पंचकूला, 18 अगस्त- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।
उन्होंने बताया कि किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075 रूपए, 5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894 रूपए, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46658 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 45378 रूपए, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 64724 रूपए, एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462 रूपए तथा 10 एचपी सबमर्सिबल एसी और डीसी के लिए 113515 रूपए जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ही किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास अवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी संपर्क किया जा सकता है।
पंचकूला, 18 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिये जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ द्वारा समय समय पर अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी ना केवल देश व प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। हाल ही में संपन्न हुये काॅमन वैल्थ गेम्स का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये कुल मैडलो में एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किये है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नई खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हरियाणा एक स्पोट्र्स हब के रूप में उभरा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं और खेलों में भाग लेने के लिये युवाओं में होड़ लगी हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये नई-नई स्पोटर्स एकैडमी खुल रही हैं। श्री गुप्ता ने पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनायें देते है।
इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंद्र महाजन, पैट्रर्न श्री विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग, उपाध्यक्ष श्री पीडी वर्मा तथा डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बरवाला मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-18 16:58:022022-08-18 16:58:06हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया शुभारंभ
पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में पहुंच स्वयं फार्म नंबर 6बी (6ख)भर कर वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया तथा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर आई कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाएं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती मनिता मलिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम डाॅ ऋचा राठी, नगराधीश श्री गौरव चैहान ने भी फार्म 6बी भर कर जमा करवाया।
शिविर को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने से न केवल मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि वोटर कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि अब से हमारे आधार कार्ड और वोटर कार्ड एक जैसे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि एक ही इंसान के दो या दो से अधिक स्थान के अलग-अलग वोटर आई कार्ड होते हैं और वह दो अन्य राज्यों में वोट डालता है। इससे दोहरे वोटर कार्ड के साथ-साथ डुपलीकेसी भी खत्म होगी।
उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वन नेशन-वन कार्ड के सपने को साकार करने की ओर भी एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने चुनाव कार्यालय के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा की पंचकूला के सभी सेक्टरों में शिविरों का आयोजन किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला के पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के कुल 409245 मतदाताओं के आधार कार्ड उनके वोटर कार्ड से लिंक किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड में कई बार नाम, उम्र या अन्य कई प्रकार की त्रुटियां पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने से मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करवाना स्वैच्छिक है और कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आमजन इसके लिए VHA App या NVSP.IN या voterportal.eci.gov.in पर जाकर फार्म नंबर 6बी के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-17 16:58:372022-08-17 16:58:41हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ
पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र का शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर नामकरण किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
उनके शहीदी दिवस पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वे वीर क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा, जिन्होंने जवानी में देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, वे शहीद को नमन करते है। उन्होंने कहा कि वे अभिनव भारत मंडल के सदस्य होने के साथ ही इंडिया हाउस नाम के संगठन से भी जुड़े थे, जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। मदन लाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रान्तिकारी थे। भारत को आजाद करवाने के लिए भारत-माता के कितने शूरवीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दी।
उन्हीं महान् शूरवीरों में ‘अमर शहीद मदन लाल ढींगरा’ का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य है। अमर शहीद मदन लाल ढींगरा महान् देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत माँ की आजादी के लिए जीवन-पर्यन्त अनेक प्रकार के कष्ट सहन किए, परन्तु अपने मार्ग से विचलित न हुए और भारत को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फाँसी पर लटक गये। श्री गुप्ता ने बताया कि उनका शहीद मदन लाल ढींगरा का जन्म सन् 1883 में पंजाब में एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ था। मदन लाल को भारतीय स्वतंत्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में जब लाहौर के एक विद्यालय से निकाल दिया गया, तो परिवार ने मदन लाल से नाता तोड़ लिया। मदन लाल को एक लिपिक के रूप में, एक तांगा-चालक के रूप में और एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। वहाँ उन्होंने एक यूनियन (संघ) बनाने का प्रयास किया परंतु वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में भी काम किया। अपनी बड़े भाई से विचार विमर्श कर वे सन् 1906 में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैड गये, जहां यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में यांत्रिक प्रौद्योगिकी में प्रवेश लिया। इसके लिए उन्हें उनके बड़े भाई एवं इंग्लैंड के कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहायता लेनी पड़ी।
