Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अगस्त 2021 तक प्राप्त हुए 133 आवेदन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

– लाभार्थियों को 38 लाख 96 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त
-अगस्त माह में प्राप्त हुए 16 आवेदनों के लिए 3 लाख 76 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

पंचकूला, 5 सितंबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष-2021 में अगस्त 2021 तक कुल 133 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनके लिए लाभार्थियों को 38 लाख 96 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत मास अगस्त 2021 के दौरान कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए 3 लाख 76 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को वितरित की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अगस्त के महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के 5 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 2 लाख 30 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई। इसी प्रकार बीपीएल परिवार की पिछड़े वर्ग की विधवा श्रेणी में 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसके साथ-साथ बीपीएल सामान्य वर्ग के 3 आवेदनों के लिए 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मास अगस्त में अनुसूचिज जाति नोन बीपीएल परिवार के 4 आवेदन प्रापत हुए जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 40 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार नोन बीपीएल पिछड़े वर्ग श्रेणी के 1 आवेदन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई जबकि नोन बीपीएल सामान्य वर्ग के दो आवेदनों के लिए 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष-2021 में जुलाई माह तक कुल 117 लाभार्थियों को 35 लाख 20 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी हैै।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक हेमा शर्मा ने सर्कल कालका सामुदायिक केन्द्र बिटना रोड पिंजौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्री स्कूल प्रशिक्षण शिविर का किया दौरा

For Detailed News-

-पोषण माह में प्रतिदिन की जानी वाली गतिविधियों पर भी की चर्चा

पंचकूला, 5 सितंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती हेमा शर्मा ने सर्कल कालका सामुदायिक केन्द्र बिटना रोड पिंजौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्री स्कूल प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट, सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती वीना तथा सुपरवाईजर रेखा, प्रथम से श्री राजिन्द्र व सर्कल की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्रीमती हेमा शर्मा ने प्रशिक्षण पूर्व सब से जानकारी ली कि कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण के दौरान क्या सीखा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाएं तथा गांवों में इन गतिविधियों को अमल में लयें ताकि बच्चों का सर्वार्गीण विकास हो।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती हेमा शर्मा ने पोषण माह में प्रतिदिन की जानी वाली गतिविधियों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस माह के दौरान की जाने वाली सात्ताहिक गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर श्रीमती हेमा शर्मा ने पौधारोपण भी किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने निदेशक श्रीमती हेमा शर्मा को पोषण माह के बारे में जानकारी दी तथा एक पौधा भी भेंट किया।

https://propertyliquid.com


कार्यकर्ताओं ने निदेशक महोदया को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने जाना कि कैसे बच्चो को स्कूल के लिए तैयार करना है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला के लघु सचिवालय में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

For Detailed News-

-उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
– सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 5 सितंबर- विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा के मार्गदर्शन में आज भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया।


समारोह में पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला देवी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा कृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अध्यापक दिवस के कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।


शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। डाॅ. राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी रहे हैं और यही कारण है कि उनकी याद में हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि वे स्वयं भी शिक्षक परिवार से संबंध रखते हैं उनकी माता जी, दादा जी तथा नाना जी ने शिक्षा विभाग में अनेकों जगह पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा है और लोग निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी सकूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की कल्पना बिना अध्यापक के नहीं की जा सकती और अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यापकों का व्यवहार और उनके पढाने का तरीका भी बच्चों के भविष्य बनाने में अहम रोल अदा करता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपना मार्गदर्शन व सहयोग अध्यापकों व बच्चों को देते रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला पंचकूला को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे लेकर जाने के लिए निष्ठा व लग्न से कार्य करें।  


इस अवसर पर उपायुक्त ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा स्कूल में ड्राॅपआउट कम करने व सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर बरवाला खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ की इंचार्ज श्रीमती अनूपमा रानी तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के श्री जितेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मोरनी हिल्स के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की श्रीमती अनीता कुमारी तथा रायपुररानी खण्ड के जीएमएसपीएस रहना के श्री भूपिंदर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिंजौर खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की श्रीमती संजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के श्री रजनीश सचदेवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की श्रीमती सुमन चैधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला की श्रीमती आशा दूहन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के श्री अनिल दलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ एबीआरसी/बीआरपी/एएम  श्रेणी में बरवाला की श्रीमती मंजू रानी, एएम श्रीमती नवरीत तथा एबीआरसी श्रीमती प्रीति रानी, मोरनी हिल्स से बीआरपी श्री विविेक सांगवान, रायपुररानी से श्री गुरसेवक सिंह तथा पिंजौर खण्ड से श्रीमती कुसुम गर्ग बीआरपी, शैलजा एएम सेक्टर 6  व एबीआरसी बसौला सुश्री भारती पांचाल को उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने मंच संचालन से शिक्षक यशेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी अध्यापकों व बच्चों का ज्ञान बढाया। इसके अलावा सेक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत गाया और अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेक्टर 7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्काउट एण्ड गाईड बच्चों की टीम ने भी अपना योगदान दिया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 5 सितम्बर को होगी परीक्षाएं- डॉ श्रीदेवी, समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला

For Detailed News-

  • बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान की होगी प्रवेश परीक्षाएं
  • परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है|

पंचकूला 4 सितम्बर: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 5 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है,। इस परीक्षा के लिए करीब 8814 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार क्षेत्र के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व अन्य सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक चलेगी।

https://propertyliquid.com


हिसार के 18 स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र


कुलसचिव डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब 8814 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 8055 बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 एमएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा भवन का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेगें। उन्होंने बताया कि हिसार के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल, लुवास, न्यू लोहरिया विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, ओपी जिन्दल मॉडल स्कूल, ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, सी.आर. लॉ कॉलेज, सेंट सोफिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एफ.सी. महिला महाविद्यालय शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

-जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये गये-उपायुक्त
— आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वामीत्व स्कीम व आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को इन योजनाओं को लेकर कामों में तेजी लाने व तीन सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक तय समय सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज जल्दी मुहैया करवाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये।

https://propertyliquid.com


जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के कागज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम चल रहा हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।


उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर किये जा रहे अपने काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला में कोरोना का ग्राफ घटकर हुआ ज़ीरो- डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर ज़ीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.74 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 7.41 प्रतिशत पाया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

पंचकूला, 4 सितंबर- पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक, पूजा अर्चना की व महामाई का आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री जेएम बालामुरुगन भी उनके साथ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री बनवारीलाल पुरोहित के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से कालका के एस डी एम श्री राकेश संधू व माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ श्री यतेंद्र सेन गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति व काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज भी उपस्थित थे ।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला नगर योजनाकार द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिराने का चलाया गया अभियान

For Detailed News-

पंचकूला, 3 सितंबर- जिला नगर योजनाकार पचंकूला द्वारा नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम अर्बन ऐरिया अधिनियम में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव मढांवाला में खसरा नंबर 407, 402, 403, 404 तथा 406 में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी, गांव सीतो माजरा में खसरा नंबर 145 व 146 में लगभग 1.5 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी में 7 डीपीसी, गांव कर्णपुर में अवैध निर्माणाधीन बाउंड्री वाॅल तथा गांव गरीड़ा में अवैध शेड को गिराने का अभियान चलाया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमती प्रियम भारद्वाज तथा कालका के तहसीलदार श्री विक्रम सिंगला बतौर डियूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिंय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ माजूद रहा। लोगों द्वारा तोड़-फोड़ के विरोध के बावजूद विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि उपरोक्त अवैध काॅलोनियां भू-मालिकों द्वारा प्राॅपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी अनुमति के विकसित की जा रही हैं। ऐसे भू-मालिकों, प्राॅपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जाती है जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि विभाग से सीएलयू की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अवैध काॅलोनियों का निर्माण कार्य अवैध है और अगर यहां कोई निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियम अधिनियम-1975 के तहत अर्बन एरिया में उपरोक्त अधिनियम की धारा 3 के अनुसार कोई भी प्रापर्टी डीलर निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से बिना लाईसेंस लिए यदि किसी भी प्रकार की काॅलोनी विकसित करता है तो वह गैर कानूनी है  और अवैध काॅलोनी क्षेत्र में प्लाॅट के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त व अवैध निर्माण करने के विरूद्ध  हरियाणा शहरी अधिनियम 1975 की धारा 10(2) के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य करने से पहले अनुमति लेनी अनिवार्य है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 10 सितंबर 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-अधिकतम शिकायतों का मौके किया जायेगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 3 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री संदीप सिंह 10 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना ही एक अलग महत्व है क्योंकि यह आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करने के लिए लोगों को किया जाये जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त

– अतिरिक्त उपायुक्त ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का किया अनावरण
-यह पुस्तिका सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें

For Detailed News-


   
पंचकूला, 2 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में आज लधु सचिवालय के सभागार में पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न लाईन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाईन डिपार्टमेंट को पोषण माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रत्येक विभाग को पोषण माह में उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा द्वारा उपस्थित सभी विभागों को निर्देश दिए गये की ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली के माध्यम से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, स्वास्थ्य निरिक्षण कैंप लगवा कर, जगह-जगह पौधे लगवाकर, पोस्टर और बैनर तथा अखबार के माध्यम से जागरूक किया जाये ताकि पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करवाने में सभी अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का अनावरण किया जो सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें।    

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारियो को पौधे देकर पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान की शपत भी दिलवाई गयी, जिसके तहत सभी महिलायों, पुरूषों और बच्चो को अनीमिया व कुपोषण मुक्त करके स्वस्थ और मजबूत करने का प्रण लिया गया।