Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की ओर से कार्यशाला और परामर्श सत्र का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य श्री सुशील कुमार के कुशल नेतृत्व में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की ओर से कार्यशाला और परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां की गई और विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक बहुत कुछ सीखा।


मुख्य वक्ता श्रीमती तनुश्री (सेंटर हेड स्टार्टअप इनक्यूबेटर पंचकूला) और श्री विनीत खुराना( एस ए सी सी) रहे। मुख्य अतिथि श्री पंकज आउटरीच समन्वयक रहे। प्रस्तुत कार्यक्रम उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य डॉ राजीव, प्रोफेसर नीतु, प्रोफेसर शीतल मंगला, डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर अनु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

दो दिवसीय 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट गांव खटोली में 26 व 27 नवंबर को की जायेगी आयोजित-ज्ञानचंद गुप्ता

-टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि से किया जायेगा सम्मानित

-ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये किया जा रहा है टूर्नामेंट का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 26 और 27 नवंबर 2022 को जिला के गांव खटोली में किया जायेगा।
श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने यह जानकारी आज सेक्टर -5 स्थित होटल कोव में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये दी।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण पिछले 3 वर्षों से ग्रामीण आंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया जा सका परंतु अब जब कोविड काल के बाद जीवन सामान्य हो गया है तो गांव खटौली में 11वें  अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं की उर्जा को खेलों के प्रति और ज्यादा आकर्षित करने के लिये स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला और अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 40 टीम भाग लेगी और उनका प्रयास है कि जिला के हर गांव से एक टीम अवश्य भाग लें।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी। इसके अलावा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप के रूप में ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा। यह ट्राॅफी विजेता टीम की पंचायत के पास छह महीने तक रहेगी। इस टूर्नामेंट में किसी भी स्कूल की टीम संबंधित स्कूल के प्रिंसीपल की स्वीकृति के बाद ही टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेगी। कबड्डी के मैचो के ड्राॅ टेक्नीकल कमेटी के द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थित में निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिये किसी भी टीम के लिये 200 रुपये की एंट्री फीस रखी गई हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये 26 नवंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नैशनल कबड्डी के नियमों के आधार पर होगी। टैक्नीकल कमेटी द्वारा कोई भी फेरबदल परिस्थितियों के अनुसार की जा सकती है। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में किसी भी खिलाड़ी की एंट्री आईकार्ड के बिना नहीं होगी। कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये प्रधान डीपी सोनी, मोबाईल नंबर 9814037533 और महासचिव एनडी शर्मा, 9357531864 मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, पैट्रन बीके सिंगला, विनोद मित्तल, वित्त सचिव विरेंद्र मेहता, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, अशोक शर्मा, बहादुर सिंह, हरिपाल राणा, धमिंद्र सिंह, राजसिंह दहिया तथा नरेंद्र राणा सहित सोसायटी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एक पवित्र, स्वस्थ व समावेशी मतदाता सूची पारदर्शी चुनाव की नीव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

– श्री अग्रवाल ने फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव

-अब 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवा भी वोट बनवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन-अनुराग अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक पवित्र, स्वस्थ व समावेशी मतदाता सूची पारदर्शी चुनाव की नीव है। उन्होंने कहा कि बीएलओ और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्वाचन नामावली पूरी तरह से पवित्र हो ताकि एक पात्र मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करके देश के भविष्य का निरधारण कर सके।
श्री अनुराग अग्रवाल आज सेक्टर-7 स्थित शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक और संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अपूर्व कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री अनुराग अग्रवाल ने स्कूल परिसर में स्थित शहीद मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित साईकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव। चुनावों को निष्पक्षता से करवाने के लिए मतदाता सूची का सही होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का आज 9 नवंबर को प्रकाशन किया गया है और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेते है, वे इस अवधि में वोट बनवा सकते है। इसके अलावा जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 17 से 18 वर्ष के बीच है, वह भी वोट के लिये आवेदन कर सकते है। जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष की होगी, उनका वोट बन जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब संसद ने कानून पास करके 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवाओ के लिये वोट बनाने का प्रावधान किया हैं। इसके पीछे संसद की मंशा है कि सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में हो ताकि वे देश के भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग दें सके। उन्होंने कहा कि अब साल में चार बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्तूबर और 1 जनवरी को ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाता है।
श्री अनुराग अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस पास के युवाओं को भी वोट बनवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति नेशनल सर्विस पोर्टल पर आॅनलाईन माध्यम से अपलाई कर सकते है। इसके अलावा 19 और 20 नवंबर और 3 व 12 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत संबंधित पोलिंग स्टेशनों पर नई वोट बनवाने के साथ-साथ पुराने मतदाता आपने नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग इत्यादि में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए उपस्थित बीएलओ को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएलओ, जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, युवा व बच्चे मिल कर इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को एक नई दिशा देंगे और इस वर्ष मतदाता सूची में पहले के मुकाबले और पवित्रता आएगी।
इस अवसर पर उन्होंने बूथ लैवल आॅफिसर्स का आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से पवित्र व स्वस्थ हो और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उनका प्रयास रहना चाहिए कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इससे पूर्व संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आज 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। यह मतदाता सूचियां पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि वे पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध ड्राफट मतदाता सूचियों में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि एवं लिंग के विवरण की जांच आवश्य करें। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचितयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आज से शुरू होकर 8 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान चला कर नए वोट भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुराने वोट में त्रुटि पाए जाने पर दावे एवं आपत्तियां पोलिंग बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में दी जा सकेंगी।  
इस अवसर पर बीएलओ श्री सुदर्शन शर्मा ने ड्राफट रोल को पढ कर सुनाया।
इस मौके पर डीईईओ सतपाल कौशिक, जिला परियोजना समनवयक संध्या मलिक, सेक्टर 7 स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती लता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज कुमार, सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी निर्वाचन सुनील कुमार, उप तहसीलदार प्रदीप कुमार, सहायक अजय राठी, पार्षद रितु गोयल, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

-आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को एनीमिया के बारे में दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर-   महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


 इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


  कार्यक्रम में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, आलू रेस और मटका रेस प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। 100 मीटर की रेस  में पहला स्थान मोरनी  की निर्मला देवी ने, 300 मीटर की रेस  में पहला स्थान बरवाला की साक्षी ने , 400 मीटर की रेस  में पहला स्थान रायपुर रानी  की अनुराधा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार साइकिल रेस में पहला स्थान मोरनी की रितिका ने व आलू रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी ने और मटका रेस में पहला स्थान रायपुर रानी की सोम देवी ने प्राप्त करके अपने-अपने ब्लाॅक का नाम रोशन किया।


प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर स्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रथम प्रतिभागियों को अडॉप्ट करने के लिए कहा गया तांकि वह राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में अच्छे से भाग ले सके।  


            कार्यक्रम में आये आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर  ने  एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दंे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है।  कार्यक्रम  में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।  पोषण ट्रैकर के नये वर्जन 16.3 के बारे में सभी सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों को जानकारी दी गयी।

 
         कार्यक्रम में  मोरनी , बरवाला , पिंजौर  और रायपुर रानी  की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के सभी स्टाफ ने अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर-   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला और नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2022 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवंबर, 2022 को जिला न्यायालय में आयोजित की जाएगी।


सुश्री संप्रीत कौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नेगोशियेबल इंस्टूमेंटल एक्ट की धारा  138 के तहत मामले, धन वसूली मामले, एमएसीटी, श्रम एवं रोजगार विवाद मामले, बिजली, पानी के बिल और अन्य बिल भुगतान के मामले (गैर-कंपाउंडेबल को छोड़कर) व भुगतान के अन्य मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले और अन्य मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने के लिए इच्छुक है, तो वह संबंधित न्यायालय के समक्ष आवेदन कर सकता है या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यालय में आवेदन कर सकता है।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

– श्री गुप्ता ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में भी नवाया शीश

-प्रदेशवासियों व साध संगत को गुरू प्रकाश पर्व की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

-*श्री गुप्ता ने लोगों से गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में  अपनाने और उन द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का किया आह्वान
 *

For Detailed



पंचकूला, 8 नवंबर-            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।  उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों और  प्रदेशवासियों  को गुरू नानक देव जी  के जन्म दिन की लख-लख बधाई दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिये इक्ट्ठे हुये है।  गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने  व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि  श्री नानक देव जी ने संसार में भाई चारे व सदभाव का संदेश दिया । हम सभी को आपस में भाईचारे व देश के विकास के लिये इक्ट्ठे होकर कार्य करना चाहिये तभी देश की अभूतपूर्व तरक्की होगी और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा।


इस अवसर पर मैक्स हाॅस्पिटल से आये डाॅ. बलराज कौर व डाॅ जन्नत और फिजियोथैरेपिस्ट हरित कुमार की टीम द्वारा की जा रही निस्वार्थ चिकित्सा सेवा की श्री गुप्ता ने सराहना की।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक गुरू नानक देव जी का आशीर्वाद लिया और सभी साध संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरूद्वारा परिसर में प्रसाद भी छका।


