Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नागरिक अस्पताल में विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए मनाया निक्षा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर – नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला में आज विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए निक्षा दिवस मनाया गया ताकि बच्चों के रोग और सामाजिक पुनर्वास से जुड़ी कठिनाइयों को दूर किया जा सके। 


टीबी के कारण बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं और खराब स्वास्थ्य से भी पीड़ित होते हैं।  राज्य और जिला टीबी सेल के साथ हाथ मिलाकर रोटरी चंडीगढ़ एनजीओ बच्चों को पोषण की खुराक प्रदान करेगा और उनकी शिक्षा के लिए गोद लेगा। इस अवसर पर आज 18 बच्चों को पोषाहार की खुराक दी गई।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर डॉ राजेश राजू राज्य टीबी नोडल अधिकारी डॉ सुवीर सक्सेना,  पीएमओ सिविल अस्पताल पंचकूला डॉ रीता कालरा,  एसएमओ सलिल चोपड़ा व जेएस बावा रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के फॉलोअप मेले का किया गया आयोजन*

*- ऐसे लाभार्थी जो 30 नवंबर को आयोजित मेले में नहीं आ पाए थे, उन्हें आज आमंत्रित कर लिए गए आवेदन*

*-लाभार्थियों से दस्तावेज पूरे करवा कर अग्रिम प्रक्रिया की गई शुरू*

For Detailed News-


पंचकूला, 24 दिसंबर-  कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में गत 30 नवंबर को कालका और पिंजौर के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया था, जिसके लिए आज अंबेडकर भवन में फॉलोअप मेले का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि गत 30 नवंबर को आयोजित  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दौरान प्राप्त आवेदनो में से कुछ आवेदनों में दस्तावेज़ों की कमी होने के कारण आगामी प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, ऐसे लाभार्थियों को आज फॉलोअप मेले में आमंत्रित किया गया तथा संबंधित विभागों तथा बैंकों के माध्यम से दस्तावेज पूरे करके उनकी आगामी प्रक्रिया शुरू की गई ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। 

इसके अलावा कालका व पिंजौर के ऐसे चिन्हित लाभार्थी जो किसी कारणवश 30 नवंबर को आयोजित मेले में नहीं आ पाए थे, उन्हें आज विभिन्न विभागों, बैंको और काउंसलिंग टीम के माध्यम से उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए जानकारी प्रदान की गई और उनसे आवेदन लिए गए। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों पर भी आगामी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। 

https://propertyliquid.com

 उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वालंबी बनाने और उनकी सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित मेलों में 18 विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लाभार्थियों से उनकी पात्रता के अनुसार आवेदन लिए गए हैं और उन्हें विभागों और बैंकों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*राजकीय महाविद्यालय कालका में लोक प्रशासन विभाग द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन*

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में लोक प्रशासन विभाग द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अंतर्गत किया गया।
 प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सोच समझ कर अपना वोट डालना चाहिए और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां मतदाता के द्वारा ही सरकार का चयन किया जाता है। युवा वर्ग को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वोट देना हमारा हक है और इस हक का हमें लाभ उठाना चाहिए। 


इस अवसर पर मतदान का महत्व और मजबूत लोकतांत्रिक स्थापना के लिए इसकी आवश्यकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम, प्रिया और हरिंदर कुमार ने द्वितीय तथा देवेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

https://propertyliquid.com

 इसी प्रकार मतदान के अधिकार के प्रति युवाओं की जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रिया ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय तथा मानसी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ बिंदु और प्रोफेसर यशवीर सदस्य रहे जबकि प्रस्तुत कार्यक्रम लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम सफल बनाने में कला संकाय के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार का योगदान रहा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 4430 नये मतदातओं को बांटे जाएंगे फोटोयुक्त वोटर कार्ड

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर- अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों और मतदाता सूचियों की जांच को लेकर आज लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में तीसरा बैठक की। बैठक में मतदाता सूची पर्यवेक्षक ने सूचियों की जांच की। 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 01-कालका तथा 02-पंचकूला के 4430 नये वोटर सूची में शामिल किए गए हैं। 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ के माध्यम से अपने संबंधित बूथों पर मतदाताओं को नये फोटोयुक्त वोटर कार्ड वितरित करेंगेे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में अपना नाम www.ceoharyana.nic.in पर जाकर चैक कर लें। यदि किसी मतदाता को अपने वोटर कार्ड में कोई त्रुटि नजर आती है तो अपने नजदीकी संबंधित बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर या जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर त्रुटी दूर करवा सकता है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ने अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक को बताया कि जिला से वोट बनने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों में से 700 में कागजी कमी पाई गई, जिन्हें दस्तावेज पूरे करने के लिए नोटिस जारी किया गया परंतु नोटिस के बाद भी मतदाताओं ने कार्यालय से कोई संपर्क नहीं किया। इसलिए 700 फार्मों को कागजी कमी के आधार पर रिजेक्ट किया गया है। 

