Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मोरनी जोन के लिए 10 दिसंबर को आयोजन होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के लिए मोरनी के 175 पात्र परिवारों को किया आमंत्रित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लाने और लेजाने के लिए बसों की भी की गई है व्यवस्था -उपायुक्त

पंचकूला, 9 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत कल 10 दिसंबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए मोरनी जोन के 175 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ग्राम सचिवो द्वारा पात्र व्यक्तियों को घर घर जाकर  मेले के किये आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने आमंत्रित परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे मेले में आएं और अपनी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

 
श्री कौशिक ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लाने-लेजाने के लिए प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था भी की गई है। बस सेवा की जानकारी देेते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भोज मटोर और थापली के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे मांधना तथा प्रातः 9 बजे खेड़ा बागड़ा से बस सेवा जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भोज राजपुरा, भोज कुदाना तथा भोज पालासरा के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे भोज ठाठर स्कूल व प्रातः 9.30 बजे पलासरा से बस सेवा लाभार्थियों को लेकर जाएगी। ग्राम पंचायत भोज टीपरा, भोज कोठी, भोज केटी, भोज दारडा, भाज नाइटा तथा भोज पोंटा के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे धामण स्कूल से, प्रातः 9.30 बजे बड़ीशेर से, प्रातः 10 बजे खरक से तथा 10.30 बजे जोहड़ी (भोज धारटी) से बस सेवा जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राजीटीकरी, दाबसु, भोज नग्गल के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे हराघाट से तथा प्रातः 9 बजे बडियाल से बस सेवा लाभार्थियों को मोरनी स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज  में लेकर जायेगी।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ऐसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपए से कम है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ की बैठक

– कुरूक्षेत्र की तर्ज पर पंचकूला में होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तर्ज पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा और लग्न से कार्य करें और कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।


उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तीनों दिन हवन, यज्ञ एवं महांआरती की जायेगी। इसके साथ-साथ गीता तथा आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी तीनों दिन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मे श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास को भी प्रदर्शित किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। सैमीनार में जिला के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 11.45 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि गीता चौंक के अलावा शहर के विभिन्न चौंकों को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के तीनो दिन रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा। इसके अलावा शहर में विभिन्न चौंक चौराहों पर लगे झंडे महोत्सव को और आकर्षक रूप प्रदान करेंगे।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये करें प्रेरित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये गये व्यक्ति को मास्क बांटे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को मास्क बाटें।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड के नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसीडेंट कमांडर अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे समारोह का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों ने मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार आग्रह करने के पश्चात भी मास्क ना पहने, उनके चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि इंडोर स्थानों पर अधिकतम 200 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 500 लोगो के एकत्रित होने की अनुमति है।  उन्होंने कहा कि 500 लोगों से अधिक लोगों के सामरोह के लिये अग्रिम स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिये पंचकूला एसडीएम व कालका एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्रों के लिये अधिकृत किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे भीड भाड वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि पर स्टाॅल लगाकर सेंपलिंग बढ़ाये। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जाये और लोगों को तय समयानुसार दूसरी खुराक लगाई जाये। इस अवसर पर उन्होंने आॅक्सीजन, बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में  प्रतिदिन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता है। संवेदनशील स्थानों पर सेंपल एकत्रित करने के लिये मोबाईल वैन की व्यवस्था भी की गई है।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डाॅ राजीव नरवाल सहित सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का किया दौरा

-महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर दिये दिशा निर्देश-उपायुक्त


– कार्यक्रम स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि श्रीमद भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो-उपायुक्त

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर आज जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का दौरा किया और वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी एवं एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने स्कूल में स्थित साधना स्थल का निरीक्षण किया और वहां महोत्सव के प्रथम दिन सुबह किये जाने वाले यज्ञ व हवन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के मुख्य हाॅल का निरीक्षण किया जहां 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो।


उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गीता सेमीनार, गीता हवन और पाठ, स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे हर जिला के 50 स्कूलों से 50-50 विद्याथिर्यों द्वारा आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण किया जायेगा। इस प्रकार हर जिला से 2500 बच्चे आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण में शािमल होंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पहले से तय गतिविधियों के अलावा महोत्सव के दौरान पंचकूला के सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चैंक पर 12 से 14 दिसंबर तक लगातार रिकार्डिड गीता मंत्रोच्चारण होगा तथा चैंक को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजाया जायेगा जो कि महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को मोरनी में किया जायेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

-एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को किया गया है आमंत्रित- उपायुक्त


– कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना है मेलो का मुख्य उद्देश्य- उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 8 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को पाॅलीटेक्निक काॅलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में मोरनी क्षेत्र के एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।


इस  संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार प्रदान करने के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित


– 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 8 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार हेतु 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफ-टाईम अचीवर्स अवार्ड तथा महिला उत्कृष्ट कार्योें के लिए पुरस्कार (सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार) शामिल हैं। पात्र महिलाएं, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के कार्यालय में 10 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकती हैं।


उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्तो के लिए विभाग की वैबसाईट www.wcdhry.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए पात्र महिलाएं अपना आवेदन 10 दिसंबर तक जमा करवा दें ताकि सिफारिशों सहित इन्हें 17 दिसंबर, 2021 तक मुख्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला को भिजवाया जा सके।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को किया नियुक्त इंसिडेंट कमांडर्स- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में इंसीडेंटस कमांडर्स की सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


इंसीडेंट कमांडर श्री राजंेंद्र सिंह पीओ की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
नवन नागर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा।

https://propertyliquid.com


इंसीडेंट कमांडर डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव की इन क्षेत्रों मे ंरहेगी जिम्मेदारी-
 बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम


इंसीडेंट कमांडर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका।


इंसीडेंट कमांडर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण सिंहमार की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला।


इंसीडेंट कमांडर पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और सभी भुज मोरनी हिल।
इंसीडेंट कमांडर रायपुररानी के एएससीओ श्री अजमेर सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी
 मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, पारवाला, टेपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली।
इंसीडेंट कमांडर पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला।
 इंसीडेंट कमांडर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8
इंसीडेंट कमांडर जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा
इंसीडेंट कमांडर डीसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर
इंसीडेंट कमांडर एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18
इंसीडेंट कमांडर डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 और गांव अभयपुर
इंसीडेंट कमांडर जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू
इंसीडेंट कमांडर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल की इन क्षेत्रों में रहेगी जिम्मेदारी-
 रेहावाड, अलीपुर, नागल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बटूर, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव।


*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 12 दिसंबर को साईकलोथाॅन का किया जायेगा आयोजन-विधानसभा अध्यक्ष

– हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह साईकलोथाॅन को झंरी दिखा कर करेंगे रवाना-ज्ञानचंद गुप्ता


– 16 से 60 वर्ष आयु वर्ग के शहर के लगभग 500 लोग लेंगे भाग-गुप्ता


-2 से 9 जनवरी तक ताउ देवी लाल खेल परिसर में पहली अश्वनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का होगा आयोजन


-देशभर के लगभग 2 हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 7 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 12 दिसंबर को साईकलोथाॅन का आयोजन किया जायेगा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह प्रातः 8 बजे साईकलोथाॅन को झंरी दिखा कर रवाना करेंगे।


श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारा वार्ता को संबोधित करते हुए दी।


श्री गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सात चीजों से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जन भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए लागों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है और इसी लिए साईकलोथाॅन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के लगभग 500 लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह साईकलोथाॅन पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शाॅलीमार के पीछे के मैदान से शुरू होकर विभिन्न चैंक-चैराहों से होते हुए 10 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
उन्होंने बताया कि इस साईकलोथाॅन में 16 वर्ष आयु के युवा से लेकर 60 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिक हिस्सा ले सकते हैं, जिसके लिए 10 व 11 दिसंबर को शहर में विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण करवाने के लिए निर्धारित स्थानों की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पंजीकरण के लिए सेक्टर 5 स्थित होटल द कोव, जिला खेल अधिकारी कार्यालय, मकान नंबर 94 सेक्टर 17, एससीओ 391 सेक्टर 20, आरपी इलेक्ट्रकल सेक्टर 16, नगर निगम कार्यालय सेक्टर 14, गंभीर स्टेशनरी सेक्टर 10, सिटी मेडीकोज़ सेक्टर 6, जिंदल मेडीकल हाॅल सेक्टर 7 और इंद्रजीत वीटा बूथ सेक्टर 9 में इच्छुक व्क्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों को सात सरोकारों से बने स्टीकर लगी टी-शर्ट प्रदान की जायेंगी। इसके अलावा उन्हें स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा रिफ्रेशमेंट भी दी जायेगी।


उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा युवाओं का खेलों प्रति रूझान बढाने तथा योग्य खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। इसी कड़ी में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के सहयोग से 2 से 9 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर में पहली अश्वनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा, जिसमें देश भर से लगभग 2 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष डीपी सोनी, महासचिव नरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ. पुनिया और अनिल गुप्ता, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल भी उपस्थित थे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में आशि-हरियाणा संस्था के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर का किया उदघाटन

– गांव बुढनपुर में कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित करने के लिए संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की की घोषणा
– बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है जिसे केवल तराशने की आवश्यकता-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 7 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज सेक्टर 15 के राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में आशि-हरियाणा संस्था के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव बुढनपुर में कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित करने के लिए संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में स्थापित 25 कम्प्यूटरों वाली इस लैब के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लगभग 400 स्कूली बच्चों सहित आशि-हरियाणा संस्था के आनंद शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बस्तियों में रहने वाले  गरीब बच्चों को भी कम्प्यूटर की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है जिसे केवल तराशने की आवश्यकता होती है और आशि-हरियाणा इस दिशा में बेहतरीन प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि वे बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक बन कर देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश डिजीटलाईजेशन की ओर तेजी से बढ रहा है और इसमें कम्प्यूटर का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब बच्चे घर में सीमित हो गए थे, तब उन्हें आॅनलाइन माध्यम से ही घर बैठे मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकरण के क्षेत्र में आज भारत जिस गति से आगे बढ रहा है उससे हम आने वाले समय में नई उचाइयों को छूएंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर आशि-हरियाणा सस्था की प्रधान डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि संस्था 2009 से जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थापली और आशियाना बाल गृह में भी कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है।


इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, बीजेेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, राजेश कुमार, ऋतु गोयल, राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद, आशि-हरियाणा की महा सचिव सीमा गुप्ता, पैट्रन मेजर जनरल आईएस ढिल्लन, वाईस प्रेजिडेंट अरूण अग्रवाल और प्रो. किया धर्मवीर, फाउंडर मेंबर कुलदीपक लाल, डांस टीचर शिवांगी बंसल सहित स्कूल तथा आनंद शिक्षा कार्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सेक्टर 4 सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का दूसरा दिन

– मेले के दूसरे दिन 103 लाभार्थी परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई-उपायुक्त महावीर कौशिक
-13 लाभार्थियों के आवेदन ओद्यौगिक संगठनों द्वारा किए गए स्वीकृत-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 7 दिसंबर- पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र  में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन आज 103 लाभार्थी परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई।


पंचकूला के उपयुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्थापित किए गए स्टाॅलों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस अवसर पर इस मेले के नोडल अधिकारी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग भी उपस्थित थे।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी आय सालाना 1 लाख रूपए से कम है, उन्हें इस मेले में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें पात्रता के आधार पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी मुहैया करवाई गई।


उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जो किसी भी योजना के तहत पात्र नहीं हैं, उन्हें हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला  चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के माध्यम से उद्यौगों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी आय बढा सकें। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला  चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 13 आवेदन स्वीकार किए गए जिन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण तथा बैंकों से ऋण लेने में सहायता प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे, जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।