Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

कोविड काल में भारत के साथ साथ विदेशों में सेवा कर रहे भारतीयों ने भी बढ़चढ़कर दिया अपना योगदान- गुप्ता

पचकूला, 3 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड काल में भारत के साथ साथ विदेशों में सेवा कर रहे भारतीयों ने भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दिया हैं जोकि उनकी देश के प्रति कत्र्तव्य निष्ठा व दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

For Detailed News-


ये बात उन्होंने आज सेक्टर-26 स्थित राजकीय पाॅली क्लीनिक में उनकी उपस्थिति में कोविड-19 मरीजों के लिये डोनेट किये गये स्वास्थ्य उपकरणों के अवसर पर कही। यह स्वास्थ्य उपकरण पंचकूला निवासी व जर्मनी के ड्यूश बैंक में कार्यरत हर्ष गुप्ता व उसके साथियों द्वारा डोनेट किये गये है।  डोनेट किये गये मिनी आॅपरेटस, व्हील चेयर, चेयर, स्ट्रेचर, फ्लेामीटर व आॅक्सीमीटर पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार भिजवायें जायेंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के एनआरआई बच्चों द्वारा पंचकूला के अस्पतालों को जो यह सहायता पंहुचाई गई है, इससे निश्चित रूप से मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के काल में इस तरह का नेक काम प्ररेणादायक है। उन्होंने कहा कि चाहे आज ये लोग विदेशों में रहकर वहां अपनी सेवायें दें रहे है लेकिन फिर भी वे अपने देश की मिट्टी से जुड़े है और देश को याद रखें हुये है और देश पर कोई कष्ट आता है तो उस कष्ट को दूर करने के लिये हमारे साथ खड़े है। श्री गुप्ता ने कहा कि इसका अहसास इस बात से हो जाता है कि किस प्रकार से वे विदेशों मे सेवा करते हुये भी अपने देश के प्रति कुछ करने के लिये दृढ संकल्प है।


इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रामकुमार गुप्ता ने बताया कि यह स्वास्थ्य उपकरण जर्मनी में रह रहे उनके पुत्र हर्ष गुप्ता व उनके साथियों द्वारा डोनेट किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ये उपकरण पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार भिजवायें जायेंगे और कोविड-19 मरीजों को निश्चित रूप से इनका लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कोशिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सतनारायण वर्मा, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एसी मोर्चा के महामंत्री कृष्ण बराड़ व राजकीय पाॅल क्लीनिक के डाॅक्टर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत श्रमदान

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई- ग्राम पंचायत रामपुररानी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर गत स्वच्छता श्रमदान करवाया गया है इसमें लोगो से श्रमदान से कचरे से पॉलिथीन प्लास्टिक को लोगो  से इकठ्ठा करवाया गया।


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रायपुररानी खंड समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि जो घरों की रसोई से कचरा मिक्स निकलता है, उसी कचरे को हम लोग घर पर ही अलग अलग करके ही सफाई कर्मचारी को दें ताकि मिक्स कचरे का ग्राम पंचायत में कही पर भी ढेर ना लगे और हम सब काफी बीमारियों से बच सकते हैं। पॉलिथीन प्लास्टिक को घर पर ही एक थैले में डाल कर रखे ताकि आप लोग पॉलिथीन प्लास्टिक को बेच सकते है और पॉलिथीन प्लास्टिक आप की नली में भी नही आएगा। इसलिए सभी लोगो को पॉलिथीन बाजार से लेना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर से ही कपड़े का थैला लेकर जाए, उसमें ही रसोई का सामान लेकर आए। इस तरह से पॉलिथीन को कम कर सकते हैं और महीने में एक दिन श्रमदान करना चाहिए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, रामपाल जे ई, बिमल कुमार, परदीप कुमार  व काजल उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 01 जुलाई, 2021 को अपने 22वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई-     उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 01 जुलाई, 2021 को अपने 22वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर एसीएस पॉवर पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वर्ष 1999 में यूएचबीवीएन ने एचवीपीएन से अलग होकर स्वतंत्र रूप से अपनी विकास यात्रा शुरू की थी। निगम द्वारा पहली बार स्थापना दिवस को सामूहिक तौर पर उत्सव के रूप मंे मनाया गया।


  यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर यूएचबीवीएन ने ‘म्हारा गांव जगमग योजना’ में 22 और नए गांवों को शामिल किया। इस अवसर पर निगम के 5 सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और 4 अलग-अलग श्रेणियों के सर्वाधिक बिल अदा करने वाले उपभेाक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।


 इसके साथ ही लाईनों पर काम करते समय हताहत होने वाले कर्मचारियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए और कोविड महामारी व विभिन्न हादसों में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को एक्सग्रेसिया राशि एवं एक्सग्रेसिया के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। करनाल सर्कल के 33 के.वी. सब-स्टेशन ओल्ड पॉवर हाऊस करनाल और झज्जर सर्कल के 33 के.वी. सब-स्टेशन किलोई को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान 2 नए डिविजन व 9 सब-डिविजन बनाने की घोषणा की गई।

https://propertyliquid.com


 इस अवसर पर एसीएस (पॉवर) पी.के. दास ने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विभाग द्वारा सब-ंस्टेशन लेवल पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों व नागरिकों के लिए पुस्तकालय स्थापित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं को ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के शैक्षिक मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यूएचबीवीएन को लाभ में पहंुचाने में दिए गए महत्वपूर्ण योदान के लिए बधाई दी।  


  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री शशांक आनंद ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाते हुए भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पी.के. दास, यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक श्री शशांक आनंद, एडीजीपी विजिलैंस श्री कुलदीप सिहाग, निदेशक पचिालन श्री एस.के. बंसल, निदेशक वित्त श्री अमित दिवान, निदेशक प्रोजेक्ट श्री राजेश गुप्ता के अलावा, मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कंपनी सैक्रेटरी व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे एक करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले विकास कार्यों की प्रगति की, की समीक्षा।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे एक करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने जिन विभागों के कार्यों की समीक्षा की उनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, खेल एवं युवा मामले, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा विद्युत प्रसारण लिमिटिड, नगर निगम, हरियाणा रोडवेज पंचकूला व हाउसिंग बोर्ड शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हर महीने के प्रथम शुक्रवार को वे पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बैठक में श्री गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचकूला विधानसभा क्षेत्र मंे किये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाये और समयबद्ध तरीके से उन्हें पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दें तथा उच्च क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामग्री की गुणवत्ता को लेकर लोगों को किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिये। निर्माण कार्य ऐसे ठेकेदारों को दिये जाने चाहिये, जो समय सीमा के भीतर काम को पूरा करें ताकि लोगों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड परिसर में वृद्धाश्रम के निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है और यह जनवरी 2022 से पहले पूरा हो जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 में हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप का कार्य प्रगति पर है और यह 10 अगस्त 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ढांचा बनकर तैयार है और इसकी फिनिंसिंग का कार्य चल रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र अक्तूबर व नवंबर माह तक पूरा हो जायेगा। इसी प्रकार खटौली से अलीपुर सड़क पर टांगरी नदी पर एचएल ब्रीज के निर्माण का 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं और 15 अक्तूबर 2021 तक यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा।


बैठक में बताया गया कि पिंजौर में एप्पल, फ्रूट और वेजीटेबल मार्केंट के फेस-1 का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य 30 सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। फेस-2 के अंतर्गत शैडस व इंटरनल रोडस का कार्य प्रगति में है और इसे अक्तूबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बताया गया कि खटौली से खेड़ी तक के नये संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य के लिये टेंडर अलॉटमेंट का कार्य अंतिम चरण में है तथा टेंडर अलॉट होते ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।


बैठक में बताया गया कि सेक्टर-12, 12ए और औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में बरसाती पानी की निकासी के लिये कुल 2150 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाई जानी है, जिसमें से 1560 मीटर की पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका हैं तथा शेष कार्य 30 सितंबर 2021 तक पूरा हो जायेगा। सेक्टर-3 में नगर निगम पंचकूला की कार्यालय भवन का कार्य प्रगति में है और यह भवन मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा। इसी प्रकार नगर निगम के अधीन आने वाले सेक्टरों की डिवाईडिंग रोडस पर प्रस्तावित 53 बस क्यू शैल्टर में से 45 बनकर तैयार हो चुके है। इसके अलावा नगर निगम के अधीन आने वाले 14 गांवों में अमरूत स्कीम के अंतर्गत 9 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। खडक मंगोली में जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा बुस्टिंग स्टेशन का कार्य आगामी एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा।


बैठक में बताया गया कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में इस वर्ष आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स-2021 को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में बताया गया कि स्टेडियम में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, सिन्थेटिक एथलेटिक्स वॉर्मअप ट्रैक, हॉकी अस्टोटर्फ, दो बास्केटबॉल और दो वॉलीबाल के कोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति में है और यह खेलों से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा।
उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि जिल प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी सामजस्य बनाते हुये एक टीम के रूप में कार्य करेंगे और आज की बैठक में उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में कार्य करेंगे।

श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सेक्टर-4 मनसा देवी कॉम्पलैक्स व सेक्टर-12, 12ए से होकर बहने वाले दोनों नालों का डवैल्मेंट प्लान प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने एचएसवीपी द्वारा 4 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-4 मनसा देवी कॉम्पलैक्स से लेकर राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया था। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इन दोनों नालों के साथ लगती खाली जगहों का लोगों द्वारा निजी प्रयोग किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिये ताकि ऐसे स्थानों को जनता के लिये विकसित किया जा सके।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, सीएमओ जसजीत कौर, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण लघु सचिवालय के सभागार में जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ आधुनिक खेती के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये साथ है उपायुक्त विनय प्रताप सिंह।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई- आज कृषि मामलों के प्रशासकीय सचिव इंचार्ज श्री आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रगतिशील किसानों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्ष्ता की। उन्होंने किसानो ंसे आग्रह किया वे गेंहू और धान की बजाय कम पानी की खपत करने वाली फसलों की पैदावार करें। ऐसा करके वह कम पानी का उपयोग करके ज्यादा पैदावार बढ़ा सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।
श्री शरण ने कहा कि प्रगतिशील किसान अपने साथ साथ  5-10 किसानों को जोड़े व उन्हें आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिये प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि, बागवानी व मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 40 से 70 प्रतिशत तक सब्सीडी दी जा रही हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला के गांवों में जाकर किसानों को सरकार की इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही वे किसानों को आधुनिक खेती के फायदों के बारें में जागरूक करें ताकि किसान इसे अपनाकर आमदनी बढा सके और भूमिगत जल को नीचे गिरने से रोक सके।
 इस अवसर पर श्री शरण ने गुलाब व अमरूद की खेती कर रहे दो युवा प्रगतिशील ंकिसानो की तारीफ की और कहा कि आप आस पास के 10-15 किसानों को इस खेती में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें। यदि 10 किसान मिलकर गुलाब या अमरुद की खेती करें तो उनका खर्चा भी कम होगा और आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में सब्जी, अमरुद, गुलाब व अन्य फूलों की खेती से किसान साल में तीन चार बार फसल ले सकता हैं और किसानों की आमदनी में भी दोगुना फायदा होगा। देशी गाय की डेरी चला रहे किसान की श्री शरण ने तारीफ की और कहा कि आजकल देसी गाय का दूध लोग महंगे दामो ंपर भी अनुरोध कर मंगवा रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारियों को भी किसानों की मिट्टी की जांच करवायें ताकि किसान मिट्टी के अनुसार फसल उगा सके। आजकल के युवा किसान पढ़े लिखे व हाईटैक है। सभी विभाग इन किसानों को सरकार की कृषि, बागवानी और फिशरी से संबंधित सब्सीडी वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने प्रगतिशील किसानों को कहा कि खेती से जुड़ी जिले की कोई भी समस्या बिजली, पानी, बीज, खाद, ट्यूब्वैल के लिये उनसे संपर्क कर सकते है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का बिना देरी किये समाधान किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक कर आधुनिक खेती के लिये प्रोत्साहित करना हैं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास एवं प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल भनवाला, जिला फिशरी अधिकारी दिलबाग सिंह और सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी डॉ राहुल भी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

डाॅक्टर्स डेे पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

पंचकूला, 1 जुलाई- आज डाॅक्टर्स दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-15 के आईएमए हाउस में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर का आयोजन बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं से मुलाकात की व उनका मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिय बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि यह रक्तदान शिविर एक उपयुक्त दिवस पर आयोजित किया जा रहा हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।


इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में कोविड के कारण अपनी जान गवाने वाले डाॅक्टर्स को नमन किया और कहा कि जिस प्रकार से कोविड काल में डाॅक्टर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना महीनों महीनों परिवार से अलग रहकर रोगियों की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है।  इसके अलावा उन्होंने डाॅक्टर्स के साथ साथ अन्य कोविड योद्धाओं जैसे पुलिस, एनएचएम वर्कर इत्यादि को भी नमन किया, जो कोविड काल में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुये शहीद हुये है। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें व बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

https://propertyliquid.com


कोविड की तीसरी लहर का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि देश में कई स्थानों पर डेल्टा प्लस वेरियंट के लक्षण सामने आये हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुये सरकार द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में पंचकूला में कोरोना के सबसे कम मामले है, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन व नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टर्स की पूरी टीम को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिला पंचकूला में कोरोना के मामलों को शून्य पर लाना है।


आईएमए पंचकूला के प्रधान राजीव आर्या ने कहा कि कोरोना काल में डाॅक्टरों ने अग्रीम पंक्ति में रहकर जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना की दोनों वेव में कुल 1500 से ज्यादा डाॅक्टरों ने अपनी जान गवाई हैं। उन्होंने कहा कि आज भी डाॅक्टर अपनी जान की प्रवाह किये बिना जनता की सेवा में तत्परता से लगे है।


इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी मैडिकल सेल के संयोजक आशीष गुलेरिया, सह-सयोजक संजय भट, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, बूथ अध्यक्ष दलजीत, सहशक्ति केंद्र प्रमुख बीपी मंगला, विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेके्रटरी साध्वी निलिमा, वाईस प्रेजिडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, गौरव गुलेरिया, मुकेश अग्रवाल सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्यायें।

For Detailed News-

– तीन घंटे में किया करीब 80 समस्याओं निपटारा।
–हर वीरवार को सुनेंगे जनता की समस्यायें-गुप्ता
-हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेड़े में 40 और बसे शीघ्र होगी शामिल-गुप्ता

पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय सेक्टर-2 में जनता दरबार लगाकर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याये सुनी और अधिकतम का मौके पर समाधान किया। लगभग तीन घंटे चले इस जनता दरबार में उन्होंने करीब 80 समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उनका निपटारा किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर वीरवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत, सामाजिक व विकास कार्यों से संबंधित शिकायतों को ध्यान से सुना और उनका समाधान किया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसी समस्यायें भी आई है जिनके समाधान में कुछ समय लग सकता है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों व अधिकारियों से बात करेंगे।


उन्होंने कहा कि बरवाला ब्लाॅक के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर गांव कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अर्बन पाॅली क्लीनिक में बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्योंकि कोट व आसपास के गांवों की आबादी लगभग 45 हजार है और यह क्षेत्र अब नगर निगम के अधीन आ गया है इसलिये यहां पाॅली क्लीनिक की मांग उचित है। गांव कोट के लोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये उन्होंने इस बारे में सीएमओ से बात की है। पाॅली क्लीनिक स्थापित होने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बरवाला की एक ओर मांग का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि बरवाला में बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगती एक एकड़ खाली जमीन पर पार्क बनवाकर उसमें कम्प्यूटर सेंटर या बच्चियों के लिये सिलाई सेंटर या लाईब्रेरी स्थापित करने की मांग आई है, जिस पर विचार करते हुये उन्होंने बीडीपीओ से बात की है और इस संबंध में एक प्रस्ताव एस्टीमेट के साथ जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
मोरनी के अंदर बस सेवा को बढ़ाने को लेकर श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीकरताल, मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इन एडवेंचर स्पोर्टस की पूर्ण रूप से शुरूआत होने के पश्चात यहां बस सेवा की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जब से पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो बना है तब से पंचकूला में बसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में पंचकूला का अपना डिपो नहीं था, भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो स्थापित करवाया। वर्तमान में पंचकूला में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 167 बसे है और 40 और बसे शीघ्र बेड़े में शामिल होने वाली है। इसका एक प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजा हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने पंचकूला में 10 मिनी बसों की शुरूआत की है ताकि जिस जिस रूट पर बसों की कमी है वो पूरी हो सके।


इस अवसर पर जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम पंचकूला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा अपनी आय के स्रोत उत्पन्न करने के प्रयास किये जा रहे है।

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जून- पंचकूला उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम पंचकूला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा अपनी आय के स्रोत उत्पन्न करने के प्रयास किये जा रहे है।


वे आज सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई सामान्य बैठक में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर बोल रहे थे।


नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले मोबाईल टाॅवर व टेलीफोन लाईनस बिछाने के लिये निगम को भुगतान न करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी टेलीकाॅम कंपनिज को नोटिस भेजकर 45 दिन में पैसा जमा करवाने के लिये कहा गया है। यदि इस अवधि में कंपनिज द्वारा भुगतान नहीं किया जाता तो उनके कनैक्शन को काटने की कार्रवाही शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक सर्वें के अनुसार पंचकूला में टेलीकाॅम कंपनिज के लगभग 290 टाॅवर लगे हुये है। इसके अलावा अंडर ग्राउंड आॅप्टीकल फाइबर भी बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा निगम को भुगतान करने व प्रोपर्टी टैक्स की रिकवरी से निगम की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और निगम आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे से मोबाईल कंपनिज को राईट आॅफ वे फाइनल करने के उपरांत ही कार्य करने की अनुमति दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिये उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल के साथ बैठक की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जुलाई माह में निगम द्वारा इस कार्य को मिशन मोड में किया जायेगा और इसका असर जमीनी स्तर पर भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इस काम में संसाधनों की कमी आड़े आ रही थी। इसे दूर करने के लिये निगम द्वारा ट्रक व अन्य वाहन हायर करने का निर्णय लिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर निगम की सामान्य बैठक में सभी 19 प्रस्तावों पर लगी मोहर

For Detailed News-

-पंचकूला के विकास के लिये, लीये गये अनेक अहम फैसले
— चंडीमंदिर में नगर निगम की जमीन पर शीघ्र स्थापित होगी एजुकेशन और रिक्रियेशन सिटी

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जून- नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की सामान्य बैठक आज सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में आयोजित की गई, जिसमें सभी 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


बैठक में नगर निगम के अधीन आने वाले छोटे बड़े पार्कों के रखरखाव के लिये गठित पार्क डवैल्पमैंट सोसायटी के रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार छोटे पार्कों के रेट को 3 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये तथा बड़े पार्कों का रेट 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये किया गया। साथ ही कोविड को देखते हुये पार्क डवेल्पमेंट सोसायटी के एग्रीमेंट तीन महीने तक बढ़ाये गये है और नई सोसायटी के एग्रीमेंट एक साल की बजाय दो साल के लिये किये जायेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि निगम में 62 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कार्यरत सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जायेगा और भविष्य में भी 62 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के किसी भी कर्मचारी की भर्ती निगम में नहीं की जायेगी।


बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम में एक फाईनेंस तथा काॅन्ट्रेक्ट समिति का गठन किया जायेगा, जिसका उद्देश्य निगम द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिये काॅन्ट्रेक्ट व एग्रीमैंट को अंतिम रूप देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि इस समिति में एक सदस्य सत्ता पक्ष व दूसरा सदस्य विपक्ष से शामिल किया जायेगा ताकि इस प्रक्रिया में पारदर्शीता सुनिश्चित की जा सके।


बैठक में पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले कम्यूनिटी सेंटरस के रेट को संशोधित करने का निर्णय लिया गया ताकि आम आदमी भी तय की गई फीस को जमा करवा सके। निर्णय के अनुसार गांव में कम्यूनिटी सेंटर के लिये 5 हजार रुपये, शहर में एक एकड़ तक के छोटे कम्यूनिटी सेंटर के लिये 11 हजार रुपये व बड़े कम्यूनिटी सेंटर के लिये 21 हजार रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अलावा कम्यूनिटी सेंटरस में लोगों के लिये खेल गतिविधियों व लाईबे्ररी आदि के लिये 500 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के हिसाब से मेंबरशिप फीस तय की गई। साथ ही हर कम्यूनिटी सेंटर के लिये अलग से मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय काउंसलर, एसडीओ, जेई के अलावा चार जनता के नुमाईंदों को शामिल किया जायेगा।

https://propertyliquid.com

https://propertyliquid.com


शाॅलीमार माॅल के प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुये निगम की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दो सदस्य एक सत्ता पक्ष व दूसरा विपक्ष की ओर से शामिल होगा। यह कमेटी नये सिरे से शाॅलीमार माॅल के प्रोपर्टी टैक्स का पूर्नमूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि पंचकूला क्षेत्र में बकाया प्रोपर्टी टैक्स की वसूली के लिये सख्त कदम उठाये जायेंगे और जिन्होंने अभी तक प्रोपर्टी कर जमा नहीं करवाया है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त जिनकी बकाया प्रोपर्टी राशि एक लाख रुपये से ज्यादा है, उनको नोटिस देकर सील किया जायेगा।


नगर निगम क्षेत्र में पालतू कुत्तो के पंजीकरण के लिये राज्य सरकार द्वारा बनाये गये बाॅयलाॅज को अपनाया जायेगा। नगर निगम के एएसआई अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में इन बाॅयलाॅज के हिसाब से कुत्तो का पंजीकरण करवाने के लिये जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा गांव सुखदर्शनपुर गौशाला को आर्थिक सहायता के रूप में 3 लाख रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ताकि पंचकूला शहर से जाने वाली गायों का रखरखाव उचित ढंग से किया जा सके। बीमार व जख्मी गायों के इलाज के लिये नगर निगम द्वारा संचालित डाॅग केयर सेंटर को गायो के अस्थाई अस्पताल के रूप में भी प्रयोग किया जायेगा।


पंचकूला नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले मोबाईल टाॅवर व टेलीफोन लाईनस के लिये निगम को कोई भी भुगतान न करने पर कड़ा संज्ञान लेते हुये बैठक में महापौर कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह बकाया राशि की रिकवरी का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करें और यदि कोई कंपनी भुगतान नहीं करती तो उनके कनैक्शन तुरंत प्रभाव से काट दिये जायें। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी टेलीकाॅम कंपनिज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिये जो बिना अनुमति के लाईन बिछाने के लिये खुदाई का कार्य करती है।


बैठक में वेंडर्स के लिये नई वेंडिंग जोन समिति बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दो पार्षद व दो प्रबुद्ध व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा। महापौर कुलभूषण ने कहा कि जिन वेंडर्स ने अभी तक वेंडिंग जोन में अलाट की गई साईट पर कब्जा नहीं लिया है, उन्हें नोटिस जारी किये गये है। अगर 15 दिन में उनकी तरफ से साईट पर कब्जा नहीं लिया जाता तो निगम द्वारा उस साईट को किसी अन्य वेंडर को अलाट कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत की ब्रान्डेड कंपनिज के लिये क्षमता, लोकप्रियता एवं मांग के अनुसार जगह को अलाट किया जायेगा।


बैठक में सेक्टर-11 में बहुस्तरीय पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया हैं, जिसके लिये शीघ्र ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को उपयुक्त स्थान पर भूमि अलाट करने के लिये लिखा जायेगा। बैठक में बताया गया है कि नगर निगम पंचकूला द्वारा पंचकूला शहर के सभी 8 एंट्री प्वाईंटस पर प्रवेशद्वार बनाये जायेंगे, जिसमें से एक प्रवेश द्वार का काम आरंभ हो चुका है जबकि दूसरे  प्रवेशद्वार के लिये टेंडर अलाट कर दिये गये हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर को और सुंदर बनाने के लिये सभी चैको पर सजावटी लाईटस लगाई जायेंगी ताकि पंचकूला शहर सुंदर और आकर्षित लगे। इसके अलावा चार स्थानों पर इवनिंग और नाईट फूड स्ट्रीट खोली जायेंगी ताकि शहरवासियों को ताजा और स्वच्छ खाने की सुविधा उपलब्ध हो सके।


महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिये कि नगर निगम की 1711 एकड़ जमीन को चिन्हित कर तारबंदी की जाये  तथा वहां पर नगर निगम पंचकूला के बोर्ड लगाये जाये। इस पर नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि आगामी 45 दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि चंडीमंदिर में नगर निगम की जमीन पर एजुकेशन और रिक्रियेशन सिटी बनाने की योजना जल्द से जल्द तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध गांवों व काॅलोनियों जैसे बीड घग्गर, राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, खडक मंगोली, भैसा टिब्बा आदि में मूलभूत सुविधायें जैसे छोटे नालों पर पुल, स्ट्रीट लाईट, पक्की गलियों का निर्माण आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। बैठक में निगम की बागवानी शाखा और सेनीटेशन शाखा में वाहन की खरीद के अलावा जेसीबी व फायर स्टेशन के लिये हाईड्रोलिक लेडर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया।


बैठक में निर्णय लिया गया  कि घायल हुये व अतिक्रुद्ध कुत्तो को पकड़ने व रखरखाव के लिये एक डाॅक्टर, दो वीएलडीए, पांच डाॅग केचर, एक ड्राईवर गाड़ी सहित व दो कर्मचारी कुत्तों को खाना खिलाने के लिये भर्ती किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि अब से नगर निगम के अपने बनाये हुये सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव का कार्य नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। अभी तक समझौते के अनुसार यह कार्य शुल्भ इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा था, जिसका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।  


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, उपनगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, अमन ढांडा, कार्यकारी अधिकारी केके यादव, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल व 19 वार्डों के पार्षद व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

निजी अस्पताल एक अप्रैल से 15 मई के बीच की अवधि के बिलों का सेल्फ ऑडिट 31 जुलाई 2021 तक किसी भी हालत में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें-उपायुक्त

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के संज्ञान के बाद निजी अस्पतालों ने कोविड-19 के मरीजों व उनके परिवारजनों को लौटाई 21 लाख 8 हजार 93 रुपये की ओवर चार्जिंग की राशि
– उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की उपस्थिति में वितरित किये गये चैक

पंचकूला 29 जून- इलाज के दौरान अधिक कीमत वसूलने की शिकायत करने वाले कोविड-19 के मरीजों उनके परिजनों को आज उस समय बड़ी राहत मिली जब अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के निर्देश पर तीन निजी अस्पतालों ने उन्हें 21 लाख 8 हजार 93 रुपये के चैक रिफंड के रूप में वितरित किये।  

For Detailed News-


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की उपस्थिति में तीन निजी अस्पतालों नामतः पारस अस्पताल, एलकैमिस्ट अस्पताल व विग्स अस्पताल के प्रतिनिधियों द्वारा मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों को चैक सौंपे गये। पारस अस्पताल ने जहां 13 मरीजों या उनके परिवारों को 12 लाख 91 हजार 92 रुपये के चैक दिये वहीं एलकैमिस्ट अस्पताल द्वारा 5 व विग्ंस अस्पताल द्वारा 3 मरीजों व उनके परिजनों को क्रमश 6 लाख 39 हजार 347 रुपये और एक लाख 77 हजार 654 रुपये के चैक वितरित किये।


उल्लेखनीय है कि कोविड -19 मरीजो के परिजनों द्वारा श्री ज्ञान चन्द गुप्ता से मिलकर शिकायत की गई थी की पंचकूला में निजि अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर उनसे अधिक पैसे वसूले गये है। श्री गुप्ता ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए शिकायतों की जांच करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित करने की सिफारिश की थी।


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेते हुये जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इसके बाद उनके द्वारा ऐसे सभी निजी अस्पतालों की व्यक्तिगत सुनवाई की गई, जिसमें निजी अस्पतालों ने माना कि कई मामलों में मरीजों व उनके परिजनों से ओवर चार्जिंग की गई थी। ऐसे सभी निजी अस्पतालों को मरीजों से वसूले गई अधिक राशि को जल्द से जल्द वापिस करने के निर्देश दिये गये थे और जिस पर निजी अस्पतालों ने अपनी सहमति जताई थी।

https://propertyliquid.com


        उपायुक्त ने ओवरचार्जिंग के ऐसे सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेने और शिकायतकर्ताओं को न्याय सुनिश्चित करने के लिए समिति की भी सराहना की। हालांकि उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।


बाद में उन्होंने तीनों निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अस्पतालों को बिलों का सेल्फ ऑडिट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि सैल्फ आॅडिट के दौरान किसी मरीज से ओवर चार्जिंग की बात सामने आती है तो अस्पताल द्वारा ऐसे मरीजों या उनके परिवार के सदस्यों से फोन या ईमेल के माध्यम से सूचित कर रिफंड करने की व्यवस्था की जाये। साथ ही उन्होंने अस्पतालों को एक अप्रैल से 15 मई के बीच की अवधि के बिलों का सेल्फ ऑडिट 31 जुलाई 2021 तक किसी भी हालत में पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि यदि अभी भी किसी को निजी अस्पतालों द्वारा ओवर चार्जिंग की शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालय में ईमेल आईडी चंदबीानसंकब/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा, सिटी मजिस्ट्रेट सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सदस्य जिला स्तरीय समिति बी बी सिंघल और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।