Posts

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 पंचकूला बना लोगों की पहली पंसद

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन बार पहुंचे खेल स्टेडियम*

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हो रहे मुख्य मुकाबले देखने के लिए  खिलाडियों के अभिभावकों के अलावा अन्य लोग भी पंचकूला पहुंच रहे हैं।  अतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप खेलों के लिए तैयार किया गया ये स्टेडियम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खेलों में भाग लेने के लिए 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूली बच्चों के साथ आए कोच व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण व विभिन्न खेल फेडरेशनों का  तकनीकी स्टाफ व खेल विशेषज्ञ स्टेडियम में हो रही हर प्रतियोगिता पर नजर बनाए हुए हैं।खेलो इंडिया का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी तैयार करनाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के विजन को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा कॉलेज व विश्वविद्यालयों के लिए इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयार की गई रूपरेखा का मुख्य लक्ष्य भावी भारतीय टीमों के लिए खिलाडियों की पहचान करना है। वर्ष 2018 से दिल्ली से आरंभ किए गए  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति हर वर्ष खिलाडियों का रूझान बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दिल्ली के बाद पुणे व गुवहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिला़िड़यो की संख्या की तुलना में अब हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया में खिलाडियों ं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिल्ली में लगभग 2500िि खलाडियों ं ने भाग लिया था  जबकि अब  पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया में 8000 खिलाडियों ं ने भाग लिया है। इसीप्रकार, इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी देशभर के 208 विश्वविद्यालयों के 3900 से अधिक खिलाडियों ं ने भाग लिया था। दोनों ही गेम्स के आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेल फेडरेशनों को सक्रिय करना और विद्यार्थी काल से ही खिलाडियों ं को खेल के प्रति प्रेरित करना है।हर खिलाड़ी की इच्छा कि उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पहुंचे पंचकूलाखेलो इंडिया में खेल रहे हर खिलाड़ी की इच्छा है कि उसका खेल देखने के लिए उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पंचकूला पहुंचे ताकि उनकी हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ वे यहां पर उपलब्ध खेल इनफ्रास्टक्चर की जानकारी भी ले सकें और संभव हो तो अपने राज्य में भी ऐसा ही इन्फ्रास्टक्चर तैयार करने की पहल करें।   

https://propertyliquid.com/

 राजस्थान के नेता भी पहुंचे हैं स्टेडियम में दो बारपंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, जहां कल लगभग दो घंटे स्टेडियम में रहे, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शखावत आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने आज से आरंभ हुए हैंडबाल व बॉस्केट बाल प्रतियोगिता व पहली बार खेलो इंडिया में शामिल मलखंभ के खिलाडियों ं के प्रदर्शन को देख कर खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। दोनों ही दिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने राज्य के नेताओं को स्टेडियम मे देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। राज्यस्थान मूल के दोनों ही नेताओं का मत था कि अन्य राज्यों को हरियाणा से प्रेरणा लेनी चाहिए।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

खेलो इंडिया में बढ़-चढकऱ भाग ले रहे खिलाड़ी, बना अच्छा वातावरण : मनोहर लाल


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। पदक तालिका में हरियाणा आगे चल रहा है। खेलो इंडिया का मेजबान तो हरियाणा है ही और हमें पूरी उम्मीद है कि इसके चैंपियन भी हम होंगे। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया की अलग-अलग प्रतियोगिताओं को देखने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर 200 मीटर रेस के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद, उन्होंने मलखंभ देखा और हैंडबॉल के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर, उनको बधाई दी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया का हरियाणा में बेहतर आयोजन हो रहा है। इससे जुड़े अलग-अलग प्रबंधक जो पिछले 3 खेलो इंडिया को आयोजित कर चुके हैं, उनका भी मानना है कि हरियाणा में यह आयोजन बहुत ही अच्छे वातावरण में हो रहा है। कोरोना की वजह से यह आयोजन तीन बार स्थगित हुआ लेकिन अब अतुल्य माहौल में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में पहुंचे सभी प्रदेश के खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।    खेलो इंडिया में पहली बार जोड़े गए 5 पारंपरिक खेलमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला मौका है जब खेलो इंडिया में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें मलखंभ, गतका, थांग-ता, योगासन और कलरीपायट्टु शामिल हैं। ऐसा देखने में आया है कि जो खेल जिस भी प्रांत से जुड़े हैं, उनके खिलाड़ी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे दूसरे प्रदेशों में भी इनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है। जब हम इन परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करते हैं तो निश्चित रूप से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने मलखंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन्होंने इस खेल की एक प्रतियोगिता को देखा, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि यह खेल उनके राज्य से जुड़ा हुआ है।  

https://propertyliquid.com/


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला है भारत का परिदृश्यएक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परिदृश्य बदला है। कांग्रेस के शासनकाल में जो कार्य कभी नहीं हुए वह अब हो रहे हैं। आज वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा हुआ है।  


दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा: गजेंद्र शेखावतकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों व खिलाडिय़ों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है। आज देश में बेहतर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेले के अच्छे वातावरण की वजह से खेल का स्तर सुधरा है। खिलाडिय़ों को समय पर सिलेक्ट किया जाता है और उन्हें समय पर ट्रनिंग दी जाती है। श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान खेल और खिलाडिय़ों ने खुब तरक्की की है। हरियाणा ने जिस प्रकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल पॉलिसी व खेलों में जिस प्रकार सहयोग किया है उससे प्रदेश का खेलों में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है, इससे दूसरे प्रांत भी प्रेरणा लें। श्री शेखावत ने भी परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि ये खेल भी धीरे-धीरे पूरे विश्व में खेले जाएं। इसका एक उदाहरण कबड्डी है, जो आज पूरे विश्व में खेला जाता है।इस मौके पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, निदेशक श्री पंकज नैन, पंचकूला के जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया

गतका में ही हरियाणा ने सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी रजत पदक हासिल किए*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, गतका में ही सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी राज्य के खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे।गतका के सिंगल स्टिक टीम इवेंट के अंडर 18 में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में इंद्रजीत सिंह, कृष और जशनप्रीत सिंह शामिल थे।इसी प्रकार, गतका के सिंगल स्टिक के इंडिविजुअल पुरुष वर्ग में वारिस प्रीत सिंह ने रजत पदक और महिला वर्ग में अर्जनीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 1866 मेडल दांव पर

*हरियाणा की नजर सर्वाधिक मेडलों पर*


*अब तक 10 गोल्ड मेडलों के साथ मेडल तालिका में हरियाणा पहले नंबर पर*


*वॉलीबॉल में भी पहुंचा फाइनल में*

For Detailed News

पंचकूला, 6 जून- पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में 5 देसी खेलों के साथ 25 खेल प्रतियोगिताओं में 1866 मेडल दांव पर हैं। हर राज्य के खिलाड़ी की नजर किसी न किसी पदक पर है। ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाये गए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में हर खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खेल के चौथे दिन 10 गोल्ड सहित 31 मेडलों के साथ हरियाणा पदक तालिका में नंबर एक पर पहुंचा गया है। हरियाणा के खाते में 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हैं। महाराष्ट्र भी 9 गोल्ड सहित 21 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कुल 1866 पदकों में 545-545 गोल्ड व सिल्वर तथा 776 कांस्य पदक शामिल हैं। 


*‘बजरंग बली की जय’ उद्घोष के साथ शुरू हुआ मुकाबला*


लडक़ों के वॉलीबॉल के पहले सेमिफाइनल मुकाबले में हरियाणा व राजस्थान की दोनों टीमों का जोश-उत्साह का शीर्ष वाक्य ‘बजरंग बली की जय’ था। दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 120 मिनट से अधिक समय तक चला वॉलीबॉल का यह मुकाबला शायद खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का अब तक का सबसे अधिक समय तक चलने वाला एक मैच था। हरियाणा व राजस्थान दोनों की टीमों में जेबरा-मैन को छोडक़र खिलाडिय़ों की औसतन लंबाई 6 फुट से अधिक थी। दोनों ही टीमों के कोचों का लक्ष्य था कि किसी न किसी तरह टीम फाइनल में पहुंच जाए।   4 सैटों के मैच में अंत में बाजी हरियाणा ने मारी। पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने  25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से व चौथा 25-23 से जीता। इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है।हरियाणा और राजस्थान दोनों के खिलाड़ी अभी हाल ही में ईरान में हुई विश्व वॉलीबॉल चैंपयिनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

भारोतोलन में भी हरियाणा की लड़कियों का कमाल

पहला गोल्ड ऊषा ने जीता*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-14 पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 के भारोतोलन मुकाबले में आज हरियाणा की लड़कियों ने कमाल करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग श्रेणी में ऊषा ने 170 किलोग्राम भार उठाकर पहला गोल्ड मेडल जीता। इसी वर्ग में अरूणाचल प्रदेश की बोनी मान्ख्या ने 164 किलोग्राम भार के साथ रजत तथा महाराष्ट्र की साक्षी रणमले ने 159 किलोग्राम भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया। 

https://propertyliquid.com/


पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत लड़कियों के फुटबॉल के मुकाबलों में आज हरियाणा की टीम ने 3-0 से मिजोरम को हराया। इसी प्रकार, लड़कियों के ही एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडू को 6-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। 

