Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल 7 मई को*

नागरिक सुरक्षा के लिए अहम कदम : उपायुक्त मोनिका गुप्ता*

*- लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक*

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

पंचकूला, 06 मई। 

For Detailed

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई को  शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन चिह्नित विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताएं कि इस संबंध में कल 7 में को होने वाली बैठक में विस्तृत चर्चा भी होगी जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 

सायरन बजे तो सभी लाइट कर दें बंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जैसे ही मॉक ड्रिल का सायरन बजे वैसे ही सभी नागरिक अपने घर का कार्य स्थल आदि की सभी लाइटें बंद कर दें और सभी कमरों के दरवाजे और पर्दे बंद कर दें और ऐसे कमरे में चले जाएं जिसमें खिड़की आदि ना हो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल के दौरान सभी नागरिकों से अपील है कि वह मॉक दिल के प्रोटोकॉल का पालन करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने कहा कि बुधवार 07 मई को भारत व राज्य सरकार के दिशा  निर्देशानुसार एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने सम्बंधित तैयारियों को परखा जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जाँची जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया समय (रेस्पॉन्स टाइम्स) और कार्यप्रणाली का परीक्षण करना है। यह अभ्यास उन परिस्थितियों में टीमवर्क, समन्वय और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दक्षता का मूल्यांकन करेगा, जिनमें तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ और आतंकवादी हमले जैसी विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयारियां परखी जाएंगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी सूचना पर भरोसा जताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत तेजी से सूचनाएं आप तक पहुंच सकती है लेकिन लोग यह सुनिश्चित करे कि सूचना का स्तोत्र आधिकारिक व विश्वसनीय हो। इस से सही समय पर जरूरतमंद तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में मदद मिलती है और सम्बंधित की सहायता की जा सकती है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की। 

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आध्यात्मिक और उत्साह से मनाया गया संस्थापना दिवस

For Detailed

चंडीगढ़, 5 मई : सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड, सेक्टर 26, चंडीगढ़ ने 5 मई 2025 को अपने 53वें संस्थापना दिवस को गर्व और उत्साह के साथ स्कूल परिसर में मनाया। यह संस्था, जो दृष्टिहीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा और समग्र सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी, आज भी अपने मिशन को बढ़ावा देती है और समावेशी शिक्षा का समर्थन करती है।

उत्सव की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसके बाद प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिन्होंने विद्यालय के समृद्ध इतिहास, इसके संस्थापक दृष्टिकोण और उन लोगों के योगदान को याद किया जिन्होंने इसके मजबूत आधार की नींव रखी थी। छात्रों ने भी उन अग्रदूतों और दानदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी निस्वार्थ सेवा ने विद्यालय की धरोहर को पोषित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार कपिला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सम्मानित किया। श्री जे. स. जायरा और श्रीमती गुरशरणजीत कौर, पूर्व प्रधानाचार्य, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और सभा के साथ अपने अनुभव और आशीर्वाद साझा किए। विद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों में श्रीमती सुपर्णा सचदेव, मानद सचिव, श्रीमती अनिता जायरा, संयुक्त सचिव, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती प्रेम गिरधर , श्री राहुल महाजन, श्री जीवण चड्डा, श्री अशोक खुराना और श्रीमती संगीता खुराना भी उपस्थित रहे।

पूरा विद्यालय समुदाय- विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और हर क्षण का आनंद लिया। अपने समापन संबोधन में श्री दिनेश कुमार कपिला ने संस्थान की यात्रा को याद करते हुए दानदाताओं और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया, जिनके अडिग समर्थन से विद्यालय इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुँच सका। आगे बढ़ते हुए, सोसायटी अपने छात्रों के जीवन को और समृद्ध करने और गुणवत्ता शिक्षा और समर्पित सेवा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जन्म दिन के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडो की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।  
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, राजनैतिक सचिव श्री तरूण भंडारी, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया।  रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। शिविर का आयोजन सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।
रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह इस अवसर पर देखते ही बनता था। रक्तदान करने वालों में सेना के जवान, होमगार्ड के जवान और स्थानीय युवक युवतियों शामिल रहे। इस दौरान ब्लड बैंक कमांड हाॅस्पिटल, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की टीम और रेडक्राॅस की मेडिकल टीमें तैनात रही।
इस अवसर पर एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया,
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा व दीपक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 6 मई को की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकुला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही  6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  


  इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  
 उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।


 सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को होगा-  

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रो (सुपर सीडर एवं शर्ब मास्टर) का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवंबर  को पूरे हरियाणा में मोबाईल ऐप के माध्यम से किया गया था।

उन्होनेे बताया कि स्कीम की गाईडलाईन एवं विभागीय दिशा- निर्देशानुसार 1 लाख रूपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो (सुपरसीडर) का भौतिक सत्यापन दो चरणो में किया जाना है। प्रथम भौतिक सत्यापन के उपरान्त जिला पंचकूला में  कुल 26 सुपरसीडर हेतु 70 प्रतिशत एवं 04 शर्ब मास्टर मशीनों हेतु 100 प्रतिशत  अनुदान राशि  लाभार्थी किसानों को प्रदान की जा चुकी है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 मई  को अनाज मण्डी, बरवाला (पंचकूला) में सुबह 9ः30 बजेें सुपर सीडर मशीनों का भौतिक सत्यापन विभागीय मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। अतः किसानों से अनुरोध है कि द्वितीय चरण के तहत भी नियत स्थान एवं समय पर अपने कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन अवश्य करवायें। इसके पश्चात् किसी भी किसान को आॅफलाईन भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नही दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी  विभाग, पंचकूला द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में पिंजौर निवासी कमलजीत की बुढापा पैंशन लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्यूओ  को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

श्रीमती निशा यादव ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 9 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग डीएफएससी , राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

भारत की वीरांगनाओं का शौर्य मंचन: पंचकूला में ऐतिहासिक प्रस्तुतियों से जागा नारी सशक्तिकरण का उत्साह

पंचकूला, 4 मई 

 राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 

For Detailed

में पुण्यश्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के अवसर पर भारत की वीरांगनाओं की शौर्य धारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ट्राई-सिटी की महिलाओं द्वारा ऐतिहासिक वीरांगनाओं के जीवन चरित्रों का जीवंत मंचन किया , जिससे जनमानस में कुछ कर दिखाने का उत्साह भर गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती, पंचकूला, राष्ट्र सेविका समिति, पंचकूला, संवर्धिनी न्यास, पंचकूला एवं राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने वैदिक काल की विदूषी नारियों – अपाला, घोषा, सुलभा, मैत्रेयी, लोपामुद्रा से लेकर 1857 की वीरांगनाओं – रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, पन्ना धाय, रानी हाड़ी, कुमारी मैना तक, तथा स्वतंत्रता संग्राम की विभूतियों – दुर्गा भाभी, प्रितिलता वाडेदार, हंसा मेहता, नीरा आर्य सहित लगभग पचास ऐतिहासिक नारियों की भूमिकाएं निभाकर उनका गौरवशाली योगदान प्रस्तुत किया।

यह पहली बार था जब शहर की महिलाएं ऐसे ऐतिहासिक पात्रों में मंच पर उतरीं। कलाकारों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी संस्कार भारती, पंचकूला की महिला कलाकारों – मोनिका ढल, अर्पणा गुप्ता और मीनू अलावदी – ने कुशलता से निभाई।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विजया भारती, सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग थीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अहिल्याबाई जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना चाहिए।  वे कुशल शासक थीं। उनके द्वारा अनेक मन्दिरों का पुनर्निर्माण किया गया। उनके लिए समाज का कल्याण ही मुख्य उद्देश्य था। सुशासन, महिला उत्थान, समाज में समरसता कुशल शस्त्र संचालन और परिवार से समाज का अधिक महत्व उनके मुख्य गुण थे।   उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इतिहास हमें सिखाता है कि हर चुनौती का समाधान सामूहिक प्रयासों से संभव है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है। मानवाधिकारों की रक्षा करना उनका मुख्य कार्य था। 

विशिष्ट अतिथि विजय गर्ग व सुषमा गर्ग, समाजसेवी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और प्रतिभागियों के आत्मबल की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती पंचकूला के मुख्य संरक्षक ज्ञानचंद गुप्ता ने की। उन्होंने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पंचकूला की महिलाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि वे भी राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा थीं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।  उन्होंने प्रजा का सन्तान के समक्ष पालन किया। महिलाओं की सैन्य टुकड़ी बनाना उनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धी थी। वीरांगनाओं को याद करना आज के समय की बहुत आवश्यकता भी है और उनसे प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने में उनका योगदान हो, ऐसी अपेक्षा भी है। 

संस्कार भारती के त्रिक्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय जी की गरिमामयी उपस्थिति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाली रही। उन्होंने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके भीतर छिपी प्रेरणाओं को उजागर करना है।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

पंचकूला, 3 मई

For Detailed


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई, 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के साथ-साथ कालका न्यायालयों में भी आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य समझौता और आपसी सहमति के माध्यम से लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण और शीघ्र निपटान के लिए एक मंच प्रदान करना है। ये अदालतें न्यायालयों पर बोझ को कम करने और सभी के लिए न्याय को सुलभ और सस्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

लोक अदालत के प्रभावी और सुचारू संचालन के लिए पंचकूला और कालका में न्यायालय परिसर में आठ समर्पित बेंचों का गठन किया जाएगा। ये पीठें विभिन्न प्रकार के सिविल, क्रिमिनल कम्पाउंडेबल, बैंक रिकवरी, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण), वैवाहिक, चेक बाउंस तथा अन्य प्री-लिटिगेशन और वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम से निपटान के लिए उपयुक्त लंबित मामलों की सुनवाई करेंगी।

सक्रिय कदम उठाते हुए, डीआरओ को लोक अदालत के माध्यम से अधिकतम संभव म्यूटेशन और राजस्व संबंधी मामलों का निपटान करने का निर्देश दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विवादों को सुलझाना और नागरिकों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शीघ्र राहत सुनिश्चित करना है।

वादियों और आम जनता की सहायता के लिए दो हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं- एक जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के प्रवेश द्वार पर और दूसरा डीसी कार्यालय भवन में। इन हेल्प डेस्कों पर पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) तैनात किए जा रहे हैं, जिन्हें लोक अदालत में स्वीकार्य मामलों के प्रकारों के बारे में व्यक्तियों को मार्गदर्शन करने, कागजी कार्रवाई में सहायता करने और उन्हें उचित बेंचों तक निर्देशित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि आगामी लोक अदालत में ट्रैफिक चालान का निपटारा किया जाएगा। नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाकर लंबित मामलों को कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य त्वरित न्याय को बढ़ावा देना और सौहार्दपूर्ण समझौतों के माध्यम से लंबित मामलों को कम करना है। जनता का सहयोग अत्यधिक सराहनीय है।

लोक अदालत में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता शिविरों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है, जहां पैनल अधिवक्ता और पीएलवी सक्रिय रूप से लोगों से जुड़कर उन्हें लोक अदालत के लाभों और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा, आगामी लोक अदालत के बारे में विवरण और घोषणाएं पंचकूला में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर प्रमुखता से प्रदर्शित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने आम जनता से अपने विवादों को परेशानी मुक्त, लागत प्रभावी और समय की बचत के तरीके से निपटाने के लिए इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोक अदालत न केवल एक कानूनी तंत्र है, बल्कि आपसी समझ के माध्यम से मुद्दों को हल करके सद्भाव और शांति को बढ़ावा देने का एक आंदोलन भी है।

डीएलएसए, पंचकूला नागरिकों को आगे आने और इस पहल का सीअधिकतम लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करता है, जो सभी के लिए सुलभ न्याय के प्रति न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

स्वतंत्र, निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव : डीसी

– उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में की गई थी अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा
  • For Detailed
  • पंचकूला, 3 मई।
    डीसी मोनिका गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के मीडिया संस्थानों, प्रतिनिधियों और पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए समाज और राष्ट्र हित में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। इसी स्तंभ की मजबूती, पत्रकारिता के सम्मान, स्वतंत्रता और सुरक्षा की सुनिश्चितता के लिए पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में प्रेस की स्वतंत्रता को मौलिक अधिकारों में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
     उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हर साल 3 मई को मनाए जाने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्थन देना और पत्रकारों का आने वाली चुनौतियों पर जागरूकता फैलाना है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में घोषित किया गया था ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित किया जा सके। तेजी से बदलते डिजिटल परिदृश्य में, यह दिन हमें सार्वजनिक विश्वास को बढ़ावा देने के लिए विश्वसनीय और स्वतंत्र पत्रकारिता के महत्व के बारे में जागरूक बनाता है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*नशा नहीं, लक्ष्य बनाओ, देश को अपने, आगे बढ़ाओ कार्यक्रम में शिरकत की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने*

*प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए लिया संतों का आशीर्वाद*

*नशा मुक्ति अभियान पर केंद्रित है स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी की कथा* 

पंचकूला, 2 मई।

For Detailed

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज की कथा में पहुंचे और नशा नहीं लक्ष्य बनाओ , देश को अपने आगे बढ़ाओ पर केंद्रित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के अभियान में सफलता के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा और उनसे कथा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें प्रेरित करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा , कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया के अलावा वृन्दावन और गोवा से आए संत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूजनीय सम्पूर्णानन्द ब्रह्मचारी जी  का युवाओं को समर्पित यह कार्यक्रम नशा नहीं लक्ष्य बनाओ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में युवाओं को नई प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि जब संतों का आशीर्वाद हमारे साथ है तो  मुझे विश्वास हो गया है कि हरियाणा से नशा नाम की बुराई जड़ से खत्म हो  जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आज ऐसे ही आंदोलन में भाग लेने का अवसर मिला। 

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि इसी ऑडिटोरियम में 26 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशे के विरुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उसमें तत्त्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने समाज को इस बुराई से बचाने के लिए संतों से प्रार्थना की थी। उस समय संतों ने पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया था।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सम्मेलन सरकार ने आयोजित किया था, लेकिन आज स्वयं संतों ने नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया है। 

मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि ऐसा ही दृश्य मुझे पिछले दिनों नशे के खिलाफ निकाली गई राज्य स्तरीय साइकिल रैली में देखने को मिला था। मैंने स्वयं 5 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर उस रैली को हिसार से रवाना

किया था। इसके बाद मैंने फरीदाबाद और जींद में भी इस रैली के कार्यक्रमों में भाग लिया।  गत 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निकाली गई उस 23 दिवसीय साइकिल रैली ने कुल 2010 किलोमीटर की दूरी तय की। उसमें कुल 5 लाख 43 हजार 568 लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 3 लाख 41 हजार 267 लोगों ने साइकिल चलाई। गत 27 अप्रैल को सिरसा में इस रैली के समापन समारोह में भाग लेने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।  रैली का पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर भारी स्वागत किया गया। 

*बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए “धाकड़” अभियान*

मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम “धाकड़” स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है। हमने पंचकूला में एक अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की है। मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स स्थापित किये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी नशे को 3D अर्थात् Darkness (अंधकार), Destruction (विनाश) और Devastation (तबाही) का प्रतीक बताया है। प्रधानमंत्री जी ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे नशे को ‘कूल’ या ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ न समझें, क्योंकि यह एक भ्रम है जो उन्हें विनाश की ओर ले जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का जाल फैलाया जा रहा है। हमें इस जाल को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज जब हम ‘विकसित हरियाणा विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तब हमें हर उस चीज़ से लड़ना होगा, जो हमारे समाज को पीछे धकेलती है। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है।

मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति अभियान और युवाओं को सही दिशा देने के लिए पूज्य संत स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्रीचंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com