Posts

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

श्री गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

-रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता

-गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान

 -श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।


श्री गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।
शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर किया नमन

-सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र का नामकरण पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम पर किया
-भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से देश की आजादी, एकता और अखंडता को बनाये रखने व देश को विकास और उन्नति के मार्ग पर आगे लें जाने का आह्वान करते हुये कहा कि आज देश को ऐसे वीरों की आवश्यकता है जो देश को तोड़ने वाली ताकतो का उसी प्रकार डटकर मुकाबला करें, जैसे हमारे वीर क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों ने किया था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी काम्प्लैक्स सेक्टर-5 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें  नमन किया । उन्होंने कहा आज से  सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम से जाना जायेगा।


’’शहीदों की चिताओं पर लगंेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा’’ से अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश को तोड़ने के लिये बहुत सी ताकते लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें देश को इतना शक्तिशाली बनाना है कि देश को नुकसान पंहुचाने वाली कोई भी ताकत भारत की तरफ आंख उठाकर भी ना देश सकें। उन्होंने कहा कि असंख्य क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपनी कुर्बानी दी हैं और यह हम सबका कत्र्तव्य है कि हम देश की एकता व अंखडता को बनाये रखें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि पंचकूला के प्रत्येक सामुदायिक केंद्र का नाम किसी एक वीर क्रांतिकारी/स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जायेंगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों के बारे में जान सके और उनके जीवन से प्रेरणा लें सके। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को बताने की आवश्यकता है कि आज हम जिस खुली हवा में सांस लें रहे है, उसके लिये देश के वीर शहीदों ने बहुत बड़ी कीमत चुकायी है। उन्होंने कहा कि आज सब मिलकर संकल्प लें कि हम जीयेंगे तो देश के लिये और मरेंगे तो देश के लिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 125 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 1897 में हुआ था और मात्र 30 वर्ष की आयु में सन 1927 में उन्हें फांसी दें दी गई थी। उनका कसूर केवल इतना था कि वे भारतवर्ष को आजाद देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल अंग्रेजों के भारतीयों के प्रति व्यवहार और देश को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर तोड़ने के लिये अपनाये जा रहे हथकंडो से आहत थे । पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और ऐसे ही अंसख्य क्रांतिकारियों ने प्रण लिया कि वे देश को अंग्रेजो के चुंगुल से छुड़ाकर ही चैन लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के वीर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के संघर्ष में अनेक यातनायें सही। भारत माता की जय और वंदे मात्रम के नारे लगाने वालो को काला पानी की सजा दी जाती थी और जेलो में डाल दिया जाता था परंतु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू व करतार सिंह सराबा जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे खुद तो आजादी की हवा में संास नहीं लें पाये परंतु उनकी कुबार्नियों का ही नतीजा है कि आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा और नरेंद्र लुबाना, साहित्यकार और लेखक एमएम जुनेजा, जगदीश भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

निर्जला एकादशी के अवसर अग्रसेन चौक, सेक्टर 16 पर लगाई गई छबील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र अश्वनी गुप्ता की याद में लगाई गई छबील
ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वयं पिलाया जल और वितरित किया प्रसाद
आमजन से अपील, गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल – ज्ञान चंद गुप्ता
राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून – निर्जला एकादशी के अवसर पर आज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता की याद में अग्रसेन चौक, सेक्टर – 16 में छबील लगाई गई। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने राहगीरों को स्वयं मीठा जल पिलाया व प्रसाद वितरित किया।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन के साथ – साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी भलि भांति निर्वहन करते हैं और समय -समय पर अपने सुपुत्र की याद में ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज राहगीरों के लिए विशेष तौर पर छबील का आयोजन किया गया ताकि इस भीषण गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि निर्जला एकादशी हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं व बहनें व्रत रखकर अपने परिवार, बच्चों और समाज की खुशहाली और उन्नति की कामना करती हैं। इस दिन जगह-जगह छबीलों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि इस गर्मी के मौसम में कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। उन्होंने भी आज अपने सुपुत्र दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता की याद में छबील का आयोजन किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जून के इस तपती गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जहां तक संभव हो सीधी धूप से बचें और छांव में रहें।

राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

इस मौके पर राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के श्री कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा विजयी रहे हैं। इस जीत पर दोनों सांसदों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह जीत सही मायने में लोकतंत्र की जीत है। मैं आशा करता हूं कि दोनों सांसद राज्यसभा में हरियाणा के हितों की आवाज को और बुलंद तरीके से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधि राज्यसभा के लिए अपने नुमायंदे चुनकर भेजते हैं। सभी विधायकों ने सोच-समझकर मतदान किया है, जिसका बड़ा ही सुखद परिणाम आया है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव एकतरफा चुनाव होंगे और पूरे देश में अब तक की सबसे अधिक बहुमत वाली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना, मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देशराज पोसवाल, मंडल महामंत्री श्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री अशोक शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक श्री युवराज कौशिक, वंदना गुप्ता, डी पी सोनी, डी पी सिंघल, राज सिंह दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

लेखकों के योगदान से समाज में होता नई चेतना का संचार 

लेखक को समाज की उत्थान के लिए लेखनी चलाते रहना चाहिए- राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय

कोरोना काल में धन नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाएं काम आई- प्रो. कुठियाला

राज्‍यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में आए नूतन बदलाव पर आधारित परिषद् के दो पुस्‍तकों का किया विमोचन

पंचकुला। 10 जून

For Detailed News

लेखक समाज का मार्गदर्शक होता हैं और उसे हमेशा समाज की उत्थान के लिए अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए। लेखक को सदैव लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ताकि समाज में नई चेतना का संचार हो सके। पुस्तकें हमारी अभिभावक, मित्र और मार्गदर्शक होती हैं, इनका हमारे जीवन में न केवल विशेष स्थान होता है बल्कि ये हमारे व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ‘बुद्धि यस्य बलम् तस्य’ अर्थात जिनके पास बुद्धि होती है वही सबसे बलवान व्यक्ति होता है। बुद्धि का विकास, ज्ञान से होता है और ज्ञान की वृद्धि केवल दो प्रकार से ही हो सकती है। पहला, सभ्रांत लोगों के संग रहने से और दूसरा अच्छी पुस्तकों के पठन से। यह उद्गार हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दो पुस्तकों ‘Managing Education Post Covid: Challenges & Opportunities’ और ‘कोरोना काल में शिक्षा व्‍यवस्‍था चुनौतियां एवं संभावनाएं’ के विमोचन करने उपरान्त अपने सम्बोघन में व्यक्त किए।

समारोह में राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड महामारी के संकट ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए भी प्रेरित किया है। कोविड से उत्पन्न हुई बाधाओं को दूर करने के लिए दुनिया के अनेक शिक्षण संस्थानों ने नई खोज शुरू कर दी थी। इन दोनों पुस्तकों का सृजन इसी का परिणाम है। राज्यपाल ने कहा कि परिषद् द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में कोविड के समय शिक्षा प्रबन्ध व डिजीटल शिक्षा प्रणाली की सार्थकता के बारे में लेखों को छापा गया है। ये पुस्तकें हरियाणा की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शिक्षण संस्थाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने प्रतिकुलता में अनुकूलता बनाए रखना सीखा है। इसी के चलते शिक्षण संस्थाओं में डिजीटल माध्यमों से अपनी शिक्षा को जारी रखा और विद्यार्थी भी जुडे़ रहे। शिक्षक वर्ग ने नए डिजीटल माध्यमों को अपनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरूआत की। इस काल में लोगों ने नए विचार, आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर नए अविष्कार हुए हैं। श्री दत्तात्रेय ने साहित्य से जुड़ी हस्तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस काम में हमने आपदा में अवसर ढूंढे हैं और अपनी रचनाओं का सृजन किया है। आज पुस्तकों का प्रकाशन होना उनकी सृजन शक्ति का ही परिणाम है। 

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर पुस्तकों के संपादक एवं हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि कोरोना काल में धन नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाएं काम आई और इन संवेदनाओं के चलते विश्व ने भारत से सीखा है। इस दौर में शिक्षा की सामूहिक चेतना परिवर्तित हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल माध्यमों का हमने सीखने और सिखाने पर प्रयोग किया है जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। प्रो कुठियाला ने कहा कि आज कोरोना संकट के दौर में ऑनलाइन शिक्षा के जरिये शिक्षा के स्वरूप में बदलाव हो रहा है। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति से शीघ्र निकलने के लिए शिक्षकों ने कई नये अभिनव प्रयोग किए है। कार्यक्रम में पुस्‍तकों का परिचय प्रो. राजीव कुमार ने दिया और प्रदेश के आमंत्रित लेखकों ने अपने अनुभव व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम के अंत में परिषद के परामर्शदाता केके अग्निहोत्री ने सभी आगतों का धन्‍यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् में सहायक प्राध्‍यापक डॉ. अमरेन्‍द्र कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर दोनों पुस्‍तकों में निबंध लिखने वाले लेखकगण एवं शहर के वरिष्‍ठ पत्रकार उपस्‍थित थे।  

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 पंचकूला बना लोगों की पहली पंसद

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन बार पहुंचे खेल स्टेडियम*

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हो रहे मुख्य मुकाबले देखने के लिए  खिलाडियों के अभिभावकों के अलावा अन्य लोग भी पंचकूला पहुंच रहे हैं।  अतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप खेलों के लिए तैयार किया गया ये स्टेडियम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खेलों में भाग लेने के लिए 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूली बच्चों के साथ आए कोच व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण व विभिन्न खेल फेडरेशनों का  तकनीकी स्टाफ व खेल विशेषज्ञ स्टेडियम में हो रही हर प्रतियोगिता पर नजर बनाए हुए हैं।खेलो इंडिया का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी तैयार करनाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के विजन को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा कॉलेज व विश्वविद्यालयों के लिए इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयार की गई रूपरेखा का मुख्य लक्ष्य भावी भारतीय टीमों के लिए खिलाडियों की पहचान करना है। वर्ष 2018 से दिल्ली से आरंभ किए गए  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति हर वर्ष खिलाडियों का रूझान बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दिल्ली के बाद पुणे व गुवहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिला़िड़यो की संख्या की तुलना में अब हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया में खिलाडियों ं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिल्ली में लगभग 2500िि खलाडियों ं ने भाग लिया था  जबकि अब  पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया में 8000 खिलाडियों ं ने भाग लिया है। इसीप्रकार, इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी देशभर के 208 विश्वविद्यालयों के 3900 से अधिक खिलाडियों ं ने भाग लिया था। दोनों ही गेम्स के आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेल फेडरेशनों को सक्रिय करना और विद्यार्थी काल से ही खिलाडियों ं को खेल के प्रति प्रेरित करना है।हर खिलाड़ी की इच्छा कि उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पहुंचे पंचकूलाखेलो इंडिया में खेल रहे हर खिलाड़ी की इच्छा है कि उसका खेल देखने के लिए उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पंचकूला पहुंचे ताकि उनकी हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ वे यहां पर उपलब्ध खेल इनफ्रास्टक्चर की जानकारी भी ले सकें और संभव हो तो अपने राज्य में भी ऐसा ही इन्फ्रास्टक्चर तैयार करने की पहल करें।   

https://propertyliquid.com/

 राजस्थान के नेता भी पहुंचे हैं स्टेडियम में दो बारपंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, जहां कल लगभग दो घंटे स्टेडियम में रहे, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शखावत आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने आज से आरंभ हुए हैंडबाल व बॉस्केट बाल प्रतियोगिता व पहली बार खेलो इंडिया में शामिल मलखंभ के खिलाडियों ं के प्रदर्शन को देख कर खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। दोनों ही दिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने राज्य के नेताओं को स्टेडियम मे देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। राज्यस्थान मूल के दोनों ही नेताओं का मत था कि अन्य राज्यों को हरियाणा से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

