पंचकूला, 25 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट पंचकूला की ओर से किया गया।
इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।
इस अवसर पर बोलते हुये लेफ्निेंट कर्नल एसएस कालिया ने कहा कि इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण व देश की भलाई के लिये कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-26 04:06:222021-07-26 04:06:24हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये।
पंचकूला, 25 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला राज्य का पहला जिला है जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जाने है ताकि प्रदेश में प्राकृतिक आॅक्सीजन की कमी ना रहे। श्री गुप्ता आज एच.एम.टी. परिसर पिंजौर में स्थित संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में आयोजित 72वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 72वें वन महोत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को बधाई दी और अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल परिसर में विधिवत पौधारोपण किया और स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 2.50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में स्थापित किये जा रहे आॅक्सीवन की शुरूआत स्वयं उन्होंने अपने कर कमलों से की थी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आॅक्सीवन के कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों का दायित्व है कि वे इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होनंे कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये आॅक्सीजन की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आॅक्सीवन की कल्पना की गई है ताकि प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी ना रहे।
वन महोत्सव के अवसर पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि जलवायु व वातावरण को शुद्ध रखने के लिये वृक्षो का बड़ा महत्व है। हमारे वेदों व ऋषि मुनियों के अनुसार वृ़क्षों को देवता माना गया है और हम वृक्षों की पूजा सदियों से करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राण देवता है क्योंकि ये हमें आॅक्सीजन देते है। पौधारोपण के बाद पौधो की देखभाल पर विशेष बल देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण के बिना जीवन को सुगम नहीं बनाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव आज राज्य के हर जिले में आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलों में लोगों को सबोधित किया है, जिसका राज्य में पौधारोपण बढ़ाने में निश्चित तौर पर लाभ होगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाये और पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आने वाले समय में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।
श्री गुप्ता ने स्कूल द्वारा वन महोत्सव पर आधारित चित्रकला व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुये उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ ंके तहत जिला में पौधारोपण को लेकर इस वर्ष के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत 40 से 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकि बचे कार्य को अगस्त माह में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में लें और जो भी पौधा लगाये, उसे संभालने की जिम्मेदारी भी लें।
इससे पूर्व जिला वन अधिकारी, पिंजौर वन मंडल श्री बीएस राघव ने बताया कि जिला में इस वर्ष 20 लाख पौधे वन क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके अलावा सरंपच व गाववासियों की सहायता से 5 लाख पौधे पंचायती जमीन पर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके साथ साथ वृक्षारोपण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 2.50 लाख पौधे वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सीआरपीएफ के कमांडेंट जितेंद्र मोहन, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के प्रिंसीपल पियूष पूंज सहित स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-26 03:55:012021-07-26 03:55:04राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला पहला जिला, जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है- गुप्ता
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11 अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक की जाएगी आयोजित
पंचकूला, 24 जुलाई- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र संबंधित आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल www.cbseitems.nic.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय , मौली, जिला पंचकूला के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इस हेतु यूजर आईडी में अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि अंकित करनी होगी। समस्त आवेदक समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर परीक्षा में शामिल हों एवं कोविड़ -19 महामारी से बचने के सुरक्षा उपार्यों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के मुँह पर मास्क लगा हुआ हो, सामाजिक दूरी का ध्यान रहे इत्यादि।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष संख्या 9816159535 एवं 8529734556 पर संपर्क कर सकते हैं ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-24 17:25:462021-07-24 17:25:49जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए। गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है।
सहकारिता मंत्री आज जिला पंचकूला के पिंजौर में स्थित गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माथा टेकने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन है और वे आज यहां गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा महापुरूषों और गुरुओं के नाम से समारोह व कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते है ताकि लोग ऐसे महापुरूषों की शिक्षाओं से सीख ले सकें और आने वाली पीढ़ियों इन महापुरूषों की शिक्षाओं को अपने जीवन मे अपनाकर आगे बढ़ सके ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नेतृत्व वाली वर्तमान हरियाणा सरकार ने हर वर्ग का विकास व उत्थान तथा कल्याण करने के लिए व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम किया है जिसके तहत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न नीतियों व योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चार महापुरूषों संत शिरोमणि गुरू रविदास जी, संत कबीरदास जी, महर्षि बाल्मीकि जी तथा डा0 बी0आर0 अम्बेडकर जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया हुआ है। उन्होंने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि मध्ययुगीन साधकों में संत रविदास जी का विशिष्ट स्थान है जिनको बाद में संत शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। वहीं, उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए बहुत से राजा-महाराजा उनके शिष्य बन गए। गुरू रविदास जी कबीर की तरह ही उच्च कोटि के प्रमुख संत कवियों में विशिष्ट स्थान रखते हैं और स्वयं कबीरदास जी ने संतन में रविदास कहकर इन्हें मान्यता भी दी है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए तभी हम आगे जीवन में बढ़ पाएंगे।
इस मौके पर मंदिर के संत भक्त सुख दर्शन दास जी, प्रधान रणजीत सिंह, चेयरमैन ओमप्रकाश कनौजिया, वाइस चेयरमैन कश्मीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी बलवीर गुरे, गुरु रविदास विश्व महापीठ पिंजौर के जिला अध्यक्ष परमजीत कोर पम्मी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-24 17:21:252021-07-24 17:21:29गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल
पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की तथा जिलों में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के प्रभावी क्रियांव्यन तथा परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम के तहत इनकम वेरिफिकेशन की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत पंचकूला जिला में उपचारित अपशिष्ट जल का प्रयोग करने के लिये 5 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालका व पिंजौर में लगाये जा रहे है, जिसके लिये लगभग 8 करोड़ रुपये की राशि कालका में लगने वाले एसटीपी के लिये व 7.25 करोड रुपये की राशि पिंजौर में लगने वाले एसटीपी के लिये स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों एसटीपी को लगाने के लिये टेंडर एक सप्ताह में अलाॅट कर दिये जायेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 60 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसमें से 37 हजार एकड ट्यूब्वैल पर आधारित है तथा 23 हजार एकड बरसाती पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि जिला में भूमिगत जल स्तर बेहतर है इसलिये 100 एकड भूमि को सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के तहत लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के तहत 17 नये आवेदन प्राप्त हुये हैं। ये सभी आवेदन ट्यूब्वैल आधारित सिंचाई योजनाओं के लिये है, जिसके तहत 50 एकड भूमि का लक्ष्य रखा गया हैं।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सिंचाई समिति के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि जिला में वर्षा के पानी पर निर्भर किसान सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सिंचाई समिति की बैठक 28 जुलाई को आयोजित की जायेगी, जिसमें सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं तथा लिफ्ट सिंचाई योजना के प्रभावी क्रियांवयन पर चर्चा की जायेगी। श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में 23 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई नहीं की जाती, जिसमें से अधिकतम क्षेत्र पिंजौर का है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के लिये एक योजना बनाई जायेगी, जिसके तहत बरसाती पानी का संग्रहण कर सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से खेती में प्रयोग किया जा सकेगा।
बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने अवगत करवाया कि जिला परिवार पहचान पत्र के तहत इनकम वैरिफिकेशन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा 30 प्रतिशत काम आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत श्री विनय प्रताप सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई और कमांड क्षेत्र विकास प्राधिकरण (मिकांडा), सिंचाई व कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला में 100 एकड भूमि पर स्थापित सूक्ष्म सिंचाई संयत्रों का सर्वें करें तथा अपनी रिपोर्ट 28 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सिंचाई समिति की बैठक में प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, डीआईओ सतपाल शर्मा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-22 17:37:312021-07-22 17:37:33सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत पंचकूला जिला में उपचारित अपशिष्ट जल का प्रयोग करने के लिये 5 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालका व पिंजौर में लगाये जा रहे है-उपायुक्त
पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 2 में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने दरबार में मौके पर ही 60 समस्याओं का निपटारा किया। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जनता दरबार में अनेक लोग अपनी समस्या लेकर आए थे जिसमें करीब 100 से 150 लोग शामिल थे। श्री गुप्ता ने बताया कि जनता दरबार में ज्यादातर समस्याएं पानी भराव व पानी की निकासी, रोजगार और सेक्टरों के गेट को लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को टेलीफोन व लिखित में भेजा है। उन्होंने इन समस्याओं के जल्द ही समाधान करने के निर्देश दिये है। उन्होंने रोजगार को लेकर भी आये हुये युवकों को जल्द काम दिलवाने का आश्वासन दिया।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों की मदद के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। हमने पीछे भी 450 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये थे और अगले महीने भी 350 दिव्यांगों को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे। एक दिव्यांग जोड़े के बारे में किये गये प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दिव्यांग जोड़े को सेक्टर-15 के वेन्डिंग जोन में स्थाई जगह दिलवाई है और उनका 50 प्रतिशत किराया भी कम करवाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि उनका जीवनयापन सही तरीके से हो सके।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, परमजीत कौर, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद रितु गोयल, नरेंद्र लुबाना, मंडल कालका अध्यक्ष भुवनजीत सिंह, मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, चंडी मंदिर के मंडलाध्यक्ष संदीप यादव , पार्षद नरेंद्र लुबाना व जय कोशिक सहित अन्य पार्षद भी थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-22 17:25:272021-07-22 17:25:29हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में 60 लोगों की समस्याओं का किया निपटारा।
