Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पुलिस स्मृति दिवस-डीजीपी हरियाणा पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस के 377 अमर शहीदों को किया नमन

For Detailed News-

पंचकूला, 21 अक्तूबर – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस-2021 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


               श्री अग्रवाल ने पंचकूला स्थित पुलिस स्मारक पर गत वर्ष पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 377 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वाेच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की। देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वाेच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा है।


            पुलिस बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए डीजीपी ने उन कर्मवीरों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कोविड महामारी के कठिन समय में मानवता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई। स्वयं की जान जोखिम में डालकर इन कोरोना योद्धाओं ने न तो हिम्मत हारी और न ही जन सुरक्षा के प्रति इनके समर्पण में कोई कमी आई।

https://propertyliquid.com


          डीजीपी ने पुलिस स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की। उनके साथ एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी एडमिन एंड आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), नवदीप सिंह विर्क, डीजीपी (सेवानिवृत्त) के. सेल्वराज, आईजीपी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लों, आईजीपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड राजिंदर सिंह, डीआईजी ओपी नरवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।


              राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 30 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।


             इस अवसर पर पुलिस आयुक्त पंचकूला, सौरभ सिंह ने राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीदों के नाम पढ़कर उनके द्वारा किए गए सर्वाेच्च बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


            1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

जो कर्मचारी ई.एस.आई अथवा पीएफ और आयकर में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं वे इस पोर्टल पर करवा सकते हैं अपना पंजीकरण- परमजीत सिंह ढुल

For Detailed News-

पंचकूला, 21 अक्तूबर- उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल की अध्यक्षता में सेक्टर एक स्थित लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त परमजीत ढुल ने जिला की अनाधिकृत मजदूरों/कार्यकर्ताओं को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा।


उन्होंने कहा कि जो श्रमिक/कर्मचारी ई.एस.आई अथवा पीएफ और आयकर में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं वे इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे स्वयं पोर्टल के माध्यम या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस पंजीकरण के बाद वे केन्द्र सरकार की लगभग 25 योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा वे सरकार द्वारा दिये जाने वाले मासिक राशन भी पूरे भारत में कहीं से भी ले सकेंगे।


उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 16 से 59 उम्र वर्ग के श्रमिक इस योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र होंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त भगत प्रताप सिंह, श्रम विभाग के आई.टी. विभाग के अधिकारी एनएस मान, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप सिविल सर्जन डॉ. नीरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नेहरा, श्रम निरीक्षक कृष्ण कुमार तथा तेजवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता

पंचकूला, 21 अक्तूबर- पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)-2003 के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला पंचकूला एक धूम्रपान मुक्त जिला होगा। उन्होंने पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैरकानूनी रूप से बिकने वाली सिग्रेट व तंबाकू उत्पादों को रोकने के लिए अधिक से अधिक चालान करें और छापेमारी करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जो व्यक्ति कार व स्कूटर पर धूम्रपान करते पाए जाएं उनका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि हर विभाग में एक नोडल आफिसर नयुक्त किया जाए जो यह सुनिश्चित करे कि कार्यालय में कोई भी कर्मचारी या आम जन धूम्रपान न करे और इसके बारे में एक ‘धूम्रपान निषेध’ का बोर्ड लगवाना भी सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)-2003  के तहत हर तीन माह में बैठक का आयोजन किया जाये और कार्यक्रम की समीक्षा की जाये। हर विभाग महीने की 7 तारीख तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपने द्वारा किए गए चालान की रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगराधीश सिमरनजीत कौर, राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर डॉ. रीटा, जिला नोडल ऑफिसर डॉ. संदीप, एनजीओ जैनरेशन सेवियर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित जिला के अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पिंजौर गौशाला में लगा दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर

गो उत्पादों को महिलाएं बना सकती है आमदनी का साधन-श्रवण कुमार गर्ग

दीपावली पर पंचकूला के 41 गांव जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीपकों से

For Detailed News-

पंचकूला अक्टूबर 21:  हरियाणा में महिलाएं गौ उत्पाद बनाना सीख कर उन्हें अपनी आमदनी का जरिया बना सकती है। यह हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दो दिवसीय गौ उत्पाद  प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबिधित करते हुए कहा। जिला के पिंजौर स्थित हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसन्धान केंद्र में महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। जिसमें 37 महिलाओं ने  विभिन्न प्रकार के गो उत्पाद गाय के गोबर से बने दीपक, गमले, धूप, चटाई, हवन समिधा व कंडे, बर्तन साफ करने का पाउडर, गोमूत्र अर्क, हैंड वॉश, शैंपू, गौ फिनायल, नहाने का साबुन आदि अनेकों प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रवण कुमार गर्ग ने प्रतिभागियों को कहा कि इस तरह के उत्पाद बनाने से जहां परिवार में आमदमनी बढ़ाने का काम होगा वहीं दूसरी और गाय की सेवा भी होगी। इससे गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद होगी। उन्होंने शिविर में शामिल सभी 37 महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटते हुए कहा कि इस दीपावली पर विदेशी लड़ियों और  विदेशी दीपकों को अलविदा कहकर हम गाय के गोबर से बने दीपको से सब अपनी दीपावली रोशन करें।


इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर प्रसिद्ध गौ विज्ञानिक एवं पारंपरिक चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर ने दोनों दिन अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, शिविर समन्वयक डॉ अश्वनी कुमार, गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, जितेंद्र डोगरा समेत गौशाला प्रबंधक समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बॉक्स:
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पिंजोर ब्लॉक की कलस्टर प्रबंधक सीमा देवी ने भी इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस शिविर में हुए अपने अनुभव में कहा कि वह इस तरह के उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त करके बेहद उत्साहित है। इस प्रकार के गौ उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण शिविर जल्द ही दोबारा आयोजित किए जाने चाहिए। सीमा देवी ने कहा कि वह महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इस दीपावली पर 41 पंचायतों में गाय के गोबर से बने दीपको से दीपावली मनाने का काम करेंगी। यह प्रशिक्षण लेकर वह खुद गांव में और महिलाओं को भी उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित करेंगी ताकि महिलाएं गौ सेवा के साथ-साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकें ।

बॉक्स:
गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी के तौर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनु भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह पर अपना अनुभव बताते हुए डॉ अनु भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के उत्पादों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को काम मिल सकता है। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जम्मू और कश्मीर में 25 हजार महिलाओं से ऑर्गेनिक हल्दी की खेती करवा रही हैं। इनके साथ साथ प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में इस तरह के उत्पाद बनाने और उन्हें प्रयोग करने हेतु युवा बेरोजगारों को प्रोत्साहित करेंगी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान वाल्मिकी जयंती पर गांव खटौली में भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

– भगवान वाल्मिकी मंदिर में शेड बनवाने के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा


– भगवान वाल्मिकी जयंती के अवसर पर गांव बिल्ला व बरवाला में आयोजित कार्यक्रमों में भी की शिरकत

https://propertyliquid.com

पंचकूला, 20 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान वाल्मिकी जयंती के अवसर पर जिला के गांव खटौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान वाल्मिकी मंदिर में शेड बनवाने के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, मनोनीत पार्षद सतबीर, बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, वाल्मिकी सभा के प्रधान बाल कृष्ण व उप प्रधान मुकेश कुमार, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव छोटा राम, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रचार सचिव माम चंद, सदस्य रविदास, शिव कुमार, अचिल, सुरेश पाल, जसविंदर सिंह उपस्थित थे।


लोगों को वाल्मिकी जयंती की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने हजारों वर्ष पूर्व रामायण लिखी थी।  आज भी रामायण में अंकित त्याग, भाईचारे और सदभावना के संदेश का हम सभी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी की जयंती देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी धूम-धाम से मनाई जाती है। श्री राम को उनके पिता दशरथ ने 14 वर्ष का वनवास दिया था। उनके भाई लक्षमण ने 14 वर्ष का वनवास श्री राम के साथ काटकर भाई से भाई के प्रति प्रेम का संदेश दिया। श्री राम की धर्मपत्नी माता सीता ने कहा कि जब मेरे पति वनवास पर जा रहे हैं, मैं महलों में रहकर क्या करूंगी। अर्धांगिनी होने के नाते मैं भी श्री राम के साथ वनवास पर जाकर उनकी सेवा करूंगी। माता सीता ने वनवास पर जाकर पत्नी का पति के प्रति प्रेम का संदेश पूरे समाज को दिया। रामायण के माध्यम से भगवान वाल्मिकी ने सारे समाज को अनेक शिक्षाएं दी हैं, जिसका अनुसरण आज भी लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने एकता व भाईचारे का संदेश दिया। भगवान वाल्मिकी पूरी मानव जाति के लिए आदरणीय व पूजनीय हैं।

For Detailed News-


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बिल्ला गांव में भगवान वाल्मिकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल भी उनके साथ थे। उन्होंने भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा पर माथा टेक उनका आर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी रामायण के रचयिता थे। आज हर हिंदु परिवार में रामायण पाई जाती है और इसे पवित्र ग्रंथ की तरह पढ़ा और पूजा जाता है।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, नगर निगम के पूर्व चेयरमेन अशोक शर्मा, पार्षद राज कुमार जैन, मनोनीत पार्षद सतबीर, बिल्ला के पूर्व सरपंच श्याम लाल, बरवाला के मंडल अध्यक्ष राणा गौतम, एमसी सतबीर, बीजेपी नेता विनोद बुद्धिराजा, वाल्मिकी सभा के प्रधान राजेश कुमार, उप प्रधान मुकेश कुमार, सचिव संजय, उप सचिव अमित, राजिन्द्र, बहादुर सैनी तथा बलबीर शर्मा उपस्थित थे।  


नौजवान वाल्मिकी सभा को दो लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला पहुंच कर भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा पर माथा टेका और वहां नौजवान वाल्मिकी सभा के सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने नौजवान वाल्मिकी सभा  को दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की और नगर खेड़ा जहां सारे गांव के लोग पूजा-अर्चना करते हैं, उसके विकास के लिए भी शीघ्र ही राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान वाल्मिकी द्वारा दिखाए गए संदेश व उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए और समाज में परस्पर भाईचारे से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भगवान वाल्मिकी के कई कार्यक्रमों में गये हैं, परंतु यहां की शोभा यात्रा में झाकियां वाकई में काबिले तारीफ हैं। इन झाकियों के माध्यम से भगवान वाल्मिकी द्वारा दी गई शिक्षाओं की झलक मिलती है।  इस अवसर पर नौजवान वाल्मिकी सभा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी व एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह को शाॅल ओढा कर सम्मानित किया।  


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, प्रदेश कार्यकारिणी के जगदीश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, गुरचरण सिंह, बबलु सरपंच, गुरचरण भरैली, बलजिंदर गोयल, अभिषेक कौशिक, ओमबीर राणा, अमरजीत सिंह, ओम प्रकाश शास्त्री, जतिन गोयल, नौजवान वाल्मिकी सभा के सदस्य जय कुमार, प्रदीप, रोकी, टिंकू, रवि, विक्रम, संत राम तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू सिविल सर्जन ने अधिकारियों की के साथ की बैठक

-डेंगू को लेकर कडे कदम उठाने के दिये निर्देश

For Detailed News-


पंचकूला, 20 अक्तूबर- सिविल सर्जन, पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिला पंचकुला में बढ रहे डेंगू बुखार के मामलों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों से सम्बधित एरिया की स्थिति की जानकारी ली तथा डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू किये जा रहे उपायों का अवलोकन किया।


सिविल सर्जन ने बताया कि  सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ एरिया में डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक नागरिक अस्पताल में कुल 1150 डेंगू बुखार के कन्फर्म केसिज पाए गए है, जिसमें से 799 (69 प्रतिशत) मामले आस-पास के राज्यों से सम्बधित है जैसे पंजाब, चण्डीगढ इत्यादि। जिला पंचकुला से सम्बधित 351 ( 31 प्रतिशत) मामले पाये गये है। ये मामले पंचकुला के विभिन्न एरिया जैसे सैक्टर- 4, 7, 10, 11, 15, 19, 20, 21, 26, पुराना पंचकुला, रैली, अभयपुर, बुढनपुर, हरिपुर इत्यादि में पाये गये है। इसके अतिरिक्त सूरजपुर, पिंजौर, मढावाला, कालका, कोट और बरवाला एरिया से भी कुछ केसिज पाये जा रहे है।  


उन्होंने बताया कि पडोसी राज्यों से जैसे पंजाब, चण्डीगढ आदि से नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6 में लगातार काफी संख्या में डेंगू के सस्पैक्टिड व कन्फर्म मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। इनमे से काफी मामले जीरकपुर, बलटाना, डकोली, पीरमछल्ला, मुबारकपुर, दफरपुर, लौहगढ, डेराबस्सी इत्यादि एरिया से सम्बधित है। उनहोंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मोहाली को इस बारे पत्र व ई-मेल द्वारा अवगत करवा दिया गया है। सभी मामलों का रोजाना विवरण भी सम्बधित राज्यों को  ई-मेल द्वारा भेजा जा रहा है ताकि सम्बधित एरिया मे डेंगू बुखार की रोकथाम के उपाय किये जा सके। जिला पंचकुला के नागरिक अस्पताल में डेंगू बुखार के मरीजों की बढती संख्या को मध्यनजर रखते हुए 10 बेड इमरजैंसी एरिया में बढाए गये है तथा 12 बेडो का नया वार्ड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्लेटलैटस की बढती हुई मांग को मध्यनजर रखते हुए प्लैटलैट अलग करने की एक और ;।चीमतमेपे डंबीपदमद्ध लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन, पंचकुला द्वारा डेंगू बुखार के लक्षणों व इससे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के मच्छर का नाम एडीज है तथा यह काले रंग का होता है एवं इसके शरीर पर सफेद धब्बे होते है। यह दिन के समय काटता है। घर के आस पास पानी इक्टठा न होने दें। घर के अन्दर व बाहर पानी 7 दिन से अधिक न खडा होने दें क्योकि मादा मच्छर खडे पानी में ही अन्डे देती है। सप्ताह में रविवार को ड्राईंग डे के तौर पर मनाया जाये यानि हर रविवार को पानी के सभी बर्तानों जैसे टंकियोंए घडेए कूलरए गमलेए कन्टेनर को खाली करें। बेकार पडें टायर व कन्सतर इत्यादि को नष्ट कर दें। शरीर को कपडों से पूरी तरह ढककर रखें। पानी के बतर्ना को अच्छी तरह ढककर रखें। घरों की खिडकियों तथा दरवाजों पर जालियाॅं लगवायें। सोेते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।एक जगह रूके हुए पानी में मिटटी को तेल या काला तेल डाल दे।  

 
सिविल सर्जन, पंचकुला, डाॅ0 मुक्ता कुमार व जिला मलेरिया मलेरिया पंचकूला डाॅं0 राजीव नरवाल तथा अनिता वासुदेवा बायोलोजिस्ट ने बताया कि मलेरिया व डेंगू रोकथाम हेतु हाई .रिस्क एरिया जैसे राजीव कालोनीए इन्दिरा कालोनीए सैक्टर-6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 20, 21, 26, पुराना पंचकुला, रैली, अभयपुर, बुढनपुर, हरिपुर इत्यादि एरिया में पाये गये डंेगू केसिज के घरों में फोगिंग करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त एंटी लारवा दवाई का छिडकाव भी किया जा रहा है। पाॅजिटिव मरीजों के एरिया में सोर्स रिडक्शन गतिविधियां भी की जा रही है।  आई0 ई0 सी0 एक्टिीविटीज के तहत बचाव के तरीकों से सम्बन्धित पम्फलैटस बाटें जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही हैं।


सिविल सर्जन पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम में जनता विभाग का पूरा सहयोग करे ताकि जिला पंचकूला में डेंगू पर नियन्त्रण किया जा सके।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने निफ्ट, पंचकुला में क्राफ्ट बाजार का किया उद्घाटन

 निफ्ट पंचकूला हरियाणा के लोगों के लिए एक लंबे समय से लंबित सपना था, जो अब हकीकत बन गया है-गुप्ता


– सेक्टर-23 में निफ्ट पंचकूला के लिए अत्याधुनिक कैंपस दिसंबर 2021 तक बनकर हो जाएगा तैयार -गुप्ता

For Detailed News-


पंचकूला 20 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-26 में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पंचकूला (अस्थायी परिसर) में क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। क्राफ्ट बाजार का आयोजन 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है।


        इस अवसर पर बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि निफ्ट पंचकूला हरियाणा के लोगों के लिए एक लंबे समय से लंबित सपना था, जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेक्टर-23 में निफ्ट पंचकूला के लिए एक अत्याधुनिक परिसर विकसित कर रही है, जिसे दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बुनकरों और कारीगरों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और निफ्ट पंचकूला इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा।


इस मौके पर निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. डॉ. अमनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा कि वर्तमान में निफ्ट पंचकूला में दो स्नातकोत्तर पाठयक्रम (एम.डी. और एमएफएम) और तीन स्नातक डिजाइन पाठयक्रम (एफडी, एफसी और टीडी में बी.डी.एस.) हैं। एक और अंडर ग्रेजुएट कोर्स बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह क्राफ्ट बाजार चल रहे कोविड प्रोटोकॉल के कारण परिसर के आसपास के कारीगरों से मिलकर की गई एक शुरुआत है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न राज्यों के कारीगरों के साथ इस तरह की कई और शिल्प पहल और अन्य डिजाइन कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com


निफ्ट पंचकूला में एसोसिएट प्रोफेसर और कैंपस अकादमीय समन्वयक, डॉ विशु अरोड़ा ने कहा कि क्राफ्ट बाजार आने वाले त्योहारों के लिए पंचकूला और ट्राइसिटी के निवासियों को स्थानीय उत्पाद खरीदने में मदद करेगा।


इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फायर स्टेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पचंकूला, 18 अक्तूबर- फायर एनओसी जारी करने में देरी की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फायर स्टेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान कार्यालय और फाइलों में अनियमितताएं पाए जााने पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सेवारत कई कर्मचारी भी अपनी डयूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिसका कारण बताने में वहां मौजूद अधिकारी असमर्थ रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि काफी समय से उन्हें पंचकूला के बिल्डरों व उद्यौग जगत से जुड़े लोगों से फायर ब्रिगेड कार्यालय के विरूद्ध शिकायतें मिल रही थी कि फायर स्टेशन सेक्टर 5 में बिना किसी कायदे-कानून के कार्य किया जा रहा है। कुछ एनओसीज़ दो दिन में जारी कर दी जाती है और कुछ को बिना किसी कारण के 3-4 महीने तक लंबित रखा जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि  आवश्यक दस्तावेजों को आॅनलाइन अपलोड करने के बाद एनओसीज़ को इतने लंबे समय तक लंबित रखने का कोई कारण नहीं बनता।  


श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को पारदर्शी तरीके से एक तय समयावधि में सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग को फायर कार्यालय की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फायर ब्रिगेड कार्यालय के अधिकारियों को सचेत किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाये व फायर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाएं ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।


इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, एएफओ मामराज सिंह, एलएफएम नीरज मौके पर उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।  


इस अवसर पर पुरस्त की लेखक भावना गर्ग धूरीवाला ने बताया कि आज की तनावपूर्ण दुनिया में लोग अपने में दिशाहीन रहते हैं। संतोष और खुशी के लिए विशेष खोज में लगे हुए हैं, जो वास्तव में जीवन का सार होना चाहिए के मार्ग से भटक गए हैं।  


उन्होंने कहा कि मेरी यह पुस्तक लोगों में संतोष और खुशी की भावना पैदा करने के लिये की गई एक विशेष खोज है जो वास्तव मे जीवन का सार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने लोगों में रोजमर्रा के तनाव को दूर करने और समस्याओं से राहत दिलाने का एक प्रयास किया हैं।

https://propertyliquid.com


 श्रीमती भावना गर्ग धूरीवाला ने कहा कि पढ़ने में आसान रूप में उनकी टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सामान्य आबादी के लिए साधारण शैली मे आत्मसात किया गया है। यह पुस्तक ज्यादातर छोटी कविताओं के रूप में है जो पाठकों को सकारात्मक तरीके से प्रेरित करने में मदद करती है और हमारे दैनिक जीवन की खुशियों में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से उनकी पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ एमाजोन, किंडल व फलिपकार्ट पर भी पाठकों के लिये उपलब्ध होगी।  

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

महिलाओं के लिए लगेगा गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर – श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा गौ सेवा आयोग आगामी 19-20 अक्टूबर को पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दी।


उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर केवल महिलाओं के लिए होगा। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस शिविर में आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से दीपक बनाने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। दीपावली पर बाजारों व घरों और श्रद्धालुओं  में  गाय के गोबर से बने दीपको की अच्छी खासी मांग को देखकर यह विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में केवल महिलाएं भाग ले सकती हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को एक वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का गौ सेवा आयोग के तत्वाधान में आयोजन किया गया था। जिसमें महामंडलेश्वर, गीता मनीषी, स्वामी ज्ञानानंद महाराज का विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।


 इस आभासीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र का विशेष मार्गदर्शन मिला। इसके अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष वल्लब भाई कथिरिया और उनकी टीम द्वारा गाय के गोबर से दीपक व गणेश- लक्ष्मी आदि की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान ने बताया कि आगामी 19-20 अक्टूबर को होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर से बने दीपक, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां, हवन समिधा, गाय के गोबर से बने कंडे, फिनायल, हैंड वॉश, शैंपू, दंतमंजन, पंचगव्य धूप आदि जैसे अनेकों विषयों पर गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सुप्रसिद्ध गो विज्ञानी एवं परंपरागत चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर और उनकी टीम प्रशिक्षण देगी। शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक महिलाएं गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर 9216170300, गौ सेवा आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार 7015560266, गौशाला प्रबंधक जितेंद्र डोगरा 7988791918 से या पिंजौर के मल्लाह रोड स्थित श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में संपर्क कर सकती है। कार्यक्रम के समापन पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।