पंचकूला, 11 नवंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि मान कर आगामी 30 नवंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक 02-पंचकूला व 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं और प्राप्त दावे और आपत्तियों का आगामी 20 दिसंबर, 2021 तक निदान करवा सकते हैं। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के किसी भी मतदाता को अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चैक करना हो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट ूूू www.ceoharyana.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार शनिवार 13 नवंबर व रविवार 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। सभी बूथ स्तर अधिकारी अपने मतदान बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावें व आपत्तियां प्राप्त करेंगे और निर्धारित अवधि तक प्राप्त दावें व आपत्तियों का 20 दिसंबर 2021 तक निदान करेंगे
उपायुक्त ने जिला पंचकूला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो गई हो, वे जरूरी दस्तावेज संबंधित बूथ पर ले जाकर अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाएं और अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-11 17:08:332021-11-11 17:08:39भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होगा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी
पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जलौली गांव में पहुंचकर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को शेल्यूट किया। श्री गुप्ता ने शहीद कौशल के 26वें बलिदान दिवस की स्मृति पर गांव जलौली के लोगों द्वारा आयोजित कब्बड्डी कप का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर मंे उग्रवादियों से लड़ते हुए भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता से उग्रवादियों का सामना किया तथा सीने और गर्दन में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने मरणोपरांत उनकी वीरता के लिए शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे शहीद कैप्टन रोहित के माता-पिता को भी शेल्यूट करते है, जिन्होंने ऐसा वीर नौजवान पैदा किया। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा।
शहीद के स्मारक पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, बहन अपर्णा कौशल, सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश कुमार, पार्षद हरेंद्र मलिक, बरवाला संगठन महामंत्री गौतम राणा, एमसी नरेंद्र लुबाना व अन्य राजनैतिक व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-11 17:08:322021-11-11 17:08:38हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शेल्यूट
पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंय कमेटी और जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी की बैठक की अध्यक्ष्ता की और संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को तय सयम सीमा में विभिन्न सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थी।
जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने निर्दश दिये कि आवेदकों को एनओसी जारी करने के पश्चात नोडल अधिकारी उसे पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें, ताकि आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि एनओसी के मामलों में संबंधित अधिकारी नियमित तौर पर आवेदन के स्टेटस को मॉनिटर करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवेदक को तय समय सीमा के अंदर सेवा का लाभ नहीं दिया जाता तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि किसी की उद्यौग या ओद्यौगिक संस्था को 18 विभागों के संबंधित कोई भी शिकायत है तो वह हरियाणा एंटरप्राईज़िज प्रोमोशन सेंटर के ऑनलाइन पोर्टल ग्राीवेंस रिड्रेसल सिस्टम पर अपलोड कर सकते हैं।
जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विशेष शिविर लगा कर मोबाइल ऑपरेटरों की समस्याओं को सुनें और जरूरी दस्तावेज शिविर में ही जमा करवा लें ताकि उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक क्लीयरेंस दी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी टैलीकॉम ऑपरेटर को कोई शिकायत है तो वह उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय टैलीकॉम कमेटी को लिखित में इस संबंध में सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि 45 दिनों में भीतर किसी भी संबंधित विभाग द्वारा आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो ऐसे मामलों में उनके द्वार डीम्ड अप्रूवल दे दी जायेगी।
बैठक में जिला औद्योगिक केन्द्र के संयुक्त निदेशक ब्रिजपाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला सूचना प्रोद्यौगिकी अधिकारी सतपाल शर्मा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ योगेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, उद्यौगों व टैलीकॉम कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-11 17:00:542021-11-11 17:01:02उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय क्लीयरेंय कमेटी और जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी की बैठक की की अध्यक्ष्ता
पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने छठ पूजा समिति पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद भी उपस्थित थे।
पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के किनारे पर छठ पूजा घाट बनने के बाद यहां शैड की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्योंकि छठी माता की पूजा सूर्य देव के साथ जुड़ी हैं इसलिये घाट पर सूर्य देव नारायण का एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट की स्थापना की परिकल्पना की गई थी तो उस समय अनेक अड़चने आई और यह भी कहा गया कि यहां पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या यूपी में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दी और छठी मईया पर एक भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, श्यामलाल बंसल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, छठ पूजा समिति पंचकूला के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता, इंद्रजीत चोरसिया, शेखर चोरसिया व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-10 17:27:032021-11-10 17:27:11सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का होगा निर्माण- ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 10 नवंबर- 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ के प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में जनस्वास्थ्य यांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह ने सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पचंकूला के चार दिवसीय टूर्नामेंट में 22 जिलो से आए 376 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर दुनिया में ख्याति प्राप्त की है और हरियाणा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों में मेहनत व जोश के साथ खेलने की प्रेरणा भर दी है। आज हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए का सम्मान देने वाला देश की प्रथम राज्य बन गया है।
एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल व खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन व जिला बेडमिंटन एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 डबलस लड़कियों में रोहतक की उन्नति हुडा व झज्जर की मुस्कान सांगवान ने खिताब जीता। लड़कों में मनराज सिंह फरीदाबाद व गगन सोनीपत ने खिताब जीता। अंडर-19 डबलस लड़कियों में उन्नति हुडा व पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कों की अंडर-19 डबलस में रोहतक के ही भारत राघव व रमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के वाईस प्रेजिडेंटस डीपी सोनी, काॅर्डिनेटर डीपी सिंगल, सचिव जितेंद्र महाजन, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल तथा जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य सभी प्रदाधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-10 17:22:562021-11-10 17:23:02अतिरिक्त मुख्य सचिव 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
पंचकूला, 9 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका की प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक ने बताया कि स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है और जो प्रार्थी पहले अपने आवेदन से चूक गए थे विभाग के द्वारा उनके आवेदन हेतु पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/ दोबारा 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक खोल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैस्क की मदद से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं जोकि निशुल्क है। नये आवेदन करने वाले प्रार्थी दाखिले हेतु पांचवी काउन्सलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है, जोकि 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-09 17:35:462021-11-09 17:35:56राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में आवेदन से चूके आवेदकों के लिए पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/ 3 से 15 नवम्बर तक खुला-प्रधानार्चा
– मुख्यमंत्री वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों से हुए रू-बरू
– भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी आॅनलाइन पोर्टल samarpan.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवा गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के बने सहभागी-मनोहर लाल
पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों से आहवान किया कि वे समाज की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे अपना योगदान दें।
श्री मनोहर लाल आज चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ रू-बरू हुए।
पंचकूला में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में विशेष वयवस्था की गई थी, जहां उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह और भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने गहन रूचि लेकर श्री मनोहर लाल के संबोधन को सुना।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने देश व प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का अनुभव सार्थक सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी जो निस्वार्थ भाव से गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के सहभागी बनना चाहते हैं वे आॅनलाइन पोर्टलsamarpan.haryana.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जिनका चयन कर वे समाज सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने सभी भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना परिवार पहचान पत्र बनाने का आग्रह भी किया ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि उनके जुड़ने से समाज सेवा के कार्यों को ओर बल मिलेगा और योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलने से हरियाणा और आगे बढेगा।
सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल-ब्रिगेडियर सरजीत सिंह
इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार मे उपस्थित ब्रिगेडियर सरजीत सिंह ने इस अनूठी योजना की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी भूतपूर्व सैनिक इस योजना में खुले दिल से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी samarpan.haryana.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा समाज सेवा के कार्यों में राज्य सरकार के भागीदार बनेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-09 17:32:162021-11-09 17:36:05राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी दें अपना योगदान- मुख्यमंत्री
पंचकूला, 9 नवंबर- राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से सुझाव मांगे व सभी लंबित मामलों को 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग के वित्तायुक्त श्री संजीव कौशल को विश्वास दिलाया कि अगले सप्ताह तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक 14 नवंबर तक दिए जाने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के दस्तावेज शीघ्र मुहैया करवाये। उन्होंने कहा की इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के अधिकतम लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के दस्तावेज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के दस्तावेज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के संबंध में रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, बीडीपीओ रायपुररानी विशाल पराशर, सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-09 17:26:492021-11-09 17:26:59राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों को दिये उचित दिशा-निर्देश
-शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े होे-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
– महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम को 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
– नगर निगम और पुलिस विभाग माजरी चौक पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के लिये चलाये एक संयुक्त अभियान-उपायुक्त
पंचकूला, 9 नवंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े हों और यदि कोई वाहन सड़क पर खड़ा पाया जाता है तो उसे टो किया जाये ताकि यातायात प्रभावित ना हो।
श्री विनय प्रताप सिंह आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से यातायात पुलिस को रेव्न्यू शेयरिंग माॅडल बेेसिस पर एक अतिरिक्त टाॅईंग मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये नगर निगम कमीशनर को शीघ्र ही एक पत्र भी लिखेंगें। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ तालमेल कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के निर्बाध संचालन के लिये उनके सामने आने वाली पेड़ों की टहनियों की कटाई का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करें। कालका-शिमला राजमार्ग पर गड्ढो की शिकायत पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चंडीगढ़ के संबंधित अधिकारियों को गड्ढों की मरम्मत व पैचवर्क का कार्य भी 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि सेक्टर-20 में खराब पड़ी ट्रेफिक लाईटों को 15 दिन के भीतर ठीक करवाया जाये। उन्होंने सभी रोड निर्माण एजेंसियों जैसे कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा हरियाणा राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम को निर्देश दिये कि वे सड़कों की मरम्मत से संबंधित कार्य शुरू करने से पहले यातायात पुलिस को अवश्य जानकारी दें ताकि पुलिस द्वारा पहले से ही सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये जाये। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित कर नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था प्रदान करना है।
सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से जाम लगने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये उपायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिये तुरंत आवश्यक कार्रवाही कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार माजरी चौंक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये उन्होंने नगर निगम को पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ साथ सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स का कार्य लोगों को आ रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाना हैं और इस दिशा में वे सराहनीय कार्य कर रहे है।
इससे पूर्व बैठक में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों ने उनके द्वारा किये गये रोड सेफ्टि आॅडिट, सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान और पांच किलोमीटर लंबी सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत पंचकूला में सभी स्कूली बसों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। फिर भी यदि कोई स्कूल अपने वाहनों का निरक्षण करवाना चाहता है तो वह मंगलवार के दिन बस स्टेंड सेक्टर-5 में करवा सकते है। बैठक में कालका एसडीएम को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह, एसीपी रमेश गुलिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, वन विभाग, हरियाणा रोडवेज के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-09 17:22:372021-11-09 17:22:47उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता
-मुख्यमंत्री चार परियोजनाओं का करेंगे उदघाटन-श्रवण कुमार गर्ग -विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल भी करेंगे शिरकत
– हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 580 से अधिक पंजीकृत गउशालाओं में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है गोपाष्टमी पर्व
पंचकूला, 8 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 11 नवंबर को सायं 3 बजे पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चार परियोजनाओं का उदघाटन भी करेंगे।
यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज यहां आयोजित एक प्रैस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल भी शिरकत करेंगे।
श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 580 से अधिक पंजीकृत गउशालाओं में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पर्व का समापन 11 नवंबर को पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में होगा। उन्हांेने बताया कि गोपाष्टमी पर्व हर वर्ष मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इसे राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय गोपाष्टमी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गउशालाओं के विकास के लिए अब तक किए गए कार्यों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिन नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे उनमे गोबर से प्राकृतिक पेंट, फिनाइल, गमले और गोबर से प्रोम तैयार करना शामिल हैं। उन्हांेने बताया कि गोबर से तैयार पेंट बाजार में बिकने वाले सिंथेटिक पेंट की तुलना में बढिया और पर्यावरण के अनुकूल होगा। उन्होंने बताया कि गोबर से तैयार फिनाइल का लैब परीक्षण हो चुका है जिसमें यह 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया नाशक पाया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग से बातचीत कर यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में सभी पौधों को गोबर से बने गमलों में रोपित कर गमलों सहित भूमि में लगाया जायेगा, जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढेगी और पाॅलिथीन से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गोबर से तैयार प्रोम डीएपी का विकल्प है। इसकी लैब टैस्टिंग पूरी हो चुकी है और यह एफपीओ के सभी मापदंडों पर खरा उतरा है। श्री गर्ग ने बताया कि 1966 से लेकर अब तक हरियाणा में गौवंश के कल्याण के लिए जितने भी कार्य किए गए हैं, उससे 50 गुना अधिक कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अब तक के 7 साल के कार्यकाल में हुए हैं जिसमें मुख्यतः ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन, गउ सुरक्षा के लिए कठोर कानून लागू करना, गउशालाओं के लिए 6 से 8 रूपए प्रति युनिट बिजली की दर को कम करके 2 रूपए प्रति युनिट करना शामिल है। इसके अलावा गउशाला के लिए भूमि खरीद और दान में दी गई भूमि पर मात्र 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गउशालाओं के विकास के लिए गौसेवा आयोग के माध्यम से 100 करोड़ रूपए का अनुदान दिया है।
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा गौसेवा आयोग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है और आयोग का यह लक्षय है कि एक भी गांय सड़क पर बेसहारा न रहे। उन्होंने कहा कि जब तक इस लक्षय की प्राप्ति नहीं हो जाती आयोग का यह अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, सचिव चिरंतन कादयान, तकनीकी सलाहकार सुधीर राणा, सदस्य कुलबीर खरब, प्रदेश अध्यक्ष प्रधान गौशाला सेवा संघ जगदीश मालिक, पशु चिकित्सक अश्वनी कुमार तथा सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-08 17:05:492021-11-08 17:05:53हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 11 नवंबर को पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गोपाष्टमी कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि- अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग