Posts

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा- सहकारिता मंत्री

गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिए दिक्कत, सुनिश्चित करें अधिकारी- डॉ बनवारी लाल

एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज का करें अध्ययन- सहकारिता मंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 5 अक्तूबर – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आने वाले गन्ना पिराई सीजन के तहत राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा ताकि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडें। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज के बारे में अध्ययन किया जाए ताकि बाजरे व आलू से भी एथोनॉल के उत्पादन की संभावनाएं तलाषी जा सकें।  


डॉ. बनवारी लाल आज पंचकूला में हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के अधिकारियों तथा सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेषकों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में शाहाबाद के विधायक व शुगरफेड के चेयरमैन श्री राम करण काला तथा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी मौजूद रहे।


बैठक में बताया गया कि पलवल की सहकारी चीनी मिल को आगामी 26 अक्तूबर, पानीपत-करनाल-शाहाबाद की सहकारी चीनी मिलों को आगामी 9 नवंबर, रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 10 नवंबर, सोनीपत-जींद-महम-गोहाना की सहकारी चीनी मिलों को 11 नवंबर और कैथल सहकारी चीनी मिल तथा असंध की चीनी मिल को आगामी 12 नवंबर को गन्ना पिराई के लिए चालू कर दिया जाएगा।

बैठक में या मुख्यालय द्वारा दिए निर्देशों/आदेशों की हो अक्षरक्षः अनुपालना- डॉ बनवारी लाल

सहकारिता मंत्री ने चीनी मिलों के प्रबंध निदेषकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक के दौरान या मुख्यालय द्वारा जो भी निर्देश/आदेश दिए जाते हैं उनकी अक्षरक्षः अनुपालना समय पर होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट निर्धारित समय अवधि के दौरान संबंधित उच्च अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो सहकारी चीनी मिलों को आगामी सीजन के लिए षुरू करने की टाईमलाइन चीनी मिलों के अधिकारियों द्वारा दी गई है वह उसी समय के अनुसार शुरू हो जानी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित चीनी मिलों के संबंधित अधिकारियों को समय रहते अपनी चीनी मिल की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य पूरा कर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसानों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पडें।

https://propertyliquid.com

जनवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह के दौरान पानीपत की सहकारी चीनी का नया संयंत्र होगा चालू

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि आने वाले जनवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह के दौरान पानीपत की सहकारी चीनी के नए संयंत्र को भी चालू कर दिया जाएगा। इस पर, सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पहली जनवरी, 2022 तक नए संयंत्र को चालू करने के संबंध में सभी कार्यों को पूरा कर लें और इस नए संयंत्र को चालू करने में विषेश रूचि रखें। बैठक में बताया गया कि पानीपत की सहकारी चीनी मिल में को-जनरेषन के लिए 132 केवी लाईन के मामले को एचवीपीएनएल तथा एचईआरसी के साथ समन्वय किया जा रहा हैं। इसी प्रकार, करनाल की सहकारी चीनी मिल में 132 केवीए लाईन के संबंध में भी जानकारी सहकारिता मंत्री व उच्च अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई।

आगामी 31 अक्तूबर तक शाहाबाद में 60 केएलपीडी के एथोनॉल परियोजना को किया जाएगा  शुरू  – सहकारिता मंत्री

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि एथोनॉल के उत्पादन में गलूकोज का महत्व होता है, इस पर सहकारिता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज के बारे में अध्ययन किया जाए कि बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज से एथोनॉल का उत्पादन संभव हैं या नहीं। वहीं, अधिकरियों ने सहकारिता मंत्री को बताया कि आगामी 31 अक्तूबर तक षाहाबाद में 60 केएलपीडी के एथोनॉल परियोजना को षुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, पलवल, सोनीपत, कैथल, जींद, गोहाना, महम, पानीपत, रोहतक व असंध की चीनी मिलों की क्षमता प्रगति इत्यादि की समीक्षा की गई।

निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइमलाईन फिक्स करें अधिकारी- संजीव कौषल

बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौषल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइमलाईन फिक्स करें और यदि कोई भी थर्ड पार्टी समय पर कार्य करके नहीं दे रही है तो उस पार्टी को बदलकर दूसरी पार्टी से काम करवाएं ताकि समय की बचत हो सकें और परियोजना को समय पर षुरू किया जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि लक्ष्य आधारित कार्य को आगे बढाते हुए समय अवधि को निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि परियोजना के मूल्यांकन के साथ-साथ चार्ट बनाकर सामानंतर गतिविधियों को भी अंजाम दें। श्री कौषल ने कहा कि परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पारदर्षी तरीके से चलना आवश्यक है इसलिए यदि परियोजना में देरी हो रही है तो उन सभी बिंदूओं पर भी कार्य करेें ताकि परियोजना में हो रही देरी को कम करते हुए उसे समय पर पूरा किया जा सकें तथा साथ ही संबंधित की जिम्मेदारी भी फिक्स करें।

सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों के कार्यकलापों के लिए तैयार हो एसओपी- कौशल

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने षुगरफेड के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों के कार्यकलापों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की जाए और इन एसओपी को प्रबंध निदेषकों के कार्यालय में बोर्ड पर लगवाया जाए। इसके अलावा, सीजन आने पर एक कार्यषाला भी आयोजित की जाए ताकि चीनी मिलों के प्रबंध निदेषक अपने काम के प्रति सतर्क रहें।
बैठक में हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री ए. श्रीनिवास, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

3 अक्तूबर तक पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में 3410 मीट्रिक टन धान की की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 4 अक्तूबर- खरीफ सीजन 2021-22 में कल 3 अक्तूबर तक पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा कुल 3410 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कल 3 अक्तूबर तक पंचकूला स्थित अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 100 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन  द्वारा 1100 मीट्रिक टन व हैफेड द्वारा 1320 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी स्थित अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 890 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का प्रावधान-दिलबाग सिंह

– तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है-दिलबाग सिंह

For Detailed News-

पंचकूला,  4 अक्तूबर- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला मत्स्य अधिकारी श्री दिलबाग सिंह ने मछली पालकों से अपील की गई है कि वे आगे आ कर सरकार द्वारा दी जा रही इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि अधिसूचित जल की नीलामी पर वित्तीय सहायता राशि 4 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ वास्तविक नीलामी की राशि का 25 प्रतिशत अनुदान वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तालाब की लीज राशि पर सहायता, इनपुट्स पर सब्सिडी, मछली किसानों को प्रशिक्षण वजीफा, मछली पकड़ने के जाल की खरीद पर सब्सिडी, मछली मंडी में थोक एवं खुदरा मछली दुकान के किराये पर अनुदान सहायता के साथ साथ रंगीन मछली की लघु एवं मध्यम वर्गीय बैकयार्ड हैचरी युनिट की स्थापना के साथ साथ अनुदान के रूप में सहायता की जाती है।


उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिये योजना और तालाबों के अनुमानों की तैयारी और गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मछली के विकास और रोगों की जांच में भी सहायता दी जाती है। मछली फसल काटने की मशीन और मछली परिवहन और विपणन में सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com


श्री दिलबाग ने बताया कि राज्य सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के लिये मछली किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस वित्तीय सहायता में सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम की योजना के अंर्तगत नये तालाबों की खुदाईध्मछली संस्कृति इकाई के निर्माण के लिये ऋण सहायता, सामुदायिक भूमि का नवीनीकरण करके अतिरिक्त जल क्षेत्र का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना है। इसके लिये शैलो, डीप ट्यूब्वैल और जलवाहक के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

ग्रामीण आंचल के निवासी अब सरकार को विकास कार्यों संबधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकेंगे- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह

– हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाईन पोर्टल https:/gramdarshan.haryana.gov.in शुरू किया गया है- उपायुक्त


– ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 4 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाईन पोर्टल  https:/gramdarshan.haryana.gov.in   शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण आंचल के निवासी सरकार को विकास कार्यों से संबंधित मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकेंगे।


उन्होंने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। उपायुक्त ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझाावो के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध  में शिकायत दर्ज कर सकेंगा। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंचध्पंचायत समिति सदस्यध् जिला परिषद सदस्यध् विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जन प्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढा सकेंगे। पोर्टल पर सुझावध्शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जेनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय-समय पर सुझावध्शिकायत पर हुई कार्यवाही की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

बिजली कम्पनियों के इंजीनियर्स, वित्त एवं लेखाधिकारियों के संवर्धन के लिए प्रशिक्षण कोर्स वर्तमान समय की आवश्यकता- पी के दास

एम. डी. आई. गुरूग्राम एवं एचपीटी आई पंचकूला के संयुक्त पहल पर आनलाईन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ

For Detailed News-


पंचकूला, 04 अकतूबर- हरियाणा बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास ने आज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित शक्ति भवन से बिजली कम्पनियों के इंजीनियर्स, वित्त एवं लेखाधिकारियों के संवर्धन के लिए आॅनलाइन प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण कोर्स हयूमन प्रफोर्मेंस ट्रेनिंग इंस्टिटियूशन (एच.पी.टी.आई) पंचकूला एवं मैनेजमैंट डैवलपमैंट इंस्टीट्यूट गुरूग्राम के संयुक्त पहल पर आनलाईन शुरू किया गया है।  


प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में बिजली कम्पनियों के लिए उत्पादन, उपलब्धता और आपूर्ति एक चुनौति है। जिसको नियमित रखने के लिए तकनीक और वित्तिय प्रबंधन का नियमित प्रशिक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। इसलिए बिजली कम्पनियों के इंजीनियर्स, वित्त एवं लेखाधिकारियों के संवर्धन के लिए आॅनलाइन प्रशिक्षण कोर्स की यह पहल हरियाणा के संदर्भों में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने कहा कि हरियाणा पॉवर युटीलिटिज के सभी कम्पनियों के इंजीनियर्स, वित्त एवं लेखा विभाग के अधिकारियों के लिए ऑनलाईन सर्टिफिकेट प्रोग्राम नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रथम बैच अकतूबर से दिसम्बर, 2021, द्वितीय बैच जनवरी से मार्च, 2022 और तृतीय बैच अप्रेल से जून, 2022 तक  आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में मानव संसाधन का कौशल विकास के साथ वित्तिय प्रबंधन की दृष्टि से रचनात्मक संवर्धन होगा।  श्री दास ने कहा कि जुलाई, 2022 से मैनेजमैंट डैवलपमैंट इंस्टीट्यूट गुरूग्राम के साथ मिल कर एम बी ए का भी प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किया जाएगा।
  इस अवसर पर अपने स्वागतीय भाषण में एमडीआई के डीन डा. पी.सी. बिस्वाल ने कहा कि श्री पी.के दास के परामर्श पर हरियाणा के विभिन्न विभागों/संस्थाओं में कई सकारात्मक पहल आरंभ की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। ऐसे में आरंभ हो रहे बिजली विभाग के मानव संसाधन को आधुनिक बोध एवं तकनीकी सम्पन्न बनाने की दृष्टि से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम एक नए युग का सूत्रपात करेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एम. डी. आई. के निदेशक डा. राजेश चक्रवर्ती ने कहा कि यह प्रशिक्षण वैश्विक होती दुनिया और प्रतिस्पर्धा के समय में बिजली कम्पनियों के मानव संसाधन एवं अधिकारियों में कार्य संस्कृति एवं नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करेगा।


एच.वी.पी.एन.एल. के प्रबंध निदेशक श्री टी. एल. सत्यप्रकाश ने कहा कि जो अधिकारी प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करेंगें उन्हे अगले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने किया।


इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेश श्री शंशाक आनंद, निदेशक वित्त डी.पी तिवारी, निदेशक आर. के. जैन, निदेशक संजीव बंसल, एच.पी.टी.आई. के निदेशक कुलबीर सिंह सहित संस्थान के इंजीनियर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कल 5 अक्तूबर को सिविल अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला के परिसर में मलेरिया कार्यालय एवं एमसीएच प्रखंड के भूमि पूजन के अवसर पर होंगे मुख्य अतिथि

-श्री गुप्ता स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित

पंचकूला, 4 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कल 5 अक्तूबर को सिविल अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला के परिसर में मलेरिया कार्यालय एवं एमसीएच प्रखंड के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता हेल्थ केयर वर्कर्स और पेरामेडिकल स्टाफ को भी उनकी अनुकर्णीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी करेंगे।

For Detailed News-
यह जानकारी देेते हुए सिविल सर्जन डाॅ0 मुक्ता कुमार ने बताया कि मलेरिया कार्यालय भवन राज्य के लिए प्राथमिकता क्षेत्र होने के नाते डेंगू, मलेरिया आदि जैसे वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर तरीके से सेवा करने में मदद करेगा और यह राज्य की उपलब्धियों में एक मील का पत्थर साबित होगा।


उन्होंने बताया कि “पिछले 20 वर्षों के दौरान, मलेरिया मुख्यालय का कोई स्थायी भवन नहीं था। मलेरिया निदेशालय 4500 से अधिक कर्मचारियों के कार्य  से संबंधित है और डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी एन्सेफलाइटिस जैसी अचानक फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से निपटता है, जिसके लिए निरंतर गहन निगरानी और लगातार बैठकों की आवश्यकता होती है।


उन्होंने बताया कि मलेरिया कार्यालय भवन एक पांच मंजिला भवन होगा जिसमें सम्मेलन कक्ष, पार्किंग की सुविधा होगी और इन रोगों के प्रबंधन के लिए पूरा स्टाफ एक छत के नीचे होगा जो आईडीएसपी, मलेरिया आदि जैसे अंतर-संबंधित विभागों के सभी कार्यों को एकजुट करेगा। यह भवन लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जायेगा जो अगले साल तक पूरा हो जायेगा।


उन्होंने कहा कि हर साल हम विभिन्न प्रकार के नए वायरस जैसे कोविड-19, जीका वायरस और अन्य नए इन्फ्लूएंजा वायरस से जूझते और यह समर्पित भवन एक ही छत के नीचे सभी संसाधन प्रदान करेगा।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एमसीएच विंग की जाएगी स्थापित


डाॅ0 मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला पंचकूला में एमएमआर और आईएमआर को कम करने के लिए व् एमसीएच देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एमसीएच विंग की स्थापना की जानी है। मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग एनएचएम के तहत एक परियोजना है जो एनक्यूएएस  मानकों के अनुसार मां और बच्चे को सुविधाएं प्रदान करेगी। सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला में आगामी एमसीएच परियोजना में 11 मंजिल भवन शामिल होंगे, जो पंचकूला के क्षेत्र में मातृ और बाल लाभार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेंगे।


भवन में उपयोगिता ब्लॉक के साथ भूतल सहित 03 बेसमेंट और 08 मंजिल होंगे


यह मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगा –


ओपीडी क्षेत्र, स्टेप डाउन के साथ लेबर रूम, एएनसी वार्ड, स्टेप डाउन के साथ ओटी कॉम्प्लेक्स, प्रसूति और बाल चिकित्सा आईसीयू, एसएनसीयू, पीएनसी वार्ड,  निजी वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, यूएसजी कक्ष, लैब सुविधा, प्रतिरक्षण कक्ष, संकाय कक्ष, शैक्षणिक विंग, कौशल प्रयोगशाला, संगोष्ठी कक्ष, पुस्तकालय, स्टोर, सिविल सर्जन कार्यालय के लिए प्रशासनिक ब्लॉक और प्रधान चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के लिए, उपयोगिता भवन में उपलब्ध कराने के लिए 04 मंजिल शामिल होंगे सभी उपयोगिता सेवाएं (जैसे गैस मैनिफोल्ड, स्टोर, किचन सर्विस, लॉन्ड्री आदि)

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

माता मनसा देवी परिसर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

81 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

For Detailed News-

पंचकूला 3 अक्टूबर- श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड,  इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज संयुक्त रूप से माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।


 शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।


ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में व एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अगरवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

https://propertyliquid.com


षिविर में बताया गया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।


इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

यूपीएससी परीक्षा में 210वां रेंक हासिल करने वाले जयंत पुरी के घर पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की की कामना

  • जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोषन-विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 3 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर सायं यूपीएससी की परीक्षा में 210वां स्थान प्राप्त करने पर जयंत पूरी के सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 755 में पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

For Detailed News-


इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम क महापोर कुलभूषण गोयल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा सोनिया सूूद भी उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से यह सफलता हासिल की है। श्री गुप्ता ने जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कर्त्त्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। श्री गप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके पिता श्री अष्वनी पुरी और माता वीना पुरी और उनका पूरा परिवार मौजूद था।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल करने वाले पुलकित के निवास पर पहुंच कर शुभकानाएं व आर्षीवाद दिया

-अन्य युवा भी उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंगे बेहतर प्रदर्षन -विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 3 अक्तूबर –   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर सायं यूपीएससी की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल करने वाले पुलकित के सेक्टर 6 निवास स्थान पहुंच कर उन्हें शुभकानाएं व आर्षीवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर पुलकित ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि पुलकित ने यूपीएससी में 26वां रेंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेष का नाम भी रोषन किया है। उन्होंने कहा कि पुलकित की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को जाता है। उन्होंने आषा व्यक्त की कि अन्य युवा भी उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्षन करेंगे।  इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पुलकित के माता-पिता को भी इस उपलब्धि पर बधाई व षुभकामनाएं दी।


पुलकित ने इससे पूर्व 2017 और 2018 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए पर पुलकित ने हिम्मत नहीं आ रही और प्रयास जारी रखा तथा सफलता प्राप्त की। उन्होंने आईआईटी बीएचयू वाराणसी से 2015 में ग्रेजुएषन पास की। वे डीआरडीओ बेंगलूरू में भी सेवाएं दे चुके हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा, वीरेंद्र राणा भी उपस्थित रहे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड के गांवों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

– गांववासियों के सहयोग से चलाया गया  स्वच्छता अभियान
– जिला में 31 अक्तूबर तक चलाया जायेगा स्वछता अभियान

For Detailed News-

पंचकूला, 2 अक्तूबर- महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज रायपुररानी, बरवाला और मोरनी खंड में आने वाले सभी गांवों में गांववासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया।  

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर ने बताया कि  कम्प्यूटर और लैबटाॅप के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान को लेकर मन की बात, गांव की चैपाल में ग्रामीणों  को सुनवाई गयी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य तीनों खंडो को कचरा, प्लोग रन प्लैज व प्लास्टिक फ्री बनाना हैं और  यह सब गांववासियों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा।  उन्होनंे सभी गांववासियों से अपील की कि वे  स्वच्छता अभियान   में बढ़चढ़कर भाग लें और अपने घरों, गलियों, चैपालों व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाये।