Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण का किया शुभारंभ

-छठें चरण में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये की गई टीकाकरण अभियान की शुरूआत
-राज्यपाल ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को किया सम्मानित
– हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है-राज्यपाल  

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट से कोविड टीकाकरण के छठें चरण के तहत 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। राज्यपाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा बच्चों को कोर्बवैक्स की डोज दी गई।


इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर शुभकामनायें देते हुये श्री दत्तात्रेय ने कहा कि डाॅक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ, आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों की मेहनत और प्रतिबद्धता से ही देश और प्रदेश में सभी टीकाकरण अभियान सफल हो पाये है। उन्होंने कहा कि आज के समय में गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण बेहद जरूरी हैं, विशेषकर गर्भवती माताओं व नए जन्में बच्चों के लिए यह नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण होने से स्वस्थ बच्चे पैदा होंगे। इससे मजबूत भारत का निर्माण होगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वस्थ भारत का सपना भी साकार होगा।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के फलस्वरूप भारत में कोविड-19 टीकाकरण की सफलता की चर्चा पूरे विश्व में है। लोगों को स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और को-वैक्सीन की 181 करोड़ से भी अधिक डोज देकर देश को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि 98 करोड़ से भी अधिक पहली और 82 करोड़ दूसरी डोज़ दी गई है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को 5.70 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऐतिहातन डोज़ भी दी जा रही है।

https://propertyliquid.com/


राज्यपाल ने टीकाकरण में हरियाणा द्वारा और आगे बढ कर कार्य करने के लिये प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना रोधी डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।


उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों व डाॅक्टरों ने जिस तीव्र गति से कोरोना वैक्सीन का अनुसंधान व निर्माण किया है, उसी की बदौलत हम महामारी से बच पाए हैं। हमने अपने देश को तो सुरक्षित किया ही है दुनिया के 90 से भी अधिक देशों को वैक्सीन भेजी है। उन्होंने कहा कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोर्बवैक्स नामक कोरोना रोधी वैक्सीन तैयार की है।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत में पहले भी पोलियो-रोधी टीकाकरण व अन्य टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत सफल रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टरों, स्वास्थ कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढाएं और सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती माताओं और नए जन्में बच्चांे का शत प्रतिशत टीकाकरण हो, जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया।


इससे पूर्व संबोधित करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार टीकाकरण के प्रति सजग है। दो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, पैरा मैडिकल और अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में अहम योगदान दिया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर सहराया गया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि महिलाओं व नवजात बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हरियाणा में कभी भी ओपीडी को बंद नहीं किया गया। अगर किसी कारणवश कहीं ओपीडी को बंद किया गया तो वहां पर मोबाईल ओपीडी की व्यवस्था की गई ताकि अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके।
महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ. वीना सिंह ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पंचकूला में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने के लिये राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का धन्यवाद किया।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आज से शुरू हुये इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 25 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गयाा हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की शत प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-टीकाकरण की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ स्नेह, आशा वर्कर व नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में 97वें कमांडों कोर्स का हुआ समापन समारोह*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च-  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में  श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में 97वें कमाण्डो् कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। श्री ईश्वुर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री ईश्वर सिंह दूहन ने बताया कि कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की होती है। इन 10 सप्ताह में प्रशिक्षणार्थियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे- स्लेंदरिंग, फायरिंग, आब्सकटिकल, स्वीमिंग इत्यादि। जो जवान सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्तािन में भारतीय उच्चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है। कोर्स में कॉस्टेरबल राजेश कुमार सिंह 32वीं वाहिनी को बेस्ट फिजिकल ट्रेनिज, कॉस्टेमबल विजेन्द्रज सिंह 16वीं वाहिनी को बेस्ट फायरर, कॉस्टेाबल राजसिमान 15वीं वाहिनी को बेस्ट ऑउट डोर ट्रेनिज एवं कॉस्टेबल सुरजीत सिंह प्रथम वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ कमांडों घोषित किया गया। श्री ईश्वेर सिंह दूहन महानिरीक्षक द्वारा सम्स्त विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मायनित किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षार्णियों को कोर्स में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की, कि जो आपने उच्चर दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्ते किया आप लोग अपनी यूनिट में भी अन्य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के कार्य शीघ्र होगा शुरू, सरकार ने आबंटित की भूमि- श्रवर्ण कुमार गर्ग*