पंचकूला, 21 जुलाई- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज जिला के गांव अभयपुर का दौरा किया और वहां स्थानीय लोगो ंसे पीने के पानी को लेकर जानकारी ली।
उन्होंने हरियाणा शहरी विकास विभाग के अधिकारियो ंको लोगो ंको स्वच्छ पीने के पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो और हरियाणा शहरी विकास के अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये काम करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाई जा सके।
श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अभयपुर में पानी की मिलावट की वजह से डायरिया और कोलरा फैलने के मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि अभयपुर में पीने के पानी की स्वच्छ आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को यहां तैनात किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि यह पाया गया है कि सीवरेज व पीने के पानी की मिलावट की वजह से यह बीमारी फैली है। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस तरह के पानी के कनैक्शन को तुरंत काटा जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सामने आया है कि अभयपुर की आबादी ज्यादा है और यहां लोगों द्वारा अवैध पानी के कनैक्शन लिये गये हैं। जिन लोगों ने अवैध पानी के कनैक्शन लिये है उनकी पाईप लाईन में समस्या आई हैं और पानी की मिलावट के कारण बीमारी फैली है। उन्होंने कहा कि विषय की गंभीरता को देखते हुये उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने के आदेश दिये है। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, शहरी विकास प्राधिकारी के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, एनके पायल व वार्ड के पार्षद राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-22 00:48:232021-07-22 00:48:26उपायुक्त विनय प्रताप सिंह जिला के गांव अभयपुर का दौरा कर स्थानीय लोगो ंसे पीने के पानी की जानकारी लेते हुये।
-सामाजिक दूरी का पालन करते हुये भंडारे की व्यवस्था को पुन शुरू करने का निर्णय- गुप्ता – काली माता मंदिर कालका के समीप दो शक्ति स्तम्भ होने चाहिये आकर्षण का केंद्र -गुप्ता – श्राईन बोर्ड के आसपास के व्यवसायिक क्षेत्र और अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा श्राईंन बोर्ड को किया जाये हस्तांतरित-गुप्ता
पंचकूला, 21 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी परिसर में माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की तथा वहां किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता भी उपस्थित थे। जिला में कोरोना के मामलो में कमी को देखते हुये माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे की व्यवस्था को पुन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि भंडारे के दौरान कम से कम 6 गज की दूरी का पालना व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
माता मनसा देवी परिसर की साफ सफाई के प्रबंध की समीक्षा करते हुये उन्होंने बोर्ड द्वारा गैर सरकारी सदस्यों की गठित स्वच्छता कमेटी को निर्देश दिये कि वे मंदिर परिसर की साफ सफाई, शौचालयों की मरम्मत व नये शौचालयों का निर्माण करने को लेकर अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करे ताकि उस पर उचित कार्रवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के लिये मंदिर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों का मासिक भुगतान स्वच्छता कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये मंदिर परिसर में बनी डिस्पेंसरी में डाॅक्टर दो शिफ्टों में अपनी ड्यूटी मंदिर के समयानुसार देंगे।
माता मनसा देवी परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि बोर्ड द्वारा गठित गैर सरकारी सदस्यों की निर्माण कमेटी बोर्ड मंदिर परिसर में किये जा रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नये काॅरिडोर के निर्माण का कार्य 15 सितंबर 2021 तक पूरा होना चाहिये। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि काॅरिडोर का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। काॅरिडोर के लिये ग्रेनाईट पत्थर खरीदने की स्वीकृति ले ली गई है तथा पत्थर लगाने का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। श्री गुप्ता को यह भी बताया गया कि मंदिर परिसर में 5 मंजिली वृद्धाश्रम का कार्य 10.48 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जोकि 15 जनवरी 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा।
श्री गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कालका काली माता मंदिर के समीप बनाये जा रहे दो शक्ति स्तंभों को इस तरीके से विकसित करें कि वे लागों के लिये आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि इन स्तंभों का सौंदर्यकरण करने के लिये इन पर रंग बिरंगी लाईटिंग की व्यवस्था की जाये। उन्होंने आर्किटैक्चर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य सिंह द्वार का एक आर्कषक डिजाईन शीघ्र अतिशीघ्र बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिये कि श्री माता मनसा देवी परिसर में बनाये जाने वाले संस्कृत काॅलेज के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने बताया कि 2.10 एकड़ भूमि में बनने वाले इस भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया है। उन्होंने उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह से कहा कि वे स्वयं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का दौरा करें और निर्माण कार्य में आ रही बाधाओ ंको प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। इसी प्रकार उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ आयुर्वेदा एंड नैचरोपैथी को स्थापित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस संस्थान के निर्माण के लिये माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा 19.87 एकड भूमि आयुष मंत्रालय भारत सरकार को आवंटित की गई है और इसका निर्माण कार्य भी आयुष मंत्रालय द्वारा किया जाना हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेंद संस्थान जयपुर के लाईजेन आॅफिसर डाॅ दिनेश शर्मा ने श्री गुप्ता को बताया कि इस संस्थान के निर्माण का कार्य एजेंसी को अलाॅट कर दिया गया है जो 15 अगस्त 2021 तक इस कार्य के शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेंद संस्थान जयपुर माता मनसा देवी मंदिर के समीप बनने वाले डायगनिस्ट सेंटर में अपनी ओपीडी शुरू करने के इच्छुक है, जिसके लिये संस्थान को उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाया जाये। बैठक में बताया गया कि डायगनिस्ट सेंटर का निर्माण वैली पब्लिक स्कूल के साथ लगती भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है। इस डायगनिस्ट सेंटर के निर्माण पर लगभग 2.52 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
माता मनसा देवी मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि श्राईन बोर्ड के आसपास का व्यवसायिक क्षेत्र और अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा श्राईंन बोर्ड को हस्तारिंत किया जाये। इसके अलावा खाली पड़े बूथों की नीलामी का काम भी शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंह द्वार के रख रखाव का कार्य भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की बजाय श्राईंन बोर्ड द्वारा किया जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा को सिंह द्वार के समीप शराब के ठेके को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिये। इस पर श्रीमती ममता शर्मा ने श्री गुप्ता को बताया कि आगामी 7 दिनोें में शराब के ठेके को वहां से हटवा दिया जायेगा।
बैठक में बोर्ड द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिये शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं, जिसके अनुसार जागरण के लिये 11 हजार रुपये, हवन के लिये 3100 रुपये, मुंडन के लिये 251, छोला बुकिंग के लिये 1100 रुपये, एसी रूम के लिये 600, नाॅन एसी रूम का 300 रुपये, नये दो पहिया वाहन की पूजा का 500 रुपये तथा नये चार पहिया वाहन की पूजा के लिये 1100 रुपये निर्धारित किये गये है।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, बोर्ड के सदस्य व गेल की निदेशक बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य अजय शर्मा, श्यामलाल बंसल, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, बोर्ड के एसोसियेट मेंबर विशाल सेठ व नरेंद्र जैन, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-22 00:34:262021-07-22 00:34:27विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करी।
-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2022 को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित- डीसी -यह पुरस्कार भारतीय समाज में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार व प्रोत्साहित करने के लिये समाज की मानसिकता को बदलने में अह्म भूमिका निभायेंगे – डीसी
पंचकूला 20 जुलाई: उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा, पंचकूला ने सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों और आयोगों को उन उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों के नामों की सिफारिश करने के लिए कहा है, जिन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए नैतिक साहस के मामलों में अनुकरणीय कार्य किया है। यह उपलब्धि कर्तव्य और जिम्मेदारी से परे स्वैच्छिक होनी चाहिए।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को जो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, उनमें 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि का इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, एक-एक लाख रुपये की राशि का कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार और बहिन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, 51 हजार रुपये का लाइफटाइम अचीवर्स पुरस्कार और एएनएम/नर्सों/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिला उद्यमियों को 21-21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।
उपायुक्त ने कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मान्यता देना है ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल बन सकें। उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय समाज में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार व प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में अह्म भूमिका निभायेंगा।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण बायोडाटा सहित किये गये योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन उपायुक्त/ जिला कार्याक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में 18 अक्तूबर 2021 तक भेजे जा सकते हैं। उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय सिफारिश समिति संस्तुत के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के कार्यालय, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग को 29 अक्तूबर 2021 तक प्रेषित करेंगी। पुरस्कार प्राप्त करने हेतू आवेदन करने के लिये योग्यतायें व शर्तें विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-20 16:48:362021-07-20 16:48:40अनुकरणीय कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 23 जुलाई 2021 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ साथ और उनके प्रभावी क्रियांवयन में आ रही दिक्कतों का मौके पर ही निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।
उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की 28 जून 2021 को हुई बैठक में 14 एजेंडों को लिया गया था। इसके अलावा लोगों की अन्य समस्याओं को भी साहनुभूतिपूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान के लिये मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-07-20 16:41:512021-07-20 16:41:54खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 23 जुलाई 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह