Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 सितंबर को सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर किया जायेगा एक कार्यक्रम का आयोजन-प्रदीप कुमार

– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की की गई थी अपील-उपायुक्त

-इससे राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा और प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद मिलेगी

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/गतिविधियों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय ध्वजों की खरीद की जाये।


उपायुक्त ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मार्च 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव को लांच किया गया था जो 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए राष्ट्रीय ध्वज की थोक में खरीद की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री द्वारा 25 जुलाई 2021 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की अपील की गई थी और यह भी कहा गया था कि इसे ‘जन सेवा’ एवं ‘राष्ट्र सेवा’ के समान रखा जाये।
उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोदयोग आयेाग द्वारा सभी आकारों में राष्ट्रीय ध्वजो का उत्पादन किया गया है। राष्ट्रीय ध्वजों को खादी कारीगरों द्वारा अत्यंत सटीकता और बीआईएस के मानको के आधार पर बनाया गया है। यद्यपि यह राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचायेगा और यह प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इन राष्ट्रीय ध्वजों को खादी भवन के अतिरिक्त खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in और GeM portal पर भी खरीदा जा सकता है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 सितंबर को सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर किया जायेगा एक कार्यक्रम का आयोजन-प्रदीप कुमार

– भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल होंगी मुख्य अतिथि

– नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

– फ्रीडम रन का भी किया जायेगा आयोजन

For Detailed News-



पंचकूला, 15 सितंबर- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा 18 सितंबर को प्रातः 8 बजे पंचकलूा के सेक्टर -2 स्थित  मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लगभग 75-100 महिलाएं एवं पुरूष भाग लेंगे।


इस संबध में जानकारी देते हुए  नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी जबकि पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  राज्य निदेशक मधु चांदनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामई उपस्थिति भी रहेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फ्रीडम रन का आयोजन किया जायेगा जो सेक्टर- 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक से शुरू होकर नाडा साहिब गुरूद्वारा परिसर में सम्पन्न होगी।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में प्रोटोकाॅल का खास ध्यान रखा जायेगा।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण व कविता पाठ का आयोजन

पंचकूला,14 सितंबर- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

For Detailed News-


कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। साहित्य प्रेमियों के लिए हिंदी भाषा में अपार खजाना उपलब्ध है।उन्होंने हिंदी साहित्य को विशेष स्थान दिलवाने वाले लेखकों और कवियों को भी याद किया। डॉ मिश्रा ने  छात्रों से हिंदी  साहित्य पढ़ने और सृजन करने का आह्वान किया।


भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कविता पाठ में  बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु ने प्रथम स्थान और  मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा भव्या प्रथम रही वही दिव्यांशु दूसरे स्थान पर रहा।

https:/


कार्यक्रम का समन्वय और मंच संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रो चित्रा सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रो सुशीला मलिक, प्रो कविता ढांढा, डॉ जितेंद्र कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे आयोजित होनी थी बैठक-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आगामी आदेशो तक स्थगित कर दी गई है।

https://propertyliqui


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस किया जाना था, पर प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक को आग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा आयुष विंग,नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-72 रोगियों को आयुर्वेदिक व 67 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं की वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 14 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, पंचकुला द्वारा आयुष विंग,नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला  में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने  दीप प्रज्वलित कर किया गया।


          इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कुपोषणता के कारणों के बारे में और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के उद्ेश्य के बारे में विस्तार में बताया।


           शिविर में पंचकर्मा विशेषज्ञा डा0 यामिनी गुप्ता, व होम्योपैथिक विशेषज्ञा डा0 अंजु गुप्ता ने उपस्थित लोगो को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीरदाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।


योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 30 लोगो को योग क्रियाएं करवाई। इस शिविर में 72 रोगियों को आयुर्वेदिक व 67 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई।

www.propertyliquid.com


शिविर में लगभग 139 रोगियांे को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगांें को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को तुलसी आदि औषधीय पौधे वितरित किए गए ।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला आईटीआई के प्रांगण में रोजगार दरबार का किया गया आयोजन

– रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को किया शाॅर्टलिस्ट
-17 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का किया जायेगा आयोजन


पंचकूला, 14 सितंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकूला के सहयोग से आईटीआई के प्रांगण में एक रोजगार दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 21 से 35 वर्ष की आयु के स्नातक पास युवाओं ने भाग लिया।

For Detailed News-


कोटक महिन्द्रा बैंक से श्री रजत देसाई तथा श्री संजीव शर्मा ने रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को शाॅर्टलिस्ट किया।


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने बताया कि रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाईन पंजीकरण करवाकर प्रार्थी पूरे हरियाणा राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किसी भी आॅनलाइन जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।

https:


उन्होंने बताया कि 17 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12वीं व स्नातक पास प्रार्थियों को उनकी रूचि व योग्यतानुसार शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार अथवा कौशल प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी जायेगी। इस शिविर में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर निश्चित तिथि व स्थान पर आ सकते हैं।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 9 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित की जायेगी परीक्षा-उपायुक्त

पंचकूला, 14 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल 2022 शनिवार निर्धारित की गई हैं। जो भी विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद  अथवा ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.co


IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

-77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां की गई वितरित
– लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे किए गए वितरित

For Detailed News-

पचंकूला, 13 सितंबर- आयुष विभाग पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 नमिता व डा0 चित्रलेखा तथा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 वसुधा वत्स ने उपस्थित लोगो को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया । इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


शिविर में योग प्रशिक्षिका अंजलि कौशिक ने सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा उपस्थित लोगो को योग क्रियाएं करवाई।  
शिविर में 77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां वितरित की गई। इसके साथ-साथ चिकित्सको द्वारा शिविर में लगभग 141 रोगियो को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे वितरित किए गए ।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट की अनूठी पहल
– शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाए जायेंगे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए। इसी कड़ी में राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट, बशारतपुर मेडीकल काॅलेज रोड, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाने की अनूठी पहल की गई है।


उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे ट्रस्ट की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए जिले के एसडीएम कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, ट्रस्ट के नामित कार्यकताओं के माध्यम से पारिवारिक लाभ कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा और उसके उपरांत कार्डधारकों के परिवार को दो वर्षों तक आर्थिक लाभ दिया जायेगा जो निम्न प्रकार से है-


परिवार के किसी सदस्य के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती या मृत्यु हो जाने पर 10 हजार रूपए की सहयोग राशि, परिवार में बेटी की शादी या जन्म होने पर 15 हजार रूपए का पारिवारिक लाभ, कार्डधारक की आयु 55-59 वर्ष तक हो तो 60 वर्ष की आयु पूरी होने उपरांत उसे 5 वर्षों तक हर तीन महीने में 1500 रूपए का लाभ, उद्यौग एवं ट्रेनिंग के लिए निःशुल्क व्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु और कुटीर उद्यौग स्थापित करने व स्वरोजगार के लिए 10 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक के ऋण लेने के लिए सहयोग किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरंभ में ट्रस्ट द्वारा जिले के लिए एससीओ 179, सेक्टर 17 जगाधरी, नजदीक उषा राठी अस्पताल यमुनानगर को कार्यालय के रूप में अधिकृत किया गया है और इच्छु व्यक्ति 7357429658 पर संपर्क कर सकते हैं।
Attachments area

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में 5 व 6 अक्तूबर को होगा ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– निष्पादन एवं दृश्य कला संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये  24 सितंबर तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त
— जिला के 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार प्रतियोगिताओं में लें सकते है भाग-उपायुक्त
–  ब्लाॅक स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला जिला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  में ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 व 6 अक्तूबर को किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन कला में संगीत कला विधा के लिये हरियाणवी लोकगीत शीर्षक के साथ एक दल में अधिकतम 15 कलाकार भाग लें सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति पारंपरिक परिधान मे देनी होगी। इस दौरान फिल्मी धुनों का प्रयोग वर्जित होगा और जीवंत प्रस्तुति दी जानी आवश्यक होगी। इसी प्रकार नृत्य कला विधा में हरियाणवी लोकनृत्य शीर्षक के साथ प्रस्तुति देनी होगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की रिकाॅर्डिंग का प्रयोग वर्जित होगा। संगीत व नृत्य कला विधा में 5 से 6 मिनट की प्रस्तुति देनी होगी जबकि रंगमंच कला विधा में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका शीर्षक के साथ 7 से 8 मिनट की प्रस्तुति देना अनिवार्य है।  


उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार दृश्य कला में चित्रकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 3 घंटे की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मूर्तिकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 5 घंटे की क्ले माॅडलिंग (रियलिस्टिकध्एब्स्ट्रेक्ट) पी.ओ.पी.धातु, लकड़ी व पत्थर आदि में कार्विग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार भाग लें सकते है। प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


24 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में आवेदन करने के लिये दल का लीडर, कलाकार अपना नाम तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का नाम सहित पता, मोबाईल नंबर, ई-मेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां विभाग में ई-मेल [email protected] के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, एससीओ-29, दूसरी मंजिल सेक्टर-7सी मध्यमार्ग चंडीगढ़ पते पर 24 सितंबर 2021 सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान इन सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं सत्यापित कर साथ लेकर आना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 9780071003 व 6239573353 पर और केवल मूर्तिकला के लिये दूरभाष नंबर 8968697007 पर संपर्क किया जा सकता हैं।