Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

रेडक्राॅस सेक्टर-15 कार्यालय में राकेश सालवन एसडीएम ऋचा राठी व रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल को कोविड-19 रोगियों की मदद के सामान भेंट करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 मई- रेडक्राॅस के सेक्टर-15 के कार्यालय में लैब ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट फाउंडेशन के प्रोपराईटर राकेश सालवन ने एसडीएम ऋचा राठी व रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल को कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 100 एन 95 मास्क व 10 पीपी कीट दान स्वरूप भेंट किये।


एसडीएम ऋचा राठी ने बताया कि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का कार्य कोविड-19 के एक मरीज के लिये आॅक्सीजन बनाने के लिये काफी होता हैं। इस मशीन के बाद कोविड-19 के मरीज को आॅक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं होती। ये मशीन पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन बनाकर सप्लाई करती है, जिससे रोगी आॅक्सीजन की कमी के खतरे से बच जाता है।


रेडक्राॅस की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि राकेश सालवन पिछले साल भी कोरोना के समय में रेडक्राॅस के माध्यम से लोगों की मदद करते आ रहे है और आगे भी वो जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर रेडक्राॅस के प्रशिक्षण सुपवाईजर विजय और गंभीर सहित रेडक्राॅस के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-21 स्थित अलकेमिस्ट निजी अस्पताल का दौरा कर वहां मौजूद कोविड व अन्य रोगियों का हाल चाल पूछा।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-21 स्थित अलकेमिस्ट निजी अस्पताल का दौरा कर वहां मौजूद कोविड व अन्य रोगियों का हाल चाल पूछा। इसके उपरांत अलकेमिस्ट अस्पताल के परिसर में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन व अलकेमिस्ट के डाॅक्टरों के साथ कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुविधाआंें के बारे चर्चा की।


श्री गुप्ता ने आगे कहा कि इन निजी अस्पतालों में कोविड के लिये बैड बढ़ाने की जरूरत है। हमने किसान भवन, निरंकारी भवन और बीआरएस डेंटल काॅलेज में कोविड के जो मरीज गंभीर अवस्था से बाहर निकल कर आते है, उनके लिये इन तीनों जगहों पर बैड की व्यवस्था की हैं ताकि निजी अस्पतालों में कोरोना के और गंभीर मरीजों के लिये बैड उपलब्ध हो सके और उनका अच्छी देखरेख में इलाज हो सके।


श्री गुप्ता ने आॅक्सीजन की सप्लाई पर कहा कि उन्होंने सीएम से बात करके काफी हद तक आॅक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से ठीक किया है और भविष्य में आॅक्सीजन की जिले में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन के लोगों ने भी सीएम से बात की और कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये उत्सुकता दिखाई। निरंकारी भवन में 50 बैडों का प्रबंध किया, जिसमें कोविड मरीजों की अच्छे से देखभाल की जा सकेगी। इसके पूर्व उन्होंने आसीयू वन और टू में जाकर वहां का भी निरीक्षण किया। वहां इलाज के लिये आये मरीजों से बात करके श्री गुप्ता संतुष्ट नजर आये और डाॅक्टरों व स्टाफ द्वारा दिनरात मरीजों की देखभाल के लिये सराहना की। उन्होंने बताया कि छह निजी अस्पताल और नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिये दिनरात मेहनत कर रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला के सभी अस्पतालों को आश्वासन दिया कि आॅक्सीजन, बैड और इंजैक्शनों की सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सीएम लगातार अस्पतालों और कोविड सेंटरों का दौरा कर वहां का जायजा लेकर स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे है।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिविल सर्जन जसजीत कौर, अलकैमिस्ट अस्पताल के डाॅक्टर, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सेक्टर-21 के काउंसलर सुनित सिंघला व बीजेपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जनता की मदद को उपायुक्त ने मोबाईल नंबर किया शेयर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई-          उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावािसयों से अपील की कि जिला में लाॅकडाउन और कोरोना के संक्रमण को देखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये अपना मोबाईल नंबर शेयर किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार आपात स्थिति में मदद के लिये उनके मोबाईल नंबर 8264362599 पर काॅल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान किसी को भी किसी कार्य के लिये पैदल और वाहन से बिना ई-पास के आवागमन की इजाजत नहीं है। हरियाणा सरकार के द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जिला प्रशासन द्वारा जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये उठाया गया हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है। ये दुकाने और डिपार्टमेंटल स्टोर जिलावासियों के लिये फोन काॅल पर होम डिलीवरी करना सुनिश्चित करेंगें। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को कल जारी किया गया था।