*- प्रदेश की 558 पंजीकृत गउशालाओं को गौवंश के चारे के लिए दूसरी इंस्टालमेंट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि की जा चुकी है जारी*
*-अब साल में एक के बजाए दो बार जारी की जाती है यह ग्रांट, ताकि गउशालाओं में न रहे चारे की कमी*
*-गांय के गोबर से निर्मित पेंट, गमले और होली के रंग को भी किया प्रदर्शित*
*- होली पर गउशालाओं में गोबर से बनी लकड़ी और गोबर से बने रंग प्रयोग करने की करी अपील*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने बताया कि गौ सेवा आयोग के माध्यम से सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा भूमि आबंटित कर दी गई हैं और शीघ्र ही यह केन्द्र स्थापित कर दिया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश की 558 पंजीकृत गउशालाओं को गौवंश के चारे के लिए दूसरी इंस्टालमेंट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।  श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग आज पंचकूला के सेक्टर-22 स्थित हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डाॅ. चिरंतन कादियान भी उपस्थित थे।  श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कामधेनु गौशाला पिंजौर में आयोजित कार्यक्रम में सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी और अब इसके लिए भूमि भी आबंटित कर दी गई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केन्द्र में गौवंश नस्ल सुधार के साथ-साथ गांय के गोबर व मूत्र पर अनुसंधान करके विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे ताकि गउशालाओं को और स्वावलंबी बनाया जा सके।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में गौ सेवा आयोग को एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के कार्यकाल में गौ सेवा आयोग का गठन तो हुआ परंतु गौवंश के संवर्धन और संरक्षण पर कोई कार्य नहीं किया गया। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी अधिनियम के आधार पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन किया गया, जिसने कार्य करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप गौ हत्या पर अंकुश लगा है वहीं सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गांयों की संख्या में भारी कमी आई है।  श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश में गउशालाओं को वर्ष में दो बार ग्रांट जारी की जाती है जबकि पूर्व में केवल एक बार ही ग्रांट दी जाती थी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश की 558 पंजीकृत गौशालाओं को गौवंश के चारे के लिए लगभग 14 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी की गई थी और अब 1 मार्च से अब तक दूसरी ग्रांट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जिसमें पंचकूला की 12 गउशालाओं के लिए 15 लाख 39 हजार 100 रूपए की राशि शामिल है।  उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे गउशालाओं के खाते में जमा करवाई गई है और राशि मिलने से गउशालाओं में गौवंश के प्रयाप्त चारे की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर उन्होंने गांय के गोबर से निर्मित पेंट, गमले और होली के रंग को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोबर से बनाया गया पेंट पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने गउशालाओं से गोबर से बने गमले खरीदने का निर्णय लिया है। गमलों में लगे पौधों को छह महीने तक जमीन में लगाया जाएगा। इन छह महीनों में यह गमले के साथ-साथ पौधों के लिए खाद का भी काम करेगा, जिससे पोलिथीन से पर्यावरण को होने वाले  नुकसान से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस बार होली के पर्व पर गउ माता के गोबर से रंग तैयार किये गए है जो कैमिकल मुक्त है और इसके लगाने से त्वचा को कोई हानि नहीं होगी। इन रंगों में कई अन्य प्राकृतिक उत्पाद भी मिलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेंपल के रूप में कुछ गउशालाओं में यह रंग बनाए गए हैं और आने वाले दो-तीन वषों में प्रदेश की सभी गउशालाओं में यह हर्बल रंग तैया किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे होली पर गउशालाओं में गोबर से बनी लकड़ी का होलिका दहन में प्रयोग करें और गोबर से बने रंग खरीदें।

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों के पंजीकरण के लिए किसानों के लिए एक और मौका-उपायुक्त*

*-15 से 18 मार्च तक पोर्टल पुनः हुआ शुरू-उपायुक्त*                                                                                                                            *-किसान https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर कर सकते हैं फसलों का पंजीकरण*
*-पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च- जिला के वह किसान जिन्होंने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पोर्टल पर 15 से 18 मार्च तक पुनः पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक का परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। रबी की फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या विभागीय वेबसाईट https://fasal.haryana.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करने के लिए किसान स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा वे खण्ड तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।        

https://propertyliquid.com/

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपनी रबी फसलों का अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया वे जल्द से जल्द मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएं ताकि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से किसान हित में चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर ली अधिकारियों की बैठक*

*-सभी अधिकारियों को भू-जल स्तर के बारे में जल्द एक्शन प्लान तैयार करने के दिये निर्देश*

*-योजना को सफल बनाने के लिये पंचायतों को भी किया जायेगा शामिल* 

For Detailed News


पंचकूला, 15 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर जिला जल संसाधन योजना से संबंधित बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी ब्लाॅको में भू-जल स्तर के बारे में एक्शन प्लान बनाकर भेजें ताकि जल्द से जल्द उन पर कार्य करवाकर पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। बैठक में हरियाणा वाटर रिसोर्सिस अथोरिटी के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व  बिन्नी मुंजाल भी उपस्थित थे। हरियाणा वाटर रिसोर्सिस के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व बिन्नी मुंजाल ने बैठक के दौरान जल संसाधन योजना की विस्तार से जानकारी व अपने सुझाव दिये।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विभागों द्वारा भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत जो योजनायें तैयार की जानी है। उसकी रिपोर्ट हरियाणा वाटर रिसोर्सिस को जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पानी की महत्वता के बारे हमें स्वयं जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। जल सुरक्षा योजना को सफल बनाने के लिये योजना में पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा। इसके लिये सिंचाई विभाग व जिला कार्यान्वयन एजेंसी एमआरआई के सभी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ वीरेंद्र पूनिया, बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, सोय्ल कंजरवेशन अधिकारी राहुल एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद 

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए कल 15 मार्च तक स्वीकार की जाएंगी प्रविष्टियां

-इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के लिये आॅनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि कल 15 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने जिलावासियों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।


पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/  पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम एवं शर्ते दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कल 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ मतदाता प्रतियोगिता @cci.gov.in  पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा सरकार ने तहसीलों में बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये शुरू किया टोल फ्री नंबर -उपायुक्त महावीर कौशिक

-सरकार के इस निर्णय से तहसीलों में आयेगी और पारदर्शीता
-तहसील कार्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत टोल फ्री नंबर के माध्यम से की जा सकती है दर्ज-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये और तहसीलों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2137 शुरू किया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर वित्तायुक्त, राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में स्थापित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालयों में कार्य हेतू आने वाले लोगों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत आती है तो वे इस नंबर पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी नागरिक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों के बाहर बोर्ड भी लगवायें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा के बारे में जागरूक हो सकें और लाभ भी उठा सकें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय-एच.सी. पंत*

-टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान

For Detailed News

पंचकुला 14 मार्च- बिजली निगम की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के इच्छुक किसानों को फीस भरने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।


परिचालन परिमंडल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकुला के अधीक्षक अभियंता एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली निगम के ट्यूबवेल कनेक्शन के उन आवेदकों को जिन्होंने 01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन डिमांड नोटिस की अनुपालना नहीं कर पाए थे, उन आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम कल 15 मार्च 2022 तक ऐसे सभी आवेदकों को रजिस्टर्ड नोटिस जारी करेगा।

https://propertyliquid.com/


टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान-


एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली मीटर जलने, खराब मीटर को बदलवाने, बिल ठीक करवाने, बिजली बाधित होने की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर दंे सकते हैं। इसके साथ ही जिला के निवासी मोबाइल नंबर 9888123472 या 9888123473 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन नंबरो पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जायेगा।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की, की कल्पना-विधानसभा अध्यक्ष

-यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल में पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत
– 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किये गये स्परिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हजार लोगों ने उठाया लुत्फ
– अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
– श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की कल्पना की है और यह केवल पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि वे वायदा करते है कि पंचकूला को एक सुंदर और विकसित शहर बनायेंगे।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह स्परिंग फेस्टिवल 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किया गया हैं। कोरोना के कारण इन सालों में स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो सका था परंतु अब कोरोना के लगभग समाप्त होने के पश्चात लोगों में इस फेस्टिवल के प्रति एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि दो साल के पश्चात इतने भव्य स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है जहां दो दिनों में लगभग 50 हजार लोगों ने विभिन्न स्टाॅल और आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया। इसके लिये उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये सात विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह सात सरोकार हर पंचकूलावासी के अपने सरोकार है। उन्होंने सभी पंचकूलावासियों, गैर सरकारी संगठनों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन को पंचकूला को पाॅल्यूशन फ्री, प्लाॅस्टिक फ्री, ड्रग्स फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, इन्क्रोचमेंट फ्री और स्लम फ्री बनाने के लिये मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में डीसी माॅडल की निवेदिता ने प्रथम पुरस्कार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालदवाला की तिया सोलथ ने द्वितीय पुरस्कार तथा सतलुज पब्लिक स्कूल की एश्र्वया ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्राॅफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल के केशव ने प्रथम, विपुल प्रकाश ने द्वितीय और पिंकी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष और अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट के प्रधान श्री ज्ञानचंद के निर्देशानुसार ट्रस्ट के सदस्य श्री डीपी सोनी और श्री डीपी सिंघल की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल में लगे विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन किया और वहां आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में लोगों के साथ लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, संपदा अधिकारी राकेश संधु, चीफ इंजीनियर हरिदत शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता- श्री ज्ञान चंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 में आयोजित  रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का बढ़ाया होंसला

For Detailed News

पंचकूला मार्च 12: जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  मुख्य अतिथि थे ।


श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता ।  उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि आवश्यता पड़ने पर किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों द्वारा दान की गई एक -एक बूंद भी किसी की लिए जीवनरक्षक साबीत हो सकती है । इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला श्रीमती सविता अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे ।