Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद

– श्री गुप्ता ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में भी नवाया शीश

-प्रदेशवासियों व साध संगत को गुरू प्रकाश पर्व की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

-*श्री गुप्ता ने लोगों से गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में  अपनाने और उन द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का किया आह्वान
 *

For Detailed



पंचकूला, 8 नवंबर-            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।  उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों और  प्रदेशवासियों  को गुरू नानक देव जी  के जन्म दिन की लख-लख बधाई दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिये इक्ट्ठे हुये है।  गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने  व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि  श्री नानक देव जी ने संसार में भाई चारे व सदभाव का संदेश दिया । हम सभी को आपस में भाईचारे व देश के विकास के लिये इक्ट्ठे होकर कार्य करना चाहिये तभी देश की अभूतपूर्व तरक्की होगी और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा।


इस अवसर पर मैक्स हाॅस्पिटल से आये डाॅ. बलराज कौर व डाॅ जन्नत और फिजियोथैरेपिस्ट हरित कुमार की टीम द्वारा की जा रही निस्वार्थ चिकित्सा सेवा की श्री गुप्ता ने सराहना की।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक गुरू नानक देव जी का आशीर्वाद लिया और सभी साध संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरूद्वारा परिसर में प्रसाद भी छका।


इस अवसर पर सेक्टर-7 गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवरपाल सिंह, उपप्रधान प्रो. गुरेंद्र सिंह, जनरल सेकेटरी व प्रिंसीपल पाल सिंह सांगा, सचिव सरदार सतिंदर पाल सिंह, सरदार शिवदेव सिंह सोढ़ी, सरदार अमितेश्वर, सरदार डाॅ. हिम्मत सिंह अनेजा, नाडा साहिब गुरूद्वारा के हैडग्रंथि सरदार जगजीत सिंह, मैनेजर सरदार नरेंद्र सिंह, देवेेंद्र सिंह, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रधान मलविंद्र सिंह बेदी, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, सीएम मीडिया काॅर्डिनेटर रमणीक सिंह मान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, राजेश कुमार, कृष्ण सिंह ढुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दो  मैच

-पहले मैच में हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच दर्ज की जीत

-दूसरे मैच में शहरी स्थानीय निकाय विभाग रहा विजई

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- बागवानी विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए जिनमें पहला मैच श्क्षिा विभाग और हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 165 बनाए।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बागवानी विभाग के बजट आॅफिसर अशोक कुमार ने बताया कि  हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम के विक्की सिंह ने 58 गेंदों पर 8 चैके व 2 शानदार छक्के लगा कर 70 रन बनाए। इसी प्रकार संदीप रहर ने भी 29 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली। शिक्षा विभाग की टीम बाद में बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 115 रन ही बना पाई तथा हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं संरचना विकास निगम ने मैच में 50 रन की जीत दर्ज की। इस मैच में विक्की सिंह मैन आॅफ द मैच रहे।


दूसरा मैच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के बीच खेल गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परंतु शहरी स्थानीय निकाय विभाग के गेंदबाज अमित चौधरी व राहुल पुनिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम को शुरूआती 4 ओवर में ही झटका दिया। 4 ओवर में स्कार 4 विकेट पर 8 रन था परंतु हिमांशु के 22, नवाब के 28 व अमित ने 18 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने 20 ओवर में 103 रन बनाने का लक्षय रखा। लक्षय का पीछा करते हुए शहरी स्थानीय निकाय की टीम ने 13.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल की जिसमें सीटू ने 31 गेंद में 6 चैकों व 3 छक्कों की मदद से 52 रन व रविंदर मलिक ने 50 गेंदों में 50 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। रविंदर मलिक मैन आॅफ द मैच रहे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

फिट हैल्थ स्टाॅफ कार्यक्रम के अंतर्गत नैशनल हैल्थ मिशन द्वारा वाॅकाथोन का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- फिट हैल्थ स्टाॅफ कार्यक्रम के अंतर्गत नैशनल हैल्थ मिशन द्वारा पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में वाॅकाथोन का आयोजन किया गया।

इस वाॅकाथोन में नैशनल हैल्थ मिशन हरियाणा, महानिदेषक स्वास्थ्य सेवाएं तथा हरियाणा मेडिकल सर्विसेज़ काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

इसके अलावा नैशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारियों के बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को मिशन की ओर से पुरस्कार भी वितरित किए गए।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संपन्न हुई काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
-5 व 6 नंवबर को किया जा रहा है सीईटी परीक्षा का आयोजन
-परीक्षार्थियों को निशुल्क व समयबद्ध बस सेवा करवाई गई उपलब्ध-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 नवंबर- आज 5 नवंबर को पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। पंचकूला में 15 परीक्षा केन्द्रों-13 पंचकूला व 2 कालका में स्थापित किए गए, जहां दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 व 6 नवंबर को ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई।इसके तहत हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला और जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन सेवा से व्यवस्थित ढंग से परीक्षा केन्द्रों तक लाया-लेजाया गया। हरियाणा सरकार की ओर से महिला परीक्षार्थियों के साथ परिवार के एक सदस्य को निशुल्क सफर की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कल 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सुविधा जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक व समयबद्ध तरीके से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला की पूरी टीम ने सजगता से काम किया। परीक्षार्थियों की सुविधा  के लिए सेक्टर 5 बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है जहां 6 नवंबर तक रोडवेज के अलग-अलग इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के परीक्षा केन्द्रों के अलावा पचंकूला और चण्डीगढ़ से अन्य जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई, जिनका लाभ उठा कर परीक्षार्थी आज अपने-अपने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में कंट्रोल रूम (दूरभाष नंबर 1072-2568313) स्थापित किया गया है, जिसमें तीन शिफ्टों में अलग-अलग कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
-रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर-            विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय के परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और दुर्घटना के समय या आवश्यकता पड़ने रक्त उपलब्ध करवाया जाये तो किसी भी अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस नेक कार्य में भागीदार बने।


     रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


     इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी निलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास भी उपस्थित थी।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) परिसर में मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के प्रथम बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

श्री गुप्ता ने सत्र 2020-22 के मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के 33 छात्रों को प्रदान की डिग्री *


-*संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिये आरक्षित-गुप्ता*


-*आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निफ्ट में विभिन्न छात्रवृति के माध्यम से दी जाती है वित्तीय सहायता * 

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर-  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) के स्थापित होने से पंचकूला की राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनी है। उन्होनंे कहा कि निफ्ट का भवन देश में अपनी तरह का पहला ग्रीन भवन है जहां विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। 


श्री गुप्ता आज सेक्टर-23 स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) परिसर में मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के प्रथम बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सत्र 2020-22 के मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के 33 छात्रों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्नात्तक करने वाले 33 छात्रों में से अधिकतर पहले ही चंडीगढ, बैगलुरू, गुरूग्राम, हैदराबाद एवं पुणे में शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित हो चुके है जबकि कुछ छात्रों ने अपना उद्यम शुरू करने का विकल्प चुना है। इस भवन का उद्घाटन 12 जुलाई 2022 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था। 


श्री गुप्ता ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे भविष्य में नई बुलंदियों को छूयेगे और अपने संस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिये आरक्षित की गई है, जिससे प्रदेश के बच्चें फैशन टैक्नोलाॅजी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे है। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुये कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निफ्ट में विभिन्न छात्रवृति के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों से बच्चें शिक्षा ग्रहण करने आते है। इसलिये यहां बच्चों के रहने के लिये हाॅस्टल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। 


श्री गुप्ता ने कहा कि निफ्ट पंचकूला आज दिल्ली के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है और जिस प्रकार की शिक्षा व सुविधायें यहां छात्रों को दी जा रही है वह दिन दूर नहीं जब यह संस्थान देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व निफ्ट की कक्षायें सेक्टर-26 स्थित राजकीय पाॅलटैक्निक काॅलेज में शुरू की गई थी। अब यह संस्थान बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को निफ्ट देकर पंचकूलावासियों के साथ साथ प्रदेशवासियों को भी सौगात दी हैं। इस संस्थान के स्थापित होने से पंचकूला शहर ने राष्ट्रीय स्तर एक नई पहचान  बनाई है। 


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने संस्थान के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। सोहेल कलशी को स्टूडेंट आॅफ दा इयर के खिताब से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले छात्रों को मैडल, सर्टिफिकेट और 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/metro-industrial-park-for-sale-in-sector-103-sas-nagar-mohali/


निफ्ट के महानिदेशक श्री सांतनु ने स्नात्तक बैच को बधाई दी और कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में निफ्ट की स्थापना में अपना सर्वश्रेष्ठ समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला निफ्ट देश का 17वां कैंपस हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा हाॅस्टल के भवन के विस्तार एवं फैक्लटी और स्टाॅफ के लिये रिहायश उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 


निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. डाॅ. अमनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा कि निफ्ट पंचकूला में दो स्नातकोत्तर पाठयक्रम माॅस्टर आॅॅफ डिजाईन स्पेस एवं माॅस्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट एवं चार स्नातक डिजाईन पाठयक्रम (फैशन डिजाईन, फैशन कम्यूनिकेशन, वस्त्र डिजाईन और फैशन प्रोद्योगिकी में बीडीएस) हैं। इन पाठयक्रमों में पूरे भारत के छात्रों को प्रतिवर्ष प्रवेश दिया जाता है एवं 20 प्रतिशत सीटे हरियाणा राज्य के अधिवास छात्रों हेतू आरक्षित है। 


इस अवसर पर निफ्ट पंचकूला के एसोसिएट प्रो. डाॅ. विशु अरोड़ा, सहायक प्रो. श्री दीप सागर वर्मा, संयुक्त निदेशक दीपक राणा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, छात्रों सहित फैक्लटी और स्टाफ उपस्थित था।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

सीईटी-2022 परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जिला सचिवालय में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम-उपायुक्त  

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर- जिला प्रशासन द्वारा 5 व 6 नवंबर को जिला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी)-2022 परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जिला सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में 15 केन्द्रों पर ग्रुप सी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय में परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0172-2568313 पर संपर्क किया जा सकता है।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉक्टर जी. अनुपमा ने  हरियाणा राज्य टी.बी. सेल की वर्चुअल समीक्ष बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर जी. अनुपमा की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य टी.बी. सेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित कर टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की गई।  
बैठक में राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में जिलों के उपायुक्तों, सभी सिविल सर्जनो व जिला क्षय रोग अधिकारियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर डॉक्टर संजय दहिया, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, ने टीबी कार्यक्रम का जिलावार विवरण पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया।


समीक्षा बैठक में टी.बी. नोटिफिकेशन बढ़ाने, डी.बी.टी. पेमेंट समय पर करने,  सभी मरीजों के एच.आई.वी. व डायबिटीज टेस्ट करवाने, टी.बी. प्रीवेंटिव थेरेपी व कम्युनिटी सपोर्ट जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा ने  टी.बी. कार्यक्रम में सुधार की अपेक्षा की तथा सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को अपने जिलों में और बढ़ाएं। उन्होंने सभी जिलों के सिविल सर्जनो को निर्देश दिये कि सभी जिलों के डॉक्टर पहले एक-एक टी.बी. मरीज को मासिक पोषण किट देना शुरू करें। उन्होंने कहा कि मरीज को फोन करके बीच-बीच मे उसका हालचाल पूछे तथा उन्हें नैतिक समर्थन दें व सुनिश्चित करें कि वह टी.बी. की दवाई ले रहा है।


उन्होंने सभी टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र उपलब्ध करवाए जाने तथा लगातार उनके संपर्क में रहने व उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ – साथ सभी टी.बी. मरीजों को काॅरपोरेट क्षेत्रों, एन.जी.ओ., धार्मिक लोगों व राजनीतिक नेताओं की मदद से सामुदायिक समर्थन के अंतर्गत मासिक पोषण किट दिलवाए तथा इलाज के बेहतर परिणाम लाने में प्रदेश का सहयोग करें।


इस अवसर पर डॉक्टर उषा गुप्ता महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें, श्री प्रभजोत सिंह, मिशन निदेशक, डॉक्टर राजेश राजू, राज्य क्षय रोग अधिकारी तथा राज्य टीबी सेल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला प्रशासन ने 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी  टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के लिए किए विशेष प्रबंध-उपायुक्त

– 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में आयोजित होगी सीईटी परीक्षा

-परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 210 बसों की करी गई है व्यवस्था

महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है

– सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है हैल्प डैस्क

-बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 15 स्थानों पर की गई है रहने की व्यवस्था

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर-                 जिला प्रशासन द्वारा 5 व 6 नवंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली काॅमन एलिजिबलिटी  टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा के सफल आयोजन और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह परीक्षा सुबह व शाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें 23 हजार 40 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में परीक्षा के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए 5 तथा 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचकूला में सीईटी की परीक्षा 15 परीक्षा केन्द्रों (13 पंचकूला में तथा 2 कालका  ) पर दो चरणों में सुबह 10 से 11.45 तथा सायं 3 से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए की गई है निशुल्क बसों की व्यवस्था
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 5 तथा 6 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य परिवार पहचान पत्र दिखा कर बस में निशुल्क सफर कर सकता है। उन्होंने कहा कि पचंकूला से अंबाला और यमुनानगर जाने वाले परीक्षार्थियों और बस स्टैंड सेक्टर 17 चण्डीगढ़ से पंचकूला आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए 210 बसें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बस सेवा परीक्षा की तिथियों पर प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक निशुल्क उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टैंड और कालका बस स्टैंड से परीक्षा केन्द्रों तक 100 बसें लगाई गई हैं जो 20-20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके अलावा जीरकपुर से 15 बसें, रेलवे स्टेशन पंचकूला साईड से 5 बसें और पंचकूला-कालका के लिए 5 बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा चण्डीगढ स्थित सेक्टर 17 बस स्टैंड से 10 बसें लगाई गई हैं।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया हैल्प डैस्क
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क  स्थापित किया गया है जहां परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखा कर अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी हैल्प डैस्क के नंबर 0172-2562200 पर दूरभाष के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि हैल्प डैस्क पर रोडवेज के तीन इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। 4 नवंबर को रविंदर कुमार (मोबाइल नंबर 9467479939), 5 नवंबर को वेद प्रकाश (मोबाइल नंबर 9779484567) तथा 6 नवंबर को प्रकाश चंद (मोबाइल नंबर 9416604964) हैल्प डैस्क पर उपलब्ध रहेंगे।

यहां स्थापित किए गए हैं सीईटी परीक्षा केन्द्र
उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं उनमें राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, आर्या गर्लस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका नजदीक गांधी लाईब्रेरी, चमन लाल डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11 पंचकूला, हंसराज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 पंचकूला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, श्री जैनेन्द्रा गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, भवन विद्यालय सेक्टर 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, होली चाइल्ड स्कूल, मोरनी रोड बैरवाला, लिटरा हैरीटेज स्कूल सेक्टर 14 एक्सटेंशन-2 (रामगढ़-बरवाला हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 7) नजदीक गांव कोट तथा श्री अद्वैत स्वरूप हीरापुरी परमज्ञानज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट शामिल हैं।

इन स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए ठहरने का किया गया है प्रबंध
उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 15 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीता राम मंदिर पिंजौर, जाट धर्मशाला सेक्टर 6 पंचकूला, सूद भवन सेक्टर 10, गुज्जर भवन सेक्टर 10, रोड़ धर्मशाला एमडीसी, अग्रवाल भवन सेक्टर 16, गुरू रविदास धर्मशाला सेक्टर 15, माता मनसा देवी मंदिर, नाडा साहिब गुरूद्वारा, सैनी धर्मशाला पिजौर, विश्वकर्मा धर्मशाला पिंजौर, यादव भवन सेक्टर 12, वर्मा भवन सेक्टर 10, लाजवंती धर्मशाला एमडीसी सेक्टर 4 तथा बिशनोई भवन सेक्टर 15 को चिन्हित किया गया है।
    इस अवसर डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, डीईईओ सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का किया विधिवत उदघाटन

– गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को होगा विशेष लाभ

– आयूषमान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की दी जा रही है सुविधा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का विधिवत उदघाटन किया। राही केयर डायलिसिस केन्द्र पंचकूला सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पचंकूला के समीप एक स्टैंड अलोन डायलिसिस केन्द्र है, जिससे गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों तक आसानी से पहंुचा जा सकेगा।

इस अवसर पर ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिशनर चण्डीगढ़ सुश्री कैरोलिन रोवेट तथा निदेशक ब्रिटिश हाईकमिशन सुश्री सैली टेलर और राही केयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शौर्य तायल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री गुप्ता ने डायलिसिस केन्द्र का दौरा किया तथा वहां मरीजों के लिए उपलब्ध डायलिसिस मशीनों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  

श्री गुप्ता ने कहा कि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड देश के अनेक प्रदेशों में 60 से अधिक केन्द्रों के साथ एक अग्रणीय संगठित डायलिसिस श्रंखला है और आज राही केयर की 61वीं युनिट का उदघाटन पंचकूला में किया गया है। इस युनिट के स्थापित होने से पंचकूला और आस-पास के लोगों को डायलिसिस की सुविधा रिआयती दामों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राही केयर द्वारा 500 डायलिसिस मशीनों का संचालन करके प्रतिमाह 25 हजार डायलिसिस किए जाते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आयूषमान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों गरीब परिवार थे जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे। इस योजना के शुरू होने से ऐसे परिवार देश में कहीं भी आयूषमान कार्ड दिखा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

राही केयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शौर्य तायल ने कहा कि राही केयर डायलिसिस केंद्र पंचकूला को 18 डायलिसिस बेड की क्षमता के साथ 2300 वर्ग फुट के परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस केन्द्र को शुरू करने के लिए 10 डायलिसिस बेड हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई को रोगियों को समग्र उपचार प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी सेवाएं सामाजिक व आर्थिक वर्गों के लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राही केयर इस डाईलिसिस युनिट को आयूषमान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में है ताकि किडनी की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाने के विज़न को आगे बढाया जा सके।

इस अवसर पर राही केयर की निदेशक रेनु तायल, नीरज तायल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर कर्नल सुखजिंदर सिंह (सेवानिवृत), बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिरला, प्रदेश युवा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा सहित राही केयर के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ उपस्थित था।

ps://propertyliquid.com/