Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का किया शुभारंभ

-महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 व कथातंत्रम नामक पुस्तक का किया विमोचन

-ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी- कंवर पाल
गुज्जर

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर ने आज श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।


 इस अवसर पर श्री कंवर पाल ने महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 तथा कथातंत्रम पुस्तक का भी विमोचन किया।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री कंवर पाल ने कहा कि संस्कृत हजारों साल पुरानी प्राचीन भाषा है। अपनी ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी है। वर्तमान में संस्कृत भाषा भारतवर्ष तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश विदेशों में भी संस्कृत भाषा पढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल की भांति आज विदेशी लोग भारत की यूनिवर्सटी व महाविद्यालयों में आकर इस भाषा का अध्ययन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्कृत भाषा भारत की ही नहीं दुनिया की मुख्य भाषा बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है और हरियाणा सरकार द्वारा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से ही कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में संस्कृत काॅलेजों में भी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा पढ़ाई जा रही है।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने में आगे आये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्कृत भाषा से जोड़े।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने काॅलेज के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय में कार्य कर रही शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता को दो साल के कम समय में महाविद्यालय में व्यायामशाला की स्थापना तथा खेलकूद के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान के लिये हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
 इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के संस्कृत प्रोफेसर डाॅ राजबीर द्वारा लिखित पुस्तक कथातंत्रम का विमोचन किया।


काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने संस्कृत काॅलेज की उपलब्धियों की जानकारी शिक्षा मंत्री के समक्ष विस्तार से दी।
इसके उपरांत श्री कंवर पाल गुज्जर ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में माता मनसा देवी के दर्शन कर महामायी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से आये प्रो. डाॅ. लखबीर सिंह व अंबाला संस्कृत काॅलेज के सेवानिवृत प्राचार्य नरेश बत्रा ने अपने व्याख्यान से विभिन्न काॅलेजों से आये विद्यार्थियों व अध्यापकों को संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, डाॅ रेणूका ध्यानी, डाॅ डेजी, डाॅ पुष्पा, डाॅ राजबीर कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस  का किया तिमाही निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का तिमाही निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।


उपायुक्त ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की जानकारी भी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार और चुनाव सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में आयोजित जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

-गांव कोट निवासियों ने गांव में स्कूल के नये भवन निर्माण को मंजूरी मिलने तथा राशि जारी होने पर श्री गुप्ता का आभार व्यक्त किया

-श्री गुप्ता ने गांव जलौली में सामुदायिक केन्द्र के बाहर चारदीवारी करने तथा टाईलें लगवाने का कार्य पूर्ण करवा 7 दिन के अंदर-अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

-गांव खटौली में 100-100 गज के प्लाटों के उपर से गुजरने वाली हाई टैंशन वायर को प्राथमिकता के आधार पर हटवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी-           हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी तथा दूरभाष के माध्यम से अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा उनका निदान करवाया।
     इस अवसर पर गांव कोट के निवासियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात की तथा गांव में स्कूल के नये भवन निर्माण को मंजूरी मिलने तथा उसकी राशि जारी होने पर श्री गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।
     विधानसभा अध्यक्ष को पंचकूला के ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 2 मे स्थित श्री श्याम इंटरप्राईजेज के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि उनकी युनिट पीसीबी बनाने का कार्य करती है और उनकी कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। परंतु बोर्ड द्वारा उनकी युनिट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं और उनकी युनिट पिछले 2 दिन से बंद है। इस पर श्री गुप्ता ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सख्त निर्देश दिये कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द श्री श्याम इंटरप्राईजेज को खुलवाया जाए ताकि वह सुचारू रूप से अपना कार्य पुनः शुरू कर सके।
इसी प्रकार सेक्टर 16 स्थित वैष्णो ढाबे के संचालक ने श्री गुप्ता को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने ढाबे पर एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया हुआ है बावजूद इसके बोर्ड द्वारा 3.85 लाख रूपए का जुर्माने का नोटिस उन्हें जारी किया गया है। इस पर श्री गुप्ता ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिये कि इस मामले की जांच सही ढंग से की जाए और केवल नियमो की उल्लंघना करने वालों पर ही जुर्माना लगाया जाए।
     इस अवसर पर हरिपुर गांववासियों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की तथा उनके क्षेत्र में हो रही अवैध खनन की घटनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने श्री गुप्ता को बताया कि गांव हरिपुर, खेड़ी खटौली तथा रिहोड़ गांव में देर रात्रि से प्रातः तक अवैध खनन की गतिविधियां होती रहती हैं। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस दिशा में निरंतर छापेमारी की जाए तथा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
     सेक्टर 2 निवासी एक महिला ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि वह काफी लंबे समय से अपने पिता के घर में रह कर उनकी सेवा कर रही थी। पिता की मृत्यु के बाद उसका भाई यूएसए से वापस आया। उसका भाई उसके साथ मार-पीट और गाली-गलौच करता है और अब तो उसने उसका सामान भी बाहर फेंक दिया है। महिला ने विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। इस पर श्री गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को दूरभाष के माध्यम से महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
     गांव जलौली निवासियों ने श्री गुप्ता को अगवत करवाया कि गांव जलौली में निर्मित सामुदायिक केन्द्र के बाहर चारदीवारी करने तथा टाईलें लगवाने का कार्य अभी तक नहीं हुआ है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये कि इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करवा 7 दिन के अंदर-अंदर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
    श्री गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को गांव खटौली में 100-100 गज के प्लाटों के उपर से गुजरने वाली हाई टैंशन वायर को प्राथमिकता के आधार पर हटवाने के निर्देश दिये।  
     इसके अलावा श्री गुप्ता के समक्ष गांव समानवा में सड़क के साथ नाले का निर्माण करवाने, परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय की त्रुटि को दूर करने, गांव बेहड़ में टयूबवैल के कनैक्शन के बाद नई पाईपलाईन डलवाने, गांव कनौली में आईटीआई बनवाने, गांव जलौली में टयूबवैल लगवाने, राशन कार्ड कटने बारे तथा सेक्टर 9 की मार्किट में पार्किंग की व्यवस्था करने इत्यादि से संबंधित मांगे रखी गई।
     इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, डीपी सोनी तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मंे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी- शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में 10 जनवरी 2023 तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस विशेष शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा व राष्ट्र सेवा की भावना उत्पन्न करना है।
       इस अवसर पर संबोधित करते हुये प्रधानाचार्या  शिवदर्शन ने कहा कि माता-पिता, समाज, देश के प्रति कर्तव्य की भावना का निर्माण करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों का एक उद्देश्य होता है। उन्होंने स्वयं सेवकों को साफ सफाई, स्वस्थ दिनचर्या व  व्यायाम के  महत्व के बारे में जानकारी दी। अपने पर्यावरण को साफ सुथरा रखना, स्वस्थ रखना  भी देश सेवा का कार्य  है। आज जिस प्रकार से दुनिया पर्यावरण की समस्या से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम सबको सचेत हो जाना चाहिए। इस विशेष शिविर मे प्राध्यापक डॉ राजबीर सिंह  ने स्वयं सेवकों को समय पालन और स्वानुशासन के विषय मे प्रेरित किया।, प्राध्यापक देवेंद्र सिंह  ने मौलिक अधिकारों व श्री धीरज कौशिक ने मानसिक स्वास्थ की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर का आयोजन प्रोग्राम ऑफिसर श्री संजीव कुमार बहुत ही निष्ठा से कर रहे हैं। इस विशेष शिविर मे 50 स्वयं सेवक हैं। शिविर मंे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रबंध किया गया है। स्वयं सेवक कड़ाके की ठण्ड मे भी आसपास के क्षेत्र मे जाकर सफाई अभियान चला रहे है।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने अंत्योदय सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की करी समीक्षा

-जिला पंचकूला को सरल पोर्टल के लिये 9.5 स्कोर प्राप्त करने पर दी बधाई

-विभाग सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों तक और सरल एवं समयबद्ध तरीके से पंहुचाना करें सुनिश्चित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचकूला को  अंत्योदय सरल पोर्टल के लिये 9.5 स्कोर प्राप्त करने और प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी विभागों को बधाई दी।


 उन्होंने साथ ही विभागों को निर्देश दिये कि वे इस बेहतर प्रदर्शन को जारी रखें और सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों तक और सरल एवं समयबद्ध तरीके से पंहुचाना सुनिश्चित करें ताकि सरल स्कोर को और बढ़ाया जा सके।
उन्होंने जाति और आय प्रमाण पत्र के मामलों की समीक्षा करते हुये जिला नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा की जाये और प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटान किया जाये ताकि लाभार्थी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। बैठक में बताया गया कि संबंधित पटवारी द्वारा सत्यापन के बाद जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जबकि आय प्रमाण पत्र पर संबंधित स्थानीय समिति के पांच सदस्यों द्वारा सत्यापित करने उपरांत जारी किया जाता है।


 उपायुक्त ने सरल पोर्टल पर राजस्व, परिवहन, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, लोक निर्माण (भवन एवं सड़क)े, शहरी स्थानीय निकाय, पशु पालन एवं डेयरी, पुलिस, उद्योग एवं वाणिज्य, सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत एवं विकास सहित विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द ऐसे मामलों का निपटान कर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार रंगा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव व अभिनव गौतम, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास और आयुष राज्य मंत्री  ने मनसा देवी में निर्माणाधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का किया मुआयना

– आयुष राज्य मंत्री ने संस्थान में  चल रहे कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

-आयुष विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास और आयुष राज्य मंत्री  डाॅ. मुंजपारा महेन्द्रभाई ने आज पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगभग 270 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।


