*उपायुक्त ने एसडीएम, ट्रेजरी और तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण*

पंचकूला में 28 से 30 दिसंबर तक ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का किया जाएगा आयोजन- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– उपायुक्त ने लघु सचिवालय में अधिकारियों को युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए दिये दिशा-निर्देश 

– तीन दिवसीय युवा उत्सव में प्रदेश भर से लगभग 850 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा-उपायुक्त  

For Detailed News-


पंचकूला, 24 दिसंबर- पंचकूला में 28 से 30 दिसंबर 2021 तक ‘27वें हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।  उपायुक्त ने बताया कि ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’ का आयोजन खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से लगभग 850 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘हरियाणा राज्य युवा उत्सव’  में विभिन्न विधाओं जैसे- संगीत (शास्त्रीय गायन वादन), लोक संगीत, नृत्य (शास्त्रीय नृतीय व लोक नृत्य), नाटक (एकाकी), भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य श्रेणीयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 में किया जायेगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रूपए, 7500 रूपए और 5 हजार रूपए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आयोजन स्थलों तक लाने-लेजाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से चार बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पैरामेडीकल स्टाफ नियुक्त किया जायेगा। साथ ही नगर निगम आयोजन स्थलों पर प्रयाप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था करेगा। इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारी अमरजीत, हरियाणा रोडवेज से व्योम शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com