Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ करी प्रथम बैठक

-सभी सदस्यों को दो-दो जिलो का सौंपा कार्यभार

-हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं को बनाना स्वावलंबी

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज अपने कार्यालय सेक्टर-9 आईटी पार्क स्थित गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ प्रथम बैठक की। बैठक में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव भी मौजूद थे। बैठक में श्री गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सदस्यों को आयोग की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी गौवंश सड़क पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसलिये इस कार्य को अपने नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव से करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी सदस्यों को हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने हरियाणा में चल रही सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व आयोग की मन्शा है कि प्रदेश में चल रही सभी गौशालायें गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन पर पूर्णरूप से कार्य कर सके। उन्होंने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों को दो-दो जिलों का प्रभावी नियुक्त कर जिलानुसार दायित्व सौंपा और उनको उनकी जिम्मेवारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री गर्ग व उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव ने गौ सेवा आयोग के कार्यों को गति देने के लिये 10 सदस्यों की नियुक्ति के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया।

ttps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

– अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर लिया कड़ा संज्ञान, खामियां दुरूस्त करने के दिये निर्देश
– अस्पताल में नशा रोगियों व मानसिक रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के दिये निर्देश
– अस्पताल प्रशासन द्वारा खराब पड़े एयर कंडीशनर को जल्द से जल्द करवाया जाए ठीक-गुप्ता
– सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों में से एक, सुविधाओं का अभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-ज्ञानचंद गुप्ता
– श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर नशे के मरीज़ों ने नशे को न छूने का लिया प्रण

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में आज ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवा कर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजेंगे। इसके अलावा वे व्यक्तिगत तौर पर भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाएंगे ताकि यहां और सुधार हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ सुवीर सक्सेना तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित डीएडिक्शन/साईकेट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने नशे के रोगियों और मानसिक रोगियों को एक ही वार्ड में रखे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नशा रोगियों व मानसिक रोगियों को अलग-अलग वार्डों में शिफट किया जाए ताकि उनका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके। श्री गुप्ता ने वार्ड में मरीजों को फटे हुए कंबल देने पर अधिकारियों से जवाबतलबी की और उन्हें नये कंबल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई बैडस पर फटी हुई चदरें बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक-डेढ वर्ष पूर्व सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में प्रत्येक दिन नई व अलग रंग की चादरें बिछाने की एक योजना लागू की गई थी, परंतु यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, जो कि चिंता का विषय है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड पर नई चादरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कई वार्डों में खराब पड़े एयर कंडीशन के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इन सभी एसी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों की सूची में आता है और यहां सुविधाओं का अभाव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी लगवाए गए हैं परंतु वह काम नहीं कर रहे, जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए वाॅटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित नवजात शिषु देखभाल विभाग, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई और एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
बाॅक्स- नशे के दुष्प्रभावों के बारे में रोगियों को किया जागरूक
श्री गुप्ता ने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें एक सरोकार पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने डीएडिकन/साईकेट्रिक वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मनीमाजरा निवासी 22 वर्षीय युवक को नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक के माता-पिता को उससे कई आशाएं हैं और कम उम्र में ही नशे की लत में पड़ कर वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थित को भी कमजोर कर रहा है। श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर युवक ने प्रण लिया कि वह यहां से ठीक होने पर कभी भी नशे को नहीं छूएगा।


बाॅक्स- मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और उनका डट कर मुकाबला करें-गुप्ता


श्री गुप्ता ने वार्ड में उपचाराधीन मानसिक रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। श्री गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और डट कर उनका मुकाबला करें। वे अपने-आप को व्यवस्त रखें और अपना अधिक से अधिक समय किसी रचनात्मक कार्य में लगाएं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अस्पताल में ऐसे मरीजो के लिए रीडिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि गतिविधियों की व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आप को अधिक से अधिक समय तक व्यवस्त रख सकें।

ps://propertyliquid.com/

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए ज़िला सचिवालय से  स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 1 जुलाई, 2022 से प्लास्टिक मुक्त करने में स्वच्छता रथ का काफी योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों तथा तथा लोगों में प्लास्टिक का पूर्ण रूप से इस्तेमाल न करने का संदेश पहुंचाना है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 जुलाई से 30 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने अंत्योदय सरल पोर्टल द्वारा दी जा रही सेवाओं को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– सभी विभागों को लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

-अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं करवाई जा रही है उपलब्ध

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभागों की लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने  के निर्देश दिये।
बैठक में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, अर्बन एण्ड लोकल बाॅडीज, कृषि विभाग, जिला कल्याण विभाग, उपमण्डल अधिकारी पंचकूला, उपमण्डल अधिकारी कालका, सिविल सर्जन पंचकूला, जिला सचिव-कम- परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, वन विभाग, मतस्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसीलदार, पंचकूला, कालका व रायपुररानी, नायब तहसीलदार, पंचकूला, बरवाला, कालका, मोरनी, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर, सचिव मार्किट कमेटी, पंचकूला, बरवाल, रायपुरानी तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित दी जा रही सर्विसेज को लोगों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत तय सीमा में सर्विसेज को या तो रिजेक्ट करे या उस पर कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सर्विसेज को देने का सरल माध्यम अपनाएं ताकि लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसेज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आरटीआई एक्ट-2014 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, आरटीओ, डीईओ अभिषेक दुग्गल, पशु पालन विभाग के एसडीओ सुरेंद्र दुहन,  मार्केंट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ त्रिलोक ठुकराल, एआरसीएस से वीरेंद्र सिंह और अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर लगाया जनता दरबार

– जिलावासियों की लगभग 80 समस्याओं में से अधिकतर का दूरभाष से संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिये निर्देश

– गुप्ता ने बुढ़नपुर निवासी नीतु को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का दिया चैक

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगा कर पंचकूलावासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बुढ़नपुर निवासी नीतु को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया।


इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों की लगभग 80 समस्यायें सुनी और अधिकतर समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देकर निदान किया।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से जींद जिला के कई पार्टी कार्यकर्ता मिले। उन्होंने श्री गुप्ता को कई समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। श्री गुप्ता ने उनकी समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।


जनता दरबार में कई सेक्टरों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की कुछ समस्याएं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी। इस पर श्री गुप्ता ने सभी समस्याओं का निदान करने का उनको आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पंचकूला के विकास के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं, वे जिला की जनता को किसी किस्म की समस्या नहीं आने देंगे।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, प्रमोद वत्स, जय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अक्तूबर में आयोजित होगी पंचकूला कबड्डी लीग, विधानसभा अध्यक्ष ने करी घोषणा

-ज्ञानचंद गुप्ता ने 15 दिन में कबड्डी लीग का खाका तैयार करने के दिये निर्देश

-पंचकूला के 8 राजस्व खण्डों की 1-1 टीम लेगी भाग

-पहली बार पंचकूला में होगा महिला एवं पुरूष वर्ग में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– गांवों में बैडमिंटन खेल को बढावा देने के लिए पांच गांवों- खटौली, बरवाला, जलौली, रत्तेवाली और भरेली में लगवाए जाएंगे बैडमिंटन नैट-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज घोषणा की कि बैडमिंटन खेल को बढावा देने के लिए सितंबर माह में पंचकूला में पहली बार महिला एवं पुरूष वर्ग में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अक्तूबर में राष्ट्रीय स्टाईल कबड्डी की पंचकूला कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचकूला के 8 राजस्व खण्डों की कबड्डी टीमें भाग लेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि इनडोर बैडमिंटन के साथ-साथ आउटडोर बैडमिंटन के खेल को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुरूष वर्ग में अंडर-15 व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और महिला वर्ग में अंडर-17 तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बच्चों में बैडमिंटन खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा वहीं वरिष्ठ नागरिक भी खेल के माध्यम से स्वस्थ्य रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए ग्राउंड का चयन शीघ्र ही किया जाएगा। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी को पंचकूला जिला का नागरिक होना अनिवार्य है।


उन्होंने कहा कि बैडमिंटन को शहर के साथ-साथ गांवों में भी बढावा देने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा पांच गांवों- खटौली, बरवाला, जलौली, रत्तेवाली और भरेली में बैडमिंटन नैट लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नैट इन गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में लगवाए जाएंगे ताकि बच्चे बढाई के बाद स्कूल के ग्राउंउ में आकर बैडमिंटन खेल सकें। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में बैडमिंटन के खेल के प्रति एक नया वातावरण तैयार होगा। इसके अलावा श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में लगाए गए 11 नैट का निरीक्षण किया जाए और यदि उनमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें ठीक करवाया जाए, अन्यथा वहां नये नैट की व्यवस्था की जाए।  


श्री गुप्ता ने कहा कि जिला के युवाओं में कबड्डी को लेकर काफी उत्साह है और इसी को देखते हुए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा अक्तूबर माह में पंचकूला कबड्डी लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कबड्डी लीग नैशनल स्टाईल की होगी और इसमें जिला के 8 राजस्व ब्लाॅकों की 1-1 टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का फाईनल मैच सेक्टर 5 स्थित शाॅलीमार माॅल के साथ लगते मैदान में आयोजित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इस कबड्डी लीग को आयोजित करने का खाका आगामी 15 दिन के अंदर तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के गठन की सभी औपचारिकताएं भी शीघ्र पूरी कर ली जाएं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से पंचकूला को देश में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा स्पोर्टस अकैडमी स्थापित करने की घोषणा की है और इस पर कार्य भी आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस स्पोर्टस अकैडमी में खिलाड़ियों के लिए 200 कमरों का होस्टल भी बनाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के पैटरन बाल किषन सिंगला और विनोद मित्तल, अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा जतिंदर महाजन, महासचिव एनडी शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, तकनीक सलाहकार राज सिंह दहिया तथा डीके राणा, सदस्य अमित गुप्ता, मुकेश गोयल, युवराज कौशिक, अमरजीत कुमार, ओम प्रकाश, नरेन्द्र राणा एवं अशोक सिंघल भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवा लिया महामाई का आशीर्वाद

– श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की करी घोषणा-गुप्ता

– गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये भंडारे का आयोजन करना पुण्य का कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 3 जुलाई-                             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला प्रधान श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी के मंदिर में शीश नवाकर महामाई का आशीर्वाद लिया। दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा  देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। भंडारे में प्रतिदिन 500 से 600 श्रद्धालु दोपहर व सायं का प्रसाद ग्रहण करते है। यह ट्रस्ट अपने 6 भंडारा वैनो द्वारा जिला में 6 से 7 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाती है। इस ट्रस्ट द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के गेट पर अन्य राज्यों से आने वाले लगभग 2000 रोगियों व उनके सहायकों को भी खाना मुहैया करवाया जाता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भंडारे में शिरकत कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और स्वयं व उनके स्टाफ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन पुण्य का कार्य है। उन्होंने पंचकूला के एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस तरह भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमाये।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट विनोद मित्तल और ट्रस्ट के ट्रस्टी रोशन लाल, राजकुमार, सीताराम, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल,  सेवा ही सेवा के सेवादार रमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला के 143 गांव हुए लाल डोरा मुक्त-उपायुक्त

-वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत

-‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर

 -अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़  

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त घोषित किया गया है और 22687 लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए प्रोपर्टी कार्ड/गिफ्ट डीड वितरित कर दिये गए हैं।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंचकूला के जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।  


उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देना है। उन्होंने बताया कि जमीन का मालिकाना हक मिलने से न केवल गांव में भूमि से संबंधित आपसी विवाद समाप्त होंगे बल्कि भू मालिक अपनी भूमि को आसानी से बेच सकेंगे तथा उस पर ऋण भी ले सकेंगे।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर


उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए अब लाभार्थियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे धर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में 25,298 लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अब योजना के तहत अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार 60 वर्ष पूरा होते ही जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी लाभार्थी के घर जाएंगे। लाभार्थी से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने व कंसेंट फार्म लेने के पश्चात लाभार्थी के खाते में 2500 रूपए का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस नई पहल के तहत 1 अप्रैल, 2022 से अब तक जिला में 64 वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में न आना पड़े बल्कि सरकार लोगों के घर-द्वार पर जाकर उन्हें लाभ प्रदान करे।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत


उपायुक्त ने बताया कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटर करते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में 3 चरणों में 17 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 2076 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इन मेलो में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किया गया है। 374 लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें से 293 लाभार्थियों को ऋण की अदायगी उनके खातों में की जा चुकी है। इसके अलावा 154 लाभार्थियों को कम्प्यूटर व अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि  प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अप्रैल 2021 में शुरू की गई। इस योजना के तहत कोई भी प्रवासी राशन कार्ड धारक मजदूर देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में वन नेशन वन कार्ड के अंतर्गत मार्च, 2022 में 1674 प्रवासी कार्ड धारकों, अप्रैल में 1777, मई में 1991 तथा जून में 445 कार्ड धारकों ने राशन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ‘मेरा राशन ऐप’ लांच की गई है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं चैक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से ज़रूरतमंद गरीब परिवार के लोगों को आस-पास राशन डिपू की लोकेशन, साथ ही राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधा की पूरी जानकारी मिलेगी। राशन कार्ड धारक अगर अपने निवास स्थान को बदलकर नई जगह चले जाते हैं तो वहां पर भी वे अपने नजदीकी राशन डिपो की लोकेशन को मोबाइल पर देख सकते हैं। इस ऐप का लाभ खास तौर पर प्रवासी लोग उठा सकेंगे।

अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पंचकूला जिला फुली वैक्सीनेटिड घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना और कोविड टीकाकरण से ही कोविड महामारी पर पूर्णतः काबू पाया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष आयु वर्ग में 82.6 प्रतिशत पहली डोज़ और 47.4 प्रतिशत दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। इसी प्रकार 15-17 वर्ष आयु वर्ग में 88.4 प्रतिशत पहली डोज़ तथा 61.2 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय के अपने बच्चों को कोविड की डोज़ लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि निजी स्कूल भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 1 लाख 50 हजार लोगों को बूस्टर/एहतियातिक डोज़ दी जानी है जिसमें से 50 हजार 552 लोगों को यह डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा कोविड सेंपलिंग भी जारी है और प्रतिदिन लगभग 2 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।

ttps://propertyliquid.com/


जल जीवन मिशन के तहत जिला के सभी ग्रामीण परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक मिलेगा पानी का कनैक्शन


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि देश में हर घर में पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का ऐलान किया था। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2024-25 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है जबकि हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2022 तक इस लक्ष्य को हासिल करने की घोषणा की ह़ै। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31939 ग्रामीण परिवार है जिसमें से 27042 परिवारों को जल जीवन मिशन से पूर्व ही कवर कर लिया गया था। शेष बचे 4897 परिवारों में से 4697 परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत जल मुहैया करवा दिया गया है जबकि बचे हुए 200 परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक नल से जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।


शामलात भूमि पर नहीं किया जा सकेगा नाजायज कब्जा
उपायुक्त ने बताया कि शामलात भूमि से संबंधित एक मामले में स्र्वोच्च न्यायालय द्वारा 7 अप्रैल, 2022 को अपना निर्णय सुनाया गया। इस निर्णय के अनुसार शामलात भूमि पर कोई भी नाजायज कब्जा नहीं किया जा सकेगा और न ही इसे बेचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा राजस्व विभाग के वित्तायुक्त द्वारा 21 जून, 2022 को सभी जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे की शिरकत

– रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी करी हौसलाफजाई

-शिविर में 70 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि यह एक भ्रामक प्रचार है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है और इसकी काफी दिनों में रिकवरी होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का मात्र तीन दिन में ही नया रक्त बन जाता है। उन्होंने सभी युवाओं व शिविर में आए सभी लोगों से अपील की कि जीवन में 10 से 20 बार रक्तदान जरूर करें। हो सकता है आपके द्वारा दिया हुआ रक्त किसी गंभीर अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जीवनदान दे।


उन्होंने कहा कि ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुण्य कार्य है। इस एनजीओ द्वारा भविष्य में भी जिला में इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ‘सेवा एक प्रयास एनजीओ के प्रधान पंकज गुप्ता,अशोक,कृष्ण, पुनित गुप्ता और सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं की होसलापजाई की।


इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चण्डीगढ ब्लड बैंक के डाॅक्टर अपलेक गर्ग की 9 सदस्यीय टीम ने 70 से अधिक रक्त की युनिट एकत्रित किया। इस शिविर में 10 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। श्री गुप्ता ने डाॅक्टरों की टीम को फूल भेंट कर टीम का मनोबल बढाया।


सेवा एक प्रयास एनजीओ द्वारा आयोजित शिविर में सेक्टर 12 सार्थक स्कूल के पांच महिला व पुरूष अध्यापकों ने रक्तदान किया।

ttps://propertyliquid.com/


शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, करनाल के जिला प्रभारी दीपक शर्मा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर, जिला संगठन महामंत्री विरेन्द्र राणा, डीपी सोनी, पार्षद प्रमोद वत्स, रितु गोयल, हरेन्द्र मलिक, सुशील सिंगला, पूर्व पार्षद सीबी गोयल भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में किया गया एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed News

-शिविर में जिले के लगभग 70 किसानों ने लिया भाग

-बाग लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से दिया जा रहा 50 प्रतिशत अनुदान

पंचकूला, 30 जून- जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में एक दिवसीय किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया, जिसमें जिले के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


जिला उद्यान अधिकारी डाॅ अशोक कौशिक ने किसानों को घटते जल स्तर के चलते धान की जगह बाग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनंे कहा कि जो किसान बाग लगाना चाहते है, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जिला में एफपीओ का नया गठन करके किसानों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैं।


डाॅ किरण सागवाल उद्यान विकास अधिकारी खंड रायपुररानी व बरवाला ने सभी किसानों को परंपरागत फसल छोड़कर बाग लगाने के लिये प्रोत्साहित किया ताकि किसान अपनी आय को दुगुना कर सके। इसके अलावा जिन किसानों के पास स्वयं की जमीन नहीं है वे भी मधुमक्खी पालन व मशरूम की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते है।


उन्होंने शिवालिक आईएचडी, एससीएसपी व एमआईडीएच स्कीम के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बाग लगाने का इच्छुक है और बागवानी विभाग की किसी स्कीम में अनुदान राशि का लाभ लेना चाहता है तो वह बागवानी विभाग के पोर्टल hortnet.gov.in   पर आवेदन कर सकता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


शिविर में खंड रायपुररानी व बरवाला के बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।