इस अवसर पर सेक्टर-7 गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवरपाल सिंह, उपप्रधान प्रो. गुरेंद्र सिंह, जनरल सेकेटरी व प्रिंसीपल पाल सिंह सांगा, सचिव सरदार सतिंदर पाल सिंह, सरदार शिवदेव सिंह सोढ़ी, सरदार अमितेश्वर, सरदार डाॅ. हिम्मत सिंह अनेजा, नाडा साहिब गुरूद्वारा के हैडग्रंथि सरदार जगजीत सिंह, मैनेजर सरदार नरेंद्र सिंह, देवेेंद्र सिंह, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रधान मलविंद्र सिंह बेदी, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, सीएम मीडिया काॅर्डिनेटर रमणीक सिंह मान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, राजेश कुमार, कृष्ण सिंह ढुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दो  मैच

-पहले मैच में हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच दर्ज की जीत

-दूसरे मैच में शहरी स्थानीय निकाय विभाग रहा विजई

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए जिनमें पहला मैच श्क्षिा विभाग और हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 165 बनाए।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बागवानी विभाग के बजट आॅफिसर अशोक कुमार ने बताया कि  हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के विक्की सिंह ने 58 गेंदों पर 8 चैके व 2 शानदार छक्के लगा कर 70 रन बनाए। इसी प्रकार संदीप रहर ने भी 29 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली। शिक्षा विभाग की टीम बाद में बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 115 रन ही बना पाई तथा हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच में 50 रन की जीत दर्ज की। इस मैच में विक्की सिंह मैन आॅफ द मैच रहे।


दूसरा मैच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के बीच खेल गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परंतु शहरी स्थानीय निकाय विभाग के गेंदबाज अमित चौधरी व राहुल पुनिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम को शुरूआती 4 ओवर में ही झटका दिया। 4 ओवर में स्कार 4 विकेट पर 8 रन था परंतु हिमांशु के 22, नवाब के 28 व अमित ने 18 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने 20 ओवर में 103 रन बनाने का लक्षय रखा। लक्षय का पीछा करते हुए शहरी स्थानीय निकाय की टीम ने 13.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल की जिसमें सीटू ने 31 गेंद में 6 चैकों व 3 छक्कों की मदद से 52 रन व रविंदर मलिक ने 50 गेंदों में 50 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। रविंदर मलिक मैन आॅफ द मैच रहे।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

फिट हैल्थ स्टाॅफ कार्यक्रम के अंतर्गत नैशनल हैल्थ मिशन द्वारा वाॅकाथोन का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- फिट हैल्थ स्टाॅफ कार्यक्रम के अंतर्गत नैशनल हैल्थ मिशन द्वारा पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में वाॅकाथोन का आयोजन किया गया।

इस वाॅकाथोन में नैशनल हैल्थ मिशन हरियाणा, महानिदेषक स्वास्थ्य सेवाएं तथा हरियाणा मेडिकल सर्विसेज़ काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

इसके अलावा नैशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारियों के बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को मिशन की ओर से पुरस्कार भी वितरित किए गए।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संपन्न हुई काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
-5 व 6 नंवबर को किया जा रहा है सीईटी परीक्षा का आयोजन
-परीक्षार्थियों को निशुल्क व समयबद्ध बस सेवा करवाई गई उपलब्ध-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- आज 5 नवंबर को पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। पंचकूला में 15 परीक्षा केन्द्रों-13 पंचकूला व 2 कालका में स्थापित किए गए, जहां दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 व 6 नवंबर को ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई।इसके तहत हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला और जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन सेवा से व्यवस्थित ढंग से परीक्षा केन्द्रों तक लाया-लेजाया गया। हरियाणा सरकार की ओर से महिला परीक्षार्थियों के साथ परिवार के एक सदस्य को निशुल्क सफर की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कल 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सुविधा जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक व समयबद्ध तरीके से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला की पूरी टीम ने सजगता से काम किया। परीक्षार्थियों की सुविधा  के लिए सेक्टर 5 बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है जहां 6 नवंबर तक रोडवेज के अलग-अलग इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के परीक्षा केन्द्रों के अलावा पचंकूला और चण्डीगढ़ से अन्य जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई, जिनका लाभ उठा कर परीक्षार्थी आज अपने-अपने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में कंट्रोल रूम (दूरभाष नंबर 1072-2568313) स्थापित किया गया है, जिसमें तीन शिफ्टों में अलग-अलग कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है।

ps://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
-रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर-            विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय के परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और दुर्घटना के समय या आवश्यकता पड़ने रक्त उपलब्ध करवाया जाये तो किसी भी अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस नेक कार्य में भागीदार बने।


     रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


     इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी निलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास भी उपस्थित थी।

ps://propertyliquid.com/