Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

इफको ने गांव रिहोड़ में किसानों को बांटे 300 निशुल्क कम्बल

– किसान अपनी फसल का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं-डाॅ. सुरेन्द्र यादव

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी- इफको द्वारा पंचकूला के गांव रिहोड में  निशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जरुरतमंद व किसानों को 300 कम्बल वितरित किए गए।


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको चन्डीगढ के राज्य विपणन प्रबन्धक डा. पुष्पेन्द्र वर्मा ने की।


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव ने किसानों से अपील करते हुये कहा कि किसान अपनी फसल का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि फसल बेचने के समय उन्हें कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि  ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना के तहत धान की फसल के स्थान पर अन्य फसल लेने पर आर्थिक सहायता दी जाती है। अनूसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर भी सबसीडी का प्रावधान किया गया है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों का ई-केवाईसी आवशयक है। इसके लिये किसान का बैंक खाता व आधार नंबर  लिंक होना चाहिये। उन्होंने बताया कि पंचकुला जिला में लगभग 25 प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी सत्यापित नहीं हुआ है जिसको किसान अवश्य पुरा करवा लें। उन्होने बताया कि किसान फसल बीमा अवश्य करवायें ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होने कहा कि कृषि विभाग किसानों की मदद के लिये सदैव तत्पर है।


इस अवसर पर इफको चन्डीगढ के राज्य विपणन प्रबन्धक डा. पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि इफको किसानों की अपनी सहकारी संस्था है जो समय-समय पर सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित कर किसानों की मदद करती है। उन्होने बताया कि किसानों को समय के साथ खेती के तौर तरिकों में बदलाव की आवश्यकता है जिससे अच्छे उत्पादन के साथ-साथ मिट्टी का स्वास्थय भी बरकरार रखा जा सके। उन्हांेंने कहा कि यूरिया के अत्यधिक प्रयोग से जमीनों के स्वास्थय में लगातार गिरावट आ रही है। यूरिया का हमारी फसलें केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही प्रयोग कर पाती हैं बाकि 70 प्रतिशत हिस्सा बेकार चला जाता है। यूरिया के प्रयोग से नाइट्र्स ऑक्साईड गैस विसर्जित होती है जो पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि जमीनों के जैविक कार्बन के स्तर में गिरावट आई है।यूरिया के दूष्प्रभावों को देखते हुए इफको द्वारा नैनो यूरिया विकसित  किया गया है, जिसकी आधा लीटर की एक बोतल एक बोरे दानेदार यूरिया के बराबर कारगर है। इसका प्रयोग स्प्रे द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि फसलें इसका 90 प्रतिशत ग्रहण कर लेती हैं। यह धीर-धीरे फसल की नाइट्रोजन की माँग की पूर्ति करता है। इसका प्रयोग सभी फसलों पर किया जा सकता है व इसके दो स्प्रे से पैदावार में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है।


इस अवसर पर गुणवता नियंत्रण निरिक्षक रविन्द्र हुड्डा, सहायक प्रबन्धक इफको प्रवीण कुमार पूर्व सरपंच अमित कुमार, रामकरण, मदनलाल, शशि भुषण, देवेन्द्र कुमार, भारत भूषण, सतीश कुमार सहित बडी संख्या में किसान भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला की 105 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का विधिवत रूप से किया उदघाटन व शिलान्यास

-सेक्टर- 1 में 70 करोड़ रूपए की लागत से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटैट सैंटर होगा स्थापित-गुप्ता

– यह बहुउद्ेशीय भवन स्टेट-आॅफ-आर्ट सुविधाओं से होगा सुसज्जित

-खटौली अलीपुर मार्ग (टांगरी नदी) पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण  से खटौली के लोगों की लगभग 50 वर्ष पुरानी मांग हुई पूरी-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूलावासियों को 105 करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 15.64 करोड़ रूपए की लागत से खटौली अलीपुर मार्ग (टांगरी नदी) पर उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन और 19.81 करोड़ रूपए की लागत से कौशल्या नदी पर सेतु व सड़क कार्य तथा 70 करोड़ रूपए की लागत से सेक्टर 1 में हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटैट सैंटर का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए 1882 करोड़ रूपए की लागत की 167 विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा इन तीनों परियोजनाओं का विधिवत रूप से उदघाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