बैठक में प्रकाशित नामावलियों की आपूर्ति के लिए की गई व्यवस्था, मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से पहले सभी शिकायतों की जांच और उन पर कार्रवाई, अंतिम प्रकाशन से पहले प्रारूप 1 से 8 में सांख्यिकीय विश्लेषण व मतदाता सूची के संबंध में दुरूस्त होने, मतदाता सूची की छपाई के लिए तैयार की गई पीडीएफ, मतदान केंद्रों, ईआरओ कार्यालयों, डीईओ कार्यालयों और सीईओ की वेबसाइट पर नामावली के अंतिम प्रकाशन की व्यवस्था, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सभी नव नामांकित मतदाताओं के एपिक कार्ड की प्रिंटिंग, तथा तहसील एवं जिला मुख्यालय पर एनवीडी समारोह आयोजित करने की व्यवस्था के साथ-साथ जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विषयों पर भी चर्चा की गई। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला तथा जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला में 28 से 30 दिसंबर तक ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का किया जाएगा आयोजन- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– उपायुक्त ने लघु सचिवालय में अधिकारियों को युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए दिये दिशा-निर्देश 

– तीन दिवसीय युवा उत्सव में प्रदेश भर से लगभग 850 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा-उपायुक्त  

For Detailed News-


पंचकूला, 24 दिसंबर- पंचकूला में 28 से 30 दिसंबर 2021 तक ‘27वें हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।  उपायुक्त ने बताया कि ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का आयोजन खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से लगभग 850 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’  में विभिन्न विधाओं जैसे- संगीत (शास्त्रीय गायन वादन), लोक संगीत, नृत्य (शास्त्रीय नृतीय व लोक नृत्य), नाटक (एकाकी), भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य श्रेणीयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 में किया जायेगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रूपए, 7500 रूपए और 5 हजार रूपए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आयोजन स्थलों तक लाने-लेजाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से चार बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पैरामेडीकल स्टाफ नियुक्त किया जायेगा। साथ ही नगर निगम आयोजन स्थलों पर प्रयाप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था करेगा। इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारी अमरजीत, हरियाणा रोडवेज से व्योम शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की करेंगी तीसरी जांच- जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की तीसरी जांच करेंगी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 01-कालका तथा 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए 1 जनवरी, 2022 को अर्हक तिथि मान कर मतदाता सूची का विशेष समरी संशोधन 1 नवंबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक किया गया है। इसी के दृष्टगत यह तीसरी विजिट आयोजित की जानी है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था को जिला पंचकूला में खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए किया अधिकृत

– आॅनलाइन ट्रेनिंग व अधिक जानकारी के लिए 9216283238 पर किया जा सकता है संपर्क  

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सरिता चहल-डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था को जिला पंचकूला में खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए अधिकृत किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से खाद्य सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था द्वारा जिला पंचकूला के खाद्य कारोबारियों को आॅनलाईन ट्रेनिंग दी जा रही है। आॅनलाइन ट्रेनिंग व अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेट संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 9216283238 पर संपर्क किया जा सकता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से 320 महिलाओं व बालिकाओं को दिलाया गया न्याय-पायल

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से अब तक 320 महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए वन स्टाॅप सेंटर संचालिका पायल ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, शारीरिक व मानसिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण व गुमशुदगी जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें विधिक सहायता, पुलिस, कानूनी, मेडिकल सहायता इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के बारे में समय-समय पर अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2019 को वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने का एक सहयोगी आसरा है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएँगे – परियोजना अधिकारी

– पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पंप देने का निर्णय

-सोलर वॉटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने के इच्छुक किसान सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.5 एच.पी. व 10 एच.पी. के पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जायेगें। उन्होंने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाऐंगे जो किसान सुक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हों। जो किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, वह सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन सभी आॅन लाईन आवेदनों को रद्द कर दिया गया है, जिन्हांेने लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कम्पनीयों की सूची आॅनलाईन आवेदन के समय ही दर्शाई जाऐगी, जिसमें से किसान जिस कम्पनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कम्पनी का चयन आॅनलाईन आवेदन के समय ही करना होगा। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। एक किसान को केवल एक ही पम्प दिया जाऐगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पम्प कम्पनी को वर्क आर्डर जारी होने के 03 माह के अन्दर-अंदर उपलब्ध करवा दिया जाऐगा।

https://propertyliquid.com

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस बार किसान को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल चालान के माध्यम से नकद व ऐनईएफटी/आरटीजीएस  के द्वारा नजदीकी आइडीबीआइ बैंक में चालान की दो प्रतिया जमा करवाना होगा। आॅनलाईन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल प्रोर्टल (saralharyana.gov.in) पर ही किए जाने हैं। आॅनलाईन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र मोबाईल से लिंक होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि  किसान जिनके पास बिजली पम्प का कनैक्सन नहीं है, उन्हें कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द, एक्स-सिजरा (जिस किले में सोलर पम्प स्थापित किया जाना है उसका नक्शा और खेत में सुक्षम सिंचाई प्रणाली जैसे टप्पका/फव्वारा/भूमिगत पाईप लाईन स्थापित हो, का शपथ पत्र जो आॅनलाईन आवेदन के समय ही निकलेगा, की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिये विभाग की वैबसाईट www.hareda.gov.in  व किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त महावीर कौशिक

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जायेगा निपटान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक में अधिकतर समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निपटान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।