Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं खेल नर्सरियां-राज्यपाल

  • अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का किया जा चुका है गठन-श्री दत्तात्रेय

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए शुरू की गई हैं अनेक नई योजनाएं-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से 297 खेल नर्सरियां चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक गांव में 2-2 युवा क्लबों का गठन का फैसला लिया है और अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का गठन किया जा चुका है।


श्री दत्तात्रेय आज पचंकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस कंपलैक्स में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर नर्सरी ऑनलाईन भी चलाई गई ताकि बच्चों को खेलों से जोड़ा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया है।


राज्यपाल ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का प्रथम अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए श्री ज्ञानचन्द गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट ज्ञान चन्द गुप्ता के स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता की याद में करवाया गया। अश्विनी गुप्ता स्कूल स्तर के नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञान चन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाया और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए ताकि युवाओं को नशे आदि से दूर रहें और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जिससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है साथ ही व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है। स्वस्थ दिमाग होगा तो युवा अपने करियर को हर क्षेत्र में स्वर्णिम बना पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि सभी युवा खेलों से जुडे़े। उन्होंने कहा कि आज खेलों में नाम और प्रतिष्ठा के साथ-साथ अच्छा कैरियर भी है।


टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे। राज्यपाल ने कहा कि बैडमिंटन खेल पिछले दो दशक से देश में लोकप्रिय हुआ है। विशेष रूप से इस खेल में लड़कियों ने सायना नेहवाल, पी.वी. सिन्धु और अन्य खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया है। इस टूर्नामैंट में भी कई अन्तर्राष्ट्रीय जुनियर खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।


उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा खेल प्रतिभाएं तराशने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं जिससे खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का एक मौका मिला है। हरियाणा की नई खेल नीति को पूरे देश में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का नाम पहले पारम्परिक व मैदानी खेलों में जाना जाता था अब इन्डोर खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई। विशेषरूप से सिंगल खेलों व एथलैटिक्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने आप को तैयार किया। विभिन्न स्तरों पर न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। युवाओं ने आज खेल को कैरियर के रूप में अपनाया है।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष तथा स्वोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के र्टर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं। खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं और आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नकद पुरस्कारों की राशि में भी कई गुना वृद्धि की गई है। अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने पंचकूला को फरवरी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पिछले 10 वर्षों से लगातार जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करवाती आ रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक और कदम बढाते हुए सोसायटी द्वारा पहली बार पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके लिए वे सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हैं। इस अवसर पर उन्हांेने देश भर से आए खिलाड़ियों के कोचिज़ व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे यहां से सुनहरी यादें लेकर जाएंगे।


इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों तथा विजेता टीमों को 6 लाख रूपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


प्रतियोगिताओं में गर्लस डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू की रक्षिता स्री एस की टीम ने ने प्रथम जबकि हरियाणा की पलक अरोड़ा और उन्नती हुडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मिक्स डबल प्रतियोगिता में हरियाणा के मयंक राणा और पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आंध्र प्रदेश के भार्गव राम व उड़ीसा के प्रगति परीदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल अंडर 17 में तमिल नाडू की रक्षिता स्री एस ने प्रथम तथा गजरात की एशानी तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ब्वायस सिंगल अंडर 17 में राजस्थान के संस्कार सारस्वत ने प्रथम जबकि आंध्र प्रदेश के नुमायर शेक दूसरे स्थान पर रहे। ब्वायस डबल अंडर 17 में उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा व हरियाणा के मयंक राणा की टीम ने प्रथम तथा निकोलस नथन राज व तुषार सुरवीर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


गर्लस डबल अंडर 15 में हरियाणा की मेधावी नागर और बरूनी परशवाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि तेलंगाना की तनवी रेड्डी अंदलूरी और आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंररापू की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। ब्वायस डबल अंडर 15 में केरला के बजौर्न जैसर्न और आथिश स्रीनिवास पी.वी की टीम ने प्रथम स्थान जबकि उत्तर प्रदेश के सनरेख कुमार चौरसिया और कपिल सलौनिया की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिक्स डबल अंडर 15 में उत्तराखण्ड के सुरयक्ष रावत और आन्या बिष्ट की टीम ने प्रथम व आसाम की रितौम हाउबूरा और भविश्या चंगमई की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल्स अंडर 15 में महाराष्ट्र की नईशा कौर भाटोए ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दिल्ली की अनवेशा गौड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्वायस सिंगल्स अंडर 15 में दिल्ली के वंश देव ने प्रथम तथा देवांग तोमर ने दूसरा स्थान अर्जित किया।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, एसडीएम ऋचा रज्ञठी, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण

-कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का लिया जायजा

-सेंटरों में मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की लगाई गई है डयूटी- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज माता मनसा देवी मंदिर के समीप जटायु यात्रिका, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटरों का दौरा किया और वहां मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।


इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटरों में कोविड संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए गए कमरों का निरीक्षण किया और वहां मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की।
कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण करने उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इन तीनों कोविड केयर सेंटरों में लगभग 100 बैडों की व्यवस्था की गई है, जिसमें जटायु यात्रिका में 25 बैड, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 में 40 बैड तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में 35 बैड शामिल हैं। इसके अलावा इन सभी कोविड केयर सेंटरों में स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। प्रेत्येक कोविड केयर सेंटर में एक डॉक्टर रूम स्थापित किया गया है और वहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की रोटेशन के आधार पर डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इन कोविड केयर सेंटरों के अलावा राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 तथा स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में 200 बैड की क्षमता है लेकिन अभी मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां पर 50 बैड स्थापित किए जा रहे हैं जो कि जरूरत पड़ने पर बढाए जा सकते हैं। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका में 60 बैडों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए एक होस्टल लिया गया है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय के दूसरे होस्टल को भी प्रयोग किया जा सकता है जिसमें अतिरिक्त 60 बैडों की व्यवस्था की जा सकती है। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 50 बैडों की व्यवस्था की जा रही है।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटरों के संचालन के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त करने के साथ-साथ वहां स्वच्छ खाना, पीने के लिए स्वच्छ पानी, दवाईयां, सुरक्षा, नियमित साफ-सफाई, सेनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडीकल कचरे के निष्पादन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा

  • गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक आर्शीवाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों व पंचकूलावासियों को प्रकाश पुरब की बधाईयां दी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। प्रकाश पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।


इस अवसर पर गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिलावासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हमें गुरू गोबिंद सिंह जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए।


इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सचिव सतविंदर पाल, खजांची शिवदेव सिंह सोढी सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बरवाला ब्लॉक की प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की समीक्षा की

– उपायुक्त ने योजनाओं की व्यवहारिकता जांचने के लिए स्वयं किया गांवों का दौरा
–  मानसून के दौरान जल भराव और  बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसलिए की गई है नई योजनायें तैयार- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला जनवरी 8- उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2022- 23 के लिए प्रस्तावित 17 बाढ़ नियंत्रण योजना में से आज बरवाला ब्लाक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिए स्वयं संबंधित गांवों का दौरा किया ।


इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे ।


उपायुक्त ने कहा कि वह इससे पहले  पिंजौर ब्लॉक के 5 गांवों का दौरा कर वहां की योजनाओं की समीक्षा कर चुके है। इसी कड़ी में आज उन्होंने बरवाला ब्लॉक के पांच गांव नामतः  भरौली, खेतपुराली, मानकयां, भानु और आसरेवाली का दौरा किया और वहां प्रस्तावित पांच बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि गांव वासियों को मानसून के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसलिए विभाग द्वारा इन गांवों के लिए नई योजनाएं तैयार की गई हैं।  उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे जिला में अन्य गांवों का दौरा कर बाकी बची 7 योजनाओं की भी शीघ्र ही समीक्षा करेंगे।  

https://propertyliquid.com

श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पिछले वर्ष मानसून के उपरांत सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गावों में बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने के पश्चात 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाएं प्रस्तावित की गयी  है।  उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यावहारिकता को देखते हुए इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की आगामी बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।   इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी ।  विभाग द्वारा इन सभी कामों को इस वर्ष मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

– हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का पंहुचे लाभ-श्री संदीप सिंह
– युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में अपना समय ना करें व्यर्थ

पंचकूला, 8 जनवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य युवा आयोग हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


अपने संबोधन में श्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी अवार्डियों से लिये गये सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी और प्रभावी सुझावों को वे शामिल कर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्वीकृति के लिये भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले है और हमारे पास 12 वाईएसओ जिला स्तर पर कार्य कर रहे है। दो जिलों पर एक वाईएसओ की नियुक्ति की जायेगी और एक वाईएसओ मुख्यालय पर एचएसवाईसी के चेयरमैन मुकेश गौड के साथ नियुक्त किया जायेगा।


इस अवसर पर सरदार संदीप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुये 16 जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में चल रहे हर जिले में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि वाईएसओ की वर्तमान में जिस जिले में नियुक्ति है, उस वाईएसओ को दूसरे जिले पर काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि दूसरा जिला भी उनके अनुभव का लाभ लें सके। खेल मंत्री ने कोविड महामारी के दौर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा अवार्डियों के द्वारा रक्तदान शिविर, नशा रोको अभियान और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पंहुचाने जैसे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी द्वारा दिये गये सुझाव पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में और गलत कार्य में अपना समय व्यर्थ ना करें। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य करने वाले हर अवार्डी और युवा के साथ सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा और समय समय पर उनसे फीडबैक और अच्छा कार्य करने के लिये सुझाव भी लिये जायेंगे।
हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड ने खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सभी वाईएसओ और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी मिलकर लग्न और मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने  अवार्डियों के कार्य करने के बारे में श्री संदीप सिंह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अवार्डियों की कुछ मांगों के बारे में श्री संदीप सिंह को एक मांग पत्र भी सौंपा और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक मानने की प्रार्थना की।  
इस अवसर पर भिवानी जिले के युथ क्लब की टीम ने हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने वाली रागनी गाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। बलदेव सिरसा, बलराज, हरीश, हिमांशु, आशा, अनिल, सूरज, सुनैना, नीरू, अजय, और अन्य आवार्डियों ने अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर सत्यवान इक्कस, संजीव धीमान, डाॅ बलदेव, गुरमिंद्र कंडेला, जगमति मलिक, प्रदीप मेहला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5 में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- मण्डल कार्यालय पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला के मण्डल प्रमुख श्री राजेश अरोड़ा की अध्यक्षता व इंन्सिडैट कमांडर डा0 विशाल सैनी, श्री बृजेश सिंह, एल0डी0एम0 व सुश्री रितिका, लैब टैक्निशियन की मौजूदगी में पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस शिविर में लगभग 250 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए। इसके अतिरिक्त डा0 विशाल सैनी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने, अपने हाथों को समय-2 पर सैनिटाईज करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे जागरूक किया। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी लोगों को अनावश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने व सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न करने बारे आग्रह किया गया।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

PU announces various Golden Chance Results

-सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से इस प्रोजेक्ट पर करें कार्य-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में ई-आॅफिस के संबंध में जिला के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बताया कि  कि ई-आॅफिस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से इस प्रोजेक्ट पर कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी से ई-फाईल को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालयों से कागजी काम को कम किया जाये और ई-आॅफिस के माध्यम से फाईलों का आवागमन हो ताकि लोगों को अपने काम को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों की प्रति यूजर 5 फाईल भी क्रिएट करें और उनको ई-आॅफिस के माध्यम से पोर्टल पर डालेें।


बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि, जिला नगर योजनाकार, आयूष, शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, विकास एवं पंचायत, पुलिस, समाज कल्याण, जिला राजस्व कार्यालय, आरटीए तथा जिला के अन्य संबंधित विभागों ने भाग लिया।


बैठक में जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी विजय नेहरा, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक, बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सृष्टि शर्मा व अन्य विभागों के  संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड के बढते हुए मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– कोविड केयर सेंटर स्थापित करनेे के साथ-साथ वहां मरीजों के लिए प्रयाप्त मात्रा में दवाईयां और स्वच्छ खाने-पीने की व्यवस्था करने के दिये निर्देश
– नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रयाप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयां, इंजेक्शन और स्वास्थ्य उपकरणों की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

For Detailed News-

पंचकूला, 6 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड के बढते हुए मामलों को देखते हुए आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैलता है और आने वाले समय में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए अधिक से अधिक संख्या में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएं और वहां मरीजों के लिए प्रयाप्त मात्रा में दवाईयां और स्वच्छ खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना की दूसरी लहर में स्थापित कोविड केयर सेंटरों को जल्द से जल्द संचालित किया जाए और इसमें गैर सरकारी संगठनों की सहायता भी ली जाए। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान कोविड केयर सेंटरों में 386 बैडों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए भी होम आईसोलेशन किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाईयां, इंजेक्शन और स्वास्थ्य उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार आॅक्सीजन की कमी सामने आई थी परंतु इस बार प्रयाप्त आॅक्सीजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उस समय 6 किलोलीटर लिक्विड आॅक्सीजन  उपलब्ध थी परंतु एक दिन पहले ही सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में 10 किलोलीटर लिक्विड आॅक्सीजन का प्लांट शुरू हो चुका है, जिससे आॅक्सीजन की उपलब्धता बढ कर 16 किलोलीटर हो गई है। इसके अलावा आक्सीजन बैकप जो उस समय 18 घंटे था वह बढ कर 4 दिन का हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले आॅक्सीजन की सप्लाई पानीपत से हुआ करती थी लेकिन अब हम आॅक्सीजन की आपूर्ति बद्दी स्थित प्लांट से केवल दो घंटे के अंदर ले सकेंगे।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला को 15 जनवरी तक पूर्ण वैक्सीनेटिड जिला घोषित करने का लक्षय रखा गया है। अभी तक जिला में कोविड वैक्सीन की 113 प्रतिश्त पहली डोज और 95 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने सभी 14 इंसीडेंट कमांडर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गठित टीमों को सक्रिय करें और जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उनकी दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, आरटीए ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी विजय नेहरा, पीएमओ सुवीर सक्सेना, कोविड-19 वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी डाॅ. मीने सासन, डाॅ राजीव नरवाल, डाॅ. विकास सहित इंसिडेंट कमांडर तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

कोविड उचित व्यवहार की पालना करते हुए परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-उपायुक्त महावीर कौशिक

-उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 6 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के काॅन्फ्रेंस हाल में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी संबधित अधिकारियोें के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  


  उन्होंने बताया कि कोविड उचित व्यवहार की पालना करते हुए परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप के कनवेंशन हाॅल को वैकल्पिक स्थल के रूप में चयनित किया गया है।


उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी, आईटीबीपी, एनसीसी, स्काउट, लोकतंत्र के प्रहरी मुख्य अतिथि के सम्मुख परेड में भाग में लेंगे। स्कूलों के बच्चे पीटी शो में अपने जौहर दिखाएंगे। इसके अलावा जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थी संास्कृतिक कार्यक्रम में अपनी छटा बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों में कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 21, 22 व 23 जनवरी को परेड की रिर्हसल आयोजन स्थल पर ही की जाएगी जबकि 24 जनवरी को फुल डेस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण उपायुक्त और पुलिस उपायुक्त संयुक्त रूप से करेंगे।


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रिहर्सल के दौरान तथा समरोह के दिन परेड ग्राउंड में एक एंबुलस तथा दवाईयों सहित डाॅक्टरों की टीम की तैनाती की जाए।


उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां तैयार करवाएं, जिन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होनंे एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को ग्राउंड में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने, जनस्वाथ्य विभाग को पीने के पानी एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने एवं शिक्षा विभाग को संास्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हम सभी को यह पर्व गरिमा और उत्साह से मनाना है। सभी लोग इसे राष्टीयता की भावना से मनाएं।


18 जनवरी तक भेजें पुरस्कार के लिए सिफारिशें


उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं देने वाले तथा विभागीय स्तर पर अपनी डियूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग अपनी-अपनी सिफारिशें प्रत्येक बायो डाटा तथा किए गए विशेष कार्य के पूर्ण व स्पष्ट ब्यौरा सहित 18 जनवरी तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, आरटीए ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधायें करवाई जा रही है उपलब्ध-श्री संदीप सिंह

– कोविड नियमों की पालना करते हुये राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को दी बधाई
-स्पोर्टस प्रमोेशन सोसायटी को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की, करी घोषणा- श्री संदीप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 6 जनवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आरंभ से ही बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिये उन्हें खेल के मैदान तक लाया जा रहा है।


श्री संदीप सिंह आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल आॅल इंडिया सब-जूनियर रैकिंग टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता और चंडीगढ के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री संदीप सिंह ने प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल आॅल इंडिया सब-जूनियर रैकिंग टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ के शुरू होने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कोविड नियमों की पालना करते हुये पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी।


श्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये अनेक कदम उठाये है। मुख्यमंत्री के प्रयासो के फलस्वरूप ही पंचकूला को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से जहां पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर आयेगा वहीं पंचकूला में खेलो के बुनियादी ढांचा और सुदृढ़ होगा। श्री संदीप सिंह ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना करते हुये कहा कि वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये समय समय पर खेल गतिविधियों का आयोजन करते है।

https://propertyliquid.com


खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मैडल और नकद पुरस्कारों के साथ साथ बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें मैदान तक ला रही है ताकि आरंभ से ही बच्चों की खेलों के प्रति रूचि बढ़े। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चें जंक फूड और मोबाईल फोन से दूर रहे। उन्होंने कहा कि वे मोबाईल में वीडियो गेम खेलने की बजाय मैदान में जाकर खेले। इससे न केवल उनकी खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और वे किसी भी बीमारी का सामना करने के लिये सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और खिलाड़ी हार जीत की परवाह किये बिना अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करें।


उन्होंने प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल आॅल इंडिया सब-जूनियर रैकिंग टूर्नामेंट पंचकूला में आयोजित होने पर पंचकूलावासियों को बधाई दीं और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाये। इसके लिये उन्होंने खेल एवं युवा मामले विभाग की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि दिवंगत अश्विनी गुप्ता की स्मृति में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन 10 वर्ष पूर्व किया गया था। उन्होंने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। अश्विनी गुप्ता एक राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे और उन्होंने पंजाब का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये समय समय पर कबड्डी, वाॅलीवाॅल, खो-खो आदि खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को खेल गतिविधियों  में लगाकर, नशे की लत से दूर रखना हैं ताकि वे खेलों में अपने जिले के साथ साथ राज्य और देश का नाम विश्व में रोशन कर सके।


श्री गुप्ता ने कहा कि खेल प्रमोशन सोसायटी द्वारा पहली बार अश्विनी गुप्ता की याद में राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें देशभर से लगभग 1500 खिलाड़ी भाग लें रहे है। उन्होंने खेले के आयोजन के लिये सेक्टर-38 चंडीगढ में 10 कोर्ट उपलब्ध करवाने के लिये चंडीगढ बैडमिंटन एसोसिएशन का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, वरिंद्र मेहता, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन, तेजपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।