29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दो  मैच

-पहले मैच में हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच दर्ज की जीत

-दूसरे मैच में शहरी स्थानीय निकाय विभाग रहा विजई

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए जिनमें पहला मैच श्क्षिा विभाग और हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 165 बनाए।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बागवानी विभाग के बजट आॅफिसर अशोक कुमार ने बताया कि  हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के विक्की सिंह ने 58 गेंदों पर 8 चैके व 2 शानदार छक्के लगा कर 70 रन बनाए। इसी प्रकार संदीप रहर ने भी 29 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली। शिक्षा विभाग की टीम बाद में बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 115 रन ही बना पाई तथा हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच में 50 रन की जीत दर्ज की। इस मैच में विक्की सिंह मैन आॅफ द मैच रहे।


दूसरा मैच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के बीच खेल गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परंतु शहरी स्थानीय निकाय विभाग के गेंदबाज अमित चौधरी व राहुल पुनिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम को शुरूआती 4 ओवर में ही झटका दिया। 4 ओवर में स्कार 4 विकेट पर 8 रन था परंतु हिमांशु के 22, नवाब के 28 व अमित ने 18 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने 20 ओवर में 103 रन बनाने का लक्षय रखा। लक्षय का पीछा करते हुए शहरी स्थानीय निकाय की टीम ने 13.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल की जिसमें सीटू ने 31 गेंद में 6 चैकों व 3 छक्कों की मदद से 52 रन व रविंदर मलिक ने 50 गेंदों में 50 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। रविंदर मलिक मैन आॅफ द मैच रहे।

ps://propertyliquid.com/