Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राष्ट्रीय कैडेट कोर में दाखिला पाने की बच्चों में लगी होड़

राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी लड़कों एवं लड़कियों के डिवीजन का पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 18 सितंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना जी के नेतृत्व एवं तत्वाधान में एनसीसी के नए सत्र के लिए कैडेट्स की उपस्थिति एवं पंजीकरण कराया गया।


एनसीसी बॉयज डिवीजन के प्रभारी ए .एन .ओ डॉक्टर यशवीर एवं एनसीसी गर्ल्स विंग की प्रभारी ए. एन .ओ. डॉक्टर गुरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में पूरी प्रक्रिया को किया गया। एनसीसी यूनिट अंबाला की तरफ से सूबेदार प्रदीप सिंह एवं हवलदार विजय सिंह ने कैडेट्स की शारीरिक परीक्षा ली। बॉयज डिवीजन में 41 और गर्ल्स विंग में 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया। शरीरिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद एनसीसी बॉयज में (15+3) कैडेट्स को जगह मिली जबकि एनसीसी गर्ल्स विंग में 22+4 रिजर्व कैडेट्स ने अपनी जगह बनाई।


इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य श्री सुशील कुमार ने बच्चों को एनसीसी के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका स्थित बिटना में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य मे दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 सितम्बर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका स्थित बिटना में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य मे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री मनदीप बेनीवाल ने की तथा स्काई-व्यू मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जे.पी. बिंदल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जिन्होने दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस बारे जानकारी देते हुए वर्ग अनुदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह व श्री शेष पाल ने बताया कि इस समय इस वर्ष पास हुए अन्तिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और प्रत्येक व्यवसाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने सम्बोधन में स्वरोजगार एवं निजि औद्योगिक ईकाईयों में भविष्य बनाने पर जोर दिया तथा अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता हासिल करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके डी.एम.एम.व्यवसाय के अभिषेक, आर एण्ड ए.सी. व्यवसाय के आसीफ खान व पेंटर व्यवसाय के सुनील सैनी भी उपस्थित थे। जिन्होने अपना स्वरोजगार स्थापित करने का तजुर्बा छात्रों के साथ सांझा किया।


इस अवसर पर मंच संचालक श्री मुकेश चन्द्र, अनुदेशक श्री रोबिन मोर, श्री अरविन्द, श्री मुकेश मितल, श्री मनिंदर सिंह, श्री रमेश कुमार,  जय नारायण, श्री अजय कुमार, श्रीमति रितु गुरेजा, कुमारी सुचेता शर्मा एवं श्रीमति सविता भी उपस्थित रहें। 

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 सितम्बर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोडा में  निशुल्क चिकित्सा कैम्पों का आयोजन किया गया। इन कैम्पों का थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढाई भी, महिलाओं और बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन है।


इस अवसर पर ए0एम0ओ0 डॉ० श्रूति  शर्मा  ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा खून की कमी को दूर करने के लिए आहार विहार के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सामान्य जीवन में योग क्रियाओं के महत्व तथा शरीर पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से  कुल 70 किशोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां बाटी गई।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने की बैठक

-सिरमौर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर-

पड़ोसी राजय हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पंचकूला के साथ लगते हिमाचल के सिरमौर जिला के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बैठक कर चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।


इस अवसर पर पंचकूला के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह तथा सिरमौर के पुलिस अधीक्षक श्री ओमपति जमवाल भी उपस्थित थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं और इस संबंध में शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग की टीम हिमाचल प्रदेश का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की कुछ सीमा पंचकूला जिला के कालका और मोरनी क्षेत्रों के साथ लगती है और चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनो जिलों का आपसी सामंजस्य स्थापित होना अति आवश्यक है।


सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और इसी कड़ी में आज यह बैठक आयोजित की गई है।


बैठक में चुनावों के दौरान दोनो जिलों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला प्रशासन की ओर से एसडीएम पंचकूला तथा एसडीएम कालका को अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार एसीपी पंचकूला व एसीपी कालका को कानून व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी उनके संबंधित क्षेत्र के लिए नियुक्त किया जाएगा।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, डीईटीसी सेल टैक्स संजीव राठी, डीईटीसी एक्साईज प्रदीप यादव, एईटीओ प्रवीन कपिल, एक्साईज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर डा0 ज्योति खरब, ए0एम0ओ0, डा0 शिल्पा, ए0एम0ओ0 ने किशोरों व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत
चर्चा की ।  साहिल योग प्रशिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में 264 किशोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्श भी दिया गया ।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पोषण माह के अंतर्गत राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन गतिविधियों का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- पोषण माह के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकुला द्वारा राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी, जिसमें तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी।


उन्होंने विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे फल जिनसे हमे विटामिन बी भरपूर मात्रा में मिलता है, के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको  तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया।  कार्यक्रम के दोरान जागरूकता फेलाने के लिए आईईसी मेटिरीयल का वितरण किया गया।


उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैं। उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है।


कार्यक्रम में विद्यार्थियो को जागरूक किया गया। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे।
इस अवसर पर पोषण स्टाफ तथा प्राध्यापक श्रीमती अलका शर्मा भी उपस्थित थी।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला कार्यकारी समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

– उपायुक्त ने किसानों से फसल अवशेषों को न जलाने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु जिला सतरीय कार्यकारी समिती की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त ने आहवान किया कि जिला में कोई भी किसान अपनी फसल के अवशेषों को न जलाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगजनी की घटना न घटे इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को समय पर इस बारे में विभाग के कर्मचारियो द्वारा जागरूक  किया जाए।


बैठक में जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरण को बढावा देना’’ पर चर्चा की गई। इस विषय पर समिती द्वारा आॅनलाईन प्राप्त आवेदको का चयन किया गया व लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त हुए है।


किसानों द्वारा पराली न जलाने के विषय पर चर्चा करते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि  पराली की गांठो की खरीद के लिए निजी कंपनी द्वारा ज़िला पंचकूला के गांव मौली में डम्पिंग ग्राउंड  स्थापित किया गया है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 50 रू0 प्रति किव्ंटल पराली की स्ट्रा बेलर द्वारा गांठ बनाने के लिए दिए गए थे। परन्तु इस वर्ष किसानों को विभाग द्वारा इन-सीटू तथा एक्स-सीटू के लिए 1000 प्रति एकड दिए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि किसान पराली को आग न लगाए।  आग लगाने से भूमि के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते है जिससे मिटी की उर्वारक शक्ति कमजोर हो जाती है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव, सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओम प्रकाश महीवाल, समन्वयक के0वी0के0श् री गुरनाम सिंह, श्री धरमेंद्र सिंह, एफ0सी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका

बूथ लेवल आफिसरों के लिए सहायक सिद्ध होगी पत्रिका- उपायुक्त

समावेशी लोकतंत्र के निर्माण में बूथ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों का अहम रोल

For

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’बीएलओ ई-पत्रिका’ लांच की गई है जो निर्वाचक नामावली को और बेहतर करने तथा मतदाता को जागरूक करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।


उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त एवं समावेशी लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यरत सभी निर्वाचन अधिकारियों का अहम रोल होता है। यह ई-पत्रिका उन्हें सही दिशा देगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ पत्रिका में बूथ लेवल अधिकारियों की निष्ठावान एवं सुयोग्य टीम के कार्य की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल आफिसर मतदाता पंजीकरण आसान करने, निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और मतदान के दिन सहायता करने के अति महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हैं। यह ई-पत्रिका बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की बारीकियों, आधुनिक काल की प्रौद्योगिकियों एवं पूरे देश में स्वीप के  कार्यकलापों से अवगत कराती रहेगी।  इस पत्रिका की सहज सूचनादायक शैली से सभी बूथ लेवल आफिसरों को प्रेरणा मिलेगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचकों के बीच एक सेतु का काम करेगी। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करते है। बीएलओ ई-पत्रिका न केवल बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का वृत्तांत प्रस्तुत करती है बल्कि जमीन से जुड़े उनके अनुभवों को भी सामने लाती है।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दियेे निर्देश-उपायुक्त

-देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला में अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियेे।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और  पुलिस विभाग को एक संयुक्त अभियान चलाकर विशेषकर सेक्टर-7, 9, 11, 19 और 20 की मार्केंट में अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण होने की स्थिति में संबंधित सेक्टर के चैंकी इंचार्ज तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम के जेई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पुलिस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को अपने-अपने विभागों से संबंधित सेक्टरवाईज चैंकी इंचार्ज तथा जेई की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ लोगों द्वारा चैपहिया वाहनों को एक मोबाईल किचन के रूप में प्रयोग कर विभिन्न पार्किंग स्थलों पर खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीए इस प्रकार के वाहनों का चालान करें और उन्हें इंपाउंड करें।  


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि अस्थाई अतिक्रमण के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की भूमि पर स्थाई कब्जों को भी प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही का श्यडूल प्रत्येक महीने के आरंभ में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महीने के अंत में की गई कार्रवाही की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने पीडब्यूडी के अधिकारियों को पंचकूला के अलावा कालका में भी सड़कों के साथ साथ हुये अवैध अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने पंचकूला में देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर तथा जिला आयुर्वेंद अधिकारी इस तरह के देसी दवाखानों का पता लगाकर छापेमारी करें और नियमानुसार कार्रवाही करें ताकि इस तरह के झोलाछाप डाॅक्टर युवाओं के साथ खिलावाड़ ना कर सके।


इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह यादव, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार, डीटीपी गुंजन वर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ जेएस बेनिवाल, लोक निर्माण भवन एवं सड़के विभाग पंचकूला के एसडीओ अनिल कंबोज, कालका के एसडीओ सतपाल कादयान और नगर निगम पंचकूला से सुभाष चंद्र उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

पंचकूला, 14 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आज आयुष विभाग द्वारा रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पी0जी0 होम्योपैथिक डा0 अन्जू गुप्ता, डा0 सूमन गुप्ता, ए0एम0ओ0 ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा साहिल योग प्रषिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली में 283 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।