खेलो इंडिया में बढ़-चढकऱ भाग ले रहे खिलाड़ी, बना अच्छा वातावरण : मनोहर लाल


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। पदक तालिका में हरियाणा आगे चल रहा है। खेलो इंडिया का मेजबान तो हरियाणा है ही और हमें पूरी उम्मीद है कि इसके चैंपियन भी हम होंगे। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया की अलग-अलग प्रतियोगिताओं को देखने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर 200 मीटर रेस के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद, उन्होंने मलखंभ देखा और हैंडबॉल के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर, उनको बधाई दी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया का हरियाणा में बेहतर आयोजन हो रहा है। इससे जुड़े अलग-अलग प्रबंधक जो पिछले 3 खेलो इंडिया को आयोजित कर चुके हैं, उनका भी मानना है कि हरियाणा में यह आयोजन बहुत ही अच्छे वातावरण में हो रहा है। कोरोना की वजह से यह आयोजन तीन बार स्थगित हुआ लेकिन अब अतुल्य माहौल में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में पहुंचे सभी प्रदेश के खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।    खेलो इंडिया में पहली बार जोड़े गए 5 पारंपरिक खेलमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला मौका है जब खेलो इंडिया में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें मलखंभ, गतका, थांग-ता, योगासन और कलरीपायट्टु शामिल हैं। ऐसा देखने में आया है कि जो खेल जिस भी प्रांत से जुड़े हैं, उनके खिलाड़ी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे दूसरे प्रदेशों में भी इनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है। जब हम इन परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करते हैं तो निश्चित रूप से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने मलखंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन्होंने इस खेल की एक प्रतियोगिता को देखा, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि यह खेल उनके राज्य से जुड़ा हुआ है।  

https://propertyliquid.com/


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला है भारत का परिदृश्यएक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परिदृश्य बदला है। कांग्रेस के शासनकाल में जो कार्य कभी नहीं हुए वह अब हो रहे हैं। आज वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा हुआ है।  


दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा: गजेंद्र शेखावतकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों व खिलाडिय़ों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है। आज देश में बेहतर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेले के अच्छे वातावरण की वजह से खेल का स्तर सुधरा है। खिलाडिय़ों को समय पर सिलेक्ट किया जाता है और उन्हें समय पर ट्रनिंग दी जाती है। श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान खेल और खिलाडिय़ों ने खुब तरक्की की है। हरियाणा ने जिस प्रकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल पॉलिसी व खेलों में जिस प्रकार सहयोग किया है उससे प्रदेश का खेलों में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है, इससे दूसरे प्रांत भी प्रेरणा लें। श्री शेखावत ने भी परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि ये खेल भी धीरे-धीरे पूरे विश्व में खेले जाएं। इसका एक उदाहरण कबड्डी है, जो आज पूरे विश्व में खेला जाता है।इस मौके पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, निदेशक श्री पंकज नैन, पंचकूला के जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया

गतका में ही हरियाणा ने सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी रजत पदक हासिल किए*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, गतका में ही सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी राज्य के खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे।गतका के सिंगल स्टिक टीम इवेंट के अंडर 18 में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में इंद्रजीत सिंह, कृष और जशनप्रीत सिंह शामिल थे।इसी प्रकार, गतका के सिंगल स्टिक के इंडिविजुअल पुरुष वर्ग में वारिस प्रीत सिंह ने रजत पदक और महिला वर्ग में अर्जनीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।

https://propertyliquid.com/

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 1866 मेडल दांव पर

*हरियाणा की नजर सर्वाधिक मेडलों पर*


*अब तक 10 गोल्ड मेडलों के साथ मेडल तालिका में हरियाणा पहले नंबर पर*


*वॉलीबॉल में भी पहुंचा फाइनल में*

For Detailed News

पंचकूला, 6 जून- पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में 5 देसी खेलों के साथ 25 खेल प्रतियोगिताओं में 1866 मेडल दांव पर हैं। हर राज्य के खिलाड़ी की नजर किसी न किसी पदक पर है। ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाये गए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में हर खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खेल के चौथे दिन 10 गोल्ड सहित 31 मेडलों के साथ हरियाणा पदक तालिका में नंबर एक पर पहुंचा गया है। हरियाणा के खाते में 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हैं। महाराष्ट्र भी 9 गोल्ड सहित 21 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कुल 1866 पदकों में 545-545 गोल्ड व सिल्वर तथा 776 कांस्य पदक शामिल हैं। 


*‘बजरंग बली की जय’ उद्घोष के साथ शुरू हुआ मुकाबला*


लडक़ों के वॉलीबॉल के पहले सेमिफाइनल मुकाबले में हरियाणा व राजस्थान की दोनों टीमों का जोश-उत्साह का शीर्ष वाक्य ‘बजरंग बली की जय’ था। दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 120 मिनट से अधिक समय तक चला वॉलीबॉल का यह मुकाबला शायद खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का अब तक का सबसे अधिक समय तक चलने वाला एक मैच था। हरियाणा व राजस्थान दोनों की टीमों में जेबरा-मैन को छोडक़र खिलाडिय़ों की औसतन लंबाई 6 फुट से अधिक थी। दोनों ही टीमों के कोचों का लक्ष्य था कि किसी न किसी तरह टीम फाइनल में पहुंच जाए।   4 सैटों के मैच में अंत में बाजी हरियाणा ने मारी। पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने  25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से व चौथा 25-23 से जीता। इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है।हरियाणा और राजस्थान दोनों के खिलाड़ी अभी हाल ही में ईरान में हुई विश्व वॉलीबॉल चैंपयिनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

https://propertyliquid.com/

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

भारोतोलन में भी हरियाणा की लड़कियों का कमाल

पहला गोल्ड ऊषा ने जीता*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-14 पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 के भारोतोलन मुकाबले में आज हरियाणा की लड़कियों ने कमाल करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग श्रेणी में ऊषा ने 170 किलोग्राम भार उठाकर पहला गोल्ड मेडल जीता। इसी वर्ग में अरूणाचल प्रदेश की बोनी मान्ख्या ने 164 किलोग्राम भार के साथ रजत तथा महाराष्ट्र की साक्षी रणमले ने 159 किलोग्राम भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया। 

https://propertyliquid.com/


पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत लड़कियों के फुटबॉल के मुकाबलों में आज हरियाणा की टीम ने 3-0 से मिजोरम को हराया। इसी प्रकार, लड़कियों के ही एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडू को 6-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। 

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

कबड्डी में हरियाणा की छोरियों का कमाल

सबसे पहले पहुंची फाइनल में – मेडल किया पक्का


पदक तालिका के शुरुआती रूझान – हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए लग गई है होड

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की पदक तालिका के शुरुआती रूझानों से लगता है कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए होड लग गई है। एक के बाद एक दोनों राज्यों के खिलाड़ी पदक तालिका में अपने राज्यों का स्थान ऊपर ले जा रहे हैं।चौथे दिन कबड्डी मैच में हरियाणा की लड़कियों ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हराकर हरियाणा की छोरियों ने कमाल कर दिखाया। दर्शकों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा।इसी प्रकार, लडक़ों के कबड्डी मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 41 के मुकाबले 37 अंकों से हराया।वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले आरंभ
लडक़ों का वॉलीबॉल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज राजस्थान व हरियाणा और दूसरा तमिलनाडु व गुजरात के बीच होगा जबकि लड़कियों के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा व गुजरात की टक्कर होगी।


कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा की फिर शानदार शुरुआत हुई


61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया। मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।


शैटलर उन्नति हुड्डा – फिर एक बार चर्चा में


वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि थॉमस कप जीतने के बाद भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खास बातचीत में उनसे पूछा था कि आप टीम में सबसे कम आयु की खिलाड़ी थी, किस प्रकार आप ने बड़ी आयु के खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बिठाया। हरियाणा  में ऐसा क्या है कि यहां के खिलाड़ी बड़े से बड़ा मेडल लेकर आते हैं तो उन्नति हुडडा का जवाब था सर, एक तो दूध दही का खाना और दूसरा आप मेडल जीतकर लाने वाले व मेडल न लाने वाले खिलाडिय़ों में फर्क नहीं करते।

https://propertyliquid.com/