Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिये परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है और वे पेंशन के लिये तभी आवेदन कर सकते है जब उनका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिये सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाये।


उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिये विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बोना भत्ता, मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जो लाभपात्र उपरोक्त पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे है वह सभी लाभपात्र शीघ्रातिशीघ्र अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाये और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अम्बाला को लॉजिस्टिक हब बनाने की ओर एक कदम बढे: कटारिया

अम्बाला लोकसभा 3 जिलो में रेलवे पुलो के चल रहे 200 करोड़ के काम 31 मार्च 2022 तक पूर्ण हो जाएंगे: कटारिया

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जून- केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर अपनी लोकसभा के रेलवे प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की, कटारिया ने बताया कि इस समय करीब 201 करोड़ के  28 आरओबी/आरयूबी/प्लेटफार्म के प्रोजेक्ट उनके लोकसभा क्षेत्र अम्बाला में चल रहे है जो 31 मार्च 2022 तक अगले 9 महीने में पूरे हो जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इसमें 4 पंचकूला जिले में और बाकी 12-12 अम्बाला व यमुनानगर जिलो में चल रहे है, इन प्रोजेक्टस के पूरा होंने से आने वाले दिनों में इन क्षेत्र के  आसपास रहने वाले आमजन को बहुत सुविधा होगी।


कटारिया ने बहुत दिनों से लंबित चंडीगढ़ – बद्दी रेल लाइन परियोजना शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी का धन्यवाद किया, 3 बड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यमुनानगर से करनाल, यमुनानगर से चंडीगढ़ , यमुनानगर से पटियाला को भी शीघ्र शुरू करने की अपील की है।


कटारिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी बनाने की घोषणा की है, पंचकुला व यमुनानगर से सटे हिमाचल के दोनों बड़े उद्योगिक क्षेत्र बद्दी व कालाअंब अगर सीधे रेल लिंक से जुड़ जाएंगे तो जहां उद्योगों को बड़ी सुविधा मिलेगी वही क्षेत्र में रोजगार के स्थायी साधन उपलब्ध होंगे, प्रोजेक्ट में होने वाले व्यय भी उद्योगिक उन्नति होने से बहुत जल्दी पूरा हो सकता है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी ने कटारिया को अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है।


कटारिया ने आगे बताया पंचकुला साइड रेलवे स्टेशन के विकास व अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिये 2015 में भारत सरकार व फ्रांस में एक समझौता हुआ था उस कार्य को भी गति देने की बात हुई है।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है अम्बाला को लाजिस्टिक हब बनाने के प्रयास में कटारिया बहुत दिनों से लगे है, रेल व रोड का एक विस्तृत जाल अम्बाला के आसपास के क्षेत्रों में फैला हो , जिससे पड़ोस के 5-6 राज्यो को लाजिस्टिक की बेहतरीन सुविधाएं अम्बाला में प्राप्त हो सकें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

फसल विविधिकरण समय की मांग: डॉ. रामनिवास ढांडा

For Detailed News-

कृषि विज्ञान केंद्र में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

पंचकूला, 23 जून- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला में एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। वेबिनार का विषय स्थायी कृषि प्रणाली रखा गया।


डाॅ. ढांडा ने कहा कि परंपरागत खेती में बदलाव करते हुए फसल विविधीकरण पर जोर देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हो रहा है, जो पर्यावरण के लिए एक खतरा है। इसलिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए कृषि में विज्ञान और तकनीकी को शामिल किया जाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी का युग है। मौसम में हो रहे बदलाव, घटते भूमिगत जलस्तर, मुक्त बाजार, घटती हुई जोत और कम होती जमीन की उपजाऊ शक्ति, सीमित  कृषि योग्य क्षेत्र हमारे सामने बहुत ही कठिन चुनौतियां हैं। उन्होंने वैज्ञानिकों से आह्वान करते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य सीमित संसाधनों का आधुनिक तकनीक के प्रयोग से अधिकाधिक लाभ उठाते हुए किसान की आय में बढ़ोतरी करना होना चाहिए और किसानों को भी चाहिए कि वह कृषि वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार और विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश किए गए उर्वरकों का ही इस्तेमाल करें।


समन्वित कृषि प्रणाली एकमात्र विकल्प: डॉ. श्रीदेवी तल्लापगड़ा

https://propertyliquid.com


केंद्र की इंचार्ज श्रीदेवी तल्लाप्रगड़ा ने कहा कि वर्तमान समय में एकल फसल प्रणाली को छोडक़र समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाना ही एकमात्र विकल्प है। इससे किसानों की आमदनी मेें इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि फसलों में कीड़े, मकोड़े व बीमारियों से कहीं ज्यादा नुकसान खरपतवार करते हैं, इसलिए इसके बचाव हेतू प्रमाणित बीज, सही किस्म का चुनाव, बिजाई का उचित समय, गुणवत्ता वाली गोबर की खाद, खरपतवारों का फूल व बीज बनने से पहले ही नियंत्रण करना कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि फसलों में बीमारियों की रोकथाम के लिए बीज उपचार करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा खाद व पानी इस्तेमाल करने से भी पौधों में रोग लग जाते हैं। वर्तमान समय में इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि परंपरागत कृषि पद्धति में बदलाव करके किसानों को फल-फूल सब्जी व औषधीय खेती की ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो सके। उपभोक्ता, बाजार, व्यापार और मार्केट की मांग के अनुरूप फसलों का उत्पादन किया जाना चाहिए ताकि किसान को अधिक से अधिक लाभ हासिल हो सके। कृषि विभाग की ओर से डॉ. जयप्रकाश ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


 मत्स्य विज्ञानी डॉ. गजेंद्र सिंह ने किसानों को लिए मछली पालन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी शुरुआत में आने वाली परेशानियों व उनके समाधान के बारे में बताया। कार्यक्रम मेें सस्य वैज्ञानिक डॉ. वंदना, पौध रोग वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र, डॉ. राजेश लाठर ने भी अपने विचार रखे। डॉ. गुरनाम सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। वेबिनार में क्षेत्र के किसानों,  कृषि अधिकारियों और कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला के सभी गांवों में ग्रामीणों को पैट्रोलिंग करने के दिये निर्देश।

For Detailed News-

पंचकूला 23 जून- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने व आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी गांवों में दिन और रात के समय बिना वैध पास के गांवों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिये गश्त लगाने के आदेश जारी किये है। इसके साथ-साथ वे सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीणों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है।


       उपायुक्त द्वारा ये आदेश पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाउन पेट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 3 (1) के तहत जारी किए गए हैं जो आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।


        आदेशों में जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों (बीडीपीओ) को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त सुनिश्चित करने के आदेश दिये है।


आदेशानुसार जिले के सभी खंड विकास  एवं पंचातय अधिकारी अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में पैट्रालिंग सुनिश्चित करेंगे और जिला प्रशासन को नियमित रूप से रिपोर्ट देंगे कि उनके अधीन गांवों में कितने वयस्क पुरुष रह रहे है और कितनी संख्या में लोगों ने दिन व रात के समय पैट्रोलिंग करने का विकल्प दिया है। इसके अलावा अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि चयनित किये गये ऐसे व्यक्तियों का पैट्रोलिंग करने का तरीका रोटेशन से या संख्या के आधार पर या किसी अन्य तरीके से किया जायेगा। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाउन पेट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 9 और 11 के तहत कार्रवाही की जायेंगी।


        इन आदेशों की अनुपालना सभी इंसीडेंट कमांडर तथा पुलिस थानों के प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहयोग करेंगे। आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला और कालका इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये नियमित रूप से सुपरवाईज व माॅनिटरिंग करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नए अफसरों को विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताई प्राथमिकता

पंचकूला, 22 जून

For Detailed News-

हर कीमत पर हटे अतिक्रमण

बोले- वोट खराब होते हैं तो होने दो, पंचकूला खराब नहीं होना चाहिए

वेंडिंग जोन में 15 दिन में शुरू करना होगा काम, नहीं तो रद्द हो जाएगी अलॉटमेंट
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से कब्जे हटाने को चलेगा अभियान

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को विस सचिवालय में बैठक कर पंचकूला जिले के डीसी समेत नए अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताएं बताईं। विस अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला का समग्र विकास उनकी और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस कड़ी में शहर को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है। बैठक में मौजूद जिला प्रशासन, नगर निगम, एचएसवीपी और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने आश्वासन ने दिया कि वे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करेंगे। इसके साथ ही शहर के सेक्टरों में स्थापित वेंडर जॉन पर भी विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि आवंटित साइट पर काम नहीं शुरू करने वाले विक्रेताओं के आवंटन रद्द किए जाए।

बता दें कि गत दिनों हरियाणा सरकार ने व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पंचकूला जिले में डीसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक समेत अनेक नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को इन अधिकारियों को पंचकूला जिले के विकास से संबंधित जारी परियोजनाओं की जानकारी देने और इनके प्रभावी क्रियान्वयन में निरंतरता बनाए रखने के लिए बैठक बुलाई।

गुप्ता ने पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में शहर में अतिक्रमण वाले स्थानों का ब्योरा अधिकारियों के समक्ष पेश किया। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि पिछले दिनों अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन इस दिशा में अभी बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। शहर में जगह-जगह बनाई जा रही झुग्गियों और मार्केटों में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर उन्होंने काफी सख्ती दिखाई।

इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में हाल ही में बनाए गए शराब के ठेके पर विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। इस संंबंध में एक अखबार में प्रकाशित खबर अधिकारियों को दिखाते हुए उन्होंने इसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की इस्टेट ऑफिसर ममता शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए गत दिनों शुरू किए गए अभियानों का ब्याेरा दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने के बाद सरकारी जमीनों पर फेंसिंग करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में स्थापित वेंडिंग जोन के संचालन की भी जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए वेंडिंग जोन में 773 साइट अलॉट की जा चुकी हैं। इनमें से अनेक साइटों पर विक्रेताओं ने काम करना शुरू दिया है, जबकि कुछ साइटें ऐसी भी हैं, जिन पर अभी किसी ने कब्जा नहीं लिया है।

विस अध्यक्ष ने कहा कि अलॉट की जा चुकी साइटों पर कार्य शुरू करने के लिए 15 दिन की और मोहलत देनी चाहिए। इसके बाद अगर कोई इन पर काम शुरू नहीं करता तो, ये साइटें अन्य विक्रेताओं को अलॉट कर देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सेक्टर 15 में स्थापित वेंडिंग जोन की तारीफ भी की। विस अध्यक्ष ने कहा कि शहर के बाकी जोन भी सेक्टर 15 की तर्ज पर विकसित होने चाहिए।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों का लक्ष्य निर्धारित

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष  2021-22 के लिए 40 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 20 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो वह इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक का ऋण लेने के लिये आवेदन कर सकती है ।


यह जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबन्धक श्री विजय सैनी ने बताया कि इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25 हजार रुपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि ऋण की यह व्यवस्था शहरी और ग्रामीण पात्रों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एस0 सी0 ओ0 30, प्रीत काॅम्पलैक्स बिल्डिंग, रैली सैक्टर 12ए, पंचकूला फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता व वन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में मोरनी की पहाड़ियों में पंचकर्मा कल्याण केंद्र और नेचर ट्रेलस का उद्घाटन किया।

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता वन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में मोरनी की पहाड़ियों में पंचकर्मा कल्याण केंद्र और  नेचर ट्रेलस का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन कहा जाता है की आधारशिला भी रखी।

For Detailed News-


श्री मनोहर लाल प्रदेश के लोगों को स्वस्थ, प्रदूषण और तनाव मुक्त जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि वृक्षों के साथ रहकर व प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाकर रहने से मनुष्य की मनोदशा में सकारात्मक बदलाव आता है, मानव स्वस्थ रहता है तथा तनाव से राहत मिलती है।


पंचकर्मा आयुर्वेद की सबसे प्रसिद्ध विषहरण प्रक्रिया है जो औषधीय तेलों की सहायता से यौवन को बरकरार रखती है। औषधीय तेल मालिश और हर्बल उपचार की इस विशेष उपचार पद्धति का हमारे वैदिक शास्त्रों में उल्लेख मिलता है, और चरकसंहिता के अनुसार भारत में सदियों से यह प्रयोग में लाया जाता है।


शिवालिक की हरी-भरी पहाड़ियों की गोद में शांत वातावरण में थापली एक सुरम्य स्थान है। थापली नेचर कैंप के सामने हरी-भरी सीढ़ीनुमा खेती इस स्थान की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। सूर्यास्त का समय थापली में एक मनोरम दृश्य उत्पन्न करता है जिससे आम लोग अभी तक अनभिज्ञ हैं। पंचकर्म मानव शरीर को गहन रूप से विषहरण चिकित्सा प्रदान करते हैं, इसमें मानव शरीर की शुद्धि या दोष उन्मूलन के लिए पांच तरीके शामिल हैं। इनमें वात, पित्त, कफ आदि तीन दोषों को संतुलित करने वाले वमन (इमिसिष थेरेपी या उल्टी करना), विरेचन (शुद्धिकरण), आस्थापन/निरूहम, अनुवासन बस्ती (तेल एनीमा) और नस्य आदि शामिल है।


वन चिकित्सा की तरह पंचकर्म प्रकृति चिकित्सा का भी कोई दुष्प्रभाव नहीं होता इसलिए यह बहुत लोकप्रिय हो रही है। इसी को मध्य-नजर रखते हुए विशाल हरे-भरे वृक्षों की गोद में थापली नेचर कैंप के अंदर पंचकर्म वेलनेस सैंटर की स्थापना की गई है।

https://propertyliquid.com


इस केंद्र की अनोखी विशेषता यह है कि इसकी दीवारों का रंग प्राकृतिक परिवेश में घुल-मिल जाता है तथा इसमें प्राकृतिक या पर्यावरण सहयोगी झोंपड़ियां आगुंतकों को   प्राकृतिक वातावरण का एहसास करवाती है। इस केन्द्र में महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग अलग वाॅशरूम व उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। सुरमय शान्त वातावरण में स्थित यह केन्द्र मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल की तरफ से एक अनूठा उपहार है। इस केन्द्र का संचालन वन विभाग और आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

वन विभाग हरियाणा ने मोरनी की मनोरम पहाड़ियों में प्रकृति पर्यटन की संभावना को तलाशा है और ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए हैं। ये नेचर ट्रेल्स इस्तेमाल के लिए तैयार है। ऐसे छोटे गांव और बस्तियों की पहचान की गई जहां आगन्तुक ग्रामिणों के साथ बातचित कर सकते हैं व उनके स्थानीय संस्कृति व परम्पराओं के बारे में जान सकते हैं।


स्थानीय युवाओं की पहचान की गई है जो यहां गाईड के रूप में कार्य करेंगे और आगन्तुकों को स्थानीय संस्कृति और परम्पराओं के बारे में व क्षेत्र के पेड़ पौधों और वन्य जीवों के बारे में भी बताएंगे। उन्हे वन विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। ये सभी रास्ते प्राकृतिक सुन्दरता से भरे हुए है जिनमें पक्षियों , पौधों और जानवरों की विविध प्रजातियां, नाले और झरने शामिल है। इन सभी पगडण्डियों में मध्यम ढ़लान है और यहां आने वाले आगन्तुकों को निश्चित रूप से शारीरिक गतिविधि करने और भरपूर मात्रा में आॅक्सीजन लेने से स्वास्थ्य लाभ होगा।


भारतीय पौराणिक कथाओं में 12 राशियों और 27 नक्षत्रों को मान्यता दी गई है और ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक राशि और नक्षत्र से संबन्धित पौधे लगाने और उनका पोषण करने से व्यक्ति एक सुखी और शान्तिपूर्ण जीवन जी सकता है क्योंकि यह उसको भाग्यशाली बनाता है।


हाल में सुगन्ध ’अरोमा थरेपी’ के रूप में उभरा है। अरोमा थरेपी भी जनता के बीच में बहुत लोकप्रिय हो रही है।    प्राकृतिक सुगन्ध चारों ओर खुशी का वातावरण बनाती है और मानव शरीर पर सुखदायक प्रभाव डालती है। सुगन्ध वाटिका में सुगन्धित पौधों की प्रजातियां जैसे- सुगन्धराज, चमेली, पैशन फ्लावर, रंगून लता (झूमका बेल), चम्पा, रात की रानी, दिन का राजा, मोतिया, हनी सक्कल, गुलाब व रात में खिलने वाली चमेली आदि लगाए जाएंगे। आकर्षण का केन्द्र होने के अलावा जो लोग देख नही सकते हंै उन लोगों के लिए यह एक अनूठा उपहार होगा क्योंकि व लोग विभिन्न प्रजातियों की अलग-अलग सुगन्ध का अनुभव कर सकेंगे। तदानुसार, वे लोग गन्ध द्वारा सुगन्ध व सुगन्धित पौधों की पहचान कर सकेंगे। ग्राम मस्जिदवाला में राशि वन, नक्षत्र वाटिका और सुगन्ध वाटिका की स्थापना की जाएगी।
ताजा आॅक्सीजन और प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के अलावा, लोग प्रत्येक नक्षत्र की पहचान उससे सम्बन्धित पौधों से कर सकते हैं तथा अपने को भाग्यशाली बनाने के लिए अपने घर या खेतों में इन पौधों को पाल-पोष सकते हैं।

आगन्तुकों के ठहरने के लिए थापली नेचर कैम्प में चार झौंपड़ियां उपयोग के लिए तैयार है। अन्य सात झौंपड़ियों का नवीनीकरण किया जा रहा है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ नियम राहत के साथ 28 जून सुबह 5 बजे तक लागू- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-सभी दुकानें शाम 8 बजे तक खुलेंगी, सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त
-जिला में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 31 जून तक बन्द रहेंगे।

पंचकूला, 22 जून- हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को आगे बढ़ाते हुए जनहित में कुछ राहत दी है।


 जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन श्री विनय प्रताप सिहं ने पंचकूला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिये अब आगामी 28 जून तक सरकार के निर्देशानुसार प्रतिष्ठानों के लिए समयावधि निर्धारित करते हुए नियम लागू किये है, वहीं नाइट कफ्र्यू निरंतर रात्रि दस बजे से लागू रहेगा।


उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को सुबह 9 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। वहीं सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने के लिये उतरदायी होंगे। इसके अलावा माॅल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।


उन्होंने कहा कि होटल व मॉल में स्थित रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्थित रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से राज 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है। होटल, रेस्टोरेंटै और फास्टफूड ज्वाटंस से होम डिलिवरी रात 10 बजे तक मान्य रहेगी। धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

जिलाधीश ने बताया कि निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को अपनी पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों की पालन प्रभावी रूप से करनी होगी। शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 50 व्यक्ति कोविड नियमों की पालना करते हुये एकत्रित हो सकेंगे। शादी समारोह के लिए बारात की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खुले स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुये 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है। गोल्फ कोर्सिज के क्लब हाऊसिज, रेस्टोरेंट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। गोल्फ कोर्सिज में गोल्फ कोर्सिज मैनेजमैंट मैम्बर व आगुंतकों को सामाजिक दूरी व कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ खेलने की अनुमति देगी।

उन्होंने बताया कि जिम सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड-19 की हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी। सभी निर्माण एवं औद्योगिक इकाइयों तथा संस्थाओं को कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी हालांकि कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना अनिवार्य रहेगा।


उन्होंने बताया कि स्पोर्टस कॉम्पलैक्स तथा स्टेडियम कान्टैक्ट स्पोर्टस को छोड़कर खेल गतिविधियों (आउटडोर स्पोर्टस एक्टीविटी ) के साथ खुले रहेंगें परंतु दर्शकों को वहां पर जाने की अनुमति नहींं होगी। खेल अधिकारियों की देख-रेख में सामाजिक दूरी एवं अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर पूर्णतः बंद रहेगें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 30 जून 2021 तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के लिये जारी पत्र दिनांक 28 मई 2021 लागू रहेगा।


जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त/जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उतरदायी होंगे।


उन्होंने कहा कि इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है- गुप्ता

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं अपितु हमारो ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सदियों पुरानी पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ व निरोग रखा जा सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से मन और तन की शुद्धता व मन को संकल्पित बनाने के लिये योग करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


 इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन भी सुना गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह यूएन के माध्यम से पूरे विश्व में योग को एक नई पहचान दिलवाई हैं और इसका प्रचार प्रसार किया, यह हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग कोई नई विद्या नहीं बल्कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा सदियों पूर्व शुरू किया गया योगाभ्यास है, जिसके माध्यम से उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ शांति का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक साथ 1100 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कार्यक्रम में 50-50 लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया।


