Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा के राज्यपाल ने अश्विन नवरात्र के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया माता का आर्शीवाद

– राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्तूबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज अश्विन नवरात्र के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी में महामाई के दरबार में माथा टेका व विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आर्शीवाद लिया।
श्री दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि माता रानी की कृप्या दृष्टि प्रदेशवासियों पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की परस्पर एकता व भाईचारे से देश शक्तिशाली बनता है। उन्होंने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिये अहिंसा के सिद्धांत पर चलते हुये भारत को आजाद करवाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हमेशा शांति व सत्य के रास्ते को चुना। वे आज देश व दुनिया में महान व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है।  


इस मौके पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने राज्यपाल को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति तथा श्रीमाता मनसा देवी बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र जैन और हरबंस सिंगला भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर से दो मोबाईल भंडारा वैन को विधिवत नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-भंडारा समिति पिछले 50 वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की कर रही है सेवा
-श्री गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आये श्रद्धालुओं को स्वयं खाना किया वितरित

For Detailed

पंचकूला, 2 अक्तूबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर से दो मोबाईल भंडारा वैन को विधिवत नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गुप्ता ने इन दो मोबाईल वैनों को अपने स्वैच्छिक कोष से माता मनसा देवी समिति को दान किया।


इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों व जिलावासियों को नवरात्रे की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि माता रानी सभी पर अपनी कृप्या बनाये रखे।


श्री गुप्ता ने कहा कि किसी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना पुण्य का कार्य है और भंडारा समिति पिछले 50 वर्षों से गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना खिला कर उनकी सेवा कर रही है। इस समिति के सदस्यों पर माता रानी की पूरी कृप्या है। उन्होंने कहा कि इस समिति ने छोटे स्तर से गरीब व जरूरतमंद लोगो ंकी सेवा करनी शुरू की थी। आज इस समिति की 8 वैने पूरे ट्राईसिटी में 10 हजार गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन ब्रेक फास्ट, लंच व डीनर करवाकर उनकी सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि ये ट्रस्ट माता मनसा देवी मंदिर में भंडारा लगाकर श्रीमाता मनसा देवी मदिर में आने वाले लगभग 8 हजार श्रद्धालुओं को खाना वितरित करती हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति की वैन द्वारा पीजीआई चंडीगढ के गेट पर इलाज के लिये आये लगभग 1 हजार मरीजों व उनके साथ आये परिजनो व सहायको को प्रतिदिन खाना वितरित किया जाता हैं।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आये श्रद्धालुओं को स्वयं खाना वितरित किया।


उन्होंने बताया कि आज समिति से जुडे़ दानी सज्जनों एवं सरकार की मदद से इस समिति का अपना एक एयर कंडीशन माॅर्डन सुविधाओं से लैस भंडारा भवन है। इस भवन में नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन 25 हजार श्रद्धालुओं को लंच व डीनर दिया जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे इस समिति से स्वयं भी जुड़े हुये हैं और समय समय पर यहां आकर श्रद्धालुओं की सेवा करते है। पूरे ट्राई सिटी में इस समिति का खाना काफी अच्छी गुणवत्ता का है। खाने में चपाती, सब्जी, कडी चावल, मीठे में जलेबी खिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस समिति के माध्यम से दान कर पंचकूला के किसी भी हिस्से में अपनी श्रद्धानुसार जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिला सकता है। इस समिति की अपनी पूरी टीम हैं जो खाना ले जाने से लेकर खाना सर्व करने तक पूरा कार्य करती है।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 6 अक्तूबर को नशा, ट्रैफिक नियम व स्वच्छता पर आधारित एक बड़े कार्यक्रम में जिलावासियों से शामिल होेने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन विनोद मित्तल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंगल, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

शहरी क्षेत्र में छोटे व्यापारियों को रियायती दर पर मिलेंगे बूथ – मनोहर लाल

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी ।  

मुख्यमंत्री आज पंचकुला के सेक्टर-9 में छोटे व्यापारी रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने  अंत्योदय मार्केट का भी शिलान्यास किया और हवन में पूर्ण आहुति दी। उन्होंने 8 अल्लाटियों को पोजैशन लेटर वितरित किए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ब्रोशर भी जारी किया।

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की
मुख्यमंत्री ने घोषणा कि की भविष्य में किसी भी छोटे व्यापारी को इस तरह का दंश को न झेलना पड़े, इसके लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट को पक्के बूथ बनाकर अलाट किए जाएंगे। उन्होंने पंचकूला की सेक्टर 7, 11 व 17 में भी रेहड़ी मार्केट के पक्के बूथ बनाकर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को एचएसवीपी द्वारा मार्केट रेट में 25 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह छूट कब्जाधारियों पर लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मार्केट रेट के अनुसार एक बूथ का रेट लगभग 17 लाख रुपए बनता है लेकिन प्राधिकरण की रियायत के बाद  63 स्क्वेयर फीट के बूथ की लगभग 13 लाख रुपए कीमत होगी और इस पर सेंट्रल बैंक की और से 75 प्रतिशत ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार हर अलॉटी की भरपूर मदद की जा रही है। यदि   बूथ धारक इस राशि को 180 दिन में जमा करवा देगा तो उसे ब्याज की पूरी छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मार्केट में फुटपाथ, बिजली एवम अन्य संसाधनों पर प्राधिकरण की और से 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

व्यापारी जीएसटी में अवश्य रजिस्टर करवाए
उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों को जी एस टी में रजिस्टर अवश्य करवाना चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अभियान चलाया है। अगर व्यापारियों का कम जी एस टी भी बनता है तब भी उन्हें अवश्य रजिस्टर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत माह के दौरान देश में एक लाख पचास हजार करोड़ रुपए से ऊपर का राजस्व एकत्र हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन इस मार्केट आग लगने की घटना हुई उसी दिन सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए यह ठान लिया था कि उन्हें भविष्य में ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े और अधिकारियों को इस पर कार्य करने को कहा। अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से जल्द ही यह योजना को अमलीजामा पहनाया इसके लिए उन्होंने अधिकारियों का आभार जताया।

सरकार कर रही अंतोदय की भावना से कार्य
हरियाणा सरकार अंतोदय के उत्थान की भावना से कार्य कर रही है ताकि पंक्ति में अंतिम व्यक्ति व्यक्ति का भला सुनिश्चित किया जा  सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सबसे पहला अधिकार जरूरतमंद व्यक्ति का है। ऐसे परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। अब तक मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 30 हजार परिवारों ने अपने रोजगार के कार्य शुरू किए हैं। इसलिए पंचकूला की इस मार्केट का नाम भी अंत्योदय रखा गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ितों के दुःख दर्द को समझते हुए पूरे प्रदेश के लिए बेहतर योजना लेकर आए है ताकि  छोटे व्यापारी एवं गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ रोजी रोटी कमा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सस्ते और रियायती दर पर बूथ देकर छोटे व्यापारियों का मान बढ़ाया है और इतनी जल्दी एक माह में ही आग से प्रभावित छोटे दुकानदारों की सुनवाई की है।

उन्होंने कहा कि इस मार्केट में शौचालय एवम पेयजल का भी उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा की एक सितंबर को आग से लगभग 134 दुकानें जलकर राख हो गई थी तब मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपए पीड़ित दुकानदारों को दिए थे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण भी छोटे दुकानदारों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर मेयर पंचकूला श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, अंबाला की आयुक्त रेणु .एस फुलिया, पुलिस आयुक्त श्री हनीफ कुरैशी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक , एचएसवीपी के  प्रशासक धर्मवीर सिंह, नगर निगम के आयुक्त विरेंदर लाठर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद , जय कौशिक के अलावा बी.बी सिंघल और  व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने परिवार सहित अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री सैनी ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर उनके साथ पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।


श्री सैनी ने प्रदेशवासियों व कुरूक्षेत्रवासियों को नवरात्रे की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि माता की कृप्या हम सब बनी रहे और हम सभी प्रगति की ओर अग्रसर रहे।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री चौटाला ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को नवरात्र के पावन अवसर पर शुभकामनायें दी व भगवान से प्रार्थना की कि इस माह आने वाले सभी पर्व प्रदेशवासी भाईचारे व खुशी के साथ मनाये और आपसी एकता बनी रहे। देश व प्रदेश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो।


उपमुख्यमंत्री ने जिला रेडक्राॅस समिति व शिव कावड संघ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पंहुचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला को श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने माता का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा व शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग, जेजेपी के प्रदेश कार्यालयाध्यक्ष रणधीर सिंह, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया इंडक्शन मीट का आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मति कामना की अध्यक्षता में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रामचंद्र और विज्ञान सोसायटी की कनवेनर डा0 नीरू के नेतृत्व में किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य श्री मत्ति कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी दिनचर्या में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए तथा पूरी लगन एव निष्ठा के साथ महाविद्यालय के प्रति अपना दाहित्व निभाते हुए पढाई करनी चाहिए। विज्ञान संकाय के डीन ‘डा. रामचंद्र ने भी विद्यार्थियों को महाविद्‌यालय में बच्चों में दी जाने सुविधाओं जैसे बिजली, पानी को व्यर्थ न करने की सलाह दी। विज्ञान संकाय की प्रभारी डॉ नीरू ने साल भर विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और कहा कि विद्यार्थियों को इन सब गतिविधियाे में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन डा० बिन्दु (प्राणी विभाग), तथा डा० सोनिया जस्सल के (कंप्यूटर साइंस विभाग) के देख-रेख में हुआ तथा डा बिन्दु (प्राणी विभाग) ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विज्ञान सोसायटी के ऑफिस बियरर का भी चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा , बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष, ध्वनी चौहान उपाध्यक्ष पद के लिए, सचिव पद के लिए माही कुमारी ,बी० एस० सी० प्रथम वर्ष, संयुक्त सचिव के लिए दिव्या धीमान ,बी० एस०सी० द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशांत बी० एस० सी० द्वितीय वर्ष व स्टूडेंट एडिटर संजीव सिंह को चुना गया। इसी प्रकार हर कक्षा के कक्षा प्रभारी भी चुने गए। कार्यक्रम में डा० इंदु ,रसायन विभाग, डॉ. सरिता, सीमा शर्मा, गणित विभाग, डा० भूप सिंह, डॉ. शबनम, कंप्यूटर विभागभी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

भजन संध्या में मशहूर गायक अजय बेदी ने किया श्री माता मनसा देवी का गुणगान

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अजय बेदी की नई भेंट ‘तेरा मुखड़ा’ की रिलीज

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: अश्विन नवरात्रि के दौरान श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भजन/सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में श्री माता मनसा देवी दरबार पर मशहूर गायक अजय बेदी द्वारा गुणगान किया गया। उपस्थित भक्तजन महामाई के गुणगान पर खूब झूमे और माता का आशीर्वाद लिया । अजय बेदी लगभग 20 वर्षों से महामाई का गुणगान कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अजय बेदी की नई भेंट तेरा मुखड़ा भी रिलीज की गई। इस मौके पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति भी उपस्थित थी ।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 24 लाख 14 हजार 964 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: अश्विन नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 14 हजार 964 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19500 श्रधालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 18 लाख 94 हज़ार 710 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 61 हजार 514 रुपये और चंडी माता मंदिर में 2 लाख 58 हजार 740 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। 
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 6 व चांदी के 19 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 व चांदी के 76 नग और चंडी माता मंदिर में 2 सोने व 2 चाँदी के नग अर्पित किए गए।

tps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री का आह्वान – आजादी के अमृतकाल में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-जन तक पहुंचाए आजादी की कहानियां

मुख्यमंत्री ने सभी संस्थाओं, कॉलेजों, स्कूलों व समाज के अन्य वर्गों को आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करने का किया आह्वान

पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव पर दूरदर्शन द्वारा आयोजित “स्वराज” धारावाहिक की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों व समाज के अन्य वर्गों को आजादी के अमृतकाल में आजादी के किस्सों से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आजादी से जुड़े किस्से, कहानियां, चर्चा और इससे जुड़ी बातें होती रहनी चाहिए, ताकि हम आने वाली युवा पीढ़ी को बता सकें कि देश को आजादी कैसे मिली। मुख्यमंत्री मंगलवार को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दूरदर्शन द्वारा आयोजित “स्वराज” धारावाहिक की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के इतिहास में क्या छिपा है और क्या हमें ज्ञात है व क्या अभी भी अज्ञात है, इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन द्वारा किया गया यह प्रयत्न सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि हमारी आजादी की लड़ाई 1857 में शुरू हुई लेकिन इससे पूर्व भी अनेक ऐसे क्रांतिकारी और शहीद हुए, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए बहुत प्रयत्न किए। उन्होंने पहले मुगलों से संघर्ष किया फिर अंग्रेजों से लोहा लिया, इस संघर्ष में बहुत सी महान विभूतियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, जो इतिहास में दर्ज नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में यह प्रयास किया गया है कि वीर शहीदों के बारे में उपलब्ध जानकारियां को दूरदर्शन ने इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया और स्वराज नाम से धारावाहिक की श्रृंखला को बनाया। दूरदर्शन ने स्वराज के 75 एपिसोड बनाए, जिनमें से आज पहले और तीसरे एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग हुई।

नई पीढ़ी को बताना होगा स्वराज का अर्थ
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वराज शब्द के कई मायने लिए गए। ऐसा माना जाता है कि शासन हमारा है तो हम स्वतंत्र हैं लेकिन स्वराज की गाथा हमारे देश के इतिहास से, हमारे देश की संस्कृति से, भाषा से, हमारे धर्म से शुरू होती है। यह बातें हमें नई पीढ़ी को बतानी पड़ेगी। यह समय की आवश्यकता है कि हम आजादी के 100 साल बाद तक भी युवा पीढ़ी को स्वराज का सहीं अर्थ बताए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार है, जो उन्होंने वर्ष 2020 में आजादी के अमृत महोत्सव की योजना बनाई। अमृतकाल में 2 वर्ष तक कार्यक्रम बनाने की बात कही गई है। इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन की टीम को यह धारावाहिक श्रृंखला बनाने पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है। हरियाणा का सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग इस अमृत काल में लगातार प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। दूरदर्शन ने भी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 एपिसोड की धारावाहिक श्रंखला बनाई है। उन्होंने दूरदर्शन की टीम को भी बधाई दी।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, सोनीपत के सांसद श्री रमेश कौशक, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक मोहन बड़ौली व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने समाधान शिविर में संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने चंडीमाता मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को मां चंडीदेवी का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरेशी, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह, श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/