उन्होंने मौके पर ही  आयुष विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री  डाॅ. मुंजपारा महेन्द्रभाई तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानाचंद गुप्ता ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हाॅस्पीटल, महाविद्यालय, होस्टलों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


आयुष विभाग के महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार ने केन्द्रीय आयूष राज्य मंत्री को निर्माणाधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 20 एकड़ में बन रहे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हाॅस्पीटल भवन, महाविद्यालय भवन, आॅडिटोरियम, पीजी व यूजी होस्टल, अंतर्राष्ट्रीय होस्टल, अस्पताल की बेसमेंट में चल रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य वैपकोस कंपनी द्वारा सितंबर तक पूरा किया जाना है। उन्होंने केन्द्रीय आयूष राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि तय समय सीमा में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


इसके उपरांत केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री  डाॅ. मुंजपारा महेन्द्रभाई ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में  माथा टेक पूजा अर्चना की और महामाई का आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, हरियाणा आयुष विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीमती वंदना दिसोदिया, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के वाईस चांसलर संजीव शर्मा, सीनीयर प्रोजेक्ट कंसलटैंट सुनील शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक,  राकेश वाल्मिकी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री धर्मवीर मिर्जापुर ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का संभाला पदभार

– पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का करेंगे प्रयास -धर्मवीर मिर्जापुर

-बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन विकास के लिये करेंगे कार्य

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- श्री धर्मवीर मिर्जापुर ने सेक्टर-2 स्थित पशुधन विकास बोर्ड के कार्यालय में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर हरियाणा ब्यूरो आॅफ पब्लि इंटरप्राईजे़ज़ के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, पूर्व विधायक लाडवा एवं भाजवा हरियाणा के महामंत्री डाॅ. पवन सैनी, सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किर्मच, कुरूक्षेत्र के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजकुमार सैनी, कुरूक्षेत्र जिला अध्यक्ष रवि बतान तथा  विजय सिंह ने श्री धर्मवीर को विधिवत उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें बधाई व शुभाकामनायें दी।
इस अवसर पर श्री धर्मवीर मिर्जापुर ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन होेने के नाते वे बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन के विकास और कल्याण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये उनका समय पर टीकाकरण किया जाये। इसके अलावा पशुधन सुरक्षा और नस्ल सुधार पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।
इस अवसर पर पशुधन विकास बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा 10 से 11 जनवरी तक ‘संस्कृत भाषा-जन भाषा’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल करेंगे कार्यशाला का उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला के सौजन्य से श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा ‘संस्कृत भाषा-जन भाषा’ विषय पर 10 से 11 जनवरी तक दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या रीटा गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आए प्रवक्ता ज्ञान पिपासुकों को पोषित करेंगे। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के इच्छुक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय संस्कृम कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा को जन भाषा का रूप देते हुए इसे बोलचाल की भाषा में प्रयोग करना है। महाविद्यालय के अथक प्रयास द्वारा इस उद्देश्य को सफल बनाया जाएगा। इस कार्यशाला में सारस्वत अतिथि के रूप में हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डाॅ. दिनेश शास्त्री तथा हरियाणा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया विशिष्ट अतिथि होंगी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 42 चण्डीगढ से प्रो. लखबीर सिंह, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से डाॅ. पुष्पेन्द्र जोशी, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय धर्मशाला से डाॅ. विवेक शर्मा तथा सेंट स्टीफन काॅलेज दिल्ली से डाॅ. पंकज कुमार मिश्र मुख्य वक्ता होंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.के. कुठियाला 11 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक डाॅ. अंजू मनोचा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगी। इस अवसर पर प्रो. कुठियाला द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह-2023 के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में योग शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी- राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह-2023 के अंतर्गत आज जिला आयूर्वेद अधिकारी डॉ. दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में ‘‘आयुष द्वारा पारंपरिक आयुर्वेद अभ्यास और घरेलू उपचार को एकीकृत करने पर संगोष्ठी’’के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में योग शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर आयूष विभाग की डॉ. सांतवना शर्मा, एएमओ, जीएडी, सेक्टर 9 एवं नागरिक अस्पताल के आयुष विंग की पंचकर्मा विशेषज्ञा डॉ. यामिनी गुप्ता द्वारा घरेलु आयुर्वेदिक उपाय एवं दिनचर्या के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापकों सहित लगभग 100 लोग उपस्थित थे।
डॉ. दिलीप मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह के अंतर्गत यूष विभाग  पंचकूला द्वारा ‘महिलाओं और बच्चों को योग से जोड़ना’ थीम पर जिला स्तर पर सेमीनार एव 10 स्कूल प्रति ब्लॉक व 50 महिलाएं प्रति ब्लॉक योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

s://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

26 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– उपायुक्त एवं पुलिस आयुक्त 24 जनवरी को करेंगे फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल का