Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का किया आहवान

– डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? का किया विमोचन

– भारत के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और खिलाड़ियों ने दुनिया में ख्याति की अर्जित-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनसे स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रचारित किया।


श्री गुप्ता आज हरियाणा साहित्य अकादमी सेक्टर 14 में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस विचार संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? और अकादमी के प्रकाशन ‘‘स्वामी विवेकानंद का आहवान’’ का विमोचन भी किया। इससे पूर्व उन्होंने अकादमी भवन मे उर्दू अकादमी की कला दीर्घा का अवलोकन भी किया।
संगोष्ठी में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे और हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.चंद्र त्रिखा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे और उनका संदेश ‘‘उठो, जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ आज भी उतना ही प्रासंगिक है। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और  खिलाड़ियों ने न केवल देश में बल्कि विश्व में ख्याति अर्जित की है।


उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज कुछ असामाजिक ताकतों द्वारा युवाओं को लक्ष्य से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को खेलों से जोड़ कर उन्हें नशे की तरफ जाने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ लोगों को भी इस दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ कर युवा न केवल नशे से दूर रहेंगे बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे।


विशेष अतिथि के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी एवं लेखक श्री वी.के. कपूर ने कहा कि जहाँ एक तरफ डॉ. एम.एम. जुनेजा अपनी कृतियों में एक इतिहास विशेषज्ञ के रूप में हमारे सामने आते हैं वहीं दूसरी और वे एक चिंतक एवं मार्गदर्शक के रूप में आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, युवा मन और सोच से होता है, न कि उम्र से। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपना कर युवा एक आदर्श युवा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निपुण नहीं होता और जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखता है।


‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’ के लेखक डॉ. एम.एम. जुनेजा ने पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के 39वें राष्ट्रीय युवा दिवस पर यह पुस्तक युवा पाठकों सुपुर्द करते हुए उन्हें विशेष हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तीन बातें विशेष ध्यान में रखनी चाहिए कि इस विश्व में उनके अस्तित्व का मकसद क्या है, और वे अपने सीमित जीवन को कैसे प्रभावशाली बना सकते हैं तथा अन्त में अपने जीवन में कुछ ऐसा करना जिसे मृत्यु भी नष्ट न कर सके। यदि यह तीनों बातें आज की युवा पीढ़ी ध्यान में रखेगी तो आने वाला समय भारत वर्ष का होगा।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वतन्त्रता सैनानी उतराधिकारी संगठन के अध्यक्ष श्री के.के. शारदा ने भी डॉ. एम.एम. जुनेजा की पुस्तक को भारत की युवा पीढ़ी के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जुनेजा द्वारा युवाओं के प्रोत्साहन के लिए शहीदों पर अनेक पुस्तकें तैयार की गई हैं।  

https://propertyliquid.com


हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि संकट चाहे युवा-शक्ति में नव-ऊर्जा के संचार का हो या कोरोना-महामारी की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के खिलाफ़ जूझने का हो, स्वामी विवेकानन्द एक मार्गदर्शक, महानायक और प्रेरक एवं व्यावहारिक ज्योतिपुंज के रूप में सामने आते हैं।
इस इवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चण्डीमंडलाध्यक्ष संदीप यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

19 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

जिला में रैली, प्रदर्शन, धरना इत्यादि पर पूर्णतः रहेंगी पाबंदी-जिलाधीश

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन तथा कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत जिला में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 19 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में सभी प्रकार की जन सभाओं, रैली, प्रदर्शन, धरने इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।


जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा सरकार ने हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणियों का ब्याज माफ करने का लिया निर्णय

-31 मार्च 2019 को बकाया पड़ी मूलधन राशी  की एकमुश्त या किस्तों में 1 जून 2022 तक अदायगी कर उठा सकेंगे ब्याज माफी योजना का लाभ