श्री गुप्ता ने बताया कि वे विनायक दामोदर सावरकर और श्याम जी कृष्ण वर्मा जैसे कट्टर देशभक्तों के सान्निध्य में लंदन आये और हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया। मदन लाल ढींगरा ’अभिनव भारत मंडल’ के सदस्य होने के साथ ही ’इंडिया हाउस’ नाम के संगठन से भी जुड़ गए जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। इस दौरान सावरकर और ढींगरा के अतिरिक्त ब्रिटेन में पढ़ने वाले अन्य बहुत से भारतीय छात्र भारत में खुदीराम बोस, कनानी दत्त, सतिंदर पाल और कांशीराम जैसे देशभक्तों को फाँसी दिए जाने की घटनाओं से तिलमिला उठे। श्री गुप्ता ने बताया कि श्री ढींगरा ’इंडियन नेशनल एसोसिएशन’ लंदन में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में अंग्रेजों को सबक सिखाने के उद्देश्य से गए थे। अंग्रेजों के लिए भारतीयों से जासूसी कराने वाले ब्रिटिश अधिकारी सर कर्जन वाइली ने जैसे ही हाल में प्रवेश किया तो ढींगरा ने रिवाल्वर से उस पर चार गोलियां दाग दीं, कर्जन को बचाने की कोशिश करने वाला पारसी डॉक्टर कोवासी ललकाका भी ढींगरा की गोलियों से मारा गया।
उन्होंने बताया कि कर्जन वाइली को गोली मारने के बाद मदन लाल ढींगरा ने अपने पिस्तौल से अपनी हत्या करने का प्रयास किया परंतु उन्हें पकड लिया गया। 23 जुलाई को ढींगरा के प्रकरण की सुनवाई पुराने बेली कोर्ट, लंदन में हुई। उनको मृत्युदण्ड दिया गया और 17 अगस्त सन् 1909 को फाँसी दें दी गयी। इस महान् क्रांतिकारी के रक्त से राष्ट्रभक्ति के जो बीज उत्पन्न हुए उनका हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे उन सभी वीर सैनिको को भी सलाम करते है जो आज दुर्गंम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा के लिये तपती गर्मी और माईनस टैम्प्रेचर में पहरा दें रहे है ताकि हमारे देश के लोग चैन की नींद सो सके।
इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, प्रसिद्ध शिक्षाविद एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, सुरेश वर्मा, सुनित सिंघला, रितु गोयल, सलीम खान, अक्षयदीप चैधरी, नगर निगम के एससी विजय कुमार, एक्शन प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-17 16:53:422022-08-17 16:53:46हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर किये श्रद्धासुमन अर्पित
पंचकूला, 16 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र सुखदर्शनपुर में प्रथम बार ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर श्री गर्ग ने अनुसंधान केंद्र में कड़ी मेहनत से काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से देश की एकता, अखंडता में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आजादी के उपरांत देश में यह पहली बार हुआ की लाखों घरों में तिरंगा लहराया गया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की गई यह अनोखी पहल राष्ट्र के जनमानस में देश प्रेम की भावना का संचार करती है और इन्ही भावनाओ से प्रेरित होकर सभी के सहयोग से भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
उन्होंने हरियाणा के सभी लोगों से अपील की कि वो गौसेवा के लिये आगे आये और हर घर गौमाता की सेवा के लिये एक रुपया प्रतिदिन दान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग भी हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में गौशालाओं के स्वावलंबन के लिए अनेकों नए रिसर्च कर रहा है। आज गौवंश के गोबर और गौमूत्र से फिनायल, डीएपी विकल्प के रूप में क्रोम, घड़ी, स्वास्तिक चिन्ह, ईंट, खाद आदि बनाई जा रही है। वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश की सभी गौशाला स्वालंबी बन जायेंगी।
गौसेवा आयोग के सचिव चिरन्तन कादयान ने बताया कि हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ गौ सेवा आयोग का एमओयू साइन हुआ है। सरकार और गौसेवा आयोग के प्रयास से आने वाले समय में गौशालायें प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-16 13:28:412022-08-16 13:28:46सुखदर्शनपुर में प्रथम बार हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने किया ध्वजारोहण
पंचकूला, 16 अगस्त- जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन सेक्टर 3 ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बहुउद्देशीय हॉल में किया जायेगा।
यह जानकारी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन ने आज सेक्टर-5 स्थित होटल कोव में योनेक्स सनराईज 55वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को लेकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपप्रधान विनोद मितल व डीपी सोनी, वित सचिव डीपी सिंघल भी उपस्थित थे।
श्री महाजन ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में योनेक्स सनराईज 55वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता इस चैंपियनशिप का मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान श्री महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के सीनियर और जूनियर (अंडर-19) वर्ग के लगभग 360 बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 3 पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बहुउद्देशीय हॉल में इस चैंपियनशिप का आयोजन होगा। पंचकूला व प्रदेश के अन्य हिस्सों से आने वाले दर्शक व खिलाड़ी और अभिभावक 4 दिनों तक अच्छे और प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन मैच देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क है।
उन्होंने बताया कि जिला बैडमिंटल एसोसिएशन ने जिले में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के अनेको प्रतियोगिताओं का आयोजन किया हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप को शानदार बनाने और प्रदेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-16 13:22:192022-08-16 13:22:2318 से 21 अगस्त तक योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया जायेगा आयोजन
पंचकूला, 15 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जब भारत अंग्रेजों की बेडियों से मुक्त हुआ था। स्वतंत्रता दिवस भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन् करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का हम सभी संकल्प लेते हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी विंग के इंचार्ज कैप्टन यशवीर और लेफ्टिनेंट गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने भव्य परेड का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल (डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग) प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रो डॉक्टर बिन्दू और प्रोफेसर रविंदर कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:57:362022-08-15 16:15:52राजकीय महाविद्यालय कालका में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला, 15 अगस्त- हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) ने आज सेक्टर 6 स्थित अपने मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े देशभक्ति के उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर श्री विकास गुप्ता ने राष्ट्रगान के बाद ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एचएसआईआईडीसी के कर्मचारियों के बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन और एक स्टाफ सदस्य द्वारा देशभक्ति के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
श्री विकास गुप्ता ने इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और साथ ही बहादुरी से देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी अमूल्य स्वतंत्रता को समझना और संजो कर रखना चाहिए और एक प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में काम करना चाहिए।
एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन श्री वी. उमाशंकर ने भी इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी के सदस्यों और उनके परिवारों को बधाई दी।
इसी तरह के कार्यक्रम एचएसआईआईडीसी के सभी फील्ड कार्यालयों में भी आयोजित किए गए। पंचकूला में एचएसआईआईडीसी के मुख्यालय भवन और फील्ड कार्यालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:49:532022-08-15 15:50:11हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने अपने मुख्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला, 15 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया तथा तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों ने गार्ड आॅॅफ आॅनर दिया। राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 के बच्चों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया जबकि मोती राम आर्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, अशोक राणा और अमित राठी, जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, नायब तहसीलदार हरदेव, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:46:202022-08-15 15:46:30उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण
पंचकूला, 15 अगस्त- पानीपत शहर के विधायक श्री प्रमोद विज ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
श्री विज आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समोराह में ध्वजारोहण उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ के तहत 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ाकर 2500 रुपये मासिक की गई हैं।
उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हमने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। पूरा देश तिरंगे के रंगों में और देशभक्ति के रंग में रंगा है। उन्होंने कहा कि वे आज स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि जो कौमें अपने सेनानियों, अपने शहीदों को याद नहीं रखतीं, उनका अस्तित्व मिट जाया करता है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और इसी के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर में तिरंगा’की अनूठी मुहिम चलाई गई।
‘जय जवान-जय किसान’ के नारे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह नारा हरियाणा के लिए बिल्कुल सटीक है। हमारे किसानों ने अपने पसीने से देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है तो हमारे जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर-मिटना अपनी शान समझते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्ध-सैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। इसके तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। इस एकमात्र दस्तावेज से सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गये हैं, जिनमें से 6 का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी राजमार्गों के बन जाने के बाद प्रदेश के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना शुरू की है। इसका सबसे अधिक लाभ हरियाणा के युवाओं को ही मिलेगा। हरियाणा में उन्हें पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए नौकरियों के अवसर खोले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जून माह में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का सफल आयोजन किया गया। हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में 137 पदक जीतकर देष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाल ही में बर्मिंघम में हुए काॅमनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते हैं। इनमें 17 पदक व्यक्तिगत स्पर्धाके और 3 टीम स्पर्धा के शामिल हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राषि देता है। वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिष्चित करने हेतु खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों को अब अपने कैरियर की चिंता नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि सुधार और किसानों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। एम.एस.पी. पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि फसल विविधिकरण समय की मांग है और बागवानी इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की है। प्रदेश में पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य है। गांवों को ‘लाल डोरा मुक्त’ करने की हमारी योजना को केन्द्र सरकार ने ‘स्वामित्व योजना’ के रूप में पूरे देश में लागू किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ शुरू किया गया है। यह पोर्टल गांवों का साइबर फेस है। इस पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है।
श्री विज ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इसके लिए प्रदेश में ‘आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर’ स्थापित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री देसराज परदेसी के पुत्र श्री जोगेन्द्र पाल गुप्ता, ओम प्रकाष गांधी के पुत्र श्री राकेष कुमार, श्री सूरज देवी जोषी के सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार, शहीद मेजर अनुज राजपूत के माता-पिता श्री कुलवंन्स आर्य को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लोकतंत्र सेनानी राम प्रताप सिंघल के पुत्र राम अवतार सिंघल, श्री प्रेम चंद गुप्ता के पुत्र अषोक गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और समाज सेवकों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों की मिठाई के लिए 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर परेड कमांडर ऐसीपी विजय नेहरा की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 और सेक्टर 6 के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो आयोजित किया गया, जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 पंचकूला के छात्रों द्वारा डंबल शो का प्रदर्षन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के छात्रों द्वारा समूह गान, जैनेन्द्र पब्लि स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम-भारत का गौरव गान, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक्षन सोंग-जय जवान-जय किसान, सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे की विकास गाथा प्रस्तुत की गई । आईटीबीपी भानू के जवानों ने मलखंभ, बाईक और अपने उत्कृष्ट करतबों से सबकी तालियां बटोरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोहा। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने बहुत ही बेहतर अंदाज़ में किया।
इस अवसर पर परेड की टुकड़ियों में आईटीबीपी सीनियर की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही जबकि एनसीसी जुनियर विंग की लड़कियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद विज की धर्मपत्नी श्रीमती नीरू विज, पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, आईटीपीबी के महानिदेषक ईश्वर सिंह दूहन, एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा, एसीपी राज कुमार कौशिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:41:022022-08-15 15:41:06हरियाणा सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए किया काम- प्रमोद विज