Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिये जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

-बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के दिये निर्देश
-जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से समस्याओं को जल्द निपटाने का चेयरमैन को दिया आश्वासन

For Detailed News


पंचकूला, 19 मार्च- पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व जनता की समस्याओं के निदान को लेकर जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रथम बैठक आयोजित की गई।


हरियाणा सरकार के बिजली विभाग की ओर से जिला में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये एक कमेटी गठित की गई है, जिसके चेयरमैन, अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया नियुक्त किये गये है। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को सदस्य सचिव, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को कमेटी का सदस्य, कालका विधानसभा के एमएलए श्री प्रदीप चैधरी को सदस्य, जिला परिषद के चेयरमैन श्री गगनदीप सिंह को सदस्य, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत को संयोजक और एनआरई के प्रोजेक्ट आॅफिसर श्री राजेंद्र सिंह को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।


यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत ने आरडीएसएस स्कीम के तहत जिला पंचकूला में हुये कार्यों और चल रहे बिजली विभाग के कार्यों के बारे में जिला कमेटी के चेयरमैन श्री कटारिया को विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


चेयरमैन ने कहा कि केंद्र सरकार और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि बिजली भारत के राज्यों के अंतिम गांवों में सुचारू रूप से पंहुचे। इस कड़ी में पंचकूला के ग्रामीण आंचल में भी बिजली की आपूर्ति ज्यादा देने की हरियाणा सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की की ओर अग्रसर है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक पंहुचे यहीं सरकार की मंशा है। उन्होंने बैठक में आये बरवाला के मडंलाध्यक्ष गौतम राणा व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा द्वारा रायपुररानी व बरवाला की समस्याओं के बारे में चेयरमैन को अवगत करवाया। उन्होंने  ग्रामीणों एवं पंचकूला की रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयी समस्याओं का और बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजनेता हो या नौकरशाही सबका कत्र्तव्य है कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करें तभी देश, प्रदेश व जिला तरक्की की ओर अग्रसर होगा।


जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से चेयरमैन श्री कटारिया को आश्वासन दिया कि अगली बैठक तक सभी समस्याओं का निदान संबंधित अधिकारियों द्वारा कर लिया जायेगा। बैठक में जिले के सर्कल और दो डिविजन और आठ सब डिविजन मदनपुर, शहर, मनसा देवी पिंजौर, बरवाला, कालका, रायपुररानी, सब अर्बन के एसडीओ, एक्शन ने भाग लिया। यूएचबीवीएन के पिंजौर कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पंचकूला के एक्शन भूपेंद्र बधावन, एसडीओ बरवाला आशीष चैपड़ा, माता मनसा देवी मंदिर एसडीओ निर्मल सिंह, एसडीओ सिटी संजय वर्मा और एनआर आई के पीओ राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव अमित गुप्ता, पंचकूला के उद्योगपति एवं समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान प्रमोद सोनी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, आरडब्ल्यू एसोसिएशन के पदाधिकारी, सुखदर्शनपुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह व एससीबीसी सैल के जसमेर सिंह बंजारा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सेक्टर-15 स्थित शिशु ग्रह व सेक्टर-14 बाल भवन का किया निरीक्षण

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर-15 स्थित शिशु ग्रह का निरीक्षण किया और वहां पल रहे बच्चे की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने खुशी जाहिर की कि बच्चों का लालन-पालन अच्छे प्रकार से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली।

For Detailed News


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी-कम -ऑफिसर इंचार्ज श्री भगत सिंह ने बताया की वर्तमान में शिशु ग्रह में कुल 18 बच्चे हैं, जिसमें से 8 बच्चे विशेष हैं। इन बच्चों के लालन-पालन व देखरेख की व्यवस्था अच्छे प्रकार से की जाती है। इसके उपरांत उपायुक्त ने बाल भवन सेक्टर 14 पंचकूला का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने बाल पुस्तकालय के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

9वीं कक्षा के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा लैटरल एंट्री 2022, 09 अप्रैल को प्रातः 11ः15 बजे से 1ः45 तक की जायेगी *आयोजित*

-परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र किये जा चुके है जारी
-विद्यालय की वेबसाईट से प्रवेश पत्र किये जा सकते है अपलोड

