Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5, पंचकूला में किया जायेगा आयोजित

-8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग

-बरसात की स्थिति में सेक्टर -3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में कल 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में किया जायेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बरसात की स्थिति में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

           जिला आयुर्वेंद अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयुष विभाग, जिला प्रशासन व हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आज परेड ग्राउंड में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक तथा नगराधीश श्री गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


           पाॅयलट रिहर्सल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु, केन्द्रीय विद्यालय भानु, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से लगभग 5000 लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह, श्री उमेश मित्तल व श्रीमती पूनम सिन्हा ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
          श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार लगा सुनी जिलावासियों की समस्यायें

-अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया निदान

-बिजली विभाग के अधिकारियों को बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये शिविर लगाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को 22 जून को मां शेरों वाली मंदिर राजीव काॅलोनी में लोगों के बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये कैंप लगाने के निर्देश दिये।  


जनता दरबार में श्री गुप्ता ने लगभग 50 समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्सायाओं का टैलीफोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया। राजीव काॅलोनी के निवासियों ने विधानसभा को बिजली के बढे हुए बिल आने की समस्या के बारे में अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जिले के लोगों की समस्याओं को लंबित ना रखकर जल्द से जल्द निदान करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व पार्षद हरेंद्र मलिक, पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री अमरेंद्र सिंह, पार्षद सतबीर, महामंत्री सिद्धार्थ राणा, बीपी सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने केक काटकर मनाया पीएम श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का जन्म दिन

-श्री गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की करी कामना

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को लस्सी, केक व हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। पीएम की माता के जन्म दिन के अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से आये हुये लोगों को प्रसाद बांटा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी माता की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से देश के प्रधानमंत्री बने है और उनके नेतृत्व में भारत दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। भारत आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बन गया है। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा, राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, मुकेश बंसल, सुशील जैन, सुरेंद्र सिंगला, प्रदीप कुमार, हरियाणा सेवा भारती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल, संतोष गर्ग व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा सेक्टर-6 अस्पताल के मैन गेट पर लगाये लंगर में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। इस अवसर पर उनके साथ श्री कृष्ण परिवार के प्रवक्ता राकेश गुप्ता, रिंप्पी गर्ग, प्रवीण गोयल, जयराज गर्ग तथा राकेश गर्ग भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक की देखरेख में कालका निकाय चुनाव संपन्न

-कुल 59741 (68.2 प्रतिशत) मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
-मतदान के लिए मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
-पुरूषों व महिलाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ मतदान में लिया भाग
-मतदाताओं ने जिला प्रशासन व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किए गए प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की देखरेख में नगर परिषद कालका आमचुनाव-2022 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक हुये मतदान में कुल 59741 यानि 68.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 के 31 वार्डों के लिए 49 पोलिंग लोकेशनों पर कुल 97 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे। पोलिंग बूथों पर प्रातकाल से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पुरूषों व महिलाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ मतदान में भाग लिया।  कुल 87 हजार 617 मतदाताओं में से 59 हजार 741 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नगर परिषद कालका में अध्यक्ष व सदस्यों पद के आम चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिये रविवार को पोलिंग बूथों पर पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया का जायजा लिया और पोलिंग एजेंटों तथा आम मतदाताओं से बातचीत की कि मतदान के समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। इस मौके पर उनके साथ कालका निकाय चुनाव के लिये नियुक्त जनरल आॅबर्जवर गीता भारती व पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/


अधिकतर बूथों पर पॉलिंग एजेंटों एवं मतदाताओं ने जिला प्रशासन व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रिजर्व पोलिंग पार्टियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा और साथ ही हर स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर भी नियुक्त किए गए थे। मतदान सुबह ठीक 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। मतदान से पहले पोलिंग एजेंटों को पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल करके दिखाया गया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

19 जून से 21 जून तक चलाया जायेगा उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस

-अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पिलाई जायेंगी दो बूंद जिंदगी की
-पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे, इसके लिये दो दिन चलाया जायेगा डोर-टू-डोर अभियान
– अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिले में उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान की शुरूआत आज पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीलाकर की गई। जिले में 21 जून तक चलाये जाने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेंगी।


सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है।


उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर चरण में जरूर दिलवाएँ। पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि शून्य से पांच वर्ष  के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की डोज मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को दो और दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा ताकि जो बच्चें दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है, उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जा सके। उन्होंने कहा की पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये जिला की ए.एन.एम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने इस अभियान में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ व घर-घर जाकर लगभग 69196 ( ग्रामीण-41368 व शहरी-27828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 463 (ग्रामीण-343, शहरी-120) तय बूथ, 30 (ग्रामीण-11 व शहरी-2) मोबाइल टीमें और 19 (ग्रामीण-8 व शहरी-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1468 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनवाॅड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-28547, शहरी क्षेत्र-12310) पोलियो की दवा पिलाई गई है। अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, झुग्गी-झोपंडियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

21 जून को मनाया जा रहा है, आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

-सेक्टर-5 टाउन पार्क से परेड ग्राउंड तक किया गया योग मैराथन का आयोजन
– कल सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में की जायेगी पाॅयलट रिहर्सल

For Detailed News


 

पंचकूला, 19 जून-            आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में आयुष हरियाणा महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार एंव जिला प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को मनाया जा रहा है।          

             इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आज टाउन पार्क सैक्टर- 5 में योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन का शुभारम्भ नगराधीश श्री गौरव चौहान ने झंडी दिखा कर किया ।

         ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया की  इस दौड में शिक्षा व खेल विभाग के लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया। यह दौड टाउन पार्क सैक्टर-5 से शुरू होकर परेड ग्राउंड सैक्टर-5 पर सम्पन्न हुई। इस दौड का उद्देश्य 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” को जनसाधारण तक पहुंचाना है ताकि सभी को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

      उन्होंने बताया कि  इसी क्रम में कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में आयोजित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

          उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के मुख्य कार्यक्रम में परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे और इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

21 जून 2022 सांय 4 बजे तक खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क किया जा सकता है मतदाता सूचियों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- जिला निर्वाचक अधिकारियों (पंचंायत) खण्ड पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  द्वारा भेजी गई ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 जून 2022 को कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क 21 जून 2022 सांय 04ः00 बजे तक (19 जून 2022 को छोड़कर) किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति दावे/आपत्ति ग्राम पंचायत में अधिकृत प्राधिकारी/खण्ड कार्यालयों में 21 जून 2022 सायं 04ः00 बजे तक दे सकते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विहित समय के पश्चात दिए जाने वाले दावे/आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त प्राप्त दावे एंव आपत्तियों का निपटान  28 जून 2022 तक जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा खण्ड कार्यालयों में किया जाएगा। जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा दावे/आपत्तियों पर लिए निर्णय से यदि कोई व्यक्ति सन्तुष्ट न हो तो उस अवस्था में वह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचकूला के कार्यालय में दिनंाक 01 जुलाई 2022 तक अपील की जा सकती है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कल 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 में योग मैराथन की जाएगी आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- 21 जून को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 से योग मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें स्कूली बच्चे दौड़ लगा कर योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी दीलीप मिश्रा ने बताया कि नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चौहान इस मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि ने बताया कि यह योग मैराथन यवनिका पार्क से शुरू होगी तथा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में संपन्न होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिव की फाइनल रिहर्सल की जाएगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया नामकरण

-रानी लक्ष्मी बाई देश की महिलाओं के लिए आदर्श-ज्ञानचंद गुप्ता

– रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी की थी उनकी प्रशंसा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर नामकरण किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई उन वीरांगनाओं में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया और अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्च्ची श्रद्धांजलि देने और युवाओं को उनके बलिदानों से प्रेरणा देने के लिए पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई  ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह सभी महिलाओं के लिए आदर्श हैं। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह आज अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किवंदती बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा। 17 जून को फिर युद्ध हुआ। रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा। रानीलक्ष्मी बाई ने बड़े अदम्य साहस के साथ विजय प्राप्त की, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा। रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया और अपने सैनिकों को लेकर अंग्रजी सेना से युद्ध किया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका। इसी दौरान एक अंग्रेजी सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक को तलवार के एक ही वार से ढेर कर दिया और शहीदी प्राप्त की। 18 जून, 1858 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।


उन्होंने कहा कि आज वे उन भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी नमन् करते हैं जो माईनस डिग्री टैंपरेचर और तपती गर्मी में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कोे भगत सिंह, सुखदेव राजगरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीद नौजवानों जिन्होंने 18 से 24 वर्ष की आयु में शहादत दी उनकी शहादत के बारे में भी बताना चाहिए कि किस तरह लाखों बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक कविता-‘बुंदेले हरबोलों के मूंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदाईनी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, पार्षद अक्षयदीप चैधरी, ओमवती पुनिया, संदीप सोही, प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का किया जायेगा गठन-विधानसभा अध्यक्ष

कमेटी सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने व पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की दिशा में करेगी काम-ज्ञानचंद गुप्ता*


*- पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें, महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता हुआ साफ* 


*- पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो होगा तैयार, पंचकूला को दिलाएगा नई पहचान-गुप्ता*

For Detailed News


पंचकूला, 17 जून- पंचकूला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिये प्रयासरत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का गठन किया जायेगा, जो सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के विजन को साकार करने की दिशा में काम करेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 में स्थित एक निजी होटल में पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, सात सरोकारो के नोडल अधिकारी तथा पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।


बैठक में जहां सात सरोकारो के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों ने पंचकूला को नशा, स्लम, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर अब तक किये गये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया, वहीं पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों ने इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिये अपने सुझाव प्रस्तुत किये। श्री गुप्ता ने सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें लागू करवाने का आश्वासन दिया। 


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें हैं और महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-32 में लगभग 31 एकड़ भूमि पर मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जायेगा और उनका प्रयास है कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में छात्र-छात्रायें एमबीबीएस की पढ़ाई आरंभ कर सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त महासचिव से भी बैठक की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो तैयार किया जायेगा, जो पंचकूला को नई पहचान दिलायेगा। इसके लिये नगर निगम द्वारा बेहतरीन डिजाईनर्स के साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा देखना चाहते है। इसी कड़ी में पूरे पंचकूला में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें एनजीओ, आरडब्ल्यूएज, मार्केंट एसोसिएशन और संबंधित विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये एक ग्रीन टाॅस्क फोर्स भी गठित की जायेगी, जो पंचकूला में पौधे़ लगाने के साथ साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करेगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये नशे के स्त्रोत तक पंहुचना होगा। इसके लिये नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज लें रहे मरीजों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला में कार्यरत सभी नशामुक्ति केंद्रों, इलाज लें रहे मरीजों और वहां ठीक हुये मरीजों की सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जायें। एसीपी श्री राजकुमार ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू किये गये सात सरोकारो के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में पुलिस द्वारा जिला में लगभग 759 ग्राम अफीम जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 9 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई हैं। इसी प्रकार 2021 से 192 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 320 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है।  


पाॅलिथीन के प्रयोग पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाकर पाॅलिथीन बेचने वाले दुकानदारों के चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई से पाॅलिथीन बैग के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पंचकूला में निर्माण अपशिष्ट के निपटान में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम एक सप्ताह के अंदर अंदर पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में निर्माण अपशिष्ट को उठवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग व नगर निगम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर राजीव काॅलोनी, घग्गर पुल के नीचे व रामगढ पुल के नीचे बेसहारा गायों को पकड़कर उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजा जाए। बैठक में आवारा कुत्तो की समस्या को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि आवारा कुत्तो की नसबंदी के साथ साथ उनकी टैगिंग भी की जाये। नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा कुत्तो की नसबंदी व रजिस्ट्रेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च में 389, अप्रैल में 366 और मई में 384 कुत्तों की नसबंदी की गई है और 323 का रजिस्ट्रेशन किया गया। 


श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा शीघ्र ही 100 लोगों की एक टीम  इसी कार्य के लिए लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम सायं 6 से 8 बजे तक अवैध अतिक्रमण को हटाएगी। इसके अलावा टीम के कुछ सदस्यों को संबंधित क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा ताकि पुनः अतिक्रमण न हो। 

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, पूर्व आईएएस विवेक आत्रेय, पंचकूला एडवाईजरी कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, बीबी सिंघल, वीके कपूर व कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।