Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-नशीलें पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ नशे की तस्करी और पैदावार पर अंकुश लगाने के लिये ठोस कदम उठाने के दिये निर्देश

– स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किये जाये आयोजित-उपायुक्त

-शिक्षा विभाग द्वारा पंचकूला के 44 कलस्टरों के लिये अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में दिया गया प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीलें पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ नशे की तस्करी और पैदावार पर अंकुश लगाने के लिये ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।


  उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये, जिसमें प्रेरक वक्तओं द्वारा बच्चों को नशीले पदार्थों से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाये ताकि बच्चे नशे की लत से दूर रह सके।


उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन जागरूकता कार्यक्रमों में उन लोगों को भी आमंत्रित किया जाये जो नशे की लत से बाहर आने में सफल हुये है और अब एक बेहतर जिंदगी व्यतीत कर रहे है। ऐसे व्यक्ति नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अपने अनुभव सांझा कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय अधिकारिता, आबकारी एवं कराधान व शिक्षा विभाग को नशे की रोकथाम के लिये अलग-अलग कार्य करने की बजाय आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 7087081100 शुरू किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने या नशा करने वालों की जानकारी दें सकता हैं।

शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पंचकूला के 44 कलस्टरों के लिये अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक मास्टर ट्रेनर अपने कलस्टर में पड़ने वाले स्कूलों में सप्ताह में कम से कम एक बार विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रहे है।


बैठक में नशे की तस्करी और पैदावार को रोकने के लिये भी विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और पटवारी के संज्ञान में यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की पैदावार आती है तो उसे तुरंत खत्म करवाया  जाये। इसके अलावा पुलिस द्वारा नालागढ़, बद्दी से मड़ावाला तक चैकिंग बढ़ाई जाये।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसीपी राजकुमार, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के सहायक निदेशक महेंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर और समिति के गैर सरकारी सदस्य डीपी सोनी व डीपी सिंघल भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद जतिन दास के शहीदी दिवस के पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

-सेक्टर-9 के सामुदायिक केन्द्र का शहीद जतिन दास के नाम पर किया नामकरण

-असंख्य क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद जतिन दास के शहीदी दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सेक्टर-9 के सामुदायिक केन्द्र का शहीद जतिन दास के नाम पर नामकरण किया। उन्होंने घोषणा की कि जिले के गांवों में स्थित सामुदायिक केन्द्रों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल तथा नगर निगम के आयुक्त वीरेन्द्र लाठर भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’’ से संबोधन शुरू करते हुए कहा कि आज की युवा पीढी शहीदों के बारे में बहुत कम जानती है। देश को आजाद करवाने के लिए लाखों क्रांतिकारी युवाओं ने भरी जवानी में अपने प्रांण देश पर न्यौछावर कर दिये। उन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  
उन्होंने कहा कि शहीद जतिन दास का जन्म 27 अक्तूबर 1904 को कलकत्ता के साधारण बंगाली परिवार में हुआ। 16 वर्ष की उम्र में जतिन दास ने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन में अपना योगदान दिया। शहीद जतिन दास ने विदेशी कपड़ों की दुकान पर धरना देते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी किया और जिसके लिए उन्हें 6 माह ही सजा हुई। इसके बाद वे श्चीन्द्रनाथ सान्याल के संपर्क में आए और क्रांतिकारी संस्था हिन्दुस्तान रिपबलिकन ऐसोसिएशन के सदस्य बन गए। 1925 में जतिन्द्रनाथ को दक्षिणेश्वर बम कांड और काकोरी कांड के सिलसिले में गिरफतार कर लिया किंतु सबूतों के अभाव में उन्हें नजरबंद कर दिया गया। जेल में उन्होंने दुव्र्यवहार के विरोध में जेल प्रशासन के खिलाफ 21 दिनों तक भूख हड़ताल की। बाद में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अंग्रेज सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया। इसके उपरांत 1928 में उनकी मुलाकात सुभाषचन्द्र बोस और सरदार भगत सिंह से हुई। 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने जो बम केन्द्रीय असेंबली में गिराए थे वो श्री जतिन दास द्वारा ही बनाए गए थे। शहीद जतिन दास बम बनाने के माहिर थे।


 श्री गुप्ता ने कहा कि 14 जून 1929 को शहीद जतिन दास को गिरफतार किया गया। उन पर लाहौर षडयंत्र केस में मुकदमा चला और उन्हें जेल हो गई। जेल में अन्य क्रांतिकारियों के साथ दुव्र्यवहार और घटिया खाने के कारण उन्होंने सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। यह भूख हड़ताल 63 दिनों तक चली। अंग्रेजी सरकार ने उनकी भूख हड़ताल तोड़ने के लिए उनकी नाक से नली डाल कर क्रांतिकारियों के पेट में बलपूर्वक दूध डालना शुरू कर दिया। नली द्वारा डाला गया एक सेर दूध शहीद जतिन दास के फेफड़ों में चला गया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। जेल के कर्मचारियों ने उन्हें धोखे से बाहर लेजाना चाहा लेकिन जतिन दास अपने साथियों से अलग नहीं हुए और अनशन के 63वें दिन 13 सितंबर 1929 को जतिन दास का देहांत हो गया। 25 वर्ष की आयु में  शहीद हुए जतिन दास का नाम इतिहास में अमर रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर एवं साहित्यकार एमएम जुनेजा, पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, सुनीत सिंगला, सतबीर चैधरी, प्रमोद वत्स, शहीद भगत सिंह मंच से जगदीश भगत सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले का किया निरीक्षण

-10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के दिये निर्देश

-नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का करेंगे निरीक्षण-गुप्ता

– एचएसवीपी को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले का निरीक्षण किया और 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे।


इस अवसर पर श्री गुप्ता के साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह तथा संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि उन्हें कल तक अवगत करवाया जाये कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले की साफ सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जिस भी विभाग के अधीन आता है, वह जेसीबी के माध्यम से इसकी साफ सफाई का कार्य 10 दिन में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण को मनसा देवी काॅम्पलैक्स में खाली पड़े बूथों की संख्या बताने के भी निर्देश दिये।


विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में बंद पड़ी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की दुकानो ंपर भी कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इन दुकानों की वजह से अवैध कब्जों के मामलों में वृद्धि हो रही हैं। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर के वीआईपी गेट के समीप मानव रूहानी केंद्र के सामने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणा द्वारा एमडीसी ड्रेन के सौंदर्यकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने नाले के सौंदर्यकरण के कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत राजीव व इदिरा काॅलोनी तक नाले की साफ सफाई का कार्य किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि इदिरा काॅलोनी और राजीव काॅलोनी में नाले की वजह से सेक्टर-7 के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि नाले के सौंदर्यकरण के साथ साथ नाले की साफ सफाई भी करवाई जाये ताकि लोगों को बदबू की समस्या से निजात दिलवाई जा सके।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता एसके नंदवानी, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, अशोक राणा, अमित राठी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

– लड़की के विवाह के लिए 11 हजार रूपए तथा बीमारी के इलाज के लिए 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की

-अगले सप्ताह बरवाला में आयोजित किया जाएगा जनता दरबार-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतम समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक लड़की के विवाह के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 हजार रूपए की राशि प्रदान की। इसके अलावा श्री गुप्ता ने उनके पास आए पहलवान अमरजीत गोविंद को किडनी की बीमारी के इलाज के लिए 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की। श्री गुप्ता ने उन्हें मिलने आए गांव बरवाला के लोगों की मांग पर अगले सप्ताह बरवाला में जनता दरबार आयोजित करने घोषणा की।


जनता दरबार में श्री गुप्ता के समक्ष लभगग 400 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर पर भाजपा जिला किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग लेकर श्री गुप्ता ने मुलाकात की, जिस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से गिरदावरी करवा कर पीड़ित किसानों को उनका मुआवजा देने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर गांव कामी के लिए टयूबवेल मंजूर होने पर गांववासियों ने श्री गुप्ता से मिल कर उन्हें धन्यवाद किया। गांव कामी में यह टयूबवेल लगभग 15 लाख रूपए की लागत से लगाया जाएगा। इसके अलावा लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि जिला स्तर की तर्ज पर पंचकूला विधानसभा के गांवों में भी सीएम विंडो का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए ताकि गांववासियों को अपनी शिकायत लेकर पंचकूला कार्यालय में न आना पड़े।
इस अवसर पर बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लंपी स्कीन बीमारी से ग्रसित गौवंश के लिये स्थापित क्वार्नटाईन सेंटर का किया दौरा

-सेंटर में गौवंश के इलाज के लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, दवाईयों और गौवंश को लाने के लिये गाड़ियों की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

-भारतीय संस्कृति में गौ माता पूजनीय है और राज्य सरकार गौवंश की रक्षा व सुरक्षा के लिए कटिबद्ध-विधानसभा अध्यक्ष