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

कबड्डी में हरियाणा की छोरियों का कमाल

सबसे पहले पहुंची फाइनल में – मेडल किया पक्का


पदक तालिका के शुरुआती रूझान – हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए लग गई है होड

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की पदक तालिका के शुरुआती रूझानों से लगता है कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए होड लग गई है। एक के बाद एक दोनों राज्यों के खिलाड़ी पदक तालिका में अपने राज्यों का स्थान ऊपर ले जा रहे हैं।चौथे दिन कबड्डी मैच में हरियाणा की लड़कियों ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हराकर हरियाणा की छोरियों ने कमाल कर दिखाया। दर्शकों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा।इसी प्रकार, लडक़ों के कबड्डी मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 41 के मुकाबले 37 अंकों से हराया।वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले आरंभ
लडक़ों का वॉलीबॉल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज राजस्थान व हरियाणा और दूसरा तमिलनाडु व गुजरात के बीच होगा जबकि लड़कियों के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा व गुजरात की टक्कर होगी।


कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा की फिर शानदार शुरुआत हुई


61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया। मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।


शैटलर उन्नति हुड्डा – फिर एक बार चर्चा में


वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि थॉमस कप जीतने के बाद भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खास बातचीत में उनसे पूछा था कि आप टीम में सबसे कम आयु की खिलाड़ी थी, किस प्रकार आप ने बड़ी आयु के खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बिठाया। हरियाणा  में ऐसा क्या है कि यहां के खिलाड़ी बड़े से बड़ा मेडल लेकर आते हैं तो उन्नति हुडडा का जवाब था सर, एक तो दूध दही का खाना और दूसरा आप मेडल जीतकर लाने वाले व मेडल न लाने वाले खिलाडिय़ों में फर्क नहीं करते।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में जिला स्तर पर चुनाव वाटिका लगाई गई है। इस कड़ी में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने भी पौधा रोपण किया।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या डाॅ बबीता वर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अपूर्व कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजकुमार लौहान, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा सुनील भौरिया ने भी चुनाव वाटिका में आम और जामुन इत्यादि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर काॅलेज का स्टाफ व एनसीसी के बच्चे और चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

पंचकूला में बनेगी जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी-गुप्ता

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में दी जानकारी

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर देगी मान्यता

– पंचकूला में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- हरियाणाा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी बनाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की पहली अकेडमी होगी, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ साथ पूरे उत्तर भारत के खिलाड़ियों को होगा।


यह जानकारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य एवं कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेशभर से सभी जिलों के 30 बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हरियाणा में बैडमिंटन का बढ़ा क्रेज, युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में दिखा रहें है रूची

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों ने थाईलेंड में 73 वर्ष बाद ’थाॅमस कप’ जीता है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में बैडमिंटन का क्रेज बढ़ा है और हरियाणा के युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में अपनी रूचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा  की खेल नीति देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इस खेल नीति के तहत ओलंपिक में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*बैठक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये गए अहम निर्णय *

चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की सहमति से बैठक में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये कई अहम निर्णय लिये गये। इसके अनुसार हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर मान्यता देगी। हरियाणा के जिन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किये है, उन्हें एचबीए द्वारा सर्टिफाईड किया जायेगा, जो बाद में अकेडमियों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुर सिखाकर उन्हें तैयार करेंगे। बैडमिंटन में अंडर-13 और 15 की लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता फरीदाबाद में करवाई जायेगी जबकि अंडर-17 और 19 के लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता गुडगांव में करवाई जायेगी। सीनियर पुरूषों व महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में किया जायेगा। हर खिलाड़ी की एक स्टेट आईडी बनाई जायेगी, जिससे खेलों में सक्रिय खिलाड़ियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी अजय कुमार सिंघानिया और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सचिव जतिंद्र महाजन व राजेश कुमार, उप प्रधान पीडी वर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान रोहित दलाल, रोहतक से बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान यशपाल पंवार और जनरल सचिव उमेद शर्मा भी उपस्थित थे।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

मंच के सदस्य सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में सुनेंगे बिजली उपभोक्ताओं की समस्यायें

For Detailed News

पंचकूला, 3 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति करवाने के लिये कटिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य 06 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-89, सेक्टर-5 में शिकायतों की सुनवाई करेंगे।

https://propertyliquid.com/


मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  सेक्टर 1 में किया जाएगा पौधारोपण

For Detailed News

पंचकूला, 1 जून- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा एवं निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  सेक्टर 1 में पौधारोपण करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा, नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।