उन्होंने कहा कि आज के इस युग में मन की शांति, दृढ संकल्प और अपने आप को निरोग रखने के लिये योग आवश्यक है। जो लोग रोज योग करते है, वे निरोग रहते है। उन्होंने कहा कि हालांकि योग का प्रचार प्रसार वर्षों से होता रहा है परंतु पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से योगगुरू बाबा रामदेव ने योग की महत्ता को घर-घर पंहुचाया है, उसका लाभ सबको मिल रहा है।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक व न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतन लाल कटारिया व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिय उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन के मागदर्शन में योगाभ्यास किया।


योगा कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों श्री नवीन, श्री सत्यवीर व रेणू महाजन द्वारा कोविड नियमों को पालन करते हुये उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, भुजंगासन, सेतूआसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम व अन्य आसन और प्रणायाम का अभ्यास करवाया। इसके अलावा आज जिला में 49 अन्य स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें पतंजलि के मंडलाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

For Detailed News-

पंचकूला  20 जून – ऑक्सी वन की अवधारणा पर बल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन-पोषण करने पर परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप थापली  में स्थित पंचकर्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल रूप से नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और राशि वन, जिसे सामूहिक रूप से अंतरिक्ष वन के नाम से जाना जाता है, की भी आधारशिला रखी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही 23 पंचकर्म केंद्र कार्य कर रहे हैं और 24वें केंद्र का आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में 500 योगशालाएँ और व्यायामशालाएँ भी कार्यरत हैं और सरकार का लक्ष्य राज्य में और अधिक पंचकर्म केंद्र खोलना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों की एकीकृत विकास योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे और इनसे पंचकूला को विकसित शहर बनाने में मदद मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण, पर्यटन पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान एक वृत्तचित्र भी चलाया गया जिसमें पंचकूला को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही विभिन्न पहलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

https://propertyliquid.com


केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और वन मंत्री, श्री कंवर पाल और खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने ऑक्सी वन की अवधारणा को बढ़ावा देने की पहल के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों के संरक्षक को 2500 रुपये प्रति वर्ष पेंशन की भी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि पंचकर्म विषहरण की एक पारंपरिक आयुर्वेदिक प्रक्रिया है, जो औषधीय तेलों की मदद से लोगों को लाभ पहुंचाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकर्म केंद्र लोगों के लिए एक अनूठी सौगात है और इसे वन विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है।  

नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की रखी आधारशिला


मुख्यमंत्री ने नक्षत्र वाटिका, राशि वन और सुगंध वाटिका की आधारशिला रखी। इन वाटिकाओं को पंचकूला जिले के गांव मस्जिदवाला के पास जंगलों में विकसित किया जाएगा। इस वर्ष के दौरान दस एकड़ में नक्षत्र वाटिका, पांच-पांच एकड़ में सुगंध और  वन राशि का निर्माण किया जाएगा तथा भविष्य में क्षेत्र के विस्तार के और प्रयास किए जाएंगे।


पंचकूला एकीकृत विकास परियोजना के तहत मोरनी पहाडिय़ों में वन विभाग द्वारा ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए गए हैं। इनमें स्थानीय युवा गाइड के रूप में कार्य करेंगे और स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में और क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों के बारे में भी बताएंगे। ’प्रकृति मार्गदर्शकों से संवाद के माध्यम से गांवों के युवकों को नेचर गाइड के तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रकृति पर्यटन के शिष्टाचार, प्रकृति भ्रमण कैसे करें, चोटों से निपटने, चलने की तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे और मोरनी की वनस्पतियों और जीवों के बारे में सिखाया जा रहा है।


इस अवसर पर बच्चों के एक दल को थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक एक छोटे ट्रेक के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने नेचर ट्रेल इको ट्रेक के पहले समूह को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, वन एवं वन्य जीव विभाग श्री. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल, उपायुक्त पंचकूला, श्री. विनय प्रताप सिंह , पीसीसीएफ, श्री. वी.एस. तंवर व मीडिया कोऑर्डिनेटर रमनीक सिंह मान मौजूद रहे।