Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पर्यावरण चुनौतियों का सामना करने में विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम भारत !

For Detailed News-

पंचकूला 5 जून – केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता, मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि हमारे भारत में पेड़-पौधे पीपल, तुलसी, पृथ्वी,सूर्य, वायु सबको देवता मानकर उनकी पूजा करने का रीति-रिवाज बरसों से चलता आ रहा है। तीन क्षेत्र जहां भारत ने पर्यावरण को बचाने में अपनी प्रतिभा दिखाई है जल संरक्षण, सौर ऊर्जा,बायोफ्यूल,। आज बायोफ्यूल के क्षेत्र में 2014 से पहले एक से डेढ़ प्रतिशत इथनोल की खपत जहां 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से आज 320 करोड़ लीटर इथनोल खरीदी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 हजार करोड़ रुपए का बायोफाइल खरीदा जिससे इथनोल बनाने वाली गन्ना मिलों की आर्थिक हालात में काफी सुधार आया जिससे देश के किसानों को गन्ने का मूल्य कम समय में मिलने लगा और जैविक फ्यूल के प्रयोग से प्रदूषण में कमी आई |
रतनलाल कटारिया ने बताया कि 2014 में देश के सात एयरपोर्ट सौर ऊर्जा का प्रयोग करते थे परंतु आज यह संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है। इंटरनेशनल सोलर एलाइंस (ISA) जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है | प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 121 देश (ISA) के सदस्य बने है इसी तरह अन्य बड़े देशो को पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करनी चाहिए |


आज भारत सौर ऊर्जा के निर्माण में भारत चौथे स्थान पर है, वही नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन का 100 मेगावॉट से सौर ऊर्जा 60 मेगावॉट, वायु ऊर्जा 10 मेगावॉट पावर के लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच चुका है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2030 तक 450 मेगावॉट का लक्ष्य दिया है |


रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज हवा के साथ-साथ स्वच्छ जल प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दोनों चीजें लोगों को मिल पा रही हैं , जवाब है नहीं l दरअसल, इंसानों और मवेशियों की बढ़ती आबादी के चलते पृथ्वी पर पानी की मौजूदगी घटी है I वर्षा जल संसाधन का केवल 4 फ़ीसदी हिस्सा भारत के पास है ! ऐसे में अगर हमने पानी बचाने उसका दोबारा उपयोग करने और बर्बादी रोकने के लिए नई तकनीकों का उपयोग नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी बूंद-बूंद के लिए परेशान होगी |

https://propertyliquid.com


रतनलाल कटारिया ने कहा कि जनवरी 2021 में अमेरिका के राष्ट्रपति जोई बिडेन ने प्रशासन पर्यावरण नीति में पदभार ग्रहण करने के बाद कुछ नियमों तथा कार्यक्रमों को शामिल किया, बिडेन प्रशासन का मुख्य लक्ष्य 2050 तक जलवायु को शुद्ध करने के लिए शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन प्राप्त करना है इस पहल का स्वागत है ।

रतनलाल कटारिया ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से शुरू किए जाने वाले अभियान ‘कैच द रेन’ को सफल बनाना होगा | इस अभियान का मूलमंत्र है : “पानी जब भी जहां भी गिरे, उसे बचाना है” जल स्त्रोतों की सफाई, वर्षा जल का संचयन करना हैं तथा प्रदूषण से बचाना है |


इन सभी कार्यों को करते हुए जीवन शैली के बड़े बदलाव, जिन्हें अपनाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं जैसे:
1.सिंगल यूज प्लास्टिक

  1. बढ़ती हुई जनसंख्या दबाव
  2. एक पेड़ लगाकर हम एक टन CO2 कम कर सकते हैं
  3. घर में वाटर रिचार्जिंग हो तो प्राकृतिक आपदाएं भी रुकेगी तथा 2 लाख लीटर बारिश का पानी हर साल 200 वर्ग मीटर का एक घर वाटर रिचार्ज कर जमीन में पहुंचा सकता है !
हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया

पंचकूला 4 जून- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया गया ताकि इनमें किसानों को लाभ मिलने के साथ साथ बोर्ड के राजस्व में भी वृद्धि हो सके।

