Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

‘जीएसटी भवन’ में कल सायं 4 बजे हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में एक कवि सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन

-सीजीएसटी पंचकूला जोन के मुख्य आयुक्त श्री राजेश सोढ़ी करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर क्षेत्र पंचकूला के सैक्टर 25 स्थित कार्यालय ‘जीएसटी भवन’ में कल 28 सितंबर को  सायं 4 बजे हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएसटी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीजीएसटी पंचकूला जोन के मुख्य आयुक्त श्री राजेश सोढ़ी इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में जाने माने कवि भाग लेंगे और जीएसटी भवन स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने अगस्त और सितंबर में पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका और बरवाला में अवैध निर्माण के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

– कार्यवाही के दौरान 38 डीपीसी, 7 दुकानों व 2 भवनों को  किया गया सील व ध्वस्त-जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज
– बिना किसी सरकारी अनुमति के अवैध निर्माण कार्य विकसित करने वाले  भू-मालिकों, प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ की जायेगी सख्त कानूनी कार्यवाही-प्रियम भारद्वाज

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा अगस्त और सितंबर माह में पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका और बरवाला में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 38 डीपीसी, 7 दुकानों व 2 भवनों को सील व ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से निर्मित व निर्माणाधीन अन्य भवनों व ढांचों को गिराया तथा सील किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यवाही उनकी देख-रेख में पुलिस विभाग के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि तोड़-फोड़ की कार्यवाही के दौरान होने वाले विरोध को शांतिपूर्वक ढंग से रोकने व तोड़-फोड़ की कार्यवाही को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।


अगस्त व सितंबर माह में अवैध निर्माण के विरूद्ध की गई कार्यवाही का विवरण देते हुए श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर में कार्यवाही करते हुए नगर योजनाकार विभाग द्वारा 10 डीपीसी, 3 अस्थाई ढांचे, 4 ढांचों (दो दुकानें, 1 होटल व 1 क्लब) को सील किया गया। इसीके अलावा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में 13 डीपीसी और 1 ढांचे को ध्वस्त किया गया।


उन्होंने बताया कि पेरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पिंजौर-कालका के गांव सीतो माजरा, मढांवाला, करनपुर, गरीड़ां में कार्यवाही करते हुए दो कालोनियों में 8 डीपीसी, 1 बाउंड्री वाॅल व 1 अस्थाई शेड को गिराया गया। इसी प्रकार से गांव बनोई खुदाबक्श में 1 शोरूम व 4 दुकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में गांव मंधाना (भोज मटोर) में दो व्यवसायिक ढांचे व 1 निर्माणाधीन भवन को गिराया गया। इसके अलावा गांव सीतोमाजरा, झोलूवाल में 7 डीपीसी, 1 बाउंड्री वाॅल व एक निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त किया गया तथा 1 दुकान को सील किया गया।


श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र तथा अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण कार्य करने के लिए विभाग की पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक है। कोई भी अवैध निर्माण करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है।


उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवैध निर्माण भू-मालिकों द्वारा पॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी अनुमति के विकसित किया जा रहा था। ऐसे भू-मालिकों, प्रॉपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र- 1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र 1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही की जायगी तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जायेगी, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत घर से बाहर जाते हुए कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगों से की अपील

– त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी रखना होगा उचित ध्यान-उपायुक्त
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर जाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का बहुत महत्व है और लोग इन्हें पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के दृष्टिगत हमें त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी उचित ध्यान रखना होगा। त्यौहारों को अपने घर पर ही मनाएं, कहीं बाहर न जाएं। यदि बाहर जाना पड़ता है तो घर से बाहर जाते समय मास्क, सैनिटाईजर तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। अपने जीवन में इन सरल आदतों को शामिल करके ही हम कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए त्यौहारों के दौरान लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। इससे न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने में भी ताकत मिलेगी।


उन्होंने जिला के दुकानदारोंध्शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानोंध्शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत जगह-जगह लगने वाले मेलों, आयोजनों जैसे भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि वहां जाएं तो उचित सामाजिक दूरी की पालना करते हुए मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग करें। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पल्स पोलियो टीकाकरण के पहले दिन 5 साल से कम उम्र के 35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी ।

पंचकूला, 26 सितंबर

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग,पंचकुला द्वारा आज उप-राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत 5 साल से कम आयु के लगभग 35088 बच्चों (ग्रामीण-27954, शेहरी-7134) को पोलियो की दवा पिलाई गयी । इस अभियान के दौरान लगभग 70598 बच्चों (ग्रामीण-41778, शेहरी-28828) को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया। सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि कि रविवार से जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत सेक्टर-28, आशियाना, पंचकुला में लगाये गये पोलियो बूथ से सिटी मजिस्ट्रेट, पंचकुला सिमरनजीत कौर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की और बताया की यह अभियान जिले में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चलाया जायेगा, पोलियो अभियान के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टिका लगाने का कार्य भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिले की पोलियो-मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार देना जरुरी है इसलिए पहले दिन इन क्षेत्रों में बूथ गतिविधि आयोजित की गई है । अभियान की शुरुआत सभी चिकित्सा संस्थाओं में चिकिस्ता अधिकारीयों की मौजूदगी में प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों द्वारा की गई है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान स्थिति को देखते हुए, पोलियो खुराक को सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा पूर्ण सावधानी के साथ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग जैसे कि मास्क, सैनिटाइजऱ, दस्ताने आदि का प्रयोग करते हुए पिलाया गया । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे स्लम, झोपडिय़ों, ईंट भट्टियों, फ्लोटिंग / माइग्रेटिंग आबादी में रह रहे लोग इस अभियान में शामिल होकर अपने बच्चो को पोलियो रोधी दवा जरुर दिलवाएं क्योंकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती है, जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है जिससे की इस बीमारी से बचाव किया जा सके । उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियान के तहत शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, रोडवेज तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के लगातार सहयोग और कड़ी मेहनत के कारण, भारत और हरियाणा वर्ष 2012 से पोलियो मुक्त हैं और एनआईडी/ एस.एन.आई.डी के हर क्रमिक दौर के साथ यह सुनिश्चित किया जाता है कि भारत की पोलियो मुक्त स्थिति निरंतर बनी रहे । उन्होंने आम जनता से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अभियान के दौरान लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने और एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस के बारे में घर-घर जा करके लोगों को जागरूक करने के लिए कहा । एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस 15 वर्ष तक के बच्चों का किसी भी अंग में ढीलापन हो जाना व किसी भी अंग का कार्य न करने की बीमारी को एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस कहते है । इसका पता चलते ही इसकी तुरंत सूचना जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दी जाए।

https://propertyliquid.com


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अभियान और दो दिनों के लिए हाउस-टू-हाउस की गतिविधि के माध्यम से जारी रहेगा और शेष रह गए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी इसके अलावा आज पोलियो अभियान के साथ-साथ बूथ पर आने वाले 2745 लोगों को कोरोना से बचाव का टिका लगाया गया है । इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1495 स्वास्थ्य वर्करों/ स्वयंसेवकों / आंगनवाडी वर्करों/ आशा वर्करों आदि को लगाया गया है । पहले दिन बूथ गतिविधि के दौरान छूट गए बच्चों को 27 सितंबर और 28 सितंबर, 2021 को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्टरियां, कन्सट्रक्शन साईटस, स्टोन क्रेशर, माईनिंग एरिया, नो-मेड साईटस, झुग्गी-झोपडिय़ां व अर्बन स्लम क्षेत्र क्षेत्रों में हाउस-टू-हाउस टीमों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 510 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसे उच्च अधिकारीयों, चिकित्सा अधिकारीयों व सुपरवाइजर द्वारा सुपरवाईज़ किया जायेगा ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 30 सितंबर 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-अधिकतम शिकायतों का मौके किया जायेगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  सितंबर 26: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार  संदीप सिंह 30 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना ही एक अलग महत्व है क्योंकि यह आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन-उपयुक्त विनय प्रताप सिंह

कुल 6 लाख 12 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप की जाएगी वितरित-उपायुक्त

