Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके*

*मुख्यमंत्री ने खिलाडियों को किया सम्मानित, लगभग 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए*

*देश के कुल 16 मेडल में से 4 स्वर्ण सहित 6 मेडल जीतकर राज्य के एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हरियाणा को भारत की मेडल फैक्ट्री क्यों कहा जाता है – मनोहर लाल*

*ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकूला में 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 4 अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भी किया उद्घाटन*

For Detailed News

पंचकूला, 30 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राज्य के डैफलिंपिक्स एथलीटों को लगभग 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान ब्राजील में डैफलिंपिक्स के चार स्वर्ण पदक विजेताओं, दो कांस्य पदक विजेताओं और नौ प्रतिभागियों सहित कुल 15 खिलाडियों को चेक वितरित किए गए।  

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि  ब्राजील में हाल ही में आयोजित डैफलिंपिक्स -2021 में चार स्वर्ण पदक जीतकर, हरियाणा के खिलाडियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य को स्पोट्र्स हब के रूप में क्यों जाना जाता है। साथ ही, देश के  खिलाडियों द्वारा जीते गए कुल 16 पदकों में से 4 स्वर्ण सहित 6 पदक जीतकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हरियाणा को भारत की पदक फैक्ट्री के रूप में क्यों जाना जाता है। हमें गर्व है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारत के 65 एथलीटों में से 15 खिलाड़ी राज्य से हैं।
        इस सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह और सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे।
        मुख्यमंत्री ने देश और राज्य को गौरवान्वित करने के लिए खिलाडियों, उनके परिवारों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इस डैफलिंपिक्स में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट ने निश्चित रूप से अपने कौशल, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया है।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘राज्य की ओर से आपको ये नकद पुरस्कार देकर मुझे वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है। आपकी उपलब्धियां इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि यदि किसी व्यक्ति में दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो कोई भी शारीरिक अक्षमता या कमजोरी उसे अपने सपनों को साकार करने से नहीं रोक सकती।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलिंपिक्स, पैरालिंपिक्स, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में राज्य के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के बाद डैफलिंपिक्स में इन 15 खिलाडियों से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें थीं।
        उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर उन्होंने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि  एक बार फिर राज्य का गौरव बढ़ाया है।’

https://propertyliquid.com/

*चार स्वर्ण विजेताओं को मिले 4.80 करोड़ रुपये के  नकद पुरस्कार*

        श्री रोहित भाकर,  श्री महेश, सुश्री दीक्षा डागर और श्री सुमित दहिया को क्रमशरू बैडमिंटन, गोल्फ और कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1.20-1.20 करोड़ रुपये के चेक भेंट किए गए।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘आप जैसे खिलाडियों के कारण ही आज हरियाणा का नाम एक बार फिर विश्व मानचित्र पर चमका है। हरियाणा जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से बेशक छोटा राज्य है, लेकिन खेल के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां बेजोड़ हैं। हरियाणा के खिलाडियों ने समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता साबित की है। ’

*दो कांस्य पदक विजेताओं को 80 लाख रुपये का पुरस्कार*

        मुख्यमंत्री ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले श्री अमित और श्री वीरेंद्र सिंह को 40-40 लाख रुपये का चेक भी दिया। इसके अलावा, श्री मनोहर लाल ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुश्री प्रियंका, श्री बलराम, श्री योगेश डागर, सुश्री निर्चिरा, श्री अजय कुमार,श्री कुलदीप शर्मा, श्री आसिफ खान, श्री अमन और श्री शुभम वशिष्ठ को 2.5-2.5 लाख रुपये के चेक दिए।

*116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 4 अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया*

        मुख्यमंत्री ने 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। इनमें लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र, लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय हॉल नंबर 2 व  3, 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हॉकी एस्ट्रो-टर्फ और लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक का नवीनीकरण शामिल है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करना भी खिलाडियों की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

*हरियाणा की खेल क्षमता को देखते हुए राज्य ऐतिहासिक खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी के लिए तैयार*

        मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की खेल क्षमता को देखते हुए राज्य शानदार खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
        हरियाणा के लगभग 677 खिलाडियों ने खेलो इंडिया-2020 प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और 200 पदक जीतकर देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार चूंकि हम मेजबान हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि राज्य के खिलाड़ी इस ऐतिहासिक स्पर्धा में सबसे अधिक पदक जीतकर पहला स्थान हासिल करेंगे।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के खिलाडियों की उपलब्धियों और राज्य के अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे को स्वीकार करते हुए हरियाणा को ‘खेलो इंडिया-2021’ की मेजबानी का जिम्मा सौंपा है।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘आज से 4 दिन बाद 4 जून को हम इसी स्टेडियम से ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का आगाज करेंगे। इस भव्य आयोजन में पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन सहित 25 खेल आयोजन होंगे। ये खेल प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामतरू पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में 8,500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इसके अलावा, लाखों दर्शक इस भव्य खेल उत्सव को देखेंगे।

*हरियाणा ने पदक विजेता खिलाडियों को दी सबसे अधिक नकद पुरस्कार राशि*

        मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाडियों को अधिकतम नकद पुरस्कार राशि देता है। उन्होंने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा राज्य विकास कोष बनाया गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने खिलाडियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं।
        श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। इतना ही नहीं, पदक विजेताओं को सबसे ज्यादा इनामी राशि देने के मामले में हम दुनिया के कई देशों से आगे हैं।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और अन्य राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले पैरालिंपिक पदक विजेताओं और पैरा खिलाडियों को ओलंपिक खिलाडियों के समान नकद पुरस्कार देने का भी प्रावधान किया गया है।

*खिलाडियों को खेल कोटे के तहत सरकारी नौकारियां*

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने खिलाडियों को खेल की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देने का प्रावधान किया है ताकि उन्हें अपनी तैयारी में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही दुनिया की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर चढने वाले पर्वतारोहियों के लिए भी नई नीति लागू की गई है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये और खेल कोटे में सरकारी नौकरी पाने में मदद करने के लिए स्पोट्र्स कैटेगरी में ग्रेड-सी सर्टिफिकेट दिया जाता है।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम 2018 लागू किए हैं। इसके अलावा, खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं और 156 खिलाडियों को सरकारी नौकरी दी गई है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. महावीर सिंह, विभाग के निदेशक पंकज नैन, पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मुख्यमंत्री के मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह माॅन, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, जय कौशिक, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी भी उपस्थित थे।  

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का प्रदान किया लाभ

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से किया सम्बोधन

पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के एक बच्चे को 10 लाख रुपये किए डिपोजिट पास बुक, आयुष्मान कार्ड व अन्य लाभों की किट करी भेट

For Detailed News

पंचकूला, 30 मई- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का लाभ प्रदान किया। इसी कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के 18 वर्ष से कम आयु के एक बच्चे को प्रधानमंत्री द्वारा पत्र, स्नेह पत्र, पीएम केयर के तहत प्रमाण पत्र, पास बुक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना कार्ड, स्टेशनरी किट (स्कूल बैग, पानी की बोतल, रजिस्टर, ज्योमेटरी बाॅक्स व किट तथा कलर्स) सहित लाभों की किट भेट की। इसके उपरांत उन्होंने बच्चे के बड़े भाई-बहनों से बातचीत भी की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ से बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा और शिक्षा के माध्यम से भी बच्चे सशक्त बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही अब ऐसे बच्चों के अभिभावक सरकार बनी है। इसी कड़ी में इन बच्चों को लाभ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की किट भेंट की है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


उन्होंने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली इस किट में 10 लाख रुपये की वित्तिय सहायता राशि की पास बुक है और यह राशि बच्चे के खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे की 23 साल की आयु पूरे होने के बाद यह राशि बच्चा निकाल सकेगा। जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा उसके बाद बच्चे को इस रकम का ब्याज 5500 रुपये प्रति माह उसे मिलेगा।


उन्होंने बताया कि जो बच्चा किसी परिवार के साथ रह रहा है उसे प्रति मास 4 हजार रुपये पीएम केयर चाईल्ड स्कीम के तहत दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये की छात्रवृति और तकनीकि शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि की छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे शिक्षा लोन दिलाया जाएगा व लोन का ब्याज सरकार वहन करेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके व कॉपी भी सरकार मुहैया करेगी।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए इन्हें ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया है। इस कार्ड के तहत बच्चे 5 लाख रुपये तक का ईलाज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बच्चों से कहा है कि संवाद एप्प पर जाकर ज्ञान प्राप्त करें और मनोरंजन भी करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन डाॅ. ममता गोयल, बाल कल्याण समिति के सदस्य रजनीश भोसले व आशा सेठी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी आरू वशिष्ट, सभी बाल देखभाल संस्थानो के अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 28 और 29 मई, 2022 को महाजन भवन, सेक्टर -37, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने चार साल की अवधि में कुल 30 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/

भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहे हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर -7 स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से आर्थिक सहायता देने की करी घोषणा

-तीन दुकानों को एक-एक लाख रुपए और एक दुकान को 50,000 रुपये देने की करी घोषणा

  • मार्केट का दौरा कर आगजनी की घटना से दुकानों में हुए नुकसान का लिया जायजा

-हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद दिलवाने का करेंगे प्रयास – गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला मई 29: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर रात सेक्टर -7 स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से तीन दुकानों को एक-एक लाख रुपए और एक दुकान को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

श्री गुप्ता ने कहा की इसके अलावा वे हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे।

श्री गुप्ता ने आज सेक्टर – 7 स्थित मार्केट का दौरा किया और आगजनी की घटना से दुकानों में हुए नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमे हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती परंतु वे अग्रिम आर्थिक सहायता के रूप में सिंग संस , डम्पलिंग और स्मोकर दुकान के मालिकों को एक -एक लाख रुपये और आनंद दीप फ़ास्ट फ़ूड के मालिक को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते है। दुकान मालिकों ने आर्थिक सहायता राशि की घोषणा पर श्री गुप्ता का आभार प्रकट किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में यह सहायता निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।

श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि कल देर रात 2:00 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से तीन -चार दुकानों में आग लग गई जिससे दुकानो में पड़ा सारा सामान नष्ट हो गया । इस दुर्घटना में चार दुकानों के स्ट्रक्चर के साथ-साथ कई अन्य दुकानों की सीलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई है। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर कष्ट निवारण समिती के सदस्य बी बी सिंगल, बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगिंद्र शर्मा, साई की पाठशाला के चेयरमैन अनिल थापर सहित सेक्टर-7 के कई दुकानदार व बीजेपी नेता उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का किया आह्वान

केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का किया आह्वान

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में देश में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को लेकर तैयार हुआ नया वातावरण-भूपेंद्र यादव

-आज टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सूचना का महत्व और बढ़ा-गुप्ता

-मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व- गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 29 मई- केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का आह्वान करते हुये कहा कि लोकप्रिय वहीं होगा, जिसकी सूचना तथ्यों पर आधारित होगी और विश्लेषण स्टीक होगा।


श्री भूपेंद्र यादव आज देवर्षि नारद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा आत्म आॅडिटोरियम जैनेंद्र गुरूकुल सेक्टर-1 में आयोजित सातवें राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा समाज में राष्ट्रीयवादी विचारधारा को सही परिपेक्ष में संजोने का सहरानीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने कई महत्वपूर्ण विषयों को बहुत ही अच्छे ढंग से उठाया हैं, जिससे समाज को एक नई दिशा मिली हैं। देवर्षि नारद जी की जयंती पर नमन करते हुये उन्होंने कहा कि सभी के लिये उपलब्धता और जानकारी से परिपूर्ण नारद जी की मुख्य विशेषतायें थी। श्री यादव ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के दौरान उन्हें भी पत्रकारिता करने का अवसर प्राप्त हुआ।


श्री यादव ने कहा कि 50 से 70 के दशक में पत्रकारिता लेखन तक सीमित थी। महात्मा गांधी, बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जैसे महापुरूषों ने भी समाचार पत्रिकाओं के माध्यम से अहम विषयों को प्रभावी ढंग से समाज के समक्ष लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद रेडियो का दौर आया और फिर टीवी, इलैक्ट्रानिक मीडिया और अब सोशल मीडिया का दौर आ गया है। आज दुनिया तेजी से टैक्नोलाॅजी में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थायित्व के कारण पत्रकारिता में आज भी लेखन में बहुत बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता के माध्यम से सूचना की ताकत का प्रयोग करते हुये समाज में नई चेतना पैदा करें और महत्वपूर्ण विषयों को जन-जन तक पंहुचायें।
श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले आठ वर्षों में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को लेकर नया वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और नवाचार के माध्यम से देश को विश्व में नये मुकाम पर पंहुचाया है।

मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कत्र्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व-ज्ञानचंद गुप्ता

इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम में पंहुचने पर श्री भूपेंद्र यादव का पंचकूला का जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचकूलावासियों की ओर से स्वागत किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सूचना का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पहले केवल प्रिंट मीडिया के माध्यम से ही लोगों को खबरों के बारे में जानकारी प्राप्त होती थी परंतु सूचना प्रोद्यौगिकी के प्रयोग से सूचना के आदान-प्रदान करने के ढंग में बदलाव आया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुये देशहित को ध्यान में रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि यद्यपि बोलने की स्वतंत्रता होनी चाहिये परंतु क्या बोलना है, इस पर भी विचार किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कत्र्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे सूचना प्रोद्यौगिकी का प्रयोग करते हुये तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करें और देशहित में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर बोलते हुये अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा परिषद हरियाणा श्री ब्रिज किशोर कुठियाला ने कहा कि लोक मानस में देवर्षि नारद जी के प्रति आज भी उतना ही सम्मान और श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा देवर्षि नारद जी की जयंती को मनाकर उनके व्यक्तित्व को समाज में वास्तविक रूप में संजोने और उनके संप्रेषण कौशल को आज की पत्रकारिता में समावेश करने का सहरानीय प्रयास किया गया हैं।
कार्यक्रम के दौरान विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि वैसे तो विश्व संवाद केंद्र का मंच किसी तरह मांग करने का मंच नहीं है लेकिन पत्रकार उम्रभर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करता है। अपना पूरा जीवन समाजहित के लिए खपा देता है। पत्रकारों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं होता है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दी जा रही पैंशन के लिये सरकार की सराहना की और इसमें और बढ़ौतरी करने की मांग की।
इस अवसर पर सुमन भटनागर को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सृजना शर्मा को देवर्षि नारद महिला पत्रकारिता गौरव सम्मान पुरस्कार व अशोक कौशिक को देवर्षि नारद पुरूष पत्रकारिता गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, शिक्षाविद डाॅ जोगिंद्र, वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति गुरुग्राम यूनिवर्सिटी मारकंडेय आहुजा, वरिष्ठ पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी किये गये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किये है।


खंड पिंजौर के लिये उपमंडल अधिकारी (ना.) कालका को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। बरवाला के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुररानी के लिये नगराधीश पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार मोरनी के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कैंप का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव – डॉ जयदीप आर्य 

For Detailed News

पंचकूला 25 मई- हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 4 से 6 जून तक योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसके लिए 20 मई से हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती लक्ष्मी पंत के पर्यवेक्षण में योगासन टीम का प्रशिक्षण कैंप सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहा है।राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने खिलाडियों की तैयारी का जायजा लेने के लिए कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खिलाडियों की परफॉर्मेंस की सराहना की और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुये बारीकियों को बताया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का परचम लहराने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ जयदीप आर्य ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए हाई प्रोटीन डाइट की व्यवस्था की जायेगी ताकि बच्चों का एनर्जी लेवल बरकरार रहे और वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। कैंप में उपस्थित खेल विभाग के योग कोचो द्वारा आग्रह किया गया की योगासन खेल कि स्पष्ट खेल पालिसी बनाई जाये, जिससे योगासन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ हो। योगासन को खेल के रूप में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और यदि योगासन, खेल एवं युवा मामले विभाग के पास आता है तो योगासन खेल को आगे बढ़ाने की अनेक सम्भावनाये है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में एक महिला व एक पुरुष कोच लगाने का भी आग्रह किया। प्रशिक्षण कैंप में खेल विभाग के योगासन कोच मनोज कुमार व हरमेश सहित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से प्रशिक्षण सहयोगी के रूप में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के खेल सलाहकार, श्रेयस मारकंडे, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की और से कोमल वर्मा, आशीश गेहलवात, विकास लाठर व अंश द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी-उपायुक्त

-अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारी सख्ती से करें काम-डीसी

-अवैध खनन के स्थानों की चैकिंग के लिए टीमों का किया गठन

For Detailed News

पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिला में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी करें तथा इस दिशा में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद उन्हें प्रस्तुत करें।


उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार मे अवैध खनन बारे संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारी सख्ती से काम करें और जहां भी कोई अवैध खनन का मामला सामने आए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।


श्री कौशिक ने कालका उपमण्डल क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका, एसीपी कालका, खनन अधिकारी तथा बीडीपीओ पिंजौर की टीम बनाने तथा अवैध खनन की साईट्स पर छापेमारी कर उन्हें रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम पंचकूला, संबंधित एसीपी तथा खनन अधिकारी तथा रायपुररानी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार, एसएचओ तथा माईनिंग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीमें चैकिंग करके उन्हें एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


उपायुक्त ने माईनिंग क्षेत्र सुखदर्शनपुर तथा श्यामटू की प्राथमिकता के आधार पर निशानदेही करवाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उपायुक्त ने अवैध माईनिंग पर शिकंजा कसने के लिए गांव मानक्यां में बिक्री कर, खनन, आरटीए तथा पुलिस तथा बुर्जकोटियां में वन, खनन तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त नाके लगाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने वर्तमान में क्रियाशील खनन स्थलों की चैकिंग के लिए पूर्व में बनाई गई कमेटी में बिक्री कर विभाग के अधिकारी को भी शामिल करने के निर्देश दिये।  


उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिला में खनन के लिए कुल 6 स्थान अलाॅट किए गए हैं जिसमें से करनपुर में खनन पर पाबंदी लगाई गई है तथा चरनिया में खनन के कार्य को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकार से इस समय केवल 4 स्थानों पर ही वैध खनन की इजाज़त है, जबकि कालका में किसी भी स्थान पर खनन की अनुमति नहीं है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसीपी  किशोरी लाल, महेश जाखड़ व सुरेन्द्र सिंह, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह पुनिया, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर,  नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव तथा नायब तहसीलदार कालका विक्रम तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कृषि यंत्रो/मशीनो पर अनुदान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ कर 27 मई हुई

  • इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 27 मई तक आॅनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

For Detailed News

पंचकूला, 21 मई- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रो पर अनुदान हेतु आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 27 मई, 2022 तक बढा दी गई है। स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 27 मई तक आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पंचकूला जिलें में व्यकितगत किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति/ जन जाति एवं महिला किसानों के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों बीटी काॅटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर पंप, डायरेक्ट सीड राईस मशीन, ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर, पावर टिलर, ब्रिकेट बनाने की मशीन, स्व-चालित रीर बाइंडर, मक्का बोने की मशीन (मेज प्लांटर), मेज थ्रैशर और न्युमैटिक प्लांटर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे जिनके लिए किसान आवेदन कर सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को उपरोक्त यन्त्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा में रजिस्टर्ड टैªक्टर की वैध आर0सी0 (केवल ट्रैक्टर चलित मशीनों के लिए), किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड, मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व अनुसूचित जाति /जन जाति के किसानों के लिएजाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए से कम है उसके लिए 2500 रूपए तथा जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए अधिक है उसके लिए 5000 रूपए की बुकिंग राशि आॅनलाईन ही जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। जिन किसानों ने पिछले 5 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वैबसाईट अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला या उप कृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर किया जा सकता है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चैथे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-खेलों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

-पंचकूला रहेगा खेलों के आयोजन का मुख्य केन्द्र-उपायुक्त

-25 खेल प्रतियोगिताओं में से 19 प्रतियोगिाएं पंचकूला में होंगी आयोजित

-खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 का उदघाटन व समापन समारोह पंचकूला में होगा आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 4 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले चैथे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा खेलों के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये।


आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध 1 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि हालांकि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के तहत खेल प्रतियोगिताएं पंचकूला के साथ-साथ अंबाला, शाहबाद, दिल्ली और चण्डीगढ़ में आयोजित की जाएंगी लेकिन पंचकूला खेलों के आयोजन का मुख्य केन्द्र रहेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज के तहत आयोजित होने वाली 25 खेल प्रतियोगिताओं में से 19 प्रतियोगिताएँ पंचकूला में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा खेलों के उदघाटन समारोह तथा समापन समारोह का आयोजन भी पंचकूला में ही किया जाएगा।

पंचकूला में इन स्थानों पर आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं सेक्टर  3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14, जिमखाना क्लब सेक्टर 6 और रेड बिशप हाॅल में भी खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में एथलैटिक्स, फुटबाॅल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, कबड्डी, हैंडबाॅल, कुश्ती, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बाॅक्सिंग, खो-खो, गतका, थांग-ता, कलरीपायट्टु, योगासन, मलखंभ और हाॅकी प्रतियोगिओं का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 के आॅडिटोरियम में वेट लिफ्टिंग, जिमखाना सेक्टर 6 में टैनिस और रेड बिशप हाॅल में जुडो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।


उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि देश भर से खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर के प्रबंध किए जाएं ताकि वे पंचकूला से सुनहिरी यादें लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव तथा हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इन खलों का आयोजन हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा किया जा रहा है और इन खेलों के सफल आयोजन के लिए पंचकूला जिला प्रशासन का अहम रोल रहेगा।


श्री महावीर कौशिक ने संबंधित विभागों को खेलों के दौरान ताउ देवी लाल खेल स्टेडीयम, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14, जिमखाना क्लब सेक्टर 6 और रेड बिशप हाॅल में बिजली, पानी की निर्बाध आपूर्ति और समूचित साफ-सफाई के साथ-साथ प्रयाप्त संख्या में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा नगर निगम की एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से पंचकूला में खेलों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल स्थलों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने लिए संबंधित विभागों के एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एचसीएस स्तर के अधिकारियों को प्रबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, परिवहन प्रबंधक व्यौम शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, अमित राठी, जिला खेल अधिकारी श्री पाल, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. अनुज बिश्नोई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।