Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ’ 

-कार्यशाला के पहले दिन दिया गया जल जीवन मिशन का परिचय

For Detailed News

पंचकूला, 8 मार्च- जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में चलाए रहे जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन  पंचकूला के होटल हॉलिडे इन् में किया गया।


इस शिविर का उद्घाटन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के निदेशक राजीव बातिश व क्वालिटी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के निदेशक आलोक जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला सलाहकार श्रीमती आरजू चैधरी ने उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।


कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राजीव बातिश ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी व पानी के महत्व पर चर्चा की तथा जल जीवन मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा व भूमिका बताते हुए जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राज्य सलाहकार लक्ष्मी कांत भाटिया ने कहा कि हर घर को स्वच्छ जल पहुंचने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन को शुरू किया, जिसकी उद्देश्य पूर्ति के लिए तीन स्तर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है।


उन्होंने बताया कि लेवल थ्री प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया है । यह कार्यशाला लगातार चार दिन तक चलेगी। कार्यशाला के पहले दिन जिसमें जल जीवन मिशन का परिचय, सुरक्षित पानी और स्वच्छता के महत्व, कार्यशाला के दूसरे दिन सामाजिक सहभागिता, पानी की गुणवत्ता और निगरानी, योजना और डिजाइन, कार्यक्रम के तीसरे दिन फील्ड विजिट  और कार्य योजना तथा ट्रेनिग के चैथे दिन पानी की निगरानी आपूर्ति व संरचना, निर्माण के दौरान समुदायिक भागीदारी, विकेंद्रीकरण की उपयोगिता के रूप में पेयजल प्रबंधन के साथ कार्यशाला का समापन होगा। इसके साथ साथ जल प्रबंधन के लिए गठित ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को उनके कार्य, अधिकारों तथा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का लेखाजोखा प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से समझाया व सिखाया जाएगा।


श्रीमती आरजू चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों के साथ जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में खण्ड स्तर पर कार्य करने वाले बरवाला से बीआरसी नरेंद्र मोदगिल, रायपुर रानी के बीआरसी पाल सिंह,  मोरनी के बीआरसी  सुभाषचन्द्र को कार्यशाला में जानकारी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचकूला विकास लाठर, स्टेट कंसल्टेंट लक्ष्मी कांत भाटिया, उप मंडल अभियंता धर्मेंद्र, कनिष्ठ अभियंता रोहित चहल, कनिष्ठ अभियंता अंशुल श्योकंद, सीनियर डारेक्टर डॉ अजय कुमार झा, जॉइंट डारेक्टर रणविजय बिहारी, रोहित वार्ष्णेय , खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल बरवाला, बीआरसी पाल सिंह, बीआरसी सुभाषचन्द्र आदि उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महिलाएं संवेदनशील हैं, कमजोर नहीं- डॉ रिचा राठी

For Detailed News

पंचकूला, 8 मार्च- न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सेक्टर 15 में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला की एसडीएम डा. रिचा राठी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जबकि पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी फर्स्ट लेडी अंजू गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।


मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर बोलते हुए डा. रिचा राठी ने कहा कि महिलाएं संवेदनशील होती है, वह अपना घर ,परिवार, नौकरी सबको संभालने का दम रखती हैं। उन्होंने महिला दिवस मनाए जाने के बारे में बताया कि अमेरिका में जब महिलाओं को उनके अधिकार नहीं मिले, तो उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन करके महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की। महिलाओं के लिए कई कानून बने हैं, जिनका सही उपयोग होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रितू अरोड़ा ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में अतिथियों एवं अभिभावकों को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।


  स्कूल की निदेशक शारदा गुप्ता ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है । आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही हैं । देश का नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, राजनीति से इधर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर काम कर रही हैं, इसलिए महिलाओं को अपने अंदर छिपे आत्मविश्वास पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यदि महिलाएं ना हो, तो किसी का कोई अस्तित्व नहीं है। इस दौरान एसडीएम रिचा राठी और अंजू गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर स्कूल में एक फ्री हेल्प चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ दीपिका अरोड़ा ने महिलाओं का चैक अप किया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। चेकअप के दौरान महिलाओं के आधे रेट में टेस्ट करवाए गए जो 2 दिन तक किये जायेंगे।

tps://propertyliquid.com/


कार्यक्रम के अंत में स्कूल की ओर से निदेशक शारदा गुप्ता, प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता और रितू अरोड़ा की ओर से आए हुए अतिथियों डॉ रिचा राठी, अंजू गोयल, सिम्मी राजदान एवं डॉ दीपिका अरोड़ा को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता, स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सिम्मी राजदान भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत की महिला क्रांतिकारियो और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित सुरमई शाम ष्अतुल्यष् का किया आयोजन

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में कई शिरकत

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल एवं ऐ आर मेलोडीज एसोसिएशन द्वारा यवनिका, सैक्टर 5 पंचकुला में महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर भारत की महिला क्रांतिकारियो और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित एक सुरमई शाम ष्अतुल्यष् का आयोजन किया गयज्ञं
इस अवसर पर  उपायुक्त और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद श्री नागेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा कला परिषद की टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आजादी के आंदोलन में महिलाओं के योगदान से सम्बंधित गीत प्रस्तुत किये गए जो बहुत सराहनीय है। इस अवसर पर उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल 8 मार्च को रेड बिशप कन्वेंशन हाल में आयोजित होने वाले सूफी कार्यक्रम के लिए भी जिलावासियों को आमंत्रित किया।

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा  मां भारती के चित्र के आगे परंपरागत दीप प्रज्जवलन से हुई।
इस अवसर पर आरमा बैंड द्वारा देश भक्ति से पूर्ण गीत प्रस्तुत करके माहौल को देशभक्ति में लीन कर दिया। इस अवसर पर जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा…., इंसाफ की डगर पे बच्चो दिखाओ चल के….., वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला, खूब लड़ी मर्दानी, दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन…, ऐ मेरे वतन के लोगो….,  ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू…, छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी…,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की प्रस्तुतियां दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सूफी गायन का किया जाएगा आयोजन

– कला  एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डाॅ0 डी. सुरेश एवं निदेशक श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

– कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक परम्परा, समृद्धि एवं विशेष तौर पर नारी शक्ति पर आधारित

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सायं 5.30 बजे सूफी गायन का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कला  एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डाॅ0 डी. सुरेश एवं निदेशक श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  श्री  मनोहर  लाल  के  मार्गदर्शन  में  प्रदेश  में कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं संरक्षण, संवर्धन  हेतु  निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नारी सशक्तिकरण की दिशा में समय-समय पर अनेकों योजनाएं जैसे-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा महिला हैल्पलाईन  आदि  का लाभ  प्रदान  किया जा रहा है।

 
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ का मनोबल बढाने के लिए इस दिन पूरे विश्व मे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ”महिला सशक्तिकरण” पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  विशेष  कार्यक्रम  ”सूफी  गायन”  का   आयोजन  नूरा  सिस्टर (श्रीमती ज्योति नूरां तथा श्रीमती सुल्ताना नूरां) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश की सुविधा है। उन्होंने सूफी गायन कार्यक्रम में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम  के  दौरान  अपनी  ओर  दूसरों  की  सुरक्षा  के  लिए  मास्क  अवश्य पहनें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक परम्परा, समृद्धि एवं विशेष तौर पर नारी शक्ति पर आधारित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी विधाओं में समय-समय पर कला के विकास, संरक्षण व संर्वधन के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हंै।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूफी गायन का किया जाएगा आयोजन-महावीर कौशिक

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सायं 5.30 बजे सूफी गायन का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नूरां सिस्टर्स द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

12 मार्च को सेशन डिविजन पंचकूला में नेशनल लोक अदालत का किया जायेगा आयोजन

 11 बैंचो के माध्यम से किया जायेगा, सभी प्रकार के मामलों का निपटान

-अनेक मामलों का मौके पर ही किया जायेगा निपटारा-सीजेएम

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश गुप्ता ने बताया कि आगामी 12 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सेशन डिविजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


सीजेएम ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों का निपटान 11 बैंचो के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहला बैंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में स्थापित किया जाएगा, जिसमें एडवोकेट समीक्षा शर्मा द्वारा सभी प्रकार के मामले रखे जायेंगे। दूसरे बैंच में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वानी गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एडवोकेट प्रदीप गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलें रखें जायेंगे।


इसी प्रकार तीसरे बैंच में फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश रितु गर्ग की अध्यक्षता में एडवोकेट सोनिया सैनी द्वारा मामलें रखें जायेंगे। चैथे बैंच में अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश हीतेश गर्ग की अध्यक्षता में एडवोकेट गुरु प्रसाद भनोट द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये रखे गए सभी प्रकार के मामले प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि पांचवी बैंच में मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट नितिन राज की अध्यक्षता में एडवोकेट ओम प्रकाश द्वारा सभी प्रकार के मामलों को रखा जायेंगा।


उन्होंने बताया कि छठें बैंच में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मैजिस्ट्रेट इमरान हसन की अध्यक्षता में एडवोकेट प्रमिला भारद्वाज द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों को रखा जायेगा। इसके अलावा सातवीं बैंच में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश-कम-स्पेशल न्यायिक मैजिस्ट्रेट विनोद कुमार की अध्यक्षता में एडवोकेट नायब सिंह द्वारा ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी। इसी प्रकार आठवीं बैंच में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मैजिस्ट्रेट पल्लवी ओझा की अध्यक्षता में एडवोकेट प्रिया बजाज द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों को रखा जायेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नौंवी बैंच में प्रथम श्रेणी की न्यायिक मैजिस्ट्रेट निधि की अध्यक्षता में एडवोकेट मोनिका कपिल द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों को रखा जायेगा। दसवीें बैंच में प्रथम श्रेणी की न्यायिक मैजिस्ट्रेट अंजलि नारवाल की अध्यक्षता में एडवोकेट गौरी यादव द्वारा रखे गये विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की जायेगी। इसी प्रकार ग्यारहवीं बैंच में पीएलए के चेयरमैन सीएल कोच्चर की अध्क्षता में एडवोकेट वंदना शर्मा द्वारा रखें गये विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की जायेगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– श्री गुप्ता ने देश-विदेश में शांति, भाईचारा और सदभावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्था की सराहना की

-संस्था द्वारा सदभावना भवन के साथ लगती भूमि पर एक भव्य हॉल के निर्माण के लिए करेंगे हर संभव सहायता-विधानसभा अध्यक्ष

– दूसरों के अवगुणों की बजाए उसके गुणों की पहचान करने की आवश्यकता-श्री गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ब्रहमाकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था वर्षों से भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में शांति, भाईचारा और सदभावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाती आ रही है। उन्होंने कहा कि आज मनुश्य को दूसरों की कमियों और अवगुणों को देखने की बजाए उनमें छुपे गुणों को पहचानने की आवश्यकता है। इससे न केवल सकारात्मक सोच का विकास होगा बल्कि मन को शांत रखने में भी सहायता मिलेगी।


श्री गुप्ता आज ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा सदभावना भवन, सेक्टर 12ए में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुंडरी के विधायक तथा हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रणधीर गोलन और ब्रहमाकुमारी दीदी अनीता भी उपस्थित थी। श्री गुप्ता ने कहा कि आज कार्यक्रम में बहनों का आर्शीवाद प्राप्त कर उनके मन को काफी शांति मिली है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज धार्मिक लोगों और संगठनों द्वारा समाज में धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ लोगों में आपसी सदभाव और भाईचारे का भी संदेश पहुंचाया जा रहा है तथा इस कार्य में सबको बढ-चढ कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा सदभावना भवन के साथ लगती भूमि पर एक भव्य हॉल के निर्माण के लिए वे हर संभव सहायता करेंगे ताकि लोग यहां बैठ कर शांति का संदेश सुन सकें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण अवश्य होता है इसलिए हमें दूसरों के अवगुणों की बजाए उसके गुणों की पहचान करने की आवश्यकता है तभी हम सही मायनों में अपने मन को शांत रख पाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी माउंटआबू जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वे रात को होटेल में ठहरने की बजाए ब्रहमाकुमारी आश्रम में रहे जहां उन्होंने प्रवचनों को भी सुना। उन्होंने कहा कि वहां उन्हें कुछ समय ही रुकना था परंतु वे आश्रम में प्रवचनों से इतने प्रभावित हुए कि प्रवचन पूरा होने तक सुनते रहे। उन्होंने कहा कि मनुश्य को विचार करना चाहिए कि कैसे वह दूसरों की कार्यशैली और आचरण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुखी बना सकता है।


इस अवसर पर हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने ब्रहमाकुमारी संस्था को महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस मनोकामना से यह महोत्सव आयोजित किया गया है, वह अवश्य पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव में बृहम कुमारी संस्था द्वारा भी विशेष योगदान दिया जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र गर्ग ने कहा कि ब्रहमाकुमारी सस्था सन 1936 से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती आ रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अपना बढ-चढ कर योगदान दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


ब्रहमाकुमारी दीदी अनीता ने बताया कि ब्रम्हाकुमारी का मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है तथा ब्रह्माकुमारी संस्था मे करीब 50,000 कन्याएं, बहने समर्पित होकर विश्व में ईश्वरीय सेवाएं कर रही हैं। आज ब्रह्माकुमारी संस्था की करीब 9000 शाखाएं पूरे विश्व के करीब 150 देशों में मानव उत्थान का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च सायं 6 बजे से 7 बजे तक निशुल्क तनाव मुक्त मेडिटेशन अर्थात राजयोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह तनाव मुक्त मेडिटेशन शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था सेक्टर 12ए में  6 दिन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ब्रहमाकुमारी संस्था समय-समय पर तनाव मुक्ति कैंप, व्यसनमुक्ती कैंप आयोजित करती रहती है
इससे पूर्व ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में कोविड महामारी के दौरान व अन्य सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद हरेन्द्र मलिक व जय कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, ब्रहमाकुमारी (बी के ) गौरव, बी के लाभ चंद मित्तल, बी के जोगिंदर बेनिवाल तथा बृहमकुमारी संस्था से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने सभी विभाग अपने लंबित मामलों का निपटान कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता  में लघु सचिवालय के सभागार में मोबाईल टावर लगाने और दूरसंचार बुनियादी ढांचे से संबंधित अन्य लंबित मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सेवा के लिए आए आवेदन पर तय समय सीमा में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित प्राप्त हुआ हो उसे स्वीकृत करें, अन्यथा आवेदन को अस्वीकृत करें, मामलों को अपने पास लंबित न रखें।  


उन्हांने विभागों को 11 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस टैलीकाॅम कंपनी द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद भी दस्तावेज जमां नहीं करवाए उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाए।


उपायुक्त ने जिला में लगने वाले टावर को लेकर भी टैलीकाॅम कमेटी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त टावर से संबंधित सभी आवेदन व समस्याओं को समय पर चैक करने व पोर्टल पर रिजेक्शन या स्वीकृति तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिय। उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम की ज्यादा पैंडेंसी होने के कारण उन्हें अगली बैठक तक अपने लंबित मामले निपटाने को कहा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) और एचएसआईआईडीसी को भी टावर की पैडेंसी को दूर करने और अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसडीओ राज कुमार शर्मा, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक बृज पाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के जेई तरूण दत्त, एमसी कालका के जेई हरजीत सिहं सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-योजना के तहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रामीण क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा सकें।


बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का प्रथम चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने उपायुक्त को सभी अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया कि दूसरे चरण के शेष बचे कार्य को भी जल्द ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पूरा कर लिया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगे, जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुकत आयूष सिन्हा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना इत्यादि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


  उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है  कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।