Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

For Detailed

पंचकूला सितंबर 24: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के दौरान 24 सितंबर 1969 को भारत के तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ वीके आरवी राव ने नेशनल सर्विस स्कीम 37
विश्वविद्यालयों में लागू की थी ।उस समय एनएसएस में 40 हजार स्वयंसेवक थे । राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। स्थापना से लेकर आज तक इसके कैडेट्स की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। । प्राचार्या कामना ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शुभकामनाएं दी । प्रस्तुत कार्यक्रम में एनएसएस लड़कियों की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और एनएसएस लड़कों के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता के बारे में अवगत कराया। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाय। दोनों प्रोग्राम ऑफिसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं बल्कि आप हैं जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। इसकी वैचारिक अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शो से प्रेरित है जिसमें जन जन का और समाज का कल्याण निहित है। यह रेखांकित करते हैं कि व्यक्ति का कल्याण अंततः समाज के कल्याण पर निर्भर है। एन एस एस का युवा वर्ग लोगों के साथ मिलकर समाज हित के लिए कार्य करता हैं। साक्षरता ,पर्यावरण सुरक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता ,आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय यह लोग जी जान से सहायता में जुड़ जाते हैं । इनके चार प्रमुख तत्व हैं जिसमें छात्र शिक्षक समुदाय और कार्यक्रम शामिल है। देश के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान होता है और एनएसएस युवाओं की भूमिका को बढ़ाने और अग्रणी रखने की एक सार्थक योजना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 44 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने डेंगू अवेयरनेस, ग्लोबल वार्मिंग , नशा मुक्त भारत,एन एसएस का लक्ष्य और वाटर हार्वेस्टिंग पर पोस्टर एवं स्लोगन लिखे । विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गाकर सभी विद्यार्थियों के अंदर जोश भर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष निगम ने हासिल किया, द्वितीय स्थान पर ऋतिक भारद्वाज और प्रशांत रहे और तृतीय स्थान जसप्रीत कौर और उत्कर्ष ने प्राप्त किया ।प्रस्तुत कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रविंद्र , डॉ प्रदीप कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर गीता रही।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार

– हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए प्रदान की जा रही हैं विश्व स्तरीय सुविधाएं

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार है। हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन और खिलाड़ियों के रहने के लिए  बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खेलों के लिए हरियाणा के  सीडीएम बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 3 से 25 सितंबर तक रोहतक, पटियाला, पंचकूला और कुरूक्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के 600 से अधिक खिलाड़ियों का एक विशाल दल भाग लेने जा रहा है । उन्होंने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने प्रत्येक शिविर में जाकर खिलाड़ियों से बात कर उनका मनोबल बढाया है।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत  20 अक्टूबर तक जमा करवाएं दस्तावेज

For Detailed

पंचकूला, 23, सितंबर- पंचकूला जिले के डा0 अंबेडकर मेधावी छात्र योजना वर्ष 2021-22 के छात्र जिन्होंने 10 जनवरी 2022 से saralharyana.gov.in के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन किये थे तथा जिनकी छात्रवृति दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण लंबित है, वे सभी छात्र अपने सभी दस्तावेज 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने बताया कि दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक कॉपी, फैमिली आई डी, जाति प्रमाण पत्र , हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, मार्क शीट और अगली कक्षा का आईडी कार्ड की फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि छात्र, अपने आवेदन तथा दस्तावेज,  जिला कल्याण अधिकारी पंचकूला, कमरा न0 66, तृतीय तल नवीन लघु सचिवालय में 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए 29 सितंबर को निकाला जाएगा ड्रा आॅफ लाट

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) नियम-1994 के नियम 5 हरियाणा पंचायती राज (संशोधित) अध्यादेश में किए गए प्रावधान अनुसार तथा हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के आदेशा द्वारा जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा ड्रा आॅफ लाट के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ड्रा आॅफ लाट 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 203, बैठक कक्ष में निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ड्रा आॅफ लाट निकालते समय उपस्थित होकर ड्रा आॅफ लाट की कार्यवाही को देख सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचकूला में नशामुक्त, स्वच्छता और यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूप-रेखा की तैयार

– सरकारी और निजी स्कूलों में इन तीन विषयों पर चित्रकला, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के दिये निर्देश

– स्कूली बच्चों को यातायात पार्क का दौरा करवा कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में दी जाए जानकारी-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचकूला में नशामुक्त, स्वच्छता और यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पंचकूला में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन भागीदारी के सफल नहीं हो सकता। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पंचकूला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में इन तीन विषयों पर चित्रकला, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने  के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं  में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व अन्य विभागों के सेवानिवृत या विषय विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता, नशामुक्ति और यातायात नियमों पर व्याख्यान आयोजित करवाए जाएं।


उन्होंने पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को यातायात पार्क का दौरा करवा कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यातायात नियमों पर आधारित डाॅक्यूमेंटरी के माध्यम से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए जाएं ताकि वे भविष्य में यातायात नियमों का पालन करें।


श्री गुप्ता ने एचएसवीपी को निर्देश दिये कि पंचकूला में खराब पड़ी रेड लाईट्स को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने नगर निगम पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा को को शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाने व डिजीटल बोर्डों के माध्यम से यातायात नियमों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला से बच्चों व युवाओं को नशामुक्त रहने के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करवाने को भी कहा।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी राज कुमार कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेशनल प्रशिक्षण शिविर का किया जा रहा है आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षकों की देखरेख में 22 दिवसीय नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योगासन खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में सम्मिलित किया गया है। जिसमें हरियाणा से 18 योगासन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी संदर्भ में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण के लिए हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं  हरियाणा  योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य ने  प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा अधिक से अधिक पदक सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद दिया व उनकी प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने का वादा भी किया ।उन्होंने बताया कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि 6 से 11 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अहमदाबाद, गुजरात में होने जा रहे योगासन प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में हरियाणा से सबसे अधिक खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे योगासन प्रशिक्षक कोमल वर्मा, सुनील कुमार, विकास पचैरी, परमजीत, व  अंश सहित सभी चयनित योगासन खिलाड़ियों की पूरी टीम प्रशिक्षण शिविर के समापन उपरांत 26 सितंबर 2022 को पूज्य स्वामी श्री रामदेव महाराज से आशीर्वाद प्राप्ति हेतु जाएंगे। साथ ही योगासन की पूरी टीम ने खेल विभाग के डायरेक्टर श्री पंकज नैन का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खेल विभाग की वरिष्ठ कोच श्रीमती मीनाक्षी, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की स्पोर्ट्स  कंसलटेंट श्री श्रेयस मारकंडे भी उपस्थित रहे।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17 के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सविता नेहरा पोषण जिला संयोजक मीनू सहायक विकास  ने स्वास्थ्य विभाग की डॉ भारती व डॉ श्वेता के सहयोग से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17, पंचकुला के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।  इस अवसर पर सभी बच्चों का एचबी टेस्ट तथा हाइट व वेट भी चेक किया गया। डॉ सविता नेहरा ने शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती हैं। शिविर में उपस्थित किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटिरीयल का भी वितरण किया गया। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने  विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन ब भरपूर मात्रा में मिलता है- के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को साफ-सफाई व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है। उन्होनें बताया कि इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा पोषण की रैली निकाली गई तथा जोर शोर से नारे लगा कर पोषण अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक सभी खण्डों में आयोजित किए जाएंगे शिविर*

*- मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed


पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक जिला के सभी खण्डों में शिविर आयोजित किया जाएंगे, जिनमें मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री रामफल श्योकंद इन शिविरों के माध्यम से मनरेगा योजना से संबंधित शिकायतों का निपटान करेंगे।  उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुर रानी, 14 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला तथा 18 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनरेगा से संबंधि शिकायतों का निपटान किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर व कालका में डेंगू के मामलों के दृष्टिगत आमजन से करी अपील* 

*- डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करें पालन* 


*- डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कालका में डेंगू के बढते मामलों के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति पूर्ण रूप से सजग है और उसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सभी अपने घरों पर सूखा दिवस (ड्राई डे) मनाएं अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, हौदी आदि को खाली करें और सुखाकर ही पानी भरें। कूलर और कंटेनर का पानी 3 दिन बाद अवश्य खाली करें। मच्छर के लारवा वाले पानी को नाली में न डालकर  सूखे फर्श पर ही डालें। एक बार खाली करके सुखाकर व पौंछकर ही ताजा पानी भरें। पानी के बर्तनों व टंकियों इत्यादि को पूरी तरह ढक कर रखें। छत पर पड़े मटके, टायर, बोतल तथा अन्य टूटे-फूटे बर्तनों का हटा दें, ताकि इनमें बरसात का पानी जमा न हो। उन्होंने कहा कि पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। यदि तीन दिन बाद कुलर या कंटेनर को सूखाना संभव नहीं है तो कुलर या कंटेनर में दो चम्मच पैट्रोल या सरसों का तेल डाल दें। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की मुफ्त जांच करवाएं तथा डेंगू पाए जाने पर सरकारी अस्पताल से पूर्ण उपचार भी मुफ्त करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए प्लेटलेटस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घरों के आस-पास के गड्डों में 3 दिन से ज्यादा दिन तक पानी खड़ा न होने दें। हैंडपंप व नल के आसपास पानी जमा न होने दें। टायर, टयूब व खाली डब्बे खुले में न छो़डें। यदि कुलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी जमा न होने दें। स्वयं दवा न खाएं-एसप्रीन, ब्रूफीन दवाईयों का सेवन न करें। पुराना सामान जैसे-टायर, टयूब, खाली डिब्बे, पोलिथीन के लिफाफे खुले में न फेंकें ताकि बरसात का पानी इन कंटेनरों में इकट्ठा न हो। यदि अंदर रखना संभव न हो तो उन्हें ढंककर रखें।

ttps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

– प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश*


*- फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को किया जाए कवर-महावीर कौशिक*


*- पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न होने देने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, कालका नगर परिषद, कालका उपमण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न हो।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीमों द्वारा फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को कवर किया जाए ताकि डेंगू के साईकल को तोड़ा जो सके। इसके साथ-साथ नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाए और डेंगू मच्छर के लारवा को खतम करने के लिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज़ भी चलाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि पिंजौर और कालका में ऐसे क्षेत्रो की पहचान की जाए जहां डेंगू व बुखार के मामले अधिक सामने आ रहे हैं ताकि वहां फौगिंग व अन्य गतिविधियों को तेज किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि फौगिंग और दवाईयों के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर परिषद द्वारा कालका और पिंजौर में जिंगल के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए ‘डूज़ एण्ड डोंट्स’ के बारे में बताया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में आने वाले बच्चे पूरी बाजू के कपड़े पहन कर आएं। बैठक में बताया गया कि हाल ही में पीजीआई के डाॅक्टरों की टीम ने पिंजौर और कालका में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां बढते बुखार के मामलों के कारणों का पता लगाने के लिए लोंगों से बातचीत की। इसके साथ-साथ पीजीआई से आए डाॅक्टरों द्वारा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के डाॅक्टरों को डेंगू और बुखार की स्थिति में मरीजों को दिये जाने वाले उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में बताया गया कि कालका नगर परिषद द्वारा 24 फौगिंग मशीनों व एक व्हीकल माउंटेड मशीन के माध्यम से पिंजौर व कालका में सुबह व शाम फौगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा परिषद की  5 गाड़ियों के माध्यम से मुनादी करवा कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि पिंजौर-कालका स्थित अस्पतालों में दवाईयों की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता है। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, कार्यवाहक सिविल सर्जन डाॅ. राजीव कपूर, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. नवजोत कौर, डाॅ. सरोज अग्रवाल, डाॅ. अरूण तथा तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/