-पंचकूला में गौवंश के टीकाकरण का कार्य पूरा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-23 के सामने जिला प्रशासन तथा हरियाणा गौ सेवा  आयोग द्वारा लंपी स्कीन बीमारी से ग्रस्ति गौवंश के लिये स्थापित क्वार्नटाईन सेंटर का दौरा किया और वहां  उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वर्तमान में इस सेंटर में 250 गौवंश का इलाज चल रहा है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने क्वार्नटाईन सेंटर का दौरा किया और वहां उपचाराधीन गौवंश के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सेंटर में गौवंश के इलाज के लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, दवाईयों और गौवंश को लाने के लिये गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ माता पूजनीय है और राज्य सरकार गौवंश की रक्षा व सुरक्षा के कटिबद्ध है। आज देश का लाखों गौवंश इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ गया है, जिसमें हरियाणा का गौवंश भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गौवंश में फैल रही इस बीमारी की रोकथाम के निर्देश दिये है और इसी के मद्देनजर पंचकूला में यह अस्थाई क्वार्नटाईन सेंटर स्थापित किया गया है ताकि लंपी बीमारी से ग्रस्त गौवंश को अन्य पशुओं से अलग रखा जा सके और उन्हें सही उपचार देकर ठीक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है कि यदि गांव में इस बीमारी से पीड़ित कोई भी गौवंश उनके संज्ञान में आता है तो वे तुरंत उसे इस क्वार्नटाईन सेंटर में लाना सुनिश्चित करें ताकि उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में गौवंश के इलाज के साथ साथ उनके लिये चारा व पानी की व्यवस्था भी की गई है।
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौवंश में लंपी स्कीन बीमारी की रोकथाम के लिये प्रदेश में 20 लाख इंजैक्शन उपलब्ध करवाये गये हैं। पंचकूला में सभी 27 हजार गौवंश के टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है। पशु पालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा गउशालाओं में जाकर भी गौवंश का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सेंटर के बनने से लंपी बीमारी से ग्रस्त गौवंश को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और वे स्वस्थ हो सकेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के उप-आयुक्त दीपक सूरा, पशु पालन विभाग पंचकूला के उपनिदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. समीर भारद्वाज, गौशाला विकास अधिकारी डाॅ. रंजीत, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगल  के अलावा सुरेंद्र सिंगला, अमित जिंदल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए पिंजौर स्थित पाॅली क्लीनिक का किया दौरा

डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे चिकित्सा प्रबन्धों का लिया जायजा

-फोंगिंग मशीन व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम महापौर चंडीगढ़ से भी दूरभाष के माध्यम से की बातचीत

– पंचकूला के नगर निगम आयुक्त को व्हीकल फोगिंग मशीन व खराब मशीनें को तुरंत ठीक करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए पिंजौर स्थित पाॅली क्लीनिक का दौरा कर डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे चिकित्सा प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन से डेंगू के मरीजों को दिये जा रहे इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली और नगर निगम आयुक्त को व्हीकल फोगिंग मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे।

For Detailed


श्री गुप्ता ने कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करने व जगह पर फोगिंग करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढ़ाने तथा नालियों में तेल का छिड़काव करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पिंजौर व कालका के लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ से छपे हुये पंफलेट देखे और उनको क्षेत्र में बटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक करने को कहा और जहां पर पानी इक्ट्ठा हो वहां उस पानी को सूखे स्थान पर फैकने के लिये भी कहा। उन्होंने बताया कि सूखे स्थान पर पानी को फैकने से लारवा मर जाता है और उसी स्थान पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम आपस में तालमेल कर फोंिगंग करवाये ताकि डेंगू का लारवा दुबारा ना पनप सके।


उन्होंने जिलावासियों से डेंगू होने पर डाॅक्टर की सलाह पर दवाई लेने को कहा। उन्होनंे सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ और सामाजिक क्लबों से जुड़े हुये लोगों को इस प्रकोप में लोगों को जागरूक व सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नगर निगम महापौर चंडीगढ़ से भी फोगिंग मशीन व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिये दूरभाष पर बातचीत की और सिविल सर्जन को उनसे मदद लेने के निर्देश दिये।
सीएमओ ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि कालका सब डिविजन अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब बनाई गई है जो प्रात 8 से रात 8 बजे तक लोगों के सैंपल लेगी। उन्होंने बताया कि कालका व पिंजौर में पंचकूला से कई डाॅक्टर भेजे गये है।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने सब डिविजन अस्पताल कालका में डेंगू सिरोलाॅजी मशीन का भी उद्घाटन किया। इस मशीन के आने से मरीजों को पंचकूला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अन्यथा डेंगू के मरीजों का सैंपल जांच के लिये पंचकूला नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भेजा जाता था। श्री गुप्ता ने अस्पताल में आपातकालीन वार्ड का भी दौरा किया और वहां दाखिल डेंगू के मरीजों से बातचीत की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।


इस अवसर पर नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक राजीव नरवाल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जिला महमंत्री वीरेंद्र राणा, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जैनेंद्रा स्कूल के आॅडिटोरियम में 54वीं दीक्षा महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

-श्री गुप्ता ने गुणी मैया वीणा जी महाराज को नमन कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जैनेंद्रा स्कूल के आॅडिटोरियम में वीणा जी महाराज के 54वीं दीक्षा महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और गुणी मैया वीणा जी महाराज को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है जो इस महोत्सव में आने का व आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरूओं के दर्शन से व्यक्ति का जीवन  पार हो जाता है। जैन समाज के गुरूओं का जीवन बड़ा ही कठिन व तपस्वी होता है। गुणी मैया ने पैदल चलकर समाज को एक संदेश दिया और तपस्वी भावना का जैन समाज को पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभी को अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अहिंसा से बड़े बड़े कार्य सरल व आसान हो जाते है। गुणी मैया वीणा जी महाराज समाज के लिये प्रेरणा के स्त्रोत है। वे उनकी अहिंसा से भरी यात्रा को नमन करते है।
इस अवसर पर जिला महमंत्री वीरेंद्र राणा व परमजीत कौर, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सोनू बिरला, जैन सभा के प्रधान इश कुमार जैन, महासचिव अजय जैन, जयपाल जैन, पीयूष जैन

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बुलाई बैठक*

कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति की गई तैयार*


*- कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी रहे बैठक में मोजूद*


*-डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक में लिये गए अहम निर्णय*


*-कालका अस्पताल में नई ब्लड टैस्टिंग लैब तथा डेंगू ऐलीसा रीडर किया गया है स्थापित*

For Detailed


पंचकूला, 10 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डेंगू के मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीजीएचएस डाॅ. वीना सिंह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद कालका के कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों की तीन सदस्यीय टीमों का गठन करने का निर्णय लिया गया जो कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त मैन पाॅवर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढाई जाएगी तथा नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ के पंफलेट छपवा कर वितरित किए जाएंगे। डेंगू से निपटने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल देते हुए निर्णय लिया गया कि नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक बताया गया कि मरीजों के उपचार के लिए उपमण्डल अस्पताल कालका में डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ प्रयाप्त मात्रा में दवाईयों की की व्यवस्था की जा रही है। विभाग द्वारा कालका अस्पताल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि डेंगू व अन्य रक्त संबंधि जांच के लिए कालका अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब स्थापित की गई है। यह लैब रविवार को दिन के समय भी खुली रहेगी। इसके अलावा डेंगू वायरस की पुष्टि के लिए अस्पताल में डेंगू ऐलीसा रीडर इंस्टाॅल किया गया है जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है।  इस अवसर पर नगर परिषद पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए।


उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल

उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा पंचकूला के सेक्टर 25 स्थित श्री बाला जी किरयाना एण्ड कन्फैक्शनरी स्टोर से  बासमती चावल, एसएस डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 25 से सरसों का तेल, ए टू ज़ेड सुपर मार्किट सेक्टर 25 से गुड़ पारा तथा फैट डैड सेक्टर 10 से सरसों का तेल व चायपत्ती के सैंपल लिए गए।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन, नगर निगम और सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केंट के पदाधिकारियों की सात सदस्यीय समिति के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-रेहड़ी मार्केट को पुन स्थापित करने और भविष्य में आगजनी की घटनाओं की पुनर्रावृति को रोकने के लिये एक व्यापक रूपरेखा की तैयार

-नई रेहड़ी मार्केंट में सुरक्षा की दृष्टि से किये जायेंगे विशेष प्रबंध-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लघु सचिवालय में जिला प्रशासन, नगर निगम और सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केंट के पदाधिकारियों की सात सदस्यीय समिति के साथ बैठक कर रेहड़ी मार्केट को पुन स्थापित करने और भविष्य में आगजनी की घटनाओं की पुनर्रावृति को रोकने के लिये एक व्यापक रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के बाद मार्केट को नये सिरे से स्थापित किया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जायेगी।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


बैठक में श्री गुप्ता ने नई रेहड़ी मार्केंट के नक्शे का गहनता से अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि इस मार्केंट में सुरक्षा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किये जायेगें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृति ना हो। उन्होंने कहा कि शाॅर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिये अंडग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा दुकानों में पर्याप्त दूरी बनाई जायेगी ताकि इस प्रकार की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया आसानी से वहां पंहुच सके। उन्होंने कहा कि मार्केंट एसोसिएशन द्वारा शीघ्र ही मार्केंट के निर्माण पर आने वाले खर्च का आंकलन करवाया जाये ताकि आवश्कतानुसार हर संभव सहायता की जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि दुकानदार जल्द से जल्द अपना कारोबार फिर से शुरू करें ताकि वे अपनी रोजी रोटी कमा सके।


उल्लेखनीय है कि कल ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रेहड़ी मार्केंट के पुर्नवास के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 41 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पहले ही 25-25 हजार रुपये की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी हैं। इसके अलावा पंचकूलावासी भी मुसीबत की इस घड़ी में आगे आये है और पीड़ित दुकानदारों की हर संभव सहायता कर रहे है।


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त वीरेंद्र लाठर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह, संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के उप-आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी के उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, बीबी सिंघल सहित सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केंट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/