पंचकूला, 19 मार्च- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा लैटरल एंट्री 2022 कक्षा 9 वीं  की परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में 09 अप्रैल को प्रातः 11ः15 बजे से 1ः45 तक आयोजित की जायेगी।

For Detailed News


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। आवेदक प्रवेश पत्र के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in या nvsadmissionclassnine.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो। उन्होनंे बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 10ः00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़कर  उनका पालन करे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी के सुरक्षा उपायों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि प्रवेश पत्र संबंधित कोई भी समस्या हो तो आवेदक जवाहर नवोदय विद्यालय मौली  में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय सतर्कता सिमति और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति पंचकूला व कालका का किया गठन* 

*- विभागों के विभिन्न कार्यों व गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया समितियों का गठन-उपायुक्त*
*- जिला स्तरीय सतर्कता समिति एक पखवाड़े में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय सर्तकता समिति सप्ताह में एक बार करेगी औचक निरीक्षण* 
*- समितियां सिविल कार्यों के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परीक्षण के लिए कर सकती हैं नमूने एकत्रित*

For Detailed News


पंचकूला 17 मार्च-  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विभागों के विभिन्न कार्यों व गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की जिला स्तरीय सतर्कता समिति और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति पंचकूला व उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति कालका का गठन किया गया है।       

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला व उपमण्डल स्तरीय सर्तकता समितियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इन सतर्कता समितियों का गठन मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुपालना में किया गया है।        उन्होंने कहा कि ये समितियां विभागों के विभिन्न कार्यों या गतिविधियों का निरीक्षण/जांच कर प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यवस्था और प्रक्रियाओं में सुधार के उपायों को अपनाने के उद्देश्य से त्रुटियों को कम करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से निवारक सतर्कता बरतने पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति एक पखवाड़े में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति सप्ताह में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण करेगी।     

  उन्होंने कहा कि समितियों के अध्यक्षों के पास औचक निरीक्षण के गंतव्य को गुप्त रखने का विशेषाधिकार होगा। उन्होंने कहा कि समितियां उचित प्रक्रिया और सभी संबंधित कानूनों, नियमों, विनियमों, निर्देशों को अपनाएंगी। इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। समितियों के अध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सक्षम प्राधिकारी टीम के साथ रहे और कानून के तहत कार्रवाई करंे। उन्होंने कहा कि समितियां गुणवत्ता परीक्षण के लिए सिविल कार्यों के निरीक्षण के दौरान नमूने एकत्र कर सकती हैं। समितियों के अध्यक्षों के पास एकत्रित नमूनों को जांच के लिए भेजने के लिए प्रयोगशाला का चयन करने का अधिकार होगा। *ये अधिकारी होंगे समितियों के अध्यक्ष और सदस्य*       

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला जिला स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि समिति के अन्य सदस्यों में डीएसपी राज्य सतर्कता ब्यूरो, पंचकूला श्री शरीफ सिंह, संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का कार्यकारी अभियंता और जिला परिषद पंचकूला का लेखा अधिकारी शामिल हैं।   

https://propertyliquid.com/

   

उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पंचकूला, उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति, पंचकूला के अध्यक्ष होंगे, वहीं समिति के अन्य सदस्यों में संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का उपमंडल अभियंता तथा डीआरडीए पंचकूला का लेखाकार शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उपमंडल अधिकारी (ना0), कालका उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति, कालका के अध्यक्ष होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का उपमण्डल अभियंता, तथा बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर के लेखाकार शामिल हैं। *ये रहे बैठक में उपस्थित* इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, यूएचबीवीएनएल के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर और एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और एसडीओ अमित राठी और अशोक राणा तथा नगर निगम के एसडीओ सुमित मलिक भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत पड़ने वाले गांवों  में चल रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण* 

*-स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 17 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने आज जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत *पड़ने वाले गांव खड़कुआ, गनेशपुर भोरियां, गांव चिकन तथा जोधपुर* में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की भौतिक तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवायें जाये तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी की जाये।इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुये है, वहां से निकलने वाले बायो-मैडिकल कचरे का सुरक्षित निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं द्वारा मासिक महामारी के दौरान उपयोग किये जाने वाले सेनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाये मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का* *औचक किया निरीक्षण* 

*-स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 17 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने आज जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की भौतिक तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किये जाये तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुये है, वहां से निकलने वाले बायो-मैडिकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं द्वारा मासिक महामारी के दौरान उपयोग किये जाने वाले सेनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाये मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा गांव मालपुर में अनाधिकृत रूप से बने हुए फार्म हाउस को गिराया

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव मालपुर की राजस्व सम्पदा में अनाधिकृत रूप से बने हुए फार्म हाउस को जेसीबी द्वारा गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज व श्री जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) के कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक कुमार व किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इस अवैध निर्माण को पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह बड़ी कार्यवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें, ताकि लोगांें की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सकेें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रबी-2022 की फसल की गिरदावरी की पड़ताल को लेकर जिला की चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की करी पड़ताल

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रबी-2022 की फसल की गिरदावरी की पड़ताल को लेकर जिला की चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की।


सबसे पहले उपायुक्त ने पंचकूला के गांव बूंगा और मोरनी तहसील के गांव बलोटी में खड़ी गेहूं की फसल की गिरदावरी की पड़ताल की। पंचकूला के नायब तहसीलदार हरदेव सिंह और मोरनी की नायब तहसीलदार पूनम ने उपायुक्त को गिरदावरी की विस्तृत जानकारी दी । उपायुक्त ने मौके पर ही खसरे व दस्तावेजों से फसल का मिलान किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने बरावला के गांव टाबर, रायपुररानी के गांव सरकपुर और कालका के गांव खेड़ा में जाकर भी रबी की फसलों की गिरदावरी की पड़ताल की तथा दस्तावेजों से मिलान किया।

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत उपायुक्त ने कालका एसडीएम ऑफिस, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा कालका तहसील कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर रिकार्ड चेक किया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार विक्रम सिंगला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, पटवारी, कानूगो तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का किया गठन

-अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आवंटित क्षेत्रों या कार्यालयों का निरीक्षण कर उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

For Detailed News


 
पंचकूला 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का गठन किया है।


ये अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आबंटित किए गए  कार्यालयों व क्षेत्रों का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला/कालका के कार्यालय, डीईटीसी (सेल्ज़), डीईटीसी (आबकारी), सचिव, आरटीए, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 और जिले के सभी पेट्रोल पंप आबंटित किये गए हैं।


उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला और कालका को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सभी कार्यालयों के साथ-साथ ईंट भट्टों, खनन, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पंचकूला को समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, समस्त आंगनबाडी केन्द्र एवं समस्त सीडीपीओ कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://propertyliquid.com/


इसके साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी को सभी जिला स्तरीय एचएसवीपी कार्यालय एवं संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला को सभी जिला स्तरीय नगर निगम कार्यालय आवंटित किए गए हैं। नगराधीश, पंचकूला को डीसी कार्यालय और पुराने व नये लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ ने नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए यूथ अवार्डिज को वाॅल्ंिटयर नियुक्त किया गया

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ की अध्यक्षता में नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ खेल निदेशालय, सेक्टर 3 पंचकूला के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने और राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय यूथ अवार्डीज के पहचान पत्र बनाने के संबंध में निर्णय लिया गया।


बैठक में नेशनल यूथ अवार्डीज तथा स्टेट यूथ अवार्डीज द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।


इन खिलाड़ियों को किया गया वालंटियर नियुक्त-

https://propertyliquid.com/


बैठक में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए टीमों का गठन किया गया तथा वालंटियर नियुक्त किए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए करनाल के प्रदीप मैहला को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि महिला सशक्तिकरण के लिए अंबाला की रेखा तथा रूचि व गुरूग्राम की ममता को वालंटियर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार जल संरक्षण की दिशा सिरसा के डॉ. बलदेव तथा फूलकुमार को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि नशा मुक्ति के लिए जींद के सत्यवान व कुरूक्षेत्र की गुरमिंदर को तथा स्वच्छता अभियान के लिए करनाल के राजीव कुमार शर्मा, जींद के सुभाष ढिगाना व करनाल के मामुराम को वालंटियर के तौर पर यह जिम्मेदारी दी गई है।