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणियों का ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है इसके लिए श्रण धारकों को 31 मार्च 2019 को बकाया पड़ी मूलधन राशि की एकमुश्त या किस्तों में 1 जून 2022 तक अदायगी करनी होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ब्याज माफी स्कीम के अंतगर्त वही व्यक्ति पात्र होंगे जिनकी ऋण राशि 31 मार्च 2019 को अतिदेय है या जो अपने ऋण खाते में बकाया मूलधन राशि की पूर्ण अदायगी एकमुश्त या किस्तों मे 1 जून 2022 तक अदा कर देंगे।  इसके अलावा ऋणी को ब्याज माफी का लाभ केवल पूर्ण समस्त बकाया पड़ी मूलधन राशि की अदायगी पर ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम की समय सीमा 1 जून 2022 तक है। इसके बाद स्कीम की समय सीमा बढ़ाने बारे किसी भी प्रकार का अनुरोध मान्य नही होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी ऋणियों के उतराधिकारियों/जमानतदारों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की इस अनूठी योजना का लाभ उठाएं और अपने समस्त बकाया पड़े मूलधन ऋण की 1 जून 2022 तक पूर्ण अदायगी कर शत प्रतिशत ब्याज मॉफी का लाभ प्राप्त करें। इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, एस0सी0ओ0 30, प्रीत कॉम्पलैक्स, सैक्टर-12ए, रैली, पंचकूला, दूरभाष न0  0172- 2585271 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

*राजकीय महाविद्यालय कालका में ’हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर’ विषय पर किया गया व्याख्यान कार्यक्रम*

*- हिंदी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है*

For Detailed News-


पंचकूला, 11 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में ’हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर’ विषय पर आॅनलाईन व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान हिंदी विभाग और प्लेसमेंट सेल के संयोजन से किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि इस कार्यक्रम अध्यक्षता पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ के हिंदी प्रोफेसर डाॅ अशोक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी में रोजगार या करियर बनाने के विकल्पों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। हिंदी पढ़ने वाले छात्रों के बीच पत्रकारिता रोजगार का एक आर्कषक विकल्प है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हिंदी अनुवाद, हिंदी सहायक, प्रबंधक के क्षेत्र में रोजगार के अवसर है। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया, इंटरनेट, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच और संस्थाओं में भी हिंदी के प्रयोग में इजाफा हुआ है।  एमए हिंदी और पीएचडी करके काॅलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी बन सकते है। हिंदी भाषा सुसंस्कृत व्यक्तित्व बनाती है। हमारे व्यक्तित्व का परिष्कार भी करती है। विदेशों में भी हिंदी भाषा अपनी धाक बनाये हुये है।  प्रस्तुत आॅनलाईन व्याख्यान प्लेसमेंट सेल के वरिष्ठ प्रो. राकेश गोयल, श्रीमती सुनीता और हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. बिंदु, डाॅ. नीरू शर्मा, डाॅ कविता, श्रीमती गीता, प्रो. डाॅ रमाकांत के नेतृत्व में किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

*वर्ष 2022-23 तक प्रदेश में 50 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन देने का लक्षय-चौधरी रणजीत सिंह*

*- ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणीयों के उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित* 


*- ऊर्जा विकास की धुरी है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सतत और बेहतर विकास के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का विेवेकपूर्ण और बुद्धिमानी से करना होगा उपयोग-चौधरी रणजीत सिंह* 

For Detailed News-


पंचकूला, 11 जनवरी- हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर टयूबवेल कनैक्शन देने का लक्षय निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 15 हजार सोलर टयूबवेल कनैक्शन प्रदान किए जा चुके हैं तथा शेष 7 हजार कनैक्शन मार्च 2022 तक दे दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 तक प्रदेश में 50 हजार सोलर टयूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाने है ।  श्री रणजीत सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नवीन एवं नवीकरीण ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उद्योगों, भवन मालिकों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन्होंने ‘‘बैस्ट प्रैक्टिस आॅन एनर्जी कंजर्वेशन फाॅर होस्पिटल्स’’ नामक हैंडबुक का विमोचन भी किया। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि ऊर्जा विकास की धुरी है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सतत और बेहतर विकास के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का विेवेकपूर्ण और बुद्धिमानी से उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने बिजली और अक्ष्य उजा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग सात सालों में बिजली चोरी के मामलों में भारी कमी आई है और वित्त वर्ष 2021-22 में लाईन लाॅसिज़ 14 प्रतिशत से भी कम रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण उपकरणों के प्रयोग के लिए हरियाणा की प्रशंसा की है तथा कहा है कि अन्य प्रदेशों को भी ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हरियाणा के माॅडल का अध्ययन करना चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल तथा  सोनीपत उत्तर भारत का सबसे बड़ा ओद्यौगिक हब बनने जा रहे हैं और इसमें विद्युत क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सूचना प्रोद्यौगिकी में ऊर्जा के प्रयोग से विकास की गति में और तेज आई है। आज उद्यौगों, भवनों, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ गांवों में भी अक्षय ऊर्जा के प्रयोग के प्रति लोगों में  काफी जागरूकता आयी है । इस अवसर पर चौधरी रणजीत सिंह ने राज्य में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2005 और ऊर्जा दक्षता के प्रयासों को मान्यता देने के लिए विभिन्न श्रेणियों के ऊर्जा उपभोक्ताओं को पुरस्कार देरक सम्मानित किया। विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र और 50 हजार से 2 लाख रूपए तक के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 1.0 मेगावाट से अधिक के उद्योगों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एम/एस होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम को दिया गया जबकि 1.0 मेगावाट से कम के उद्योगों की श्रेणी मंे एम/एस कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप, उत्तर रेलवे, पंचकूला ने  प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार 500 किलोवाट से कम के सरकारी भवनों की श्रेणी में उत्तर रेलवे के अतिरिक्त मंडलीय अस्पताल जगाधरी कार्यशाला यमुनानगर और 500 किलोवाट से अधिक के सरकारी भवनों की श्रेणी में आरएनडी सेंटर इंडियल आॅयल कार्पोरेशन फरीदाबाद को प्रथम पुस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थानों और संगठनों और सोसायटी की श्रेणी में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, नूंह को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि दूसरा पुरस्कार पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर -1, पंचकुला और अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ को दिया गया। एमएसएमई की श्रेणी में 100 किलोवाट या उससे अधिक और 500 किलोवाट से कम श्रेणी में एम/एस अभी ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड मानेसर को और 1 मेगावाट से ऊपर की श्रेणी में एम/एस पॉली प्लास्टिक इंडस्ट्रीज (आई) प्रा. लिमिटेड, यमुनानगर को पुरस्कृत किया गया।इससे पूर्व समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. एन. रॉय ने कहा कि विभाग ने राज्य में अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्रों में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 100 किलोवाट से अधिक क्षमता के व्यावसायिक भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में बिजली संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने किसानों को पारंपरिक पंपों की दर से फाइव स्टार रेटेड कृषि पंप सेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें अतिरिक्त लागत वहन न करनी पड़े.।मुख्य अतिथि व अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक डाॅ. हनीफ कुरैशी ने बताया कि राज्य में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2005 को लागू करने के लिए हरेडा को नोडल एजंसी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के लिए किए गए प्रयासों को मान्यता देने के लिए हर वर्ष विभिन्न श्रेणियों के ऊर्जा उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है ताकि वे इस दिशा में और बेहतर कार्य करें। इस अवसर पर पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, हरेडा के अधिकारी व कर्मचारी और विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार विजेता उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने लोगों को कोरोना के बारे में किया जागरूक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- कोविड-19 महामारी  के चलते सरकार की हिदायतों अनुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने अपने संबधित क्षेत्र में लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया।


श्री भगत सिंह ने पंचकूला के सेक्टर 14, 15, 19, गांव अभय पुर, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2 तथा बाजारों में जाकर लोगों को इस महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 14 की लगभग 180 झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं व बच्चीयों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने  लोगों को कोविड वैक्सीन का पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आज  से शुरू हुए बूस्टर टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


इस दौरान श्री भगत सिंह ने सेक्टर 15 तथा सेक्टर 19 के बाजार में बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान भी किए। उन्होंने बताया कि  उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए यह अभियान पिछले सप्ताह से निरन्तर चलाया जा रहा है ताकि इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर  उनकी जान बचाई जा सके। इस अवसर पर उन्होंने  लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बरवाला व रायपुररानी में लोगों को मक्ख्यिों की समस्या से निजात दिलवाने के लिए की पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

– पोल्ट्री फार्मों को साल में चार बार दवाई का छिड़काव करना अनिवार्य-उपायुक्त


– पोल्ट्री फार्मों में दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 टीमें की गई है गठित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिले के खंड बरवाला व रायपुररानी में पोल्ट्री फार्मों से होने वाली मक्खियों की समस्या को लेकर जिले के दोनों खंडो के पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों और गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


बैठक में पशु पालन विभाग के उपनिदेशक श्री अनिल भनवाला ने पोल्ट्री फार्म के आस पास मक्खियों की समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि दोनों ब्लाॅको के 40 गांवो में लगभग 100 पोल्ट्री फार्म हैं, जिनकी वजह से इन क्षेत्रों में लोगों को मक्खियों की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन पोल्ट्री फार्मों को साल में चार बार दवाई छिड़कने के निर्देश दिये गए हैं परंतु कई बार यहां केवल दो बार ही दवाई का छिड़काव किया जाता हैं इस वजह से मक्ख्यिों की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि अब शेडयूल बना कर पहले फार्म की दवाई की रसीद चैक की जाएगी, उसके बाद औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा कि पोल्ट्री फार्म में समय पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है या नहीं।


उपायुक्त ने पशु पालन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन पोल्ट्री फार्मों में दिशा निर्देशानुसार साल में चार बार दवाई का छिड़काव किया जाये ताकि लोगों को मक्खियों की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 टीमें गठित की गई है, जो प्रत्येक पोल्ट्री फार्म की समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगी और जो भी पोल्ट्री फार्म दिशा निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया, उसका चालान किया जायेगा।


उपायुक्त ने बताया कि अब प्रत्येक पोल्ट्री फार्म में इकट्ठा होले वाली  बीट को कभी भी उठवाया जा सकता है। पहले पोल्ट्री फार्मों को साल में दो या तीन बार ही बीट उठवाने की अनुमति थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फार्मर बीट को तरपाल से ढक कर ही उठवाएं ताकि कोई बीमारी दूसरे फार्म को प्रभावित न करे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला-रायपुररानी मार्टिना महाजन, गैर सरकारी सदस्य विरेन्द्र राणा, डाॅ. जितेन्द्र नाथ शर्मा, इन्द्र लाल, जरनैल सिंह तथा पोल्र्टी फार्म एसोसिएशन के सभी प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता-उपायुक्त महावीर कौशिक

मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन

 आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- प्रदेश में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में सरकार ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- http://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने परिजन की मृत्यु प्रमाण पत्र व चिकित्सा उपचार  के प्रमाण पत्र की एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा और लाभार्थी के बैंक खाते में सहायता वितरित की जाएगी।


श्री कौशिक ने बताया कि इस मामले में जनता की शिकायतों के समाधान के लिए सरकार ने जिला स्तर पर दो शिकायत निवारण समितियों का भी गठन किया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायतों के लिए उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल पर क्लिक करके पोर्टल के होमपेज पर ‘मृतकों के परिजनों को कॉविड-19 द्वारा अनुग्रह सहायता’ की योजना बाईं ओर उपलब्ध है। पोर्टल पर मोबाइल/कंप्यूटर से ओटीपी जनरेट करके और विभिन्न दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन करना होगा।


उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के संबंध में सभी बीडीपीओ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर निगम के अधिकारी शहरी क्षेत्रों में इस बारे में मुनादी करवाएंगे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं खेल नर्सरियां-राज्यपाल

  • अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का किया जा चुका है गठन-श्री दत्तात्रेय

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए शुरू की गई हैं अनेक नई योजनाएं-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से 297 खेल नर्सरियां चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक गांव में 2-2 युवा क्लबों का गठन का फैसला लिया है और अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का गठन किया जा चुका है।


श्री दत्तात्रेय आज पचंकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस कंपलैक्स में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर नर्सरी ऑनलाईन भी चलाई गई ताकि बच्चों को खेलों से जोड़ा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया है।


राज्यपाल ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का प्रथम अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए श्री ज्ञानचन्द गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट ज्ञान चन्द गुप्ता के स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता की याद में करवाया गया। अश्विनी गुप्ता स्कूल स्तर के नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञान चन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाया और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए ताकि युवाओं को नशे आदि से दूर रहें और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जिससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है साथ ही व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है। स्वस्थ दिमाग होगा तो युवा अपने करियर को हर क्षेत्र में स्वर्णिम बना पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि सभी युवा खेलों से जुडे़े। उन्होंने कहा कि आज खेलों में नाम और प्रतिष्ठा के साथ-साथ अच्छा कैरियर भी है।


टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे। राज्यपाल ने कहा कि बैडमिंटन खेल पिछले दो दशक से देश में लोकप्रिय हुआ है। विशेष रूप से इस खेल में लड़कियों ने सायना नेहवाल, पी.वी. सिन्धु और अन्य खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया है। इस टूर्नामैंट में भी कई अन्तर्राष्ट्रीय जुनियर खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।


उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा खेल प्रतिभाएं तराशने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं जिससे खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का एक मौका मिला है। हरियाणा की नई खेल नीति को पूरे देश में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का नाम पहले पारम्परिक व मैदानी खेलों में जाना जाता था अब इन्डोर खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई। विशेषरूप से सिंगल खेलों व एथलैटिक्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने आप को तैयार किया। विभिन्न स्तरों पर न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। युवाओं ने आज खेल को कैरियर के रूप में अपनाया है।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष तथा स्वोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के र्टर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं। खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं और आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नकद पुरस्कारों की राशि में भी कई गुना वृद्धि की गई है। अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने पंचकूला को फरवरी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पिछले 10 वर्षों से लगातार जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करवाती आ रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक और कदम बढाते हुए सोसायटी द्वारा पहली बार पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके लिए वे सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हैं। इस अवसर पर उन्हांेने देश भर से आए खिलाड़ियों के कोचिज़ व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे यहां से सुनहरी यादें लेकर जाएंगे।


इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों तथा विजेता टीमों को 6 लाख रूपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


प्रतियोगिताओं में गर्लस डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू की रक्षिता स्री एस की टीम ने ने प्रथम जबकि हरियाणा की पलक अरोड़ा और उन्नती हुडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मिक्स डबल प्रतियोगिता में हरियाणा के मयंक राणा और पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आंध्र प्रदेश के भार्गव राम व उड़ीसा के प्रगति परीदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल अंडर 17 में तमिल नाडू की रक्षिता स्री एस ने प्रथम तथा गजरात की एशानी तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ब्वायस सिंगल अंडर 17 में राजस्थान के संस्कार सारस्वत ने प्रथम जबकि आंध्र प्रदेश के नुमायर शेक दूसरे स्थान पर रहे। ब्वायस डबल अंडर 17 में उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा व हरियाणा के मयंक राणा की टीम ने प्रथम तथा निकोलस नथन राज व तुषार सुरवीर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


गर्लस डबल अंडर 15 में हरियाणा की मेधावी नागर और बरूनी परशवाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि तेलंगाना की तनवी रेड्डी अंदलूरी और आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंररापू की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। ब्वायस डबल अंडर 15 में केरला के बजौर्न जैसर्न और आथिश स्रीनिवास पी.वी की टीम ने प्रथम स्थान जबकि उत्तर प्रदेश के सनरेख कुमार चौरसिया और कपिल सलौनिया की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिक्स डबल अंडर 15 में उत्तराखण्ड के सुरयक्ष रावत और आन्या बिष्ट की टीम ने प्रथम व आसाम की रितौम हाउबूरा और भविश्या चंगमई की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल्स अंडर 15 में महाराष्ट्र की नईशा कौर भाटोए ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दिल्ली की अनवेशा गौड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्वायस सिंगल्स अंडर 15 में दिल्ली के वंश देव ने प्रथम तथा देवांग तोमर ने दूसरा स्थान अर्जित किया।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, एसडीएम ऋचा रज्ञठी, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।