https://propertyliquid.com


अनिल डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 9888292645, 9888334208, मद्रास जनरल और प्रोविजनल स्टोर के फोन नंबर 9803005004, फलैवर्स आॅफ गुजरात फाॅर वेजिटेबल होम डिलिवरी के फोन नंबर 9872268422, केशवी जनरल स्टोर के फोन 9815022256, टाॅप डिपार्टमेंटल स्टोर पर मनोज के फोन नंबर 9872433677 व 9878156095 पर संपर्क कर आवश्यक सामान की होम डिलिवरी करवाई जा सकती है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चैक की दोहरी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का शुभारंभ करते हुये साथ में है गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चैक की दोहरी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उनके साथ गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि लगभग 50 लाख से बनने वाली इस दोहरी सड़क की रिकाॅरपेटिंग का काम एक महीने में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना है और इस मकसद को पूरा करने में मेयर कुलभूषण गोयल और उनकी पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। सभी के प्रयासों से ही पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम कामयाब हो पायेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सताधारी राजनैतिक पार्टी ने पंचकूला को पेरिस बनाने का लालच देकर जनता से वोट हासिल किया था और सत्ता में आने के बाद पंचकूला के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हम ये नहीं कहते की पंचकूला को पेरिस बनायेेंगे परंतु पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर जरूर बनायेंगे। पंचकूला को सुंदर बनाने के लिये बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता व जिलावासी एक टीम के रूप में काम करेंगे और अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर गेल निदेशक एवं बीजेपी उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, एसडीओ रविंद्र सिंह, जेई काशी राम, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, पार्षद जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, मंडल महामंत्री अमरेंद्र व बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जिले का जो भी दुकानदार होम डिलीवरी करने का इच्छुक है, वो अपनी दुकान का नाम व मोबाईल नंबर व सेक्टर प्रशासन या जनता को उपलब्ध करवायें ताकि जिलावासी उनसे सामान की होम डिलीवरी करवा सकें। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये व लाॅकडाउन के मद्देनजर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये लिया गया है।


उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।

For Detailed News-

पंचकूला,  मई 5- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। इसके लिये जिला के नागरिक ई-पास के माध्यम से आपात स्थिति में किसी कार्य के लिये आवागमन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक को ई-पास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीकोटला के पीटीआई मनोज कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा  की एसआईएम श्रीमती पारूल इस कार्य में उप शिक्षा अधिकारी की सहायता करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक ई-पास के सभी पत्रों को प्राप्त कर आपात स्थिति को देखते हुये नागरिकों को ई-पास मुहैया करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक केवल आपात स्थिति के लिये ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद  पर जाकर ई-पास के लिये पंजीकरण करवा सकता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 के माध्यम से प्रदेशभर के बच्चों के सपनों को पंख लगाएगी परिषद- प्रवीण अत्री

परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 , 17 मई से शुरू करने की घोषणा की

संकट की स्थिति में बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी परिषद- प्रवीण अत्री

मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पंचकूला,  मई 5- कोरोना महामारी के संकटकालीन दौर के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है।

For Detailed News-


 उक्त जानकारी परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान परिषद 17 मई से 4 जून के बीच “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ का आयोजन करने जा रही है। जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताहांत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे और प्रशिक्षण उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत,  एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक ेनउउमतअंबंजपवदबंउच.पद पर अपलोड की जा सकेंगी। जोकि परिषद की वेबसाइट ूूू.बीपसकूमसंितमींतलंदं.बवउ पर उपलब्ध रहेगा।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में सभी अधिकारियों से सुझाव लिए और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे कोविड-19 के कारण पिछले लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं इसीलिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और उन्हें परिषद ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद संकट की इस स्थिति के दौरान स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण के कार्य व गतिविधियों को प्रदेश के हर उस बच्चे तक पहुंचाना है, जिसमें प्रतिभा है लेकिन वह संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाता। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें और जहां तक संभव हो अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से अपना व अपने आसपास के लोगों का बचाव कर हम देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

श्री सुधांशु जी महाराज की सदप्रेरणा से प्रदेश की लगभग सभी गौशालाओं में कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु भारतीय नस्ल की गाय के गोबर से बने उपलों एवं हवन समिधा से हवन करने का आवाहन किया गया था।

पंचकूला, 4 मई- राष्ट्रीय गोधन महासंघ एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में  गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी एवम् श्री सुधांशु जी महाराज की सदप्रेरणा से प्रदेश की लगभग सभी गौशालाओं में कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु भारतीय नस्ल की गाय के गोबर से बने उपलों एवं हवन समिधा से हवन करने का आवाहन किया गया था। जिसके अंतर्गत प्रदेश की काफी गौशालाओ, संतो, गौ भक्तों द्वारा अपने निवास स्थान और कार्यालय पर महामारी से मुक्ति हेतु हवन किया।

For Detailed News-


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहां की ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते। मंत्र का जाप करते हुए देसी गाय के गोबर से बने उपलों, कंडो, हवन समिधा आदि से हवन किया।


श्री कृष्ण अष्टमी के दिवस पर अपने निवास स्थान पर हवन करने के उपरांत श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि आज देश में कोरोना भयंकर महामारी का रूप लिए हुए हैं, जिससे मुक्ति हेतु इस तरह के हवन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशी गोवंश के गोबर से बने उपलों और देसी गाय के घी से हवन किया जाए तो वातावरण में के हजारों टन ऑक्सीजन पैदा होती है। इस तरह से हवन किए जाने से हवा में मौजूद विषैले या रोग फैलाने वाले कण नष्ट हो जाते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हमारे पूर्वज और ऋषि मुनि प्रत्येक दिन हवन करते थे, जिसका पर्याय सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखना था और इस तरह के हवन से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती थी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि देसी गाय से निर्मित पंचगव्य उत्पाद हर लिहाज से मनुष्य के जीवन में लाभकारी हैं। इस तरह के पदार्थों की बाजार में अब अच्छी मांग भी होने लगी है। प्रदेश की अनेकों गौशालाओं में देशी गोवंश आधारित उत्पाद बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा गो उत्पादों को दैनिक जीवन में प्रयोग करें। यह उत्पाद जहां विदेशी कंपनियों के उत्पादों से काफी सस्ते होते हैं वही उनसे ज्यादा असरकारक भी है। आप द्वारा खरीदे गए गौशाला उत्पादों से गौशाला भी स्वावलंबी होंगी और गाय की सेवा भी होगी।