Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पहली बार योगासन खेल भी खेलों इंडिया यूथ गेम्ज़ का होगा हिस्सा

योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा- जयदीप आर्य

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- योगासन स्पोर्ट्स पहली बार  खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ में नजर आएगा। इसको लेकर हरियाणा के खेल विभाग में तैयारी चल रही हैं।  
आज खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन की अध्यक्षता में सभी खेलों की प्रबंधक समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।  

https://propertyliquid.com/


योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव व हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने  बधाई देते हुए कहा की योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा।  बैठक में योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के डायरेक्टर टेक्निकल उमंग डौन ने योगासन खेल हेतु आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर खेल सलाहकार श्रेयस मार्कण्डये एवं हरियाणा योगसना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यालय सचिव कोमल वर्मा भी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय पोलिटैक्निक मोरनी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में मोरनी के लोगों ने लिया बढ-चढ कर भाग-उपायुक्त महावीर कौशिक

-134 गरीब परिवारों ने उठाया 18 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ

– लाभार्थियों को मेला स्थल तक लाने-ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज़ की बसों की करी गई थी व्यवस्था

– मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य गरीब परिवारों की सालाना आय को 1.80 लाख तक बढा कर उनके जीवन को सुगम बनाना-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज राजकीय पोलिटैक्निक मोरनी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया। मेले में 134 अति गरीब परिवारों के पात्र व्यक्तियों ने 18 विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।


उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि जिला में दो 2 मार्च से 8 मार्च तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज मोरनी खण्ड के लोगों के लिए अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को मेला स्थल तक लाने-ले जाने के लिए चार रूटों पर हरियाणा रोडवेज़ की एक-एक बस लगाई गई थी।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय को 1.80 लाख तक बढा कर उनके जीवन को सुगम बनाना है। उन्होंने बताया कि आज मेले के दौरान 18 विभागों द्वारा लाभार्थियों की काउंसलिंग करने उपरांत उनकी रूचि और योग्यता के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि यदि कोई लाभार्थी किसी एक विभाग की योजना के लिए पात्र नहीं है तो उसे अन्य विभागों की योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जाए ताकि कोई भी गरीब परिवार सरकार की योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित न रहे।


उन्होंने बताया कि अंत्योदय मेले में विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगाए गए जहां लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की गई ताकि ऋण की सहायता से गरीब लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आय बढा सकें। इसके अलावा लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने में भी सहायता की जा रही है ताकि वे अपने हुनर का प्रयोग कर अपनी आमदनी बढा सकें।  

https://propertyliquid.com/

इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं का लाभ दिया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा सहित 18 विभागों के जिला विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों आदि का किया  औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे गये-खाद्य सुरक्षा अधिकारी


-दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ/मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजिटल स्कील सर्टिफिकेट संस्था द्वारा जिला के खाद्य कारोबारियों को आॅनलाईन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी अधिक जानकारी के लिये डिजिटल स्कील सर्टिफिकेट संस्था के संस्थापक से मोबाईल नंबर 9216283238 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


पंचकूला की 4 दुकानों से खाद्य पदार्थों/मिठाइयों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कालका डेयरी पिंजौर, पंचकूला से पनीर, राग गोल्ड रिफाईंड पालमोलाईन आॅयल, सिरका, भाग सिंह डेयरी गांव लोहघर पिंजौर से पनीर और गाय का देसी घी, गोविंद डेयरी, गांव लोहघर पिंजौर से गाय का देसी घी और आरके ट्रेडिंग कंपनी (मैट्रो) पिंजौर से पनीर के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिये अधिकारी कार्रवाही में लाये तेजी-उपायुक्त

-शहर में कई स्थानों पर टेंट लगाकर आयुर्वेंदिक दवाईयों की आड़ में नशीले पदार्थ बेचे जाने की शिकायतों पर लिया कड़ा संज्ञान


– अधिकारी ऐसे स्थानों पर छापामारी कर शीघ्र प्रस्तुत करे रिपोर्ट-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च – उपायुक्त महावीर कौशिक ने शहर में अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिये संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न सेक्टरों में नियमित छापामारी कर अवैध निर्माण को हटायें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध  प्रभावी रूप से कार्रवाही करने के लिये विभागों को अलग-अलग सेक्टर आवंटित किये गये है।


उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सात सरोकारो को लेकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये कार्रवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये थे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि यह देखने में आया है कि कई सेक्टरों में मोडीफाईड वाहन को किचन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वाहन सड़को व दुकानों के सामने अवैध रूप से खड़े होकर खाने के सामान की बिक्री करते है। उन्होंने यातायात पुलिस को ऐसे वाहनो के विरूद्ध कार्रवाही कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऐसे वाहनो के माध्यम से बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिये लैब भिजवाना सुनिश्चित करें और यदि खाने की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाही की जाये।

उपायुक्त ने शहर में कई स्थानों पर टेंट लगाकर आयुर्वेंदिक दवाईयों की आड़ में नशीले पदार्थ बेचे जाने की शिकायतों पर भी कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि यह सामने आया है कि अवैध रूप से स्थापित इन टेंटों में दवाई की आड़ में नशीले पदार्थ बेचकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने ड्रग कंट्रोल आॅफिसर को ऐसे स्थानों पर छापामारी कर बेची जा रही दवाईयों का निरीक्षण करके इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि अवैध रूप से स्थापित इन टेंटो को हटाया जा सके और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके।

https://propertyliquid.com/


श्री महावीर कौशिक ने नगर निगम को शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गउशालाओं में भिजवाने के अभियान में गति लाने के निर्देश दिये ताकि कोई भी आवारा पशु सड़कों पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही पंचकूला में संचालित गउशालाओं के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे ताकि पकड़े गये सभी पशुओं को गउशालाओं में आश्रय दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव कोट में नंदीशाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और इसके पूर्ण होने उपरांत नंदियों को वहां रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, एसीपी विजय नेहरा, एसीपी उमेद सिंह, एसीपी रमेश गुलिया, नगर निगम के डीएमसी दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल ने जीते 6 पदक

-4 टीम व 2 व्यदक्तिगत पदक शामिल

For Detailed News

पंचकूला, 3 मार्च- राष्ट्रीय घुडसवारी प्रतियोगिता (टेंट पेगिंग) ए०एस०सी० सेंटर और कॉलेज बैगलोर , भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के आर्मी, पैरामिलीट्री, पुलिस व अन्य घुडसवारों द्वारा भाग लिया गया।


प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू के डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट ने अपनी टीम व घोडों के साथ बेंगलुरु में नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में 6  पदक जीते, जिसमें 4 टीम और 2 व्यक्तिगत पदक शामिल हैं।


डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट), द्वारा अश्व पल्स, हवलदार/एटी जसविंदर सिंह, अश्व मस्तमौला, हवलदार/एटी जतिंदर कुमार अश्व विक्टोरिया व सिपाही/ए0टी0 नवीन द्वारा अश्व मैरीगोल्ड पर इंडियन फाइल टीम में स्वर्ण पदक एवं  हवलदार/एटी सतपाल ने अश्व पुष्पक के साथ टेंट पेगिंग में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि इसी इवेंट में बल की बी टीम  हवलदार/एटी सतपाल व हवलदार/एटी निर्मल कुमार द्वारा अश्व पृथ्वीराज पर सिल्वर मेडल जीत कर बल का नाम रोशन किया। नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुड़सवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) बेंगलुरु में टीम इवेंट में 02 पदक प्राप्त किये (01 स्वर्ण पदक) डॉ0 अमित छेत्री, उप सेनानी/वेट, हैड कॉस्टेबल/ए0टी0 जसविन्द्र सिंह, जतिन्द्र कुमार एवं कॉस्टेबल/ए0टी0 नवीन कुमार और (01 रजत पदक) हैड/कॉस्टेबल सतपाल एवं निर्मल ने प्राप्त किये।


व्यक्तिगत प्रतियोगिता में डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट) द्वारा रिंग व पेग इवेन्ट में ब्रांज मेडल जीतकर बल का नाम रोशन किया। इस प्रकार 01 स्वर्ण, 02 रजत और 03 कास्य पदक के साथ टीमों के द्वारा कुल 6 पदक प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के लिए यह बडे गर्व और हर्ष की बात है। इस संस्थान में वेटनरी के घोडों के साथ बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कारण अत्यधिक कडी मेहनत के उपरांत डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट व उनकी टीम ने मेडल प्राप्त किये हैं।

https://propertyliquid.com/


    महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन, उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा, सेनानी श्री विक्रांत थपलियाल एवं श्री के0जे0 सिंह, सेनानी/वेट द्वारा समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संस्थान में दिनांक- 2 से 11 अप्रैल तक 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी  मीट-2021-22 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र बलों तथा सभी राज्यों की पुलिस टीमें भाग लेंगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ई-श्रम कार्ड बनवाने पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का मिलेगा लाभ-उपायुक्त महावीर कौशिक

-16 से 59 वर्ष की आयु के कामगार ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं अपना पंजीकरण-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 3 मार्च- उपयुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने पर असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसलिए ऐसे असंगठित कामगार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।


उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के मजदूर/कामगार अपना ई-श्रम कार्ड  बनवा सकते हैं, जिनमें निर्माण श्रमिक, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार, रेहड़ी/पटरी वाले, कारीगर, खेतिहर मजदूर, बढ़ई, दिहाड़ीदार मजदूर, मनरेगा वर्कर, आॅटो चालक, आशा वर्कर/आंगनवाॅडी वर्कर, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, बुनकर, पलम्बर व अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर शामिल हैं।


ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सभी असंगठित कामगार/श्रमिक/मजदूर व स्व रोजगारी, जिनके पास परिवार पहचान पत्र है व जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में है तथा जिन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना अथवा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा रखा है, जिसमें 60 वर्ष के बाद 3000 रुपये मासिक पंेशन का लाभ दिया जाता है। इन योजनाओं में लाभार्थी क 50 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 50 प्रतिशत अंशदान हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं को लाभ उठाने के लिये नजदीकी काॅमन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवायें ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के दूसरे चरण में सामुदायिक केंद्र बरवाला में मेले का किया गया आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

– मेलों में लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
-बरवाला खंड के 285 पात्र लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय बढ़ाना- उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 3 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य आयोजित मेलों में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सामुदयिक केंद्र बरवाला  में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलें में 285 ऐसे परिवारों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया है।


उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि जिला में 2 मार्च से 8 मार्च तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवारों को सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय को बढ़ाना है ताकि ऐसे परिवारों का जीवन स्तर उंचा उठाया जा सके।


श्री कौशिक ने बताया कि मेलो में योजनाओे का लाभ देने के साथ साथ  गरीब परिवारों को बैंको के माध्यम से भी ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि वे स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढ़ा सकें। इसके अलावा उनके कौशल विकास के लिये प्रशिक्षण दिलवानें में भी उनकी सहायता की जा रही है ताकि वे अपने हुनर से अपनी आजीविका चला सकें।

https://propertyliquid.com/


इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं का लाभ दिया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, लीड बैंक मैनेजर पंचकूला ब्रिजेश, सीएमजीजीए श्रृष्टि शर्मा सहित 18 विभागों के जिला विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कल 4 मार्च को राजकीय पाॅलटेक्निक मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया जायेगा आयोजन

– मोरनी खंड के लोग अधिक से अधिक संख्या में मेले में पंहुचकर विभिन्न योजनाओं का उठाये लाभ- उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News



 पंचकूला, 3 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किये जा रहे मेलो के तहत कल 4 मार्च को राजकीय पाॅलटेक्निक  मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कल आयोजित मेले में मोरनी खंड के अति गरीब परिवारों को आमंत्रित किया गया है। जहां विभिन्न विभागों द्वारा उनकी काउंसलिंग की जायेगी और उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि ऐसे परिवारों की सालाना आय को 1.80 लाख रुपये उपर ले जाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों  के पहले चरण के दौरान भी पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद मोरनी के लोगो ंने बढ़चढ़कर मेले में भाग लिया था और अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त किया था। उन्होंने मोरनी खंड के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पंहुचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाये।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की माॅनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश श्री प्रीतम पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

-जिला पर्यावरण योजना के तहत जिला मंे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की, करी समीक्षा


-कमेटी की सदस्या व सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने जिला में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लागू की गई बेस्ट प्रेक्टिसिस के लिये की, पंचकूला की प्रशंसा

For Detailed News

पंचकूला, 2 मार्च- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की माॅनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश श्री प्रीतम पाल ने आज पंचकूला की जिला पर्यावरण योजना के तहत जिला मंे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये।


 लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, कमेटी की सदस्या व  हरियाणा की सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्रीमती उर्वशी गुलाटी और माॅनिटरिंग कमेटी के तकनीकी विशेषज्ञ बाबू राम भी उपस्थित थे।  


श्री प्रीतम पाल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार एक राष्ट्रीय स्तर का मैकेनिजम तैयार किया गया है, जिसके तहत पर्यावरण के सभी पहलुओं पर बारिकी से अध्ययन करते हुये सभी जिलों की जिला पर्यावरण योजना तैयार की गई है। इस बैठक का उद्देश्य जिला पर्यावरण योजना के तहत ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, संग्रहण व पृथक्करण, प्लाॅस्टिक वेस्ट के संग्रहण व उपयोगिता, बरसाती नालों की साफ सफाई, बागवानी के वेस्ट से कंपोस्ट तैयार करने तथा बायो मैडिकल कचरा के संग्रहण व निस्पादन की विभिन्न परियोजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि कमेटी इन विभिन्न कार्यों की समीक्षा और जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने उपरांत  अपनी रिपोर्ट एनजीटी को प्रस्तुत करेंगी। रिपोर्ट में कमेटी द्वारा अपनी सिफारिशों के साथ साथ विभागों के सुझाव को भी सम्मिलित किया जायेगा।
माॅनिटरिंग कमेटी की सदस्या और हरियाणा की सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने जिला में पर्यावरण की दृष्टि से लागू की गई बेस्ट प्रेक्टिसिस के लिये पंचकूला की सराहना की और  इस दिशा में और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने जिला स्तर पर भी एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया, जो नियमित तौर पर जिला पर्यावरण योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की निगरानी करेंगी ताकि कार्यों को समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि  पर्यावरण योजना के अंतर्गत शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र पर भी विशेष फोक्स किया जाये। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ओद्यौगिक इकाईयों के साथ हर तीन महीने में एक बार बैठक कर, हानिकारण अपशिष्ट के प्रबंधन और निस्पादन के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये।


माॅनिटरिंग कमेटी के तकनीकी विशेषज्ञ बाबू राम ने कहा कि सभी 22 जिलों की जिला पर्यावरण योजना तैयार की गई हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशानुसार जमीनी स्थितियों के मद्देनजर जिला पर्यावरण योजना में आवश्यक बदलाव भी किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता से कार्य करें और जिला पर्यावरण योजना में दिये गये लक्ष्यों को तय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने माॅनिटरिंग कमेटी को आश्वासन दिया कि बैठक में उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अक्सरशय पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला पर्यावरण योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा की जायेगी ताकि तय समयावद्धि में इन्हें पूरा किया जा सके।


इससे पूर्व माॅनिटरिंग कमेटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई, जिनमें घर-घर जाकर कचरा उठाने, ई-वेस्ट, जल गुणवत्ता, सीवरेज, ट्रीटमेंट प्लांट, वायु प्रदूषण, पौधा रोपण, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, संग्रहण व पृथक्करण, प्लाॅस्टिक वेस्ट के संग्रहण व उपयोगिता, बरसाती नालों की साफ सफाई, बागवानी के वेस्ट से कंपोस्ट तैयार करना तथा बायो मैडिकल कचरा के संग्रहण व निस्पादन शामिल है।
बैठक के उपरांत माॅनिटरिंग कमेटी ने एचएसवीपी व नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण भी किया।
ये अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित-
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार, नगर परिषद कालका की ईओ निशा शर्मा, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता संजीव गोयल, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी विरेंदर पूनिया , एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, एचएसवीपी के एसडीओ अमित राठी, डीआईओ सतपाल शर्मा व  अन्य विभागों के अधिकारी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के दूसरे चरण में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में मेले का किया गया आयोजन

– पिंजौर खण्ड के 500 से अधिक पात्र लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

– मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय बढ़ाना – उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 2 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य आयोजित मेलों के दूसरे चरण में आज खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में पिंजौर खण्ड के 500 से अधिक पात्र लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें 18 विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए ताकि गरीब परिवार स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आय बढा सकें। इसके साथ-साथ लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण में आज पिंजौर में आयोजित मेले में नये चिन्हित गरीब परिवारों के साथ-साथ ऐसे लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया जो प्रथम चरण के मेले में किसी कारणवष नहीं आ सके थे।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए से कम है को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।

https://propertyliquid.com/


इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं का लाभ दिया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।


कल बरवाला में आयोजित किया जाएगा मेला
उन्होंने बताया कि कल 3 मार्च को सामुदायिक केन्द्र बरवाला मे खण्ड बरवाला के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।  
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजोर मार्टिना महाजन, योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, सीएमजीजीए स्ष्टि शर्मा सहित 18 विभागों के जिला विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।