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः 20 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 26 सितंबर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर, 2021 को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन एवं दृष्य कला संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंचकूला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला तथा रायपुररानी खण्ड से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि निष्पादन कला तथा दृश्य कला प्रतियोगिता के लिए कुल 6 लाख 12 हजार रूपए की राशि की ईनाम राशि वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निष्पादन कला प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमशः 20 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जायेगी। उन्होंने बताया कि दृश्य कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 4 हजार, द्वितिय पुरस्कार के लिए 3 हजार तथा तृतिय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपए की राशि प्रदान की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 0172-2793877 व 2793884 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in  तथा ई-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 शनिवार को किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitems.nic.in पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

श्री राजीव अरोड़ा ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया उद्घाटन

-रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने के दिये निर्देश- श्री राजीव अरोड़ा- नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को किये प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 सितम्बर –   स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कल सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेषनल हेल्थ मिषन (एनएचएम ) के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार,  महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा डॉ. वीना सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ. वी. के बंसल,  सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवीर सक्सेना और जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।श्री राजीव अरोड़ा ने  सिविल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान लैब में चल रहे COVID एंटीबॉडी परीक्षण के लिए सीरो निगरानी का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पूरे हरियाणा राज्य से 36500 नमूनों का परीक्षण यहां किया जा रहा है और अंतिम विश्लेषणात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने कोविड योद्धाओं के परिजनों से मुलाकात की व श्रीमती किरण बाला, आशा वर्कर एवं श्री. सुरिंदर पाल हेल्पर और परिवारों के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त किया।श्री अरोड़ा ने कुछ विशिष्टताओं के विभागाध्यक्षों से भी बातचीत की और उन्हें रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर मरीजों के वेटिंग टाइम पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री अरोडा ने  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू)रक्त केंद्र, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला पहले से ही पूरे रक्त, एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) और कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा (कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए) के लिए इनडोर रोगियों और निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के लिए 24×7 सेवाएं प्रदान कर रहा है। (बीसीएसयू) ब्लड सेंटर, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला के लिये एक और मील का पत्थर है। इस बीसीएसयू में रक्त घटक जैसे पैक्ड रेड ब्लड सेल (PRBC),    प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी), फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी), क्रायोप्रेसीपिटेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन रक्त घटकों का उपयोग विभिन्न प्रकार के एनीमिया, नियो-नेटल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, सर्जरी, बर्न केस आदि के उपचार के लिए किया जाता है। पहले, जिला पंचकूला के मरीज इन घटकों को प्राप्त करने के लिए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ या पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जाते थे। ये हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे।  अन्य रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पैक्ड रेड ब्लड सेल ( PRBC)  रु. 1050, प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी) रु. 300, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी) रुपये। 300 व क्रायोप्रेसीपिटेट रु. 200 शुल्क निर्धारित किये गये है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि

-शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों को दी सांत्वना–षहीद मेजर अनुज राजपूत जैसे वीर बेटे पर देष को गर्व है- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितम्बर –   हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज मेजर शहीद अनुज राजपूत के पंचकूला स्थित सैक्टर-20 में उनके निवास पर पहुंच कर शहीद अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेजर अनुज राजपूत को देश का एक होनहार अधिकारी बताते हुए कहा कि ऐसे वीर जाबांज पर देश गर्व करता है। श्री दत्तात्रेय ने परिजनों को ढांडस बढ़ाते हुए कहा कि इस घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। परिजन किसी भी तरह से अपने आप को अकेला ना समझें। इस अवसर पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश आर्य, उनकी माता श्रीमती ऊषा रानी, उनके दादा श्री फतेह सिंह और मेजर अनुज के ताऊ जी श्री हरबंश सिंह व चाचा श्री मोहन सिंह तथा शहीद मेजर अनुज के चचेरे भाई कर्नल महेन्द्र सिंह सहित प्रशासिनक अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों में राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मेजर अनुज राजपूत ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। देश की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर सैनिक कभी पीछे नहीं रहे हैं और मेजर अनुज ने भी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए शाहदत दी है। मेजर अनुज राजपूत गत 21 सितम्बर को उदमपुर के पास हैलिकाॅप्टर कै्रष में शहीद हुए थे। राज्यपाल ने परिवार के सभी बड़े व छोटे बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों को निरंतर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।  उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 ष्षनिवार को किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेष पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद  अथवा ूूूण्बइेमपजमउेण्दपबण्पद पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com