For Detailed News-


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आज सैक्टर 20 स्थित एग्रोमाॅल का आकस्मिक दौरा कर आवश्यक जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि एग्रोमाॅल के माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दूकानें प्रदान की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एग्रो माॅल को पूर्ण रूप से आबाद करने के लिए बेहतर पोलिसी क्रियान्वित करें ताकि इस भवन का सही सदुपयोग हो सके। इसके साथ ही किसानों को भी इसका भरपूर लाभ मिल सके।


कृषि मंत्री ने कहा कि एग्रोमाॅल के रखरखाव के लिए रेंट पर देने के लिए भी आजिविका उपाय बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें दूकाने किराए पर भी दी जा सकती है। इसलिए अधिकारी बेहतर प्रोपोजल तैयार कर लागू करें ताकि प्रदेश में एग्रोमाॅल भवनों को उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला के एग्रोमाॅल में ग्राउण्ड एवं उपरी मंजिल को प्राईवेट पार्टियों को व्यवसाय के लिए दिया हुआ है। प्रथम एवं द्वितीय तल खाली है, यह भी किसानों को अलाट कर दिया जाए।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर उनके साथ मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह, सचिव योगेश कुमार, सचिव विशाल गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है।

For Detailed News-

पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भूमि में तेजी से गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए और किसानों को धान की बजाए अन्य फसलों जैसे मक्का, दहलन, कपास व सब्जियां इत्यादि लगाने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत उन किसानों को 7000/-रू0 प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि जो किसान खरीफ 2020 मौसम में लगाए गए रकबें में धान की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, दहलन (अरहर, मूंग, मौंठ, उरद, सोयाबीन, ग्वाऱ, तिल, मूगंफली) व सब्जियां और हरा चारा इत्यादि लगाएगें। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानो को अपना पंजीकरण मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। जो किसान धान फसल की जगह वैकल्पिक फसलें उगाएगें और उनमें से जो फसले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आती है उनकी बिमित राशि सरकार द्वारा अदा की जाएगी। जिन फसलों का भारत सरकार द्वारा न्युनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, उन फसलों की खरीद सरकार द्वारा 100 प्रतिशत, न्युनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों द्वारा खरीफ 2020 में धान की फसल लगाई गई थी तथा खरीफ 2021 में उस भूमि पर कोई भी फसल नही लगाता ऐसे किसानों को भी 7000/-रू0 प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिन किसानों द्वारा खरीफ 2019 में धान की फसल लगाई गई थी खरीफ 2020 में धान को छोड़कर अन्य फसल लगाई गई थी यदि इसी प्रकार कोई किसान इस वर्ष भी धान को छोड़कर अन्य फसल लगाता है तो उस किसान को भी 7000/-रू0 प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में खरीफ 2021 के दौरान उक्त योजना के अन्तर्गत 2 लाख हैक्टयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत पंचकूला जिला में 2660 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसके अन्तर्गत जिले में मक्का का 1400 एकड़, तिलहन का 10 एकड़, चारे वाली फसलों के लिए 1000 एकड़ व बागवानी फसलों की लिए 250 एकड़ शामिल है। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए उपमण्डल कृषि अधिकारी, खण्ड कृषि अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय से सम्र्पक करें।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 4 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, महासचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि जिला के बच्चें घर बैठे आॅनलाईन वेब साईट http://balbhawanpanchkula-com पर पंजीकरण करके नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट पर नृत्य की शिक्षा लेने वाले बच्चे अपना पंजीकरण तुरंत प्रभाव से करें और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि नृत्य का प्रशिक्षण 16 राज्यों से स्र्वण पदक व 2009 में राष्ट्रीय बाल श्री अवार्ड विजेता प्रसिद्ध राहुल गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद करना पडा है जिससे बच्चे अपने घरों में रहकर मानसिक तनाव से गुजर रहे है। बाल कल्याण परिषद पंचकूला उनका मनोरंजन करने और बच्चों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। इस प्रकार उनमें भावनात्मक मजबूती प्रदान करने के लिए यह नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वागिण विकास को बढाने तथा बच्चों की कला को निखारने का अवसर प्रदान होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों के भविष्य एवं संर्वागींण विकास के लिए अधिक से अधिक इस वेब साईट http://balbhawanpanchkula-com के माध्यम से अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाए। अधिक किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष न0 0172-2586554 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र की वैरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र की वैरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में इंकम वैरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर जरूरतमंद पात्र परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजना व सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ब्लॉक में इनकम वैरिफिकेशन का कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के इनकम सत्यापन कार्य में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि तुरंत समस्या का समाधान किया जा सके।


उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार पहचान पत्र में दिए गए इनकम अनुसार इनकम वेरिफिकेशन कार्य करने वाली टीमों का सहयोग करें और अपने परिवार की सही एवं स्टीक जानकारी दें, ताकि यह कार्य जल्द से जल्द से पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को विभिन्न कार्यालयों चक्कर काटने पड़ते थे, परंतु परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर यह सभी कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को परिवार पहचान पत्र द्वारा दी गई फैमिली आईडी से जोड़ा गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला व कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया।

For Detailed News-

पंचकूला 3 जून- सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया। चैकिंग अभियान के दौरान सिविल सर्जन, पंचकूला के साथ अनिता वासुदेवा बायोलोजिस्ट, पंचकूला व जसबीर सिहॅं, हैल्थ सुपरवाईजर भी साथ रहे। सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड, मंडलाये, गनौली व श्यामटू में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें चैक की।


डाॅं0 जसजीत कौर, सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड में रेगूलर स्प्रे की टीम चैक की। घरों में की गई रेगूलर स्प्रे की गुणवकता जाँची, जोकि सही पाई गई। टीम के सभी सदस्यों को भविष्य में भी रेगूलर स्प्रे का कार्य सही करने बारे हिदायत दी। कई घरों में जाकर मच्छरों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। गाँव मंडलाये में सोर्स रिडक्शन कर रही टीमों को चैक किया। सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने गाॅंव के निवासियों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया व डेंगू पर नियन्त्रण करने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं, परन्तु यह भी कहा कि बिमारियों से बचाव के लिए जनता का सहयोग एवं जागरूक होना भी आवश्यक है। सिविल सर्जन पंचकूलाए डाॅ जसजीत कौर ने गाॅंव के निवासियों को बताया कि घर के आस पास पानी इक्टठा न होने दें। घर के अन्दर व बाहर पानी 7 दिन से अधिक न खडा होने दें क्योकि मादा मच्छर खडे पानी में ही अन्डे देती है। बेकार पडें टायर व कन्सतर इत्यादि को नष्ट कर दें। शरीर को कपडों से पूरी तरह ढककर रखें। पानी के बतर्ना को अच्छी तरह ढककर रखें। घरों की खिडकियों तथा दरवाजों पर जालियाॅं लगवायें। सोेते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। एक जगह रूके हुए पानी में मिटटी को तेल या काला तेल डाल दे।

https://propertyliquid.com


इसके अतिरिक्त सिविल सर्जनए डाॅ जसजीत कौर ने हैल्थ वैलनैस सैन्टर गनौली की विजिट की। जहाॅं पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य का मुल्यांकन किया तथा जरूरी हिदायतें दी। इसके अतिरिक्त गाॅंव श्यामटू के तालाब में मच्छरों का लारवा खाने वाली गम्बूजिया मछलियाँ छोडी। सिविल सर्जन नेजनता से अपील की है कि मलेरिया व डेंगू की रोकथाम में जनता विभाग का पूरा सहयोग करे ताकि जिला पंचकूला में मलेरिया व डेंगू पर नियन्त्रण किया जा सके।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक लेते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला, 3 जून

For Detailed News-

पंचकूला में तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी पूरी
विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के साथ बनाई रणनीति

जिला शीर्ष अधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने साझा किए विचार

कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही पंचकूला ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में जिला उपायुक्त, मेयर, पुलिस आयुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिले में कोविड से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा की।

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला प्रशासन और विशेषकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर से पूरी शिद्दत के साथ मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि अचानक जिस तीव्र गति से कोरोना के केस बढ़े थे, उसका किसी को भी अनुमान नहीं था। इसके बावजूद पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डटकर मुकाबला किया है। इसके लिए समाज स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों का आभारी रहेगा।

इस दौरान डीसी मुकेश आहुजा ने कहा कि पंचकूला में कोविड मरीजों की देखभाल के लिए प्रबंध पर्याप्त हैं, यहां बैड या आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं वेंटिलेटर की कमी भी आड़े नहीं आने दी गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ की आवश्यकता महसूस हुई है, जिसे हाल ही विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा उपलब्ध करवाए गए विशेष अनुदान से पूरा कर लिया जाएगा।

जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खात्मे की ओर है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। इससे निपटने के लिए उनका विभाग रणनीति बना रहा है। विभाग बाल कोविड केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।

https://propertyliquid.com

जिला पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। मेयर कुलभूषण गोयल ने शहर में स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम अपनी साइटों से विज्ञापन भी करवाएगा।

फार्मास्यूटिकल कमेटी के सदस्य बीबी सिंहल ने दुकानदारों और वहां काम करने वाले सेल्समैन के लिए वेक्सीनेशन मुहिम शुरू करने का सुझाव दिया। बैठक में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के कोऑर्डिनेटर डीपी सिंहल और डीपी सोनी ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए प्रशासनिक प्रबंधों के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए शहरवासियों को पूरी जिम्मेदारी के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त इमरान रजा, डीसीपी मोहित हांडा, कमेटी सदस्य रमाकांत भारद्वाज, नरेंद्र विद्यालंकार, आर पी मल्होत्रा, मनु भंडारी, सविता आनंद मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों कि लिए पुनः पंजीकरण आरम्भ कर दिया गया है।

पंचकूला, 3 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों कि लिए पुनः पंजीकरण आरम्भ कर दिया गया है। लाभार्थी नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर शीघ्र सम्पर्क करें।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों का पहले पंजीकरण हो चुका है वे भी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके बैेंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशी 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटोती की जा रही है। अगर बैंक द्वारा राशि नहीं काटी जा रही तो लाभार्थी उक्त स्कीम के लाभ से वंचित रह जायेंगे। इसलिये बैंक से पास बुक को पूर्ण करवाते हुए यह अवश्य चैक कर लें।

https://propertyliquid.com


खजाना अधिकारी श्रीमती सुनीता पूनिया ने बताया कि यदि किसी भी लाभार्थी के खाते से यह कटोती बैंक द्वारा नहीं की जा रही तो वे तुरन्त अपने नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क करके बैंक को डेबिट फोर्म भरकर दें। उन्होंने बताया कि यह लाभार्थी की स्वंय की जिम्मेवारी रहेगी, इसलिये वह यह सुनिश्चित कर लें कि राशी उनके खाते से कटी है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस कटोती की भरपाई स्वंय हरियाणा सरकार करेगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी हरियाणा सरकार की इस जन-कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पंचकूला सेक्टर 15 वेंडिंग जोन का उद्घाटन करते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला में विकास की झड़ी

पंचकूला में विकास की झड़ी

सेक्टर 15 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट का उद्घाटन

एमडीसी और सकेतड़ी में लगभग डेढ़ करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू

पंचकूला, 3 जून

For Detailed News-

पश्चिम विक्षोभ की गर्जना और बूंदाबांदी के दो दिन बाद पंचकूला में 3 जून को विकास की झड़ी दिखाई दी। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ करवाया और कुछ प्रोजेक्ट जनता की सेवा में लोकार्पित कर दिए। शहरवासियों को ताजा फल-सब्जियां उपलब्ध करवाने के लिए उद्देश्य से सेक्टर 15 में वेंडर जॉन चालू करवा दिया गया। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए एमडीसी और सकेतड़ी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

एमडीसी के प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ आईटी पार्क से पंचकूला में प्रवेश के लिए सुसज्जित द्वार का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही एमडीसी से मानव कॉलोनी स्थित मंदिर तक सड़क का निर्माण, वार्ड नंबर 8 में बने तालाब का सौंदर्यीकरण, सकेतड़ी के महादेवपुर में कब्रिस्तान की चहारदिवारी, श्मशान घाट की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सेक्टर 15 में पहुंचे, जहां उन्होंने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट’ नाम से वेंडिंग जॉन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गर्मी-सर्दी में खुले आसमान के नीचे रेहड़ी फड़ी लगाने वाले मेहनतकश वेंडरों के लिए यह नगर निगम की तरफ से बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म राष्ट्रवाद के जनक हैं। यह विचारधारा विकास की दौड़ में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति के हितों को समर्पित है। उन्होंने कहा शहर में स्थापित हो रहे वेंडिंग जोन मेहनतकश लोगों के विकास को समर्पित प्रोजेक्ट है। यह योजना सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को भी प्रकट करती है।

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि वेंडिंग जोन की कल्पना लगभग 3 साल पहले की थी। इसके बाद रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों का सर्वे कराया गया। सर्वे के बाद स्क्रूटनी का काम किया गया, जिसमें बहुत सारे पते नकली पाए गए। इसके बाद हमने तय किया कि जो लोग पंचकूला के रहने वाले हैं या पंचकूला में काम कर रहे हैं, उन्हें ही वेंडिंग जोन में काम करने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर के सेक्टर 2, 4, 8, 10, 11, 12, 15 और 19 के अंदर 715 साइट को चिह्नित कर लिया गया है, जहां वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू हो गया है।

पंचकूला के सेक्टर 15 में बनाए गए वेंडिंग जोन में 46 लोगों को जगह दी गई है। फिलहाल यहां अनेक साइटें खाली पड़ी हैं। इन साइटों पर भी सेक्टर 15 के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य लोग जो बच गए हैं उन्हें भी जगह दी जाएगी। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि वेंडिंग जोन के अंदर बिजली, पानी, सफाई, सिक्योरिटी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बाकी सेक्टरों में 715 साइट बनकर तैयार हो जाएंगे। श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 19 के अंदर 286 साइट बनकर तैयार हो गई हैं और सेक्टर 8 व सेक्टर 2 में वेंडिंग जोन बनाने का काम अभी जारी है। उन्होंने बताया कि इन सभी साइटों में जहां-जहां भी जिन लोगों ने आवेदन किया हुआ है, उसके मुताबिक लोगों को स्थान दिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वेंडिंग स्टॉल को बनवाने के लिए वेंडर को एक भी फालतू रुपया किसी को देने की जरूरत नहीं है। जहां कहीं भी वेंडर चाहे वह अपने स्टॉल को बनवा सकते हैं। इसके लिए एक डिजाइन नगर निगम द्वारा लगवाया गया हुआ है। इस डिजाइन को वेंडर ले सकता है और उस डिजाइन के मुताबिक अपने आप ही स्टॉल बनवाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी विशेष से स्टॉल लेने के लिए जबरदस्ती करता है तो इसकी शिकायत मेयर कुलभूषण गोयल से की जा सकती है। ऐसी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वेंडिंग जोन का उद्घाटन करने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने यहां से भल्ला पापड़ी और मिल्क शेक को भी चखा।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने वेंडिंग जोन के उद्घाटन के अवसर पर ज्ञान चंद गुप्ता के साथ-साथ शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 700 से अधिक साइटों का विज्ञापन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी वेंडिंग जोन को चालू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद नरेंद्र लुबाना, पार्षद जय कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, पार्षद राकेश वाल्मीकि, पार्षद सुरेश वर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद रितु गोयल, प्रवक्ता रंजीता मेहता, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, एसडीओ रविंदर सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

CBSE वर्चुअल मीट के दौरान PM नरेंद्र मोदी पंचकूला के छात्र हितेश्वर शर्मा से हुए रूबरू।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला के भवन विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र हितेश शर्मा व उनके अभिभावकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बातचीत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले देश के 17 छात्रों में से एक हैं पंचकूला के हितेश्वर शर्मा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश्वर शर्मा से CBSE द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा रद्द करने पर उनके विचार सुने।

दसवीं कक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हितेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरुआत में इस बात का जरूर बुरा लगा था क्योंकि उन्हें इस बार 12वीं कक्षा में देश में अव्वल आने की उम्मीद थी।

लेकिन हितेश्वर शर्मा इस बात से भी संतुष्ट नजर आए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनाकाल में छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है जो सर्वोपरि है।

बातचीत के दौरान पंचकूला के छात्र हितेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उन्हीं के द्वारा कहे गए शब्दों का दोहराया और कहा कि “जीवन की परीक्षा का मूल्य अंकों से ज्यादा होता है और हमें उस पर ध्यान देना चाहिए, ज्ञान कभी नष्ट नहीं होता,वह कहीं न कहीं काम जरूर आता है।”

काबिलेजिक्र है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सीबीएसई छात्रों के साथ बैठक सत्र में शामिल हुए।

उन्होंने बैठक के दौरान छात्रों के अभिभावकों के साथ भी बातचीत की।

वर्चुअल मीट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ और इसमें युवाओं की भूमिका पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश्वर शर्मा से पूछा कि वह पंचकूला में कहां रहते हैं??

हितेश्वर शर्मा ने PM के सवाल का जवाब दिया कि मैं पंचकूला के सेक्टर 10 में रहता हूँ।

जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं भी पंचकूला के सेक्टर 7 में रहता था, कई वर्षों तक पंचकूला में रहा हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितेश शर्मा के माता पिता से भी बातचीत की।

https://propertyliquid.com