प्रदेश सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल में विकास को मिली नई गति
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूलावासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल में विकास को एक नई गति मिली है और लाखों-करोड़ों रूपए के नये विकास कार्य जनता को समर्पित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में भी लगभग 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं और आज लगभग 105 करेाड़ रूपए के नये विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास हुआ जिससे पंचकूला के विकास को नई दिशा मिलेगी।

सेक्टर- 1 में एचएसवीपी द्वारा 70 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटैट सैंटर
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 1 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 70 करोड़ रूपए की लागत से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटैट सैंटर का निर्माण किया जाएगा। यह बहुउद्ेशीय भवन स्टेट-आॅफ-आर्ट सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें 200 लोगों की श्रमता वाला आॅडिटोरियम के अलावा हैंडीक्राफट एंपोरियम, एंब्रोयड्ररी एण्ड विविंग स्टूडियो, मल्टी फंक्शनल हाॅल, आर्ट गैलरी, लांज कैफे, काॅफ्रंेस और मीटिंग हाॅल, मुख्य लाईब्रेरी, बच्चों के लिए लाईब्रेरी, ऐरोबिक रूम, योगा टैरेस, स्क्वैश कोर्ट, क्रिकेट नैट, स्वीमिंग पूल, जिमनेजियम इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह हैबीटैट सैंटर 2 साल में बन कर तैयार हो जाएगा।

खटौली अलीपुर मार्ग (टांगरी नदी) पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से खटौली गांव, ओद्यौगिक क्षेत्र बरवाला और पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा जुड़ा
उन्होंने कहा कि खटौली अलीपुर मार्ग (टांगरी नदी) पर उच्च स्तरीय पुल के उदघाटन से आज खटौली के लोगों की लगभग 50 वर्ष पुरानी मांग पूरी हुई है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में इस पुल के निर्माण के लिए केवल वायदे ही किए गए। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस पुल का निर्माण करवा कर यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। इस पुल के बनने से खटौली गांव, ओद्यौगिक क्षेत्र बरवाला और पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 7) से सीधा जुड़ गया है जिससे लोगों को आवागमन की विशेष सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कौशल्या नदी पर सेतु व सड़क कार्य (एनएच 5 से सर्कुलर रोड, सेक्टर 3, 4 और 5, पिंजौर कालका अर्बन कांपलैक्स के निर्माण कार्य) से डीएलएफ और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी।

सेक्टर 20-21 और 25-26 को जोड़ने के लिए लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में आवश्यकता अनुसार नये पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 20-21 और 25-26 को जोड़ने के लिए लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल का निर्माण होने के बाद पंचकूला ऐक्सटेंशन के लोगों को पंजाब और दिल्ली जाने के लिए पचंकूला और जीरकपुर नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर 19 में आरओबी का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। पिछली सरकार द्वारा इस परियोजना को नोन फिजीबल घोषित कर दिया गया था परंतु हमने लोगों की सुविधा को देखते हुए इस पुल को बनाने का कार्य किया है। इसके अलावा सेक्टर 23 में लगभग 150 करोड़ रूपए की लागत से निफट का निर्माण किया गया और अब माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से आयूष का एम्ज़ बनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों का हब बन कर उभरा है। सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस स्टेडियम में 4 हजार क्षमता का बहुउद्देशीय वातानुकूलित हाॅल उत्तर भारत का पहला ऐसा अत्याधुनिक हाॅल है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो पंचकूला में रह कर ट्रेनिंग करना चाहते हैं उनके लिए 200 बैड की क्षमता का हाॅस्टर तैयार किया जा रहा है।
इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि यह तीनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने तीनों परियोजनाओं की विस्तार से जानकार दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूलावासियों को करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, सोनू बिरला, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

9 जनवरी को सेक्टर 14 स्थित आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक करेंगे मेले का उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला  5 जनवरी-  युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से 9 जनवरी 2023 को प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक इस मेले का उदघाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में आने के इच्छुक युवाओं को आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर अपना पंजीकरण अवश्य करें।
 उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय  रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है। इन मेलों के माध्यम  से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत नवंबर माह में 30 आवेदनों के लिए 10 लाख 85 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त महावीर कौशिक

– अब तक 237 लाभार्थियों को 99 लाख 43 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 जनवरी- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर माह में 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 10 लाख 85 हजार रूपए की राशि वितरित की गई।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत दिसंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 4 लाख 2 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग बीपीएल  के लिए  5 आवेदन प्राप्त हुए जिनके लिए 1 लाख 40 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग बीपीएल के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 74 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति नोन बीपीएल के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 32 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। अनुसूचित जाति की विधवा नोन-बीपीएल श्रेणी के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 92 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में पिछड़े वर्ग नोन-बीपीएल श्रेणी में 5 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए 1 लाख 43 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग की विधवा नोन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त हुए 2 आवेदनों के लिए 74 हजार तथा सामान्य वर्ग नोन बीपीएल श्रेणी में प्राप्त 1 आवेदन पर 28 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 237 लाभार्थियों को 99 लाख 43 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी है ।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को किया जाये जागरूक-उपायुक्त

-दूसरे प्रदेशों से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये जिला पुलिस को चैकिंग बढ़ाने के दिये निर्देश

-जिला में स्थित सभी नशामुक्ति केंद्र/परामर्श केंद्रों और पुनर्वास केंद्रों का निरीक्षण करने के लिये गठित की गई है जिला स्तरीय निरीक्षण समिति-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग की रोकथाम के लिये नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये ताकि पंचकूला को नशामुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा टोलफ्री नंबर 7087081100 शुरू किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों के प्रयोग व तस्करी के बारे में जानकारी दें सकता है।
श्री कौशिक आज आज लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।
श्री महावीर कौशिक ने पुलिस विभाग को इस टोल फ्री नंबर पर अब तक प्राप्त हुई शिकायतों की संख्या से संबंधित सूची उन्हें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये जिला पुलिस द्वारा नालागढ़, बद्दी से मड़ावाला तक चैकिंग बढ़ाई जाये। बैठक में नशे की तस्करी और पैदावार को रोकने के लिये भी विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और पटवारी के संज्ञान में यदि कहीं भी भांग व अन्य नशीले पदार्थों की पैदावार आती है तो उसे तुरंत नष्ट करवाया जाये।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में बच्चों को टोलफ्री नंबर 7087081100 के बारे में जागरूक किया जाये कि यदि स्कूल में कोई भी बच्चा नशा करता पाया जाये तो तुरंत इसकी सूचना इस नंबर पर दें। इसके अलावा सभी स्कूलों में इस टोल फ्री नंबर को ऐसे स्थानों पर अंकित किया जाये, जहां बच्चों के साथ साथ आने जाने वाले लोगों को भी इस नंबर की जानकारी हो।
  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय निरीक्षण समिति (डीएलआईसी) जिला में स्थित सभी नशामुक्ति केंद्र/परामर्श केंद्रों और पुनर्वास केंद्रों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि  इन सभी केंद्रों पर चिकित्सा, सटाफ, सहायक सेवाएं, रिकॉर्ड रखरखाव जैसे सभी न्यूनतम मानक पूरे किए जा रहे। यह समिति अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई हैं। सिविल सर्जन पंचकूला इस समिति के सदस्य सचिव है। समिति के अन्य सदस्यों में जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, प्रोविजनल डिविजन, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) पंचकूला शाखा, कार्यकारी अभियंता, कन्स्ट्रक्शन डिविजन, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) चंडीगढ़ शाखा, स्वास्थ्य विभाग का एक प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि शामिल है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने बताया कि ज्वाईफूल सेटरडे (शनिवार) के दिन स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि वे नशे की लत से दूर रहे। इसके अलावा मास्टर ट्रेनरों द्वारा भी बच्चों को प्रार्थना सभाओं में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में नशामुक्त पंचकूला पर बच्चों के लिये पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी राजकुमार रंगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप-जिला शिक्षा अधिकारी संध्या छिकारा, ड्रग कंट्रोल आॅफिस से इजाज अहमद, ईटीओ अरूण कुमार, समिति के गैर सरकारी सदस्य डीपी सोनी व डीपी सिंघल भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला द्वारा पोषण जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

-कैंप में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी- राष्ट्रीय महिला आयोग के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला द्वारा पोषण जागरूकता कैंप का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय अभयपुर में किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेनू भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सोनिया सबरवाल भी उपस्थित थी।


श्रीमती रेनू भाटिया ने स्कूल के प्रांगण में महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज महिलायें परिवार चलाने के साथ साथ अपनी सेहत का भी स्वयं ध्यान रखें। किसी भी किस्म की लापरवाही सेहत को खराब कर सकती है, किसी बीमारी के आने पर समय पर डाॅक्टर से सलाह करके दवाई अवश्य लें। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलायें अगर सही समय पर संतुलित आहार लेंगी तो बच्चे को भी फायदा मिलेगा और बच्चा स्वस्थ और सेहतमंद होगा। उन्होंने बताया कि महिला आयोग व उनकी टीम ने फरीदाबाद व गुड़गांव में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है, जिससे 6 बच्चें भी बरामद किये गये। उन्होंने सिविल सर्जन से अपील की कि अपने अस्पताल में मैटरनिटी वार्ड में इस तरह की विशेष सावधानी रखें ताकि बच्चा चोरी की कोई वारदात न हो सके। इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किये।
सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने महिलाओं को चिराय हरियाणा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, उसको हरियाणा सरकार 5 लाख तक की सूचीबद्ध सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है।


स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अंशिका ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार के स्त्री रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को गर्भवती होने पर ही नहीं अपितु किशोर अवस्था में अपनी संतुलित डाईट, कार्बोहाईड्रेट, फैट, प्रोटिन जैसे पोषक आहार लेना चाहिये ताकि गर्भ धारण करने पर इस डाईट का मां व बच्चें को लाभ मिल सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्सियम की गोलिया समय पर लेने के लिये सलाह दी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ विकास ने भी महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ सुमित मोदी, वन स्टाॅप सेंटर से मीनू तथा स्कूल के अध्यापक व आंगनवाॅडी व आशावर्कर उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

2022 में हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने निशाने पर रहे वरिष्ठ भ्रष्ट अधिकारी

एक साल में 170 रेड कर दर्ज कर की रिकॉर्ड 220 गिरफ्तारियां, रेड और तलाशी के दौरान 6 करोड़ रुपये भी बरामद

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी- सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सक्रिय अभियान में, हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने प्रदेश सरकार की जीरो-टोलरेंस  नीति के अनुरूप गत वर्ष भ्रष्टाचार से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज किए हैं, जिससे राज्य सरकार सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सक्षम हुई है।  ब्यूरो ने 2022 में 170 ट्रैप सहित 246 मामले दर्ज किए जो पिछले 10 वर्षों के दौरान सबसे अधिक हैं।
          ब्यूरो ने वर्ष 2022 में 170 रेड की हैं और मौके पर व तलाशी के दौरान 6,21,70,230 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही वर्ष 2022 के दौरान 27 राजपत्रित अधिकारी, 166 गैर-राजपत्रित अधिकारी और 27 निजी व्यक्तियों सहित कुल 193 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
          स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, हरियाणा के महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने आज इस संबंध मंे जानकारी देते हुए बताया कि 246 मामलों में से 170 केस रेड व ट्रैप में और 76 जांच व विशेष चेकिंग पर दर्ज किए गए। हर महीने औसतन 18 सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ऐसे लगाई भ्रष्टाचार पर लगाम
           गत एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में भ्रष्ट अधिकारियों पर ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में बताते हुए श्री कपूर ने कहा कि सतर्कता ब्यूरो ने अपना ध्यान क्लर्क, पटवारी, लाइनमैन, पुलिस कर्मियों आदि जैसे कनिष्ठ स्तर के कर्मचारियों से वरिष्ठ रैंक पर स्थानांतरित किया, जो अक्सर संगठित भ्रष्टाचार रैकेट चलाने में सरगना होते हैं। ब्यूरो द्वारा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की छापेमारी और गिरफ्तारी की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों के तहत सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने की दिशा में क्लीन-अप कार्य के रूप में देखा जा रहा है।
इस वर्ष और मजबूत होगी विजिलेंस ब्यूरो
          मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ब्यूरो की विभिन्न पहलों को मंजूरी दे दी है जिसमें सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित लोगों को ‘ट्रैप मनी‘ प्रदान करने के लिए एक रिवॉल्विंग फंड स्थापित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे शिकायतकर्ताओं को अब अपनी जेब से रिश्वत के पैसे का इंतजाम करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने ब्यूरो को मजबूत करने के लिए अनेक कार्य किए हैं जिसमें 809 अतिरिक्त पदों को मंजूरी देना, सूचनाओं के लीकेज को रोकने के लिए स्वतंत्र गवाहों की नियुक्ति की प्रणाली में बदलाव, छः डिविजनल सतर्कता ब्यूरो का सृजन आदि शामिल हंै। इसके अतिरिक्त, हरियाणा में वर्ष 2023-2024 के लिए सतर्कता संबंधी पहलों को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इन रिश्वतखोरों को काबू करने में मिली कामयाबी
        कुछ उच्च पदस्थ अधिकारियों की गिरफ्तारी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि एक जिला टाउन प्लानर को 5,00,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। साथ ही सह आरोपी तहसीलदार को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि एक उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त को 50,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और एक जेल अधीक्षक को भी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा, वर्ष के दौरान पांच एचसीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के दो मुख्य अभियंता, एक अधीक्षण अभियंता और एक कार्यकारी अभियंता, एक मुख्य लेखा अधिकारी और एक संयुक्त निदेशक को सार्वजनिक धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नगर निगम के एक अधीक्षण अभियंता एवं लेखापाल को 1,40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं सिंचाई विभाग के दो कार्यकारी अभियंता को 1,60,000 रिश्वत, बिजली विभाग के दो उपमंडल अभियंताओं एवं सह आरोपी को 3,00,000 रुपये लेते, खनन एवं भूविज्ञान का एक खनन अधिकारी को 1,00,000 रुपये रिश्वत लेते हुए, शहरी स्थानीय निकाय विभाग का एक भवन निरीक्षक को 5,00,000 रुपये लेते और आबकारी एवं कराधान विभाग के एक कराधान निरीक्षक को 2,00,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
        उन्होंने आगे खुलासा किया कि 2 इंस्पेक्टरध्एसएचओ, राजस्थान पुलिस के एक सेवानिवृत्त डीएसपी और करनाल में एमवीओ के रूप में कार्यरत एक अन्य इंस्पेक्टर सहित 46 पुलिस कर्मियों, राजस्व विभाग के 33 अधिकारीध्कर्मचारियों, बिजली निगमों के 24, शहरी स्थानीय निकायों के 14, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के 5, परिवहन के 5, शिक्षा विभाग के 4, आबकारी व कराधान के 3, सहकारिता के 3, हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के 3, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 3, बागवानी के 3, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के 3, स्वास्थ्य के 2, एचएसवीपी के 2, खनन और भूविज्ञान के 2, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2, सामाजिक न्याय और अधिकारिता के 2, सिंचाई के 2, वन के 2 और पशुपालन एवं डेयरी, रोजगार, मत्स्य पालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, गृह रक्षक, हाउसिंग बोर्ड, एचपीएचसी, उद्योग और वाणिज्य, श्रम निर्माण कल्याण, जेल, पंचायती राज, अभियोजन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कोषागार और लेखा तथा वक्फ बोर्ड जैसे 15 अन्य विभागों के कर्मचारियों को अलग-अलग मामलों में 5,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
          भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार करने के अतिरिक्त, ब्यूरो राज्य भर के विभिन्न विभागों, संस्थानों और कार्यालयों में मुखबिरों, पीड़ित व्यक्तियों और सूत्र की फीडबैक प्रणाली के आधार पर डेटा भी एकत्र कर रहा है। इससे ब्यूरो के अधिकारियों को ट्रैप करने और रिश्वत मांगने और स्वीकार करने वालों को पकड़ने में मदद करता है।
अब भ्रष्टाचारियों की काली कमाई से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
         उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में पूर्ण रूप से कार्यरत सतर्कता कार्यालयों को क्रियाशील बनाया गया है। हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के राज्य सरकार के अभियान को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिकायतकर्ताओं को एक नई पहल के तहत ‘सम्मान पत्र‘ से सम्मानित किया गया है। ब्यूरो द्वारा रेड के बाद शिकायतकर्ताओं को संबंधित कार्यालयों में उनके लंबित विभिन्न मामलों के संबंध में भी सुविधा प्रदान की जाती है। हम वर्ष 2023 में भ्रष्ट अधिकारियों की अवैध कमाई की संपत्ति कुर्क कर उन पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
         2022 में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के दौरान, ब्यूरो ने राज्य सरकार के निर्देश पर 22 राजपत्रित अधिकारियों, 23 अराजपत्रित अधिकारियों और 12 निजी व्यक्तियों के खिलाफ 65 जांच दर्ज की है। वर्ष के दौरान, 90 जांच को अंतिम रूप दिया गया।
        2022 के दौरान पूरी की गई 90 जांचों में से ब्यूरो ने 27 राजपत्रित अधिकारियों, 32 अराजपत्रित अधिकारियों और 23 निजी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने, 20 जांचों में 36 राजपत्रित अधिकारियों, 8 अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ 14 जांचो में विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। आठ जांचों में 5 राजपत्रित अधिकारियों, 14 अराजपत्रित अधिकारियों और 1 निजी व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ आपराधिक मामलों दर्ज करने के लिए भी कहा है।
        इसके अतिरिक्त, वर्ष के दौरान, सरकार को 19 तकनीकी रिपोर्ट भेजी गई हैं, जिसमें ब्यूरो ने 28 राजपत्रित अधिकारियों, 13 गैर-राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और संबंधित एजेंसी से 73,05,647 रुपये वसूल करने की सिफारिश की है। ब्यूरो ने एक कार्य में 3 राजपत्रित अधिकारियों, 2 अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में यहां दे शिकायत
        विजिलेंस ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। रिश्वतखोरी के सभी मामलों को सख्ती से निपटाया गया है और आने वाले दिनों में और अधिक कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो ने नागरिकों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और रिश्वतखोरी की शिकायतों को टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 और व्हाट्सएप नंबर 094178-91064 पर रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया है।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आरटीआई के दुरुपयोग को कम करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों के जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) और अपीलेट अधिकारियों ने भाग लिया।

पंचकूला, 03 जनवरी।

For Detailed

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसईसी) ने 3 जनवरी, 2023 को पंचकूला में आरटीआई के दुरुपयोग को कम करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। प्रो बृज किशोर कुठियाला, अध्यक्ष, एचएसएचईसी; डॉ. कैलाश चंदर शर्मा, उपाध्यक्ष, एचएसएचईसी; विशेषज्ञ वक्ता श्री अजय जग्गा, वरिष्ठ अधिवक्ता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और प्रसिद्ध प्रशासक श्रीमती उर्वशी गुलाटी, पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त, हरियाणा ने भाग लेने 15 राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों के पीआईओ और प्रथम अपीलेट अधिकारियों को संबोधित किया। प्रारंभिक टिप्पणी में, डॉ. कैलाश चंदर शर्मा, उपाध्यक्ष, एचएसएचईसी ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह नागरिकों को उनके सवालों के जवाब पाने और बेहतर जानकार नागरिकों का निर्माण करने का अधिकार देता है। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीआई के चैनल का उपयोग ब्लैकमेलिंग और दुरुपयोग के इरादे से नहीं किया जाना चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि आरटीआई अधिनियम की प्रक्रिया पीआईओ और प्रथम अपीलेट अधिकारियों को अच्छी तरह से समझा लेना चाहिए।

श्री अजय जग्गा, वरिष्ठ अधिवक्ता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने प्रतिभागियों को सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, २००५ का अर्थ, उद्देश्य, महत्वपूर्ण प्रावधान और सर्वोच्च न्यायालय के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय बताते हुए आरटीआई अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल यथार्थ आरटीआई आवेदनों पर ही आगे कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कुछ सामान्य मुद्दों के लिए राज्य सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जा सकती है। उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया।

प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने सुझाव रखा के परिषद् में एक समिति गठित की जा सकती है जिसमे पीआईओ ,प्रथम अपीलेट अधिकारियों, सूचना अधिकार कार्यकर्ता, अधिवक्ता शामिल होंगे। यह समिति सूचना अधिकार से संबंधित समस्याओं पर राज्य के विश्वविद्यालयों को सलाह देगी।

श्रीमती उर्वशी गुलाटी, पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त, हरियाणा ने समापन उद्बोधन में सूचना के अधिकार अधिनियम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लोकहित और पारदर्शी व जीवंत लोकतंत्र का एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के बुनियादी नियम सार्वजनिक होने चाहिएं। संस्थाएं जितनी पारदर्शी होंगी उनमे उतने ही कम सूचना के अधिकार से संबंधित मामले आयेंगे और संस्थाओं का इस माध्यम से उत्पीड़न भी कम होगा। उन्होंने कहा कि पीआईओ और प्रथम अपीलेट अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में जागरूकता व जानकारी रखनी चाहिए और मामलों को संभालते समय लोकहित को दृष्टि में रखना चाहिए। अधिनियम में इसके गलत इस्तेमाल से बचने के प्रावधान हैं। उन्होंने ये सुझाव दिया की पीआईओ और प्रथम अपीलेट अधिकारियों को सुझाव व सलाह देने से बचना चाहिए। उनको केवल वही सूचना देनी चाहिए जो की उपलब्ध है और जिस माध्यम में उपलब्ध है। सूचना केवल अभिलेखों पर आधारित होनी चाहिए।

कार्यशाला का समापन प्रो. डी पी वारने, वरिष्ठ शैक्षणिक अन्वेषक एवं नियोजक द्वारा सबके धन्यवाद और राष्ट्रीय गान से हुआ।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सरल पोर्टल के माध्यम से गौशालाएं कर सकेंगी अनुदान राशि के लिए आवेदन- श्रवण कुमार गर्ग

-गौ सेवा आयोग ने हरियाणा की सभी गौशालाओं को सरल पोर्टल से जोड़कर दी नई सौगात-श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 03 जनवरी- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सेक्टर-22 आईटी कार्यालय से हरियाणा की सभी गौशालाओं को सरल पोर्टल से जोड़कर नववर्ष पर नई सौगात दी। उन्होंने बताया कि अब सभी गौशालायें पोर्टल के माध्यम से अनुदान राशि, अन्य जानकारी और अपनी शिकायतों के लिये पोर्टल की सेवायें लें सकेंगे।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के महानिदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह लौरा भी उपस्थित थे।
श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि देश आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईटी सेक्टर में नये आयाम को छू रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में कुल 630 पंजीकृत गौशालाएं है जिनमे लगभग पांच लाख गौवंश की सेवा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि के साथ-साथ गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की आगामी योजनाओ की सभी जानकारीया सरल पोर्टल के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा गौशालाओं के प्रबंधक गौशाला संचालन में उत्पन्न होने वाली परेशानियों की शिकायत भी यहाँ पोर्टल पर दर्ज करवा पाएंगे और समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी व फायदा उठा पाएंगे।
पशुपालन विभाग के महानिदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह लौरा ने बताया कि नववर्ष से आधुनिकरण के जरिए पशु पालन विभाग के कामकाज में अहम बदलाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गौवंश की संख्या बढ़ती रहती है, जिसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से मिलती रहेगी, जिसे पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्यों के द्वारा सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड कर प्रदर्शित किया जाएगा।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला  में वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित

-आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी-  जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.nic.in/NVS  पर सीधे ऑनलाइन  फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल, 2023 (शनिवार) निर्धारित की गई है।

प्रवेश हेतु पात्रता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाला अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र  2022-23 में  कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् होना अनिवार्य है। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो पंचकूला जिले के निवासी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 मई 2013 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार कार्ड आवश्यक है तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी का आधार नंबार प्रमाणिकरण आवश्यक है। इसलिए अभ्यर्थी के आधार कार्ड में पता जिला पंचकूला का अनिवार्य है। यदि यह शर्त पूरी नहीं होती तो अभ्यर्थी के अभिभावक का जिला पंचकूला का वास्तविक स्थाई निवासी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नही होगा।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/nvs/।nvs-school/PANCHKULA/en/home/ देख सकते हैं। इसके अलावा श्री दलीप कुमार से मोबाइल नंबर 9816159535 और श्री शिवराज से मोबाइल नंबर 9671883996 पर सम्पर्क कर के जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। अभ्यर्थी विद्यालय में आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

s://propertyliquid.com