Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 – राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान किया प्राप्त

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21, पंचकूला में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की ओर से प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रेम पाल मोर्य ने पारितोषिक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल ने इस पुरस्कार का श्रेय उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम शर्मा तथा स्टाफ सदस्यों को देते हुए उन्हें बधाई दी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिल देवी ,  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक तथा डीपीसी संध्या मलिक भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन में लगाया रक्तदान शिविर

-लगभग 26 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व बाल कल्याण परिषद हरियाणा की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।


इस अवसर पर नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी श्री भगत सिंह दलाल भी उपस्थित थे।


रक्तदान शिविर में लगभग 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, मास्क, ट्रॉफी व शिरोपे देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा मानव हित के लिए हर महीने लगाए जा रहे रक्तदान कैंप, मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सरहाना की।

https://propertyliquid.com/


  रक्तदान कैंप में सहयोगी संस्था नारी शक्ति संगठन व दात्री ब्लड स्टम सेल डॉनर रजिस्ट्री ने भी हिस्सा लिया और रक्तदातों को समाजसेवा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’ का किया विधिवत शुभारंभ

-आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

-नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी

-नशे के खिलाफ लंबी लड़ाई है और सरकार के साथ-साथ समाज को भी आना होगा आगे

-पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  का विधिवत शुभारंभ किया।


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में आॅन लाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, काॅलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन है जब अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  लांच किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शुभकामनायें देते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी है और उन्हें जितनी कड़ी से कड़ी सजा दी जायें, उतनी कम है।


उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है और यह एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ीयों को खत्म कर देता है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक लंबी लड़ाई है और इस लड़ाई को जीतने के लिये सरकार के साथ साथ समाज को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गैर सरकारी संगठन इस दिशा में आगे आता है तो सरकार द्वारा उसकी हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिये सख्ती अपनाने के साथ साथ जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अनजाने में नशे की गिरफ्त में फस गया है, उसका पुनर्वास करना भी हमारा दायित्व है ताकि नशे से दूर होकर वह एक खुशहाल जिंदगी जी सके।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में खेलो के नाते एक बेहतर वातावरण हैं और यहां के खिलाड़ी विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाकर हम उन्हें नशे से दूर रख सकते है। राज्य सरकार द्वारा खेलो में राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ साथ सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाती है। पूर्व में जो बच्चे शिक्षा से विमुख हो गये थे वह पुनः विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा धीरे धीरे धाकड़ हरियाणा बन रहा है।

पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ-

इस अवसर पर पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि ’’मैं प्रण करता हूं कि अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा और अन्य लोगों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करूंगा। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हैल्प लाईन नंबर 9050891508 पर दूंगा।’’

https://propertyliquid.com/


इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसीपी मुकेश कुमार, एसीपी विजय नेहरा, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार रंगा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव का पौधा रोपण कर किया शुभारंभ

-पौधारोपण अभियान में ट्री गार्ड सहित लगाये गये 100 पौधे
-हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की लगाई गई नाम पट्टिका ताकि वह कर सके पौधे की देखरेख

-पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह करें सही सुरक्षा एवं देखभाल-गुप्ता

-पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए दिये सात सरोकार-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थायें भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रही है।


इसी कड़ी में आज गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक एक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव चलाई गई, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधा रोपण कर किया।


श्री गुप्ता ने गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि सिंह द्वार से कूहनी साहिब गुरुद्वारा तक लगभग 100 पौधे लगाये गये है। इससे ना केवल इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी अपितु वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की नाम पट्टिका लगाई गई है ताकि वह पौधे की देखरेख कर सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है, इसलिये सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाये गये है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधा रोपण के लिये सबसे उपयुक्त मौसम माना जाता है। उन्होंने इस दौरान वन विभाग को अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह सही सुरक्षा एवं देखभाल भी करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। इस आॅक्सीवन में अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधो को लगाया जायेगा ताकि पंचकूलावासियों को प्रचुर मात्रा में आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई और इसे देखते हुये आॅक्सीवन की महत्वता और बढ़ जाती है।


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया।


उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ साथ, शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, गैर सरकारी संगठनों व आमजन का भी सहयोग मिल रहा है।
गुड माॅर्निंग क्लब के महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि गुड माॅर्निंग क्लब पंचकूला 1995 से पौधारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पौधा रोपण अभियान पंचकूला में अन्य स्थानों पर भी चलायें जायेंगे ताकि पंचकूला को और सुंदर बनाने के साथ साथ इसे और हरा भरा भी बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, चंडीगढ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सुरेंद्र मनचंदा, गुड माॅर्निंग क्लब के संस्थापक श्री माते राम गोयल, प्रधान श्री राजेंद्र गुप्ता, महासचिव श्री जगमोहन गर्ग, प्रवक्ता श्री जयपाल जैन, सदस्य श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, श्री ब्रिजलाल गर्ग, श्री जय किशन बंसल, श्री सतीश चावला, श्री विजय गर्ग, श्री कैलाशचंद मित्तल, श्री सुमेर गर्ग, श्री मुकेश गर्ग, श्री श्यामलाल बंसल, श्री मांगेराम, श्री जनकराज, श्री राकेश गर्ग, श्री मदन बंसल, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री अतुल गर्ग, श्री जयपाल , श्री भगवान दास, श्री तरसेन गोयल, श्री मुकेश बंसल, श्री योगराज बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 26 जून को करनाल से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से दिलवाएंगे नशे के खिलाफ शपथ

लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला के बैठक कक्ष में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम – डीसी महावीर कौशिक

For Detailed News

पंचकूला 25 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कल 26 जून को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की शुरुआत करेंगे ।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर राज्य के विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सरकारी प्रतिष्ठानों और पुलिस के कर्मियों और आम जन को लाइव मंच के माध्यम से नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाएंगे।


उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय, सेक्टर 1 पंचकूला के बैठक हॉल में दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला पंचकूला के सभी कार्यालय प्रमुख नशा के खिलाफ शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला और सभी महाविद्यालयों, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्थानों में नशा के खिलाफ शपथ लेने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ने शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि -शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन्

– मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर शहीद की प्रतिमा पर पुश्प् चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट

-ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।


इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन श्र।ज्ञस्प् के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्मारक की देखरेख के लिए नगर निगम द्वारा फंड मुहैया करवाया जाएगा।


इस अवसर पर सीएलडीएवी स्कूल की टीम ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों की करी समीक्षा

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून-  हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्तों को बाढ़ नियंत्रण की विभिन्न अल्पावधि योजनाओं पर कार्य तेज करने और स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने 30 जून तक शहरी एवं ग्रामीण ड्रेनों की सफाई और अन्य बाढ़ नियंत्रण उपायों पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में बाढ़ नियंत्रण की चल रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।


उन्होंने उपायुक्तों को संबंधित जिलों में सभी बाढ़ नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी बाढ़ बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा करें और सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रेनों व चैनलों की सफाई के लिए गाद निकालने के कार्य को 30 जून तक अवश्य पूरा कर लिया जाए।
श्री कौशल ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए किसी भी क्षेत्र में पम्पों की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अस्थायी बिजली कनेक्शन समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने कहा कि सभी पम्प सेट काम करने की स्थिति में हो और स्थाई व अस्थाई पम्प लगाने के स्थान चिन्हित किये जायें।

मुख्यसचिव ने सभी जिलों में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये और कहा कि इन नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि गंभीर एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए गांव के स्तर पर ग्रामसचिव एवं पटवारियों की तैनाती भी की जाये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नशे के खिलाफ सरकार व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा – अरोड़ा

For Detailed News

पंचकूला , 24 जून – हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों के नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं और शेष बचे जिला नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे। इसके अलावा, नशा मुक्ति केंद्र में मैनपावर बढ़ाई जाएगी।

श्री राजीव अरोड़ा ने यह बात आज पंचकूला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व पुलिस आयुक्तालय पंचकूला के सयुक्त तत्वाधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में ‘प्रेविंटिग ड्रग एब्यूज’ विषय पर आयोजित सेमिनार में सम्बोधन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ एन.जी.ओ व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा। स्थानीय निकाय व पंचायत स्तर के साथ-साथ स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाने चाहिए ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए कि  नशा दीमक की तरह है जो शरीर के साथ पैसे की भी बर्बादी है। हमें यह भी सोचना होगा कि अपने आस-पास फैले नशे को कैसे खत्म कर सकते हैं।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा नशाखोरी में संलिप्त लोगों को पकडने के अलावा ऐसे लोगों की प्रोपर्टी भी जब्त की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे को खत्म करने, सप्लाई चैन को तोड़ने और नशा बेचने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को नशे से बचाकर और उन्हें सही दिशा देकर अपने देश को नई बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ- साथ समाज व देश के लिये भी घातक है। श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग नशे को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं । नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने में पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा  है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिये सरकार के स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है । सेमिनार के दौरान लघु फिल्म के माध्यम से यह भी दर्शाया गया कि आज का युवा कैसे नशे की गिरफ्त में आकर शरीर व पैसे की बर्बादी कर रहा है।

https://propertyliquid.com/

पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जो युवाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता  है । उन्होंने नशे को खत्म करने के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नशे बेचने वाले स़्त्रोतों तक पहुंचना बहुत आवश्यक है ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोडा जा सके ।

उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस नशे के विरुद्ध पूरी ततपरता से लडाई लड़ रही है और एक विशेष अभियान के तहत इस वर्ष अब तक 86 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 83 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, जिला पुलिस द्वारा स्कूल, काॅलेजो के साथ-साथ मार्केंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।

सेमिनार में डाॅ आदित्य कौशिक, डाॅ अभिमन्यु रामपाल, डाॅ मनोज, एडवोकेट प्रतीक गुप्ता, अतुल लखनपाल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व एनजीओ और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत टैरेस किचन गार्डन पर कार्यशाला का किया आयोजन

पौधों से प्रेम करना भी है प्रकृति सेवा- अनुराधा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- सेक्टर-1 कॉलेज में मनाए जा रहे पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत शुक्रवार को टैरेस किचन गार्डन और जैविक अपशिष्ट से खाद बनाने विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेक्टर -14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यशाला में शामिल हुईं। पौधारोपण अभियान सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज परिसर सहित आसपास के ग्रीन बेल्ट में 650 पौधे रोपित किए जा रहे हैं।


कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा का स्वागत किया और कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को घरों में यथासंभव पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। अनुराधा शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों से प्यार करना भी प्रकृति सेवा है, यह किसी ईश्वरीय आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देख-रेख करना भी हमारा कर्तव्य है। कार्यशाला में शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी छत के किचन गार्डन का वीडियो भी दिखाकर कम लागत में सब्जी, फल और औषधियों वाले पौधों को घरों की छत और आंगन में कुशलतापूर्वक उगाने पर विस्तार से अपनी बातें साझा की। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता, पर्याप्त रोशनी, गमलों के आकार व प्रकार और पौधों की सिंचाई के सही ढंग की भी विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्यावरण चिंतक डॉ नीरज सिंह सहित डॉ विधि मान, डॉ.विनय कुमार, डॉ परवेश, सरोज रानी और अंकिता की सराहनीय भूमिका रही।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 में आयोजित किया गया ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

-शिविर के लगभग 120 बच्चों और प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।


जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया की यह ग्रीष्मकालीन शिविर खंड स्तर पर बरवाला, कालका व पंचकूला में चलाया गया। कैंप में बच्चों को निशुल्क पेंटिंग, डांस, गायन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, योग, मार्शल आर्ट्स सिखाया गया, जिसमें  पंचकूला के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपना पंजीकरण करके गतिविधियों का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद बच्चों को लम्बे समय के बाद इस तरह का प्लेटफार्म मिला।


श्रीमती रंजीता मेहता द्वारा शिविर के लगभग 120 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों तथा अध्यापिका को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों को महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट सैक्टर 20 पंचकूला के दानी सज्जनों द्वारा जूस, खीर, बिस्किट इत्यादि बांटे गए।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का पूरा स्टाफ व शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।