Posts

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

हरियाणा सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये-गुप्ता

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धन एक्ट 2015 पारित किया गया, जिसके अंर्तगत गौवंश की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघनाकर्ताओं के खिलाफ कड़े दंडो का प्रावधान किया गया।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया हैं और गाय का सम्मान व रक्षा करना हम सबका दायित्व है।


श्री गुप्ता ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में गौवंश की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश के पालन पोषण व सुरक्षा के लिये प्रदेशभर में अनेक नई गऊशालायें स्थापित की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा गऊसेवा आयोग का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से गऊ माता की सुरक्षा व पवित्रता बनाये रखने के अनेक प्रयास किये जा रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि गाय का धार्मिक दृष्टि के साथ साथ आर्थिक दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व हैं। उन्होेंने कहा कि गाय के गोबर का प्रयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता हैं। इसके अलावा गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने के साथ साथ हम इसका प्रयोग लकड़ी के स्थान पर अंत्येष्ठि व हवनों के आयोजन में भी कर सकते है। ऐसा करने से पेड़ कम कटंेंगे व पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने बताया कि गौमूत्र का प्रयोग औषधी के रूप में भी किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका प्रयास रहा है कि हरियाणा की पहचान गीता, जिसका संदेश सदियों पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर दिया था, उसका प्रचार प्रसार पूरे हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो। उन्होंने कहा कि इसी भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र के मंदिर हरियाणा विधानसभा में भी गीता के पवित्र ग्रंथ की स्थापना की गई हैं ताकि विधायकों के साथ साथ देश विदेश से आने वाले अगुंतकों तक भी भगवतगीता का संदेश पहुंचे।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में पंचकूला में कई नई गऊशालायें बनी है, जहां गऊओं को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनके चारे, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इसके अलावा पंचकूला में ही गीता चैक का निर्माण किया गया हैं, जहां पर भगवान श्री कृष्ण गीता का संदेश देते हुये दिखाई दें रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि एक भी गाय की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना में ना हो, इसके लिये पंचकूला को लावारिश पशु मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसके लिये सरकार व समाज के सहयोग से अधिक से अधिक गऊशालाओं को खोलने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुध लोगों के साथ साथ उन्होंने स्वयं कामधेनु गऊशाला पिंजौर, गांव रिहोड़ की गऊशाला व सुखदर्शनपुर गऊशाला में बढ़चढ़कर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गऊशालायें ऐसी संस्थायें है, जिसमें सरकार के साथ साथ समाज का योगदान होना अति आवश्यक है। उन्होंनें लोगों से अपील की कि वे बढ़चढकर इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान दें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज गऊशालायें आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही है। यहां गाय के गोबर व मूत्र के प्रयोग से कीटनाशक के साथ साथ फिनाईल व अन्य पदार्थ भी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गऊशालायें आत्मनिर्भर होगी।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- कृषि विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता श्री राजीव गोयल ने बताया कि इच्छुक किसान बैटरी संचालित स्प्रे पंप (लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हंै। बैटरी संचालित स्प्रे पंप के लिए 7 का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जी0एस0टी0 नम्बर सहित बिल की प्रति साथ संलग्न करें।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

हरियाणा मे स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि 2 सितंबर तक बढी

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- हरियाणा राज्य में अब विद्यार्थी काॅलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि बी.ए., बी. काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन एडमिशन पोर्टर पर 2 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में कई नये कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें बी.काॅम. आॅनर्स, पी.जी. डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग व पीजीडीसीए शामिल हैं जबकि बीसीए की सीटें 20 से बढा कर 40 कर दी गई हैं।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो का किया औचक निरीक्षण

For Detailed News-

  • खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • निर्देशों की अवहेलना करने पर खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा

पंचकूला, 27 अगस्त- पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा आज पंचकुला स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।
पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा ने बताया कि यह नमूने करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला मे भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिये हैं कि मिठाईयों को ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की चार दुकानों से लिए सामान के सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान लाईफ डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 9 से सोफिट सोया मिल्क चाॅकलेट, रीयल फ्रूट पावर ग्वावा तथा रीयल थाई कोकोनट मिलक के नमूने लिये गए। इसी प्रकार रोमाटीना सेक्टर 7 से पिज्ज़ा, जगदंबा डेयरी सेक्टर 7 से दही तथा ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित अमरटेक्स से पी मार्क मस्टर्ड आयल तथा मिल्क फूड रिच देसी घी के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दो दिवसीय ऊर्जा संरक्षण एवं नवीनकरण ऊर्जा जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अगस्त- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी कार्यालय के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण एवं नवीनीकरण ऊर्जा पर दो दिवसीय जागरूक कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें भारत की आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की थीम “इंडिया फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट” को उजागर किया गया।


कार्यक्रम के दौरान को-स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो संस्था के प्रांगण से शुरू होकर गांव खूहवाला, रामपुर जंगी और भग्गू वाला तक गई। इसी प्रकार सामुदायिक राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र नानकपुर में ऊर्जा संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इसके साथ-साथ आसपास के गांवों के निवासियों को ऊर्जा संरक्षण अथवा बिजली कैसे बचाई जाती है के बारे में जागरूक किया गया तथा ऊर्जा संरक्षण के तरीकों के पर्चे भी बांटे गए।


कार्यक्रम में राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने अपने संबोधन में पर्यावरण की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों व देश के प्राकृतिक संसाधनों को संयम से उपयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के बारे भी जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सीएचसी नानकपुर के एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग ने भी ऊर्जा संरक्षण एवं नेत्रदान की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा सबको नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्था तथा सीएचसी नानकपुर के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 31 अगस्त तक किया जा सकता है पंजीकरण-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 26 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का पंजीकरण 31 अगस्त, 2021 तक करवाया जा सकता है, जिसके लिए किसान, अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने ने बताया कि अब तक श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 6061 किसानों की 31,618 एकड़ का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक अत्यंत महत्वपुर्ण स्कीम हैं जिसके तहत किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलांे का पंजीकरण करवाया जाता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्बन्धी सभी योजनाओं जैसे-फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही प्रदान किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2021 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत ही की जाएगी। चाहे किसान अपनी पंजीकृत फसल के उत्पाद को मण्डी में बेचना चाहते हैं अथवा नहीं फिर भी किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने किसानों से अपील की कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल शीघ्र ही बन्द होने वाला है। इसलिए शीघ्र अति शीघ्र उक्त पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें अपनी फसल के उत्पाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे़। पंजीकरण करवाने उपरांत वे कृषि व बागवानी से सम्बन्धित अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बन कर अपना कोविड टीकाकरण करवाएं-उपायुक्त

पंचकूला, 24 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें परीक्षण, ट्रेस, ट्रैक, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना उचित व्यवहार के साथ-साथ प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन करें।

For Detailed News-


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि लोग घर से बाहर जाते समय मास्क लगा कर ही निकलें। इसके साथ-साथ दुकानदार, पब्लिक व प्राईवेट ट्रांसपोर्ट इत्यादि भी यह सुनिश्चित करें कि उनके पास आने वाले सेवा प्राप्तकर्ता ने मास्क लगाया है या नहीं। साथ ही दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाएं ताकि दुकान पर आने वाले लोग अपनी तय दूरी पर ही खड़े होकर खरीददारी करें।


उन्होंने यह भी अपील की कि लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बन कर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे निर्धारित समयावधि में अपनी दूसरी डोज़ भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन, मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग अवश्य करें। तभी इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में लोग कोरोना वायरस के प्रति अधिक जागरूक हैं और यह हर्ष का विषय है कि लोगों के सहयोग से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी आ रही है।


उन्होंने कहा कि सिनेमा हाॅल, गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट एवं बार के मालिक भी अपने प्रतिष्ठानों में बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएं तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित सामाजिक दूरी, नियमित सैनीटाईजेशन का पालन करते हुए 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ ही कार्य करें। इसके साथ-साथ जिला के स्वीमिंगपूलज़ में भी उचित नियमों की पालना की जाये। उन्होंन लोगों से यह भी अपील की कि धार्मिक स्थलों पर जाते समय उचित सामाजिक दूरी बना कर रखें।


उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 100 रखी गई है। खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों तक इकट्ठा हो सकते हैं। कोविड-19 का व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करते हुए कार्य की अनुमति होगी। संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे परंतु दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पंचकूला में एरिया वाईज इंसीडैंट कमांडर भी लगाए गए हैं जो अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे। इसके साथ-साथ नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त तथा अन्रू संबंधित अधिकारी इन दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

उपायुक्त ने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के दिये निर्देश

  • अवैध निर्माण एक गंभीर मुद्दा और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें-उपायुक्त
    -जिला में अवैध निर्माण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव बढाने के भी दिये निर्देश
  • अवैध निर्माण से संबंधित मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश-उपायुक्त

पंचकूला, 24 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व संबंधित विभागों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि तय कार्यक्रम के हिसाब से अवैध निर्माण को गिराने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मैजिस्ट्रियल पाॅवर देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान ही पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) व नगर निगम के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि बाकी सभी संबंधित विभागों के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट पहले ही नियुक्त कर दिये गए हैं।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को गिराने में जिला नगर योजनाकार विभाग, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर), यूएचबीवीएन के साथ-साथ पुलिस विभाग का एक अहम योगदान होता है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे डैमोलिशन ड्राईव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने के समय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को कानून के दायरे में रहते हुए रोका जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिये कि पुलिस टीम में महिला पुलिस कर्मचारियों को अवश्य शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि डैमोलिशन ड्राईव को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पुलिस टीम के इंचार्ज अपना नाम व काॅटैक्ट नंबर सभी संबंधित विभागों के साथ सांझा करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

https://propertyliquid.com


जिला नगर योजनाकार द्वारा अवैध निर्माण को लेकर की पुलिस में दर्ज की गई शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पिछले दो वर्षों में जिला में अवैध निर्माण से संबंधित मामलों में दर्ज की गई एफआईआर का ब्यौरा शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज की जायें ताकि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि वे सितंबर माह में अवैध निर्माण को गिराए जाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का शेडयूल अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित विभागों को इसके बारे में सूचित किया जा सके। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को डैमोलिशन ड्राईव बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) व नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये।


जिला नगर योजनाकार द्वारा जुलाई व अगस्त 2021 में अनेक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव चलाया गया


बैठक में बताया गया कि जुलाई माह में गांव झोलूवाल और मढांवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग 21ए पर पिंजौर-नालागढ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीन अवैध भवनों को तोड़ा गया व चार दुकानों को सील किया गया। इसी प्रकार इस अभियान के तहत गांव बरवाला में 6 दुकानों व एक बाउंड्री वाॅल व गांव रायपुररानी और टिब्बी माजरा में 8 दुकानों को तोड़ा गया।
बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में गांव भोगपुर, बक्शीवाला और बुर्जकोटियां में अभियान चला कर 10 डीपीसी, 3 अस्थाई स्ट्रक्चर व 4 स्ट्रक्चर जिसमें दो दुकानें, 1 होटल व 1 क्लब शामिल हैं, को सील किया गया।


बैठक में जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज, एसीपी उमेद सिंह, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीओ जगविंदर रंगा व नगर निगम तथा यूएचबीवीएन के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

-माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला 22 अगस्त 2021: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 23 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।


शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम से डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

https://propertyliquid.com


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिये आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

10 अक्टूबर 2021 तक भेजे जा सकते है आवेदन – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस किसी भी बच्चे ने 01 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों हेतू कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पात्र बच्चे अपना आवेदन पत्र भरकर 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करवा सकते है।