Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

भाविक जिंदल ने पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया

पंचकूला:

News7world Exclusive:

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के 8 वर्षीय भाविक जिंदल ने 19 सितंबर, 2021 को स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, एमडीसी, सेक्टर-4, पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिस्का आयोजन डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा कराया गया ।

For Detailed News-

उन्होंने क्योरुगी – एक फाइट इवेंट (तायक्वोंडो का अनुशासन) में स्वर्ण पदक जीता, बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में एक और स्वर्ण पदक और पूमसे इवेंट में कांस्य पदक (रक्षा और हमले का एक पैटर्न) जीता।

मुख्य अतिथि श्री नरिंदर पाल सिंह लुबाना, पार्षद (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और अध्यक्ष, भाजयुमो (भाजपा युवा), पंचकूला और सुश्री रेणु सिंह, महिला मोर्चा भाजपा पंचकूला की मंत्री और श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद थे।

भाविक जिंदल अन्य खिलाड़ियों में एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 19 सितंबर, 2021 को एक ही दिन में 3 इवेंट्स में भाग लिया था।

उन्होंने तीन साल की अवधि में कुल 28 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

भाविक 8 साल का है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया

-धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया गया

पंचकूला सितंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया तथा धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया ताकि इन दवाइयों के प्रभाव से रोगों की समुचित रोकथाम की जा सके |

For Detailed News-


आयोजन में शामिल डॉक्टर गजेनदर सिंह ने मछली पालन करने की सलाह दी । कृषि विज्ञान केंद्र दारा धान में रोगों की रोकथाम के लिए ओ.एफ.टी लगाने के लिए किसानों को जरूरी रसायनों का वितरण किया था।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चौहान ने किसानों को धान में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया | उन्होंने कहा कि अगर रोगों की बात करें तो धान मे शीथ बलाइट को शीथमार दवा की 450 मि.ली. दवा प्रति एकड़ काफी उचित है | उन्होंने यह भी बताया कि अब धान में अधिक पानी खड़े ना होने दें | इस समय धान में फाल्स स्मट ( पीली डोडि) नामक रोग के आने की संभावना है अतः टिल्ट ( प्रॉपिकॉनाजोल) की 200 मि.ली. दवा का प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें | ब्राउन प्लांट हूपर की रोकथाम के लिए ओशीन नामक दवा की 150 -200 मि ली मात्रा को प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। धान में गोभ की सुंडी का भी प्रकोप आने की संभावना है जिसकी रोकथाम के लिए टकूमी नामक दवा की 50 मि ली मात्रा प्रति एकड़ छिङकाव करें। टमाटर में रोगों की रोकथाम के लिए मैनकोजब या मेटालेक्सिल या कवच नामक दवा का प्रयोग कर सकते हैं। अदरक में भी रोगों की रोकथाम के लिए इहीं दवाओं की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से छिङकाव कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 19 सितंबर :   श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72  रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।

For Detailed News-

ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अगरवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

शिविर में बताया गया की रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

https://propertyliquid.com

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया

-धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया गया

For Detailed News-

पंचकूला सितंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव चपलाना मे किसान प्रशिक्षण व धान खेत दिवस का आयोजन किया तथा धान फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे अवगत किया ताकि इन दवाइयों के प्रभाव से रोगों की समुचित रोकथाम की जा सके |


आयोजन में शामिल डॉक्टर गजेनदर सिंह ने मछली पालन करने की सलाह दी । कृषि विज्ञान केंद्र दारा धान में रोगों की रोकथाम के लिए ओ.एफ.टी लगाने के लिए किसानों को जरूरी रसायनों का वितरण किया था।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चौहान ने किसानों को धान में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया | उन्होंने कहा कि अगर रोगों की बात करें तो धान मे शीथ बलाइट को शीथमार दवा की 450 मि.ली. दवा प्रति एकड़ काफी उचित है | उन्होंने यह भी बताया कि अब धान में अधिक पानी खड़े ना होने दें | इस समय धान में फाल्स स्मट ( पीली डोडि) नामक रोग के आने की संभावना है अतः टिल्ट ( प्रॉपिकॉनाजोल) की 200 मि.ली. दवा का प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें | ब्राउन प्लांट हूपर की रोकथाम के लिए ओशीन नामक दवा की 150 -200 मि ली मात्रा को प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। धान में गोभ की सुंडी का भी प्रकोप आने की संभावना है जिसकी रोकथाम के लिए टकूमी नामक दवा की 50 मि ली मात्रा प्रति एकड़ छिङकाव करें। टमाटर में रोगों की रोकथाम के लिए मैनकोजब या मेटालेक्सिल या कवच नामक दवा का प्रयोग कर सकते हैं। अदरक में भी रोगों की रोकथाम के लिए इहीं दवाओं की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से छिङकाव कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा 15 अक्तूबर 2021 तक मनाया जा रहा है-सिविल सर्जन

-पखवाड़े के दौरान गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान-डॉ. मुक्ता कुमार

  • आयुष्मान योजना के तहत अब तक 6360 लाभार्थियों ने प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का उठाया लाभ-सीएमओ

पंचकूला, 19 सितंबर- सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में 15 अक्तूबर 2021 तक आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर खास ध्यान दिया जायेगा।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अभी तक 39 हजार लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं और अनुमानित 75 हजार लोगों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हैं जबकि 2100 के करीब ऐसे परिवार हैं जिन के घर में से अभी तक सिर्फ एक सदस्य ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे इस पखवाड़े में नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुलक आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस कार्य के लिए आशा वर्कर की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड से नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना नाम चेक करवा के निशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अब तक 6360 आयुष्मान लाभार्थियों ने इस योजना के तहत प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए जारी किया ऐप-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप से लिस्ट में नाम दर्ज कराना और संशोधन करवाना हुआ आसान- उपायुक्त

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग ने वोटर लिस्ट से संबंधित तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये वोटरों के नाम शामिल करने की सुविधा भी इस ऐप पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब वोटर हैल्प लाइन के माध्यम से निर्वाचन आयोग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

वोटर हैल्पलाइन मोबाइल ऐप (वीएचए) नाम के इस मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाली उम्मीदवारों को जानने और चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐप पर मतदाता सूची बारे शिकायत करना तथा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डाल कर अपने मतदान केन्द्र, चुनाव परिणाम, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com

वोटर हैल्पलाइन ऐप को इंस्टाल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि यह ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर वोटर हैल्पलाइन ऐप पर क्लिक करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। ऐप को खोलने के बाद यहां से वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत ऑप्शन, वोटर इनफार्मेशन, बूथ की जानकारी व कैंडीडेट इनफार्मेशन प्राप्त की जा सकती है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू-प्रधानाचार्या

-तकनीकी व गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर या संस्थान आकर किया जा सकता है आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका तक्षक ने बताया कि संस्थान में चल रहे तकनीकी गैर तकनीकी 19 व्यवसायों हेतु  विभाग की वेबसाईट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र ही अपलोड करने होंगे। इसके साथ-साथ प्रार्थी संस्थान आकर में आकर भी अपना आवेदन कर सकता है। दाखिले हेतु संस्थान में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।


उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डयूल सिस्टम के तहत दाखिले किए जायेंगे। इस सिस्टम में प्रशिक्षणार्थी संस्थानों के साथ-साथ औद्योगिक इकाईयों में भी प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा महिलाओं के तकनीकी व्यवसायों में दाखिला लेने पर 500 रूपए मासिक मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में आने-जाने के लिए कालका व पंचकूला बस स्टैंड से बसों का विशेष प्रबंध है, जिसमें महिलाओं के लिए बस पास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

गौशालाओं में बनेगा गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट- श्रवण गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के प्रयास सराहनीय- अंकुर गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव

For Detailed News-

पंचकूला, 18 सितंबर- हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता व हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिला के पिंजोर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। यह केन्द्र आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव की धर्मपत्नी व उनकी बेटी विशेष रूप से उनके साथ रही। इनके अलावा आयोग के सचिव डा चिरंतन कादयान, गौशाला प्रबंधक समिति के भारत भूषण बंसल, नवराज धीर, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, नरेश अग्रवाल, पूर्व मेजर जनरल नवनीत कुमार और आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सैनी आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों और आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में चलने वाले इस गौ अनुसंधान केंद्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्थापित यह गौ अनुसंधान केंद्र हरियाणा की गौशालाओं के लिए एक रोल मॉडल का कार्य करेगा। यहां पर गाय के गोबर/गोमूत्र से बनने वाले उत्पादों का मानक तय होकर हरियाणा की गौशालाओं को मार्गदर्शन करने का प्रयास आरंभ हो चुका है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकारी खरीद में हरियाणा की गौशालाओं में बनी फिनायल आवश्यक रूप से शामिल हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि इस अनुसंधान केंद्र में शीघ्र ही गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से आरंभ हो चुकी है। उन्होंने गाय के गोबर की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान केंद्र में फिनायल, केंचुआ खाद, जैविक खाद, गोबर से बने गमलों, गोबर से बनी ईंट आदि पर अनुसंधान चल रहा है इस तरह के उत्पादों के तकनीकी मापदंड पर खरा उतरने के पश्चात यह फार्मूले हरियाणा की इच्छुक गौशालाओं में देखकर वहां इन सब उत्पादों का निर्माण आरंभ किया जाएगा।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि हरियाणा की गौशाला आत्मनिर्भर बने। इसी दिशा में उनके मार्गदर्शन में आयोग लगातार कार्य कर रहा है। जब इस तरह के गाय आधारित उत्पादों का गौशाला में निर्माण प्रारंभ होगा तो एक दिन निश्चित तौर पर गौशालाएं स्वावलंबी बनेगी।


उन्होंने श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन की कार्यसमिति की खूब प्रशंसा की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर गौशाला द्वारा गोबर से निर्मित राखियां बनाकर बाजार में उपलब्ध करवाई गई और आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित दीपको पर भी गौशाला समिति ने कार्य आरंभ कर दिया है। इसके अलावा गोबर से धूप, हवन सामग्री, हवन समिधा, लकड़ी, गोमूत्र से बने विभिन्न प्रकार के अर्क, फिनायल आदि का निर्माण चल रहा है।


कार्यक्रम से पूर्व गाय माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया और पौधारोपण किया गया। अंत में गाय के गोबर से बनी नाम पट्टीका और स्मृति चिन्ह और गोबर के गमलों में लगे तुलसा के पौधें भेंट किए गए।