Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त

-पात्र महिलाओं द्वारा 14 अक्तूबर 2021 तक किये जा सकते हैं आवेदन- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित किये है।


उन्होंने बताया कि ऐसी महिलायें जो 5 साल से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हो तथा हरियाणा राज्य की ही रहने वाली हो और हरियाणा में ही वीरता एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर हो, वे अपने सभी संबंधित दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद बेज नंबर 19 सेक्टर -14 के कार्यालय में 14 अक्तूबर 2021 तक सत्यापित कर प्रस्तुत करें ताकि संबंधित महिला की सिफारिश वीरता पुरस्कार हेतू मुख्यालय की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि वीरता पुरस्कार से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172-2560349 पर करें । पुरस्कार के लिये आवेदन हेतू व पात्रता शर्तों के लिये विभाग की वेब साईट www.wcdhry.gov.in पर सपर्क किया जा सकता है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का प्रावधान-उपायुक्त

  • तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि अधिसूचित जल की नीलामी पर वित्तीय सहायता राशि 4 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ वास्तविक नीलामी की राशि का 25 प्रतिशत अनुदान वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तालाब की लीज राशि पर सहायता, इनपुट्स पर सब्सिडी, मछली किसानों को प्रशिक्षण वजीफा, मछली पकड़ने के जाल की खरीद पर सब्सिडी, मछली मंडी में थोक एवं खुदरा मछली दुकान के किराये पर अनुदान सहायता के साथ साथ रंगीन मछली की लघु एवं मध्यम वर्गीय बैकयार्ड हैचरी युनिट की स्थापना के साथ साथ अनुदान के रूप में सहायता की जाती है।


उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिये योजना और तालाबों के अनुमानों की तैयारी और गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मछली के विकास और रोगों की जांच में भी सहायता दी जाती है। मछली फसल काटने की मशीन और मछली परिवहन और विपणन में सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के लिये मछली किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस वित्तीय सहायता में सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम की योजना के अंर्तगत नये तालाबों की खुदाई, मछली संस्कृति इकाई के निर्माण के लिये ऋण सहायता, सामुदायिक भूमि का नवीनीकरण करके अतिरिक्त जल क्षेत्र का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना आवश्यक है। इसके लिये शैलो, डीप ट्यूब्वैल और जलवाहक के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

किसानों को प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर दिया जाएगा अनुदान- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित-उपायुक्त

-व्यक्तिगत किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है- उपायुक्त

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला के किसानों को वर्ष 2021-22 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के लिए स्ट्रा बेलर यूनिट रेक के साथ(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), सुपर एस.एम.एस.-2, हैप्पी सीडर-1, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रैडर/मलचर-2, रौटरी स्लैशर/ शर्ब मास्टर(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), रिर्वसिबल एम.बी. प्लौ-1, सुपर सीडर-(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), जीरो टील सीड ड्रील(सामान्य जाति-5 और अनुसूचित जाति-2 और सेल्फ प्रोपेल्ड क्राॅप रीपर/ ट्रैक्टर माउंटेड क्राॅप रीपर/ रीपर कम बाइंडर -(सामान्य जाति-2 और अनुसूचित जाति-1), का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रूपए से कम है उनके लिए 2500 रूपए व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रूपए आवेदन करते समय आनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योर‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

https://propertyliquid.com


कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंचकूला जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, एफपीओज़, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। यदि आनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पचंकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जनमाष्टमी के पावन अवसर पर “गौ सेवा मुक्ति का द्वार” विषय पर किया गया एक दिव्य कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News-

-पर्यावरण को स्वछ रखने और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर की गई चर्चा

पंचकूला अगस्त 29: जनमाष्टमी के पावन अवसर पर सेक्टर 3 पंचकूला में “गौ सेवा मुक्ति का द्वार” विषय पर एक दिव्य कार्यक्रम का आयोजन मेडि टच वेलनेस के निदेशक श्री अमिताभ रुंगटा एवं रफन नूडल्स के निदेशक श्री सुभाष जगनानी के अथक प्रयासों से किया गया।


श्री अमिताभ रुंगटा ने बताया कि कार्यक्रम में अंतिम संस्कार में लकड़ी को वर्जित कर देसी गाय के गोबर से बने गोबर काष्ठ को प्रयोग में लाने पर जोर दिया गया और गोबर काष्ठ के महत्व को भी समझाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वछ रखने और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता मनीषी संत महा मंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने की। कार्यक्रम में श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री जेपी दलाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री श्रवण गर्ग, चेयरमैन, गौ सेवा आयोग हरियाणा, श्रीमती शारदा प्रजापति, सचिव, मनसा देवी के अलावा सुरेंद्र सिंगला, प्रांत प्रभारी राष्ट्रीय कवि संगम, श्री रमाकांत भारद्वाज, विभाग संघचालक आर एस एस, डॉक्टर चिरंतन कादियान , सचिव गौ सेवा आयोग, डॉक्टर निशित सवाल न्यूरिलोगिस्ट, फोर्टिस अस्पताल, समाजसेवी श्री संजय रुंगटा , विजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, डीके तिवारी, ईश्वर जिंदल , श्याम लाल बंसल, पवन मित्तल विशेषरूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com


श्री रुंगटा ने बताया कि उपरोक्त शीर्षक को चरितार्थ में लाने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से समस्त गऊ प्रेमियों से आग्रह किया गया कि सभी गौ माता की सेवा करें और गौमाता द्वारा दिए गए पंचगव्य का प्रयोग करें। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कवि सुरिंदर सिंगला ने 2 पंक्तियां सुना कर(गोबर काष्ठ से यदि करोगे अंतिम संस्कार, पर्यावरण बचेगा गौ माता का मिलेगा प्यार) सभी श्रोताओं को मगन मुग्ध कर दिया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आने वाला समय भारतीय देसी गोवंश का होगा – श्रवण कुमार गर्ग

पंचकूला, 28 अगस्त- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में आने वाले वर्षों में सिर्फ भारतीय गोवंश होगा। विदेशी नस्ल के गोवंश के लिए भारतीय जलवायु अनुकूल नहीं है।

For Detailed News-


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि विदेशी गाय का दूध मनुष्य के लिए हानिकारक है। यह कैंसर का एक बड़ा कारक भी बताया जाता है। विदेशी गाय जल्द ही अनुपयोगी हो जाती है। यही कारण है कि सड़कों पर बेसहारा गोवंश की समस्या है। जबकि भारतीय देसी गाय बहुत लंबे अर्से तक दूध देती है।

https://propertyliquid.com


श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि भारतीय गाय को शास्त्रों में माता इसलिए कहा जाता है कि इसका दूध अमृत के समान है। देसी गाय का दूध अनेकों बीमारियों से लड़ने की शरीर में क्षमता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर, गोमूत्र भी प्रयोग में लाया जाता है। गाय के गोबर से गमले, जैविक खाद, ईंट व गोमूत्र से फिनायल आदि कई उत्पादों पर पिंजोर स्थित अनुसंधान केंद्र जोकि श्री कामधेनु गौ सेवा सदन में स्थापित है, में शोध कार्य चल रहा है। गर्ग के अनुसार गाय का असली घर गौशाला नहीं अपितु किसान या गोपालक का घर है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करें- जेपी दलाल

– गोबर से बनी खाद का खेती में प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं-कृषि मंत्री
— मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का किया गठन- जेपी दलाल

For Detailed News-

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गाय मानव संस्कृति का अभिन्न अंग है और गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाने पर बल दिया, जिससे गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग हो सके।


श्री दलाल आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।


श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये देश का सबसे सख्त कानून हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धध एक्ट 2015 पारित किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारों में निष्क्रिय हुये गौ सेवा आयोग को भी सक्रिय किया।


कृषि मंत्री ने कहा कि कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेती के प्रभावित होने के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि खेती में गोबर से बनी खाद का प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसे आधुनिक तकनीक से गौ पालन व पशु पालन करके पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक गाय को अवश्य पाले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि गौ हत्या को रोकने के लिये लोगों की मानसिकता भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ ही लोग है जो इस कुकृत्य में शामिल है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का गठन किया है। इससे गौवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधयों जैसे की गौकशी, गौतस्करी व गौ मास बिक्री इत्यादि पर पूर्णत प्रतिबंध लगाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये-गुप्ता

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धन एक्ट 2015 पारित किया गया, जिसके अंर्तगत गौवंश की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघनाकर्ताओं के खिलाफ कड़े दंडो का प्रावधान किया गया।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया हैं और गाय का सम्मान व रक्षा करना हम सबका दायित्व है।


श्री गुप्ता ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में गौवंश की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश के पालन पोषण व सुरक्षा के लिये प्रदेशभर में अनेक नई गऊशालायें स्थापित की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा गऊसेवा आयोग का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से गऊ माता की सुरक्षा व पवित्रता बनाये रखने के अनेक प्रयास किये जा रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि गाय का धार्मिक दृष्टि के साथ साथ आर्थिक दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व हैं। उन्होेंने कहा कि गाय के गोबर का प्रयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता हैं। इसके अलावा गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने के साथ साथ हम इसका प्रयोग लकड़ी के स्थान पर अंत्येष्ठि व हवनों के आयोजन में भी कर सकते है। ऐसा करने से पेड़ कम कटंेंगे व पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने बताया कि गौमूत्र का प्रयोग औषधी के रूप में भी किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका प्रयास रहा है कि हरियाणा की पहचान गीता, जिसका संदेश सदियों पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर दिया था, उसका प्रचार प्रसार पूरे हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो। उन्होंने कहा कि इसी भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र के मंदिर हरियाणा विधानसभा में भी गीता के पवित्र ग्रंथ की स्थापना की गई हैं ताकि विधायकों के साथ साथ देश विदेश से आने वाले अगुंतकों तक भी भगवतगीता का संदेश पहुंचे।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में पंचकूला में कई नई गऊशालायें बनी है, जहां गऊओं को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनके चारे, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इसके अलावा पंचकूला में ही गीता चैक का निर्माण किया गया हैं, जहां पर भगवान श्री कृष्ण गीता का संदेश देते हुये दिखाई दें रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि एक भी गाय की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना में ना हो, इसके लिये पंचकूला को लावारिश पशु मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसके लिये सरकार व समाज के सहयोग से अधिक से अधिक गऊशालाओं को खोलने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुध लोगों के साथ साथ उन्होंने स्वयं कामधेनु गऊशाला पिंजौर, गांव रिहोड़ की गऊशाला व सुखदर्शनपुर गऊशाला में बढ़चढ़कर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गऊशालायें ऐसी संस्थायें है, जिसमें सरकार के साथ साथ समाज का योगदान होना अति आवश्यक है। उन्होंनें लोगों से अपील की कि वे बढ़चढकर इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान दें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज गऊशालायें आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही है। यहां गाय के गोबर व मूत्र के प्रयोग से कीटनाशक के साथ साथ फिनाईल व अन्य पदार्थ भी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गऊशालायें आत्मनिर्भर होगी।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- कृषि विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता श्री राजीव गोयल ने बताया कि इच्छुक किसान बैटरी संचालित स्प्रे पंप (लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हंै। बैटरी संचालित स्प्रे पंप के लिए 7 का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जी0एस0टी0 नम्बर सहित बिल की प्रति साथ संलग्न करें।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा मे स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि 2 सितंबर तक बढी

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- हरियाणा राज्य में अब विद्यार्थी काॅलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि बी.ए., बी. काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन एडमिशन पोर्टर पर 2 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में कई नये कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें बी.काॅम. आॅनर्स, पी.जी. डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग व पीजीडीसीए शामिल हैं जबकि बीसीए की सीटें 20 से बढा कर 40 कर दी गई हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो का किया औचक निरीक्षण

For Detailed News-

  • खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • निर्देशों की अवहेलना करने पर खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा

पंचकूला, 27 अगस्त- पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा आज पंचकुला स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।
पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा ने बताया कि यह नमूने करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला मे भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिये हैं कि मिठाईयों को ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की चार दुकानों से लिए सामान के सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान लाईफ डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 9 से सोफिट सोया मिल्क चाॅकलेट, रीयल फ्रूट पावर ग्वावा तथा रीयल थाई कोकोनट मिलक के नमूने लिये गए। इसी प्रकार रोमाटीना सेक्टर 7 से पिज्ज़ा, जगदंबा डेयरी सेक्टर 7 से दही तथा ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित अमरटेक्स से पी मार्क मस्टर्ड आयल तथा मिल्क फूड रिच देसी घी के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।