्रयासरत
-पंचकूला के नया ओ.पी सर्कल बनने से पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण प्रमुखता के आधार पर हो सकेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला को नया (आॅपरेशन) सर्कल बनाया गया हैं और ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। अभी तक पंचकूला एससी आॅपरेशन सर्कल अंबाला के अधीन कार्यरत था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि वे लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये प्रयासरत थे ताकि पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण पंचकूला में ही प्रमुखता के आधार पर हो सके। पंचकूला में नया सर्कल बनने के पश्चात यूएचबीवीएन के कुल आॅपरेशन सर्कलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कार्यकारी अभियंता श्री एच.सी. पंत को कार्यकारी अभियंता एससी आॅपरेशन सर्कल पंचकूला नियुक्त किया गया है। पंचकूला के नया ओ.पी. सर्कल बनने के पश्चात अब पंचकूलाविसियों को अपनी बिजली संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा क्योंकि अब सभी आवश्यक कार्रवाही अंबाला की बजाय पंचकूला में ही पूरी की जायेंगी। इससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही शिकायतों की बेहतर तरीके से माॅनिटरिंग संभव हो पायेगी।


उन्होंने बताया कि ओ.पी. डिविजन पंचकूला में चार सब-डिविजन जबकि ओ.पी. डिविजन पिंजौर में पंाच सब-डिविजन शामिल है। ओ.पी. डिविजन पंचकूला में सब-डिविजन सीटी पंचकूला, सब-डिविजन मदनपुर, सब-डिविजन पंचकूला और सब-डिविजन माता मनसा देवी शामिल है। इसी प्रकार ओ.पी. डिविजन पिंजौर में सब-डिविजन कालका, सब-डिविजन पिंजौर, सब-डिविजन अमरावती, सब-डिविजन बरवाला और सब-डिविजन रायपुररानी शामिल है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ’म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत जिला पंचकूला में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत गांवों में पुरानी बिजली की तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई गई है तथा पुराने व खराब मीटरों को बदला गया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार नये बिजली के पोल भी लगाये गये है।


https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा प्रदेश में व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाने और उपभोक्ताओं को नया बिजली कनैक्शन देने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है। अब 20 किलोवाॅट की जगह 50 किलोवाॅट का बिजली कनैक्शन लेने पर किसी प्रकार की टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता 50 किलोवाॅट तक के लोड वाले आवेदकों को अपने परिसर की विद्युत स्थापना के लिये लाईसेंस प्राप्त ठेकेदार या किसी भी स्व-प्रमाणन हस्ताक्षरित दस्तावेज से कोई परिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिये आवेदनकर्ता द्वारा आॅन लाईन आवेदन करते समय स्व-घोषणा के माध्यम से बताना होगा कि ’इस परिसर की आंतरिक तारों का परिक्षण एवं निषपादन सरकार के लाईंसेंसधारी विद्युत काॅंट्रेक्टर/नामित अधिकारी द्वारा करवाया गया हैं और परिक्षण प्रमाण पत्र आवेदन के पास उपलब्ध है।’

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021 कर दी गई है।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021  कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।


श्री मुकुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।


  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से संबंधित डाटा अगामी मई 10, 2021 तक मुहैया करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

श्री मुकुल कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

पंचकूला के अधिकार क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किये

पंचकूला, 25 अप्रैल- पंचकूला के पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने आज जरूरी सेवाओं जैसे कि स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मचारियों  को छोड़ कर पुलिस कमिश्नरेट, पंचकूला के अधिकार क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किये है। 
राज्य सरकार द्वारा  कल  जारी किये गये आदेशों के तहत बताया गया है कि हरियाणा में फैलते कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करना आवश्यक है।  तदनुसार, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने पर विचार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जब तक कि विशेष रूप से अनुमति नहीं दी जाती है, चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।  

For Detailed News-


इसी प्रकार, आज डीसीपी द्वारा जारी आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि कोविड -19 महामारी के संक्रमण के प्रसार के कारण जिला पंचकूला में मानव जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा, जन शांति के लिए खतरे की संभावना है।  इसलिए, डीसीपी ने धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, हरियाणा सरकार और गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट, पंचकूला के पूरे इलाके में चार से अधिक लोगों के अनावश्यक इकठ्ठा होने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है जब तक कि विशेष रूप से  समय-समय पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है।  ये आदेश अगले आदेशों तक तत्काल प्रभाव से लागू होंगें।  ये आदेश स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे।  

https://propertyliquid.com


आदेशों में कहा गया है कि  यदि कोई भी व्यक्ति इन आदेशो की उल्लंघना के लिए दोषी पाया गया, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सजा के लिए उत्तरदायी होगा।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए जिलाधीश श्री मुकुल कुमार ने किए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी

-आईटी/आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही करेंगें कार्यालय संचालित-
 

– सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन –

पंचकूला 25 अप्रैल- जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन  प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मुकुल कुमार  ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

For Detailed News-


इन आदेशो के अनुसार जिला की सभी आईटी / आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही अपने कार्यालय संचालित करेंगे।  सरकारी कार्यालयों के लिए, दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसी प्रकार, दिनांक 23 अप्रैल, 2021 को शाम 06:00 बजे के बाद दुकानों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी रहेंगें।  *-सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन-* 
सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों के संशोधन के अंतर्गत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्य और राज्य में अन्य सभाओं को कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में केवल उचित कोविड-19 व्यवहार के कड़ाई से पालन के साथ अनुमति दी जाएगी जिसमे सोशल डिस्टनसिंग मानदंड, फेस मास्क पहनना, सेनिटेशन, हाथ की सफाई और थर्मल स्कैनिंग के लिए प्रावधान इत्यादि शामिल है।  इसी तरह,  इनडोर स्थानों में, 30 व्यक्तियों तक की छत के साथ हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी।  इसमें सभी सिनेमा / थियेटर / मल्टीप्लेक्स / बार / होटल / क्लब / जिम शामिल होंगे।  इनडोर स्थानों की क्षमता शहरी स्थानीय निकाय / संबंधित विभाग द्वारा निर्दिष्ट की जाएगी, जो कुर्सियों / बैठने या खड़े होने की क्षमता और वर्ग गज  में कवर किए गए क्षेत्र के बीच एक गणना संबंध को ध्यान में रखते हुए होगी। ऐसे ही, खुले स्थानों में, 50 व्यक्तियों तक की छत के साथ सभाओं की अनुमति होगी।  आदेशों के अनुसार अंत्येष्टि और दाह संस्कार के लिए, भागीदारी अधिकतम 20 व्यक्तियों तक सीमित होगी। इन आदेशों में निर्देशित किया गया है कि सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यों और अन्य मण्डली सभाओं के आयोजन के लिए संबंधित (एस. डी.एम) की पूर्व अनुमति लेनी होगी।  (एस. डी.एम) संबंधित विभागों से आवश्यक एनओसी प्राप्त करने के बाद ही अनुमति जारी करेंगे। वहीँ, जनता को ‘कोरोना कर्फ्यू’ के आरंभ के समय भीड़ / यातायात की भीड़ से बचने के लिए केवल दिन के समय विवाह और अन्य कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए । 


आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें ।

https://propertyliquid.com


इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।