Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

विद्यार्थीयो को पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड राइट व साइबर सिक्योरिटी पर दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल सरक्षण ईकाई की कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिंजौर में एक जारूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो को दिन प्रतिदिन बड़ रहे साइबर क्राइम, बच्चे  तकनीक का सही उपयोग कैसे कर सकते है के बारे में बताया गया।


इस शिविर में बच्चो को पोक्सो एक्ट तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में जागरूक किया गया व बच्चो को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी ऐसी शारिरिक व लैंगिक दुर्घटना हो जाये या होने की आशंका हो तो वह तुरंत जिला बाल सरंक्षण ईकाई पंचकुला को 0172-2582220 व 1098 व 112 पर संप्रक कर सकते है। कोई भी बच्चा यदि  अपने साथ हो रहे गलत की जानकारी देगा तो उसकी या अन्य कोई व्यक्ति जो जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।


 जागरूकता शिविर मे बच्चो को स्कूल से मिले  टेबलेट का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में  भी बताया गया। इसके साथ ही बच्चो को बताया गया कि वह सोशल मीडिया के साधन से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दंे व सोशल मीडिया पर कोई गलत संदेश भेजने से बचे क्योकि किसी एक छोटी सी गलती से वह कानूनी कार्यवाही  के शिकार हो सकते है।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला में बार्स का समय आबकारी नीति के तहत प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा-डीएम महावीर कौशिक’

For Detailed

पंचकूला 23 नवंबर- जिलाधिकारी श्री महावीर कौशिक ने कहा है कि जिला पंचकूला में बार्स का समय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के तहत उन्हें दिए गए लाइसेंस के अनुसार होगा।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बार्स के समय को वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के क्लाॅज 9.8.8 द्वारा विनियमित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर 11 नवंबर, 2022 को जारी आदेश में संशोधन किया गया है कि जिला में बार्स का समय आबकारी नीति वर्ष 2022-23 के क्लाॅज 9.8.8 के तहत उन्हें प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त आदेशों में दिये गये शेष निर्देश यथावत रहेंगे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जोश और कौशल के प्रदर्शन का मंच है खेल उत्सव- पी के दास

5 वें एचवीपीएनएल स्पोटर््स मीट का धूम-धाम से हुआ समापन

For Detailed

प्ंाचकूला 23 नवंबर- 5 वें एचवीपीएनएल स्पोर्ट्स मीट के समापन अवसर पर हरियाणा पॉवर युटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पीके दास ने खेल प्रतिस्पर्धा में भागीदारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल उत्सव जोश और कौशल के प्रदर्शन का मंच है।


उन्होने कहा कि कोई विजयी होता है और कोई विजयी होने से रह जाता है पर प्रत्येक खिलाडी अपने आप को अच्छा साबित करने का प्रयास करता है। यह प्रयास ही एक दिन सफलता की सीढ़ी बन जाता है। उन्होने कहा कि हरियाणा पॉवर युटिलिटिज की चारों  कम्पनियों की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होने कहा कि पिछले 2 वर्षो से आप सबकी कर्तव्यपरायणता से चारों कम्पनियां मुनाफे की कम्पनियां बन गई हैं।


उन्होंने कहा कि हम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत 25 से अधिक सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला का निर्माण कर रहे है। इसके अतिरिक्त कई जिलों में नई सम्भावनाओं को अवसर देने के लिए खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। उन्होेने कहा कि हम बिजली परिवार है और हम बिजली कर्मचारियों के परिवारों के लिए सामुदायिक उत्थान एवं नियमित स्वास्थ जांच शिविरों का आयोजन हमारी प्रतिबद्धता है।


 इस अवसर पर एचवीपीएनएल एवं एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन ने कहा कि खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास का आधार है। आज सभी नागरिकों का स्वस्थ्य रहना आवश्यक है। बिजली विभाग समाज को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके विकास की रफ्तार को जारी रखता है। इसलिए बिजली विभाग के हर कर्मचारी का स्वस्थ्य और फिट रहना आवश्यक है। इसलिए खेल गतिविधियों में  नियमित रूप से सक्रिय भागीदारी हमारी दिनचर्या होनी चाहिए।

ps://propertyliquid.com/


इस मौके पर श्री दास ने विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर निदेशक डीपी तिवारी, निदेशक सुनील, मुख्य अभियंता मनोज कुमार वत्स, मुख्य अभियंता मनमोहन माटा सहित बडी संख्या में बिजली विभाग के इंजीनियर कर्मचारी उपस्थित थे। इस आयोजन के संयोजन में इंजीनियर नरेश, इंजीनियर जसनीर कोंहाड एवं सलाहकार सज्जन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

प्रोफेशनल रोजगार के अवसर, विषय पर व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला नवंबर 22: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में महिला प्रकोष्ठ ने युवाओं के लिए प्रोफेशनल रोजगार के अवसर, विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता वीएलसीसी कालका टीम की अध्यक्षा दिशा ने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के प्रति जागरूक किया। प्रस्तुत व्याख्यान महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रागिनी और उनके सदस्यों के नेतृत्व में हुआ । इस व्याख्यान से 80 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का करेंगे उदघाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-जिला की लगभग 30 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में भाग-विधानसभा अध्यक्ष

-खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप (नैशनल स्टाइल) के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा 26 और 27 नवंबर को अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करेगी बल्कि इससे उनके खेल में और अधिक निखार भी आएगा और वे आने वाले मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हो सकेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा समय-समय पर बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है ताकि युवाओं की उर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके और वे एक अच्छे नागरिक बन कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


उन्होंने कहा कि आज जब युवा तेजी से नशे की ओर बढ रहा है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि उन्हें सही राह दिखाई जाए ताकि वे नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहें और अपनी उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे न केवल युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं। उनहोंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम भी रोशन करें।


श्री गुप्ता ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में जिला की लगभग 30 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता के बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को भी 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप के रूप में ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा।


कबड्डी के मैचो के ड्राॅ टेक्नीकल कमेटी के द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थित में निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नैशनल स्टाइल कबड्डी के नियमों के आधार पर होगी।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मंडल आयुक्त एवं रोल आबजर्वर, अम्बाला मंडल ने जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित प्रथम बैठक की करी अध्यक्षता

-विभिन्न राजनीतिक दलों से बीएलए की सूची जल्दी से जल्दी तैयार करने की करी अपील
-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं रोल आॅबजर्वर श्रीमती रेनु एस फुलिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के साथ आयोजित प्रथम बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बीएलए की सूची जल्दी से जल्दी तैयार करके जिला चुनाव कार्यालय को दें ताकि पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार किया जा सके।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य की 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य फोटोयुक्त मतदाता सूचीयों को त्रुटी रहित तैयार करना है और 01-01-2023 को नये वोटरों जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है उन वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना है। अशुद्धि को शुद्ध करना, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना है। उन्होंने बताया कि नये मतदाता वोट बनवाने हेतु फार्म नंबर 6 अप्रवासी भारतीयों के नाम फार्म नंबर 6क, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर कार्ड में किसी प्रकार की अशुद्धि को ठीक करवाने के लिए फार्म नंबर 8 को भरकर ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त ड्राफट मतदाता सूचियों के लिए दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए अपने संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय में या मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त किए गए बीएलओ के कार्यालय में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 3 व 4 दिसंबर को जाकर दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने बीएलए की नियुक्ति तैयार करके जिला निर्वाचन कार्यालय को दें ताकि आपके द्वारा नियुक्त बीएलए मतदान अधिकारियों के साथ बैठकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची 2023 का अंतिम प्रकाशन 5.01.2023 को किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम एवं ईआरओ ऋचा राठी, एसडीएम एवं ईआरओ रूचि सिंह बेदी, नगराधीश कम उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव चैहान, चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार व श्री कुलदीप सिंह, निर्वाचन कानूनगो, जननायक जनता पार्टी से ईश्वर सिंहमार, सीपीआईएम से एमसी बसीहा, बीजेपी के प्रतिनिधि एसपी गुप्ता मौजूद थे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का जिला पंचकूला में किया शुभारंभ

-जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग होंगे योजना से लाभान्वित*

-योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का उठा सकेंगे लाभ

-विधानसभा अध्यक्ष ने जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड  किये वितरित

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये है वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग इस योजना से लाभांवित होंगे।  


श्री गुप्ता आज सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुडगांव के मानेसर में आयोजित कार्यक्रम से आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का प्रदेशभर में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जायेगा।


सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयोजत कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने पंचकूला जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि अब तक सामाजिक व आर्थिक जाति गणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा था। राज्य सरकार द्वारा अब योजना के दायरे का ओर बढाते हुये 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सिय व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक स्थिति के कारण इलाज करवाने में असमर्थ थे।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाने के लिये जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला व अपने नजदीकी किसी भी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र दिखाकर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते है।


 श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि जब तक समाज में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर में सुधार नहीं होगा तक तक हमारी आजादी अधूरी है। इसी सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची झारखंड से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 10.74 करोड से भी अधिक गरीब व वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड लाभार्थियों) को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के तहत जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएँगे।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में 22 अस्पताल (8 सरकारी व 14 निजी) अस्पतालों में योजना के पात्र व्यक्तियों को सालाना 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र ही सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्माान कार्ड बनाये जायेंगे ताकि वे निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सके।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के प्रिंसीपल मैडिकल आॅफिसर डाॅ राजीव कपूर, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह सिंह, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता, एसएमओ डाॅ रिटा कालरा, डाॅ अरूणदीप सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनित सिंगला, रितु गोयल, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, डाॅ प्रवीन सेठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

ENACTUS SSBUICET TEAM VISITS VERSATILE GROUP, LUDHIANA TO EXPAND HORIZONS OF UDAY PROJECT BEYOND CHANDIGARH

Chandigarh November 19, 2022

For Detailed

Enactus SSBUICET team of Panjab University took the spirit of education far beyond the borders of Chandigarh. The team which is on a 2 days tour to Ludhiana and Amritsar for project outreach visited Navyug Laminates today, a unit of Versatile Enterprises Pvt. Ltd., Ludhiana, which is into manufacturing of lining & fusible interlining, laminated &technical fabrics for Garment Industry. The visit was organized by Shri. Akhil Seth, Director of Versatile Group and Ms.Geetanjali Bakshi, CSR Coordinator of Versatile Group, who are providing great support to Enactus team for Uday project.

Enactus team in collaboration with Versatile group had designed and launched cloth based sanitary napkins in September 2021 and also launched the workshop series on Menstrual Health & Hygiene, “Mytharche-Transfusing NextGen Perspective” in April 2022 to dismantle the taboo associated with menstruation and advocate theuse of cloth-based, reusable, eco-friendly sanity napkins, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team. Versatile group has been providing the cloth for making these sanitary napkins under its CSR project Amodini, told Preet Kanwal, president of Enactus team.

This industrial visit was helpful in enhancing the horizons of Enactus team and helping the Enactus students understand the intricate working of the industry, told Tushar Jhanwar & Gaurav Mishra, Vice-presidents of Enactus team. The team had an interactive session with workers of the industry to understand the working conditions, everyday functioning and skill management. The industrial visit was followed by an educational conversation with the women in the industry on the importance of menstrual hygiene and the benefits of cloth based sanitary napkins, conveyed Ainesh, Vice president-Technical, Enactus. The team thanked the women for their contribution to the industry and also felt grateful to the Versatile group for the hospitality.

Mr. Seth was happy to seethe young members of Enactus team serving the underprivileged communities and making a meaningful difference in their communities, while gaining the experience, skills and contacts necessary to build a successful career. He said that the Enactus students will definitely become value driven leaders.

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएम अनाउंसमेंट को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक

– उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाकर कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

– उपायुक्त ने पूरे हो चुके कार्य की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के विकास के लिए की गई सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सीएम अनाउंसमेंट के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुये उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त के समक्ष एक-एक करके संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 162 विकास कार्यों की घोषणा की थी, जिनमें से 111 विकास कार्यों पर काम पूरा हो चुका है और शेष विकास कार्य प्रगति पर हैं।


उपायुक्त ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और तय समय सीमा में काम को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों के कार्य पूरे हो चुके हैं वे अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।


श्री महावीर कौशिक ने शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व खेल विभाग को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सोमवार को उनके समक्ष प्रस्तुत करें।


इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड  के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, आईटीआई सेक्टर 14 के प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. भावना, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मार्टिना महाजन, बरवाला विशाल पराशर, एएफएसओ माम राज, जेई मिनाक्षी तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाइयों के संयुक्त प्रयासों से किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

-रक्तदान करना मानवता की सच्ची सेवा है और रक्तदान जरूरतमंद व्यक्तियों को दंे सकता है जीवनदान-उपायुक्त
-शिविर में 103 यूनिट यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में आज कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाइयों के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का शुभारम्भ उपायुक्त महावीर कौशिक ने रिबन काटकर किया। शिविर में रक्तदाताओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवनदान दंे सकता है।


कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाइयों को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि सेक्टर-1 कॉलेज मानव कल्याण से सम्बन्धित कार्यों के लिए वचनबद्ध है।


कार्यक्रम के संयोजक और कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाई इंचार्ज डॉ. राकेश पाठक ने श्री शिव कांवड महासंघ पंचकूला द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने के लिए रमेश नारंग, एमपी शर्मा और विकास कौशिक का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में जीएमसीएच सेक्टर-32, चंडीगढ़ के डॉ रवनीत कौर और उनकी टीम द्वारा चिकित्सकीय सहयोग किया गया। शिविर में 103 यूनिट यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में यूथ रेडक्रॉस वॉलन्टियर मोनू शगु, मनीष, साहिल पुंढ़ीर, भव्यदीप, दीपांशु, खुशी, अंकिता, उमेश का विशेष सहयोग रहा।

टैली कार्यशाला का भी आयोजन-

इस अवसर पर उपायुक्त सेक्टर-1 कॉलेज के वणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय टैली कार्यशाला का उद्घाटन किया। कॉलेज के स्किल डेवलपमेंट सेल के इंचार्ज प्रो. अद्वित्य खुराना ने बताया कि यह सात दिवसीय कार्यशाला वणिज्य विभाग के छात्रों के लिए आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य शैक्षणिक और उद्योग जगत के बीच सेतू का काम करना है। कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ डीएस लाम्बा, डॉ. शैलजा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. ममता गोयल और यशपाल सिंह का  विशेष सहयोग रहा।

ps://propertyliquid.com