Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का किया शुभारंभ

-लोगों से सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील


– अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का किया उद्घाटन


– इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी-गुप्ता


– विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं को मिलेगी 24x 7 प्रसूति की सुविधायें-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 3 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को कोविड रोकथाम  का टीका लगाया गया। अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर-16 की कुल जनसंख्या 58218 है और 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 2189 है।


श्री गुप्ता ने अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण के अभियान की शुरूआत की गई हैं और काफी संख्या में बच्चे अपना टीकाकरण करवाने के लिये आये है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और वर्तमान में कोविड के मामलों को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि कोविड की तीसरी लहर दस्तक दें रही है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि लोग सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करें और अपने व अपने परिवार को कोविड से सुरक्षित रखें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन तेजी से फैलता है इसलिये लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने जिस प्रकार से कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर फतह पाई थी, उसी प्रकार हम सब मिलकर आॅमिक्रोन का डटकर मुकाबला करेंगे और इसे देश से भगायेंगे।
लेबर रूम में मिलेगी 24×7 प्रसूति की सुविधा
श्री गुप्ता ने कहा कि आज अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम के उद्घाटन से इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं के लिये नजदीक कोई प्रसूति सेंटर की व्यवस्था नहीं थी। इस लेबर रूम में 24×7 प्रसूति की सुविधायें देने के लिये डाॅक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ़ की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूष्ण गोयल, कोविड टीकाकरण की नोडल अधिकारी डाॅ. मीनू सासन, डाॅ विकास, सेक्टर-16 अर्बन हैल्थ सेंटर के डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिये आज से आॅन साईट पंजीकरण की सुविधा भी हुई शुरू-ज्ञानचंद गुप्ता

– पंचकूला के अंतर्गत 15 सरकारी संस्थानों पर प्रारंभिक तौर पर निशुल्क टीकारण किया जा रहा है-गुप्ता


-जिला में 15 से 18 वर्ष की आयु में आने वाले बच्चों की कुल संख्या लगभग 40,000


– हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वरियर्स और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जायेगी-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 3 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण का नया अभियान शुरू किया गया है, जिसके आॅन लाईन पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से कोविन एप पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आज से आॅन साईट पंजीकरण भी आरंभ कर दिया गया है।


श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ करने उपरांत दी।


उन्होंने बताया कि पंचकूला के अंतर्गत 15 सरकारी संस्थानों पर प्रारंभिक तौर पर निशुल्क टीकारण कराया जा रहा है, जिसमें सरकारी डिस्पेंसरी सेक्टर-11, 21, 26, अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर-16, अर्बन डिपेंसरी सेक्टर-19, अर्बन पालीक्लिनिक पिंजौर, एसडीएच कालका, सीएचसी नानकपुर, सीएचसी रायपुररानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना पंचकूला, सूरजपुर, मोरनी, बरवाला, हंगोला, कोट शामिल है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, कोई भी पहचान पत्र आदि का इस्तेमाल कर बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिये एप पर स्लाॅट की बुकिंग की जा सकती है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिये वैक्सीन का विकल्प कोवेक्सिन किया गया है। पंचकूला जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु में आने वाले बच्चों की कुल संख्या लगभग 40,000 है। बच्चों के अलावा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वरियर्स और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जायेगी। एहतियाती खुराक के लिये केंद्र में डाॅक्टर के पर्चें और प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है। कोविड एहतियाती खुराक के लिये सभी लोगों को रिमाईंडर संदेश आयेगा और खुराक डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र में दिखाई देगी।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूष्ण गोयल, कोविड टीकाकरण की नोडल अधिकारी डाॅ. मीनू सासन, डाॅ विकास, सेक्टर-16 अर्बन हैल्थ सेंटर के डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का शुरू किया गया टीकाकरण

सांसद ने लोगों से कोविड प्रोटोकाॅल का गंभीरता से पालन करने की, की अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 3 जनवरी- 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण का शुभारंभ सेक्टर 16 के अर्बन हैल्थ सेंटर में किया गया। इस अवसर पर आज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि भारत ने पूर्ण टीकाकरण के संकल्प को पुनः दोहराया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम है।


श्री कटारिया ने बताया कि भारत अब तक 145 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर चूका हैं। भारत इस वर्ष 500 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए भी तैयार है, जिसका एक बड़ा हिस्सा दूसरे देशों को निर्यात के रूप में दिया जाएगा।


श्री कटारिया ने कहा कि वैक्सीनेशन में दुनिया के विकसित देशों को भारत ने पीछे छोड़ दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 रोकथाम के दोनों स्वदेशी टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी हैं। सफल टीकाकरण अभियान की एक खास बात यह भी रही है कि नए-नए समाधान खोजें, इनोवेटिव तरीके आजमाए।  ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड वैक्सीन डोज लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत की कैपबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है, जिसके कारण विश्व भर के देशों में भारत की विश्वसनीयता बड़ी है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने कहा कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी सरकार सचेत हैं। प्रधानमंत्री स्वयं हाई लेवल मीटिंग्स लेकर हालात का जायजा ले रहें हैं और केंद्र सरकार राज्यों के साथ तालमेल बनाकर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दे रही हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश की जनता को इस संक्रमण से बचाने के लिए कुछ कड़े नियम लागू किये हैं ताकि हालातों को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में ही नहीं पूरे भारत में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करे (नियमित हाथ धोये, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे) ताकि सभी स्वयं भी ओमिक्रोन से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

12 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

जिला के सभी सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल रहेंगे बंद

-मॉल और मार्केट भी शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी

-बार और रेस्टोरेंट में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की होगी अनुमति

-ट्रक एंव आटो रिक्शा यूनियनों द्वारा केवल दोनों डोज वाले लोगों को ही होगी अनुमति

-कोविड उचित व्यवहार की पालन न करने वाले लोगों पर 500 रुपये व संस्थानों पर 5000 रुपया होगा जुर्माना

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 12 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिला के सभी सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। इसके साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन को छोड़ कर) बंद रहेंगे। सभी इंटरटेनमेंट पार्क तथा बी2बी प्रदर्शनी पर पाबंदी रहेगी। जिला के सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में (आपातकालीन/आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर) 50 प्रतिशत स्टॉफ के साथ ही काम करना होगा। मॉल और मार्केट भी शाम 5 बजे तक ही खुल सकेंगी। बार और रेस्टोरेंट में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी। इसी तरह से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थलों, बार, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन डिपो, शराब की दुकानों, मॉल, शापिंग कॉम्पलैक्स, स्थानीय मार्केट, पेट्रोल पंप व सीएनजी स्टेशन, एलपीजी गैस सिलेंडर सेंटर, शुगर मिल, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, फिटनेस सेंटर, सरकारी व प्राइवेट कार्यालय तथा सभी बैंकों में केवल उन्हीं लोगों की एंट्री होगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।


जारी आदेशों के अनुसार ट्रक एंव आटो रिक्शा यूनियन केवल दोनों डोज वाले लोगों को अनुमति दे। इसके अलावा पात्र व्यक्तियों (15 वर्ष से अधिक आयु वाले) के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वैक्सीन की प्रथम डोज लग गई है पर दूसरी लंबित नहीं है, वे इस पाबंदी में शामिल नहीं होंगे। वैक्सीनेशन का स्टेटस जानने के लिए दूसरी डोज का डाउनलोड किया हुआ प्रमाण पत्र (सॉफ्ट/हार्ड कॉपी) तथा अगर दूसरी डोज लंबित नहीं है तो पहली डोज का प्रमाण पत्र दिखाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, उनके फोन पर कोविन पोर्टल से प्राप्त संदेश को सफल टीकाकरण का प्रमाण माना जायेगा। इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप पर भी टीकाकरण का स्टेटस चैक किया जा सकता है।


जिला के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कॉलेज, पोलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीटयूट, लाइब्रेरी एवं ट्रेनिंग सेंटर, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके साथ-साथ विवाह समारोह में अधिकतम 100 और संस्कार में 50 लोगों के जुटने की अनुमति होगी। जिला की स्वयं सेवी संस्थाएं तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा लोगों को मास्क वितरित किए जायेंगे। जिला में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा। कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने  और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा और संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपया जुर्माना होगा। जारी आदेशों के अनुसार रात्रि 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।


इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। सिविल सर्जन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नियमित टीकाकरण शिविरों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

प्रत्येक जिले में खेलों की विशेषज्ञता के अनुसार मैपिंग करने के निर्देश-मुख्यमंत्री

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 का उदघाटन

For Detailed News-


पंचकूला, 2 जनवरी – हरियाणा के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सराहना करते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल एवं युवा मामले विभाग को प्रत्येक जिले में खेलों की विशेषज्ञता के अनुसार मैपिंग करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि आवश्यक खेल के बुनियादी ढांचे को तदनुसार विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


श्री मनोहर लाल हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।


श्री मनोहर लाल ने योनेक्स सनराइज प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 के शुरू होने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंनं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी को अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।


पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की जूनियर अकादमी, निशानेबाजी रेंज और आॅल वैदर स्विमिंग पूल की स्थापना के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए श्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में केंद्रीय खेल और युवा मामले मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से बात करेंगे।

https://propertyliquid.com


श्री मनोहर लाल ने 2006 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की यादों का स्मरण करते हुए कहा कि श्री अश्विनी गुप्ता के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे। वे एक उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे उद्यमी भी थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की स्मृति में अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला की पहल काबिले तारीफ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा तेजी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर कई बार राज्य और देश का नाम रोशन किया है। राज्य के युवा खेलों में गहरी रुचि रखते हैं। यह हरियाणा की मिट्टी की एक अनूठी विशेषता है और जब उन्हें उचित प्रशिक्षण, आवश्यक बुनियादी ढांचा और अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाता है, तो वे पदक जीतते हैं।
उन्होंने कहा कि यह राज्य में मजबूत खेल बुनियादी ढांचे का ही परिणाम है कि हरियाणा को फरवरी 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसमें देश भर से लगभग 12,000 खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेंगे। बैडमिंटन के खेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बैडमिंटन की शुरुआत 19वीं सदी के मध्य में पुणे में हुई और उस समय इस खेल को पूनई कहा जाता था। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन के लिए शारीरिक चुस्ती-फुर्ती के साथ-साथ एकाग्रता की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के अलावा खेल को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का भी आह्वान किया।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला अपने गठन के बाद से ही युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रही है। इसी कड़ी में पिछले साल ट्राईसिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि अब योनेक्स सनराइज प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।


हरियाणा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंचाई विभाग श्री. देवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे भारत से लगभग 2450 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं और टूर्नामेंट के दौरान 2400 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के सुचारू संचालन के लिए करीब 55 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी को योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-देशभर से 1500 लड़के व लड़कियां प्रतियोगिता में लेंगे भाग

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स के मल्टी पर्पज हाॅल में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हाॅल और स्पोर्टस काॅम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने बताया कि 15 वर्ष पहले अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की शुरूआत की गई थी। इसके माध्यम से पंचकूला जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं को प्रमोट करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर व खो-खो, कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, वाॅलीवाॅल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जाती है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों में से भारतीय टीम के लिये बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग प्रतियोगिता स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है। 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियां भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 बैडमिंटन के मैचो का आयोजन होगा। ये सभी मैच पंचकूला सेक्टर-3 और चंडीगढ़ सेक्टर-38 के बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैचो को सुचारू रूप से करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की दी हार्दिक शुभकामनाये

– पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला-ज्ञानचंद गुप्ता


– पंचकूला को और अधिक साफ, सुथरा और हराभरा बनाने में जिलावासी दें बढ़चढ़कर योगदा

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जनवरी-                     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि आने वाला वर्ष जिलावासियों के जीवन में नई उमंग, नई तरंग और नई खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला और उन्हें आशा है कि आने वाले समय में भी जिलावासियों का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हम सब मिलकर पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए संकल्प करें। उन्होनंे कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के लिए उन्होंने जो 7 सरोकार दिये वे सब लोगों के सरोकार भी हैं। यह सात सरोकार पंचकूला को स्लम फ्री, पाॅलिथीन फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदूषण फ्री, स्ट्रे डॉग फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री व नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस सभी सरोकारो को पूरा करने के लिये बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

1 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर करवाना होगा अपना रजिस्ट्रेशन

-स्कूली बच्चे अपने आई कार्ड से भी करवा सकेंगे कोविड टीकाकरण

For Detailed News-

पंचकूला, 31 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते हुये मामलों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ और कोविड-19 इम्यूनाईजेशन की नोडल अधिकारी मीनू सासन भी उपस्थित थे।


बैठक में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 15 से 18 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सिन की डोज दी जायेगी। जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। कमांड अस्पताल पर टीकाकरण की यह सुविधा सिर्फ सैनिक व उनके परिजनों के लिये ही उपलब्ध रहेगी।


उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड आवश्यक होगा। स्कूली बच्चे अपना आई कार्ड दिखाकर भी कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकेंगे। 3 जनवरी से पंजीकृत बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष के लगभग 40 हजार बच्चे हैं, जिनको कोविड संकम्रण से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन के आधार पर कोवैक्सिन की डोज लगाई जायेगी।


उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की कि वे जिलावासियों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें ताकि आने वाली संभावित कोविड की तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और पंचकूला जिला शत प्रतिशत टीकाकरण की सूची में शामिल हो सके।  उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की कि वे 15 से 18 वर्ष के अपने युवा बच्चों का टीकाकरण करवाये और कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


बैठक में पुलिस, आर्मी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, नगर निगम, बीडीपीओ पिंजौर व बरवाला, नवीन व नवीनीकरण उर्जा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने टी-20 हैप-2021 टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

-हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल नीति बनाकर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों के बराबर विश्व स्तरीय सुविधाएं करवाई उपलब्ध-दत्तात्रेय

-विजेता टीम को ट्राॅफी और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित-दत्तात्रेय

For Detailed News-

पंचकूला, 31 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल प्रतिभाओं की पहचान कर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी खेल नीति के तहत सामान्य खिलाड़ियों के बराबर सुविधाएं प्रदान की हैं।


श्री दत्तात्रेय आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांग प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के टी-20 हैप-2021 टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया, भिवानी के विधायक एवं फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया (पी.सी.सी.ए.आई) के अध्यक्ष श्री घनश्याम सर्राफ और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। इस टूर्नामैंट में सभी राज्यों के 67 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इन सभी खिलाड़ियों की चार टीमे आनन्द इलैवन, हार्ले इलैवन, प्रवीन इलैवन और रवि इलैवन बनाई गई थी। ये टीमें ऐसे व्यक्तियों के नाम पर बनाई गई जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान 500 दिव्यांग खिलाड़ियों को पांच-पांच हजार रूपये की सहायता दी है।


उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाएं तराशने के लिए ”खेलो इण्डिया” कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। केन्द्र सरकार ने टोप्स कार्यक्रम भी शुरू किया है, जिसके तहत चुने हुए खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये तक की सालाना आर्थिक सहायता दी जा रही है।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामैंट को महाकुंभ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि सभी खेलों में ऑलम्पिक व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामैंट में वर्ल्ड-कप विजेता टीम के खिलाड़ी विक्रांत, गुरूदास रावत व रविन्द्र गोपीनाथ ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का नाम पहले पारम्परिक खेलों में जाना जाता था परंतु अब जैंटलमैन खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हरियाणा की एक प्रसिद्ध कहावत ‘देस्सों में देस हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा’ का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियो ने खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां से इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पैरालंपिक खेलों में एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते हैं, इनमें 6 पदक हरियाणा के नाम हैं। इसी प्रकार से खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होनंे कहा कि हरियाणा देश का मात्र 2 प्रतिशत भू-भाग होते हुए खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें सभी दिव्यांग युवाओं पर और भी गर्व है, जिन्होंने दूसरे खेलों के साथ-साथ क्रिकेट जैसी प्रतिस्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीता है। इतना ही नहीं इंग्लैंड में हुए क्रिकेट टूर्नामैंट में वर्ल्ड-कप जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। वे इन सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ देते है।  


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोच प्रशिक्षण सुविधा व सामान्य खिलाड़ियों के समान अन्य प्रोत्साहन देने वाली योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं  के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इन योजनाओं व कार्यक्रमों का सबसे अधिक लाभ हरियाणा ने उठाया है। हरियाणा में दिव्यांगजन पैंशन योजना लागू की गई हैं, जिसके तहत उन्हें 2500 रूपये पैंशन दी जा रही है। इसी कारण दिव्यांग-जन सशक्तिकरण के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके लिये वे विशेष तौर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल नीति बनाकर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों के बराबर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति की न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सराहना हुई है। प्रदेश में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए नए नियम 2021 बनाये गए हैं, जिनके तहत 85 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी दी जा चुकी हैं।


इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील है कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें। सभी खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति के साथ अपने खेलों में शत प्रतिशत दें।


इससे पूर्व अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने संबोधित करते हुये राज्यपाल का इस कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होनंे कहा कि उन्हें सवा दो साल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय संभालने का मौका मिला और इस अवधि में दिव्यांगों के कल्याण के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें लागू की गई।


इस अवसर पर हार्ले इलैवन और रवि इलैवन के बीच मैच आयोजित किया गया, जिसमें हार्ले इलैवन की टीम ने जीत हासिल की। श्री दत्तात्रेय ने विजेता टीम को ट्राॅफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और जो खिलाड़ी जीत से वंचित रहे, उन्हें भी शुभकामनायें देते हुये भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, श्री महंत चरणदास महाराज, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा ब्रांच की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा के महासचिव श्री डीआर शर्मा, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अशोक कुमार भारद्वाज खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

श्री माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में किया प्रश्नोत्तरी का आयोजन

पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़  द्वारा चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर के लंगर हाॅल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के ऊपर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें माता मनसा देवी मंदिर में निशुल्क पढ़ने आने वाले बच्चों ने भाग लिया।


माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि शिक्षिका संतोष और नोडल इंचार्ज रूस ने बच्चों को चित्र प्रदर्शनी का अवलोलन कराया। इंचार्ज रूस ने बच्चों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सांझे राज्य  हरियाणा व तेलगांना राज्य की संस्कृति, खान-पान, स्मारक, प्रसिद्ध झीलें आदि के बारे जानकारी दी और उनसे जुड़े प्रश्न पूछें।


इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


श्रीमती शारदा प्रजापति ने विजेताओं को बधाई दी और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया कि सभी श्रद्धालुओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत हरियाणा और तेलंगाना की संस्कृति और सरकार की अनेकों योजनाओं बारे में जानने का अवसर मिला।


इस अवसर पर लंगर हाल की  नई इमारत में बच्चों की दौड़ का आयोजन भी करवाया गया, जिसमें पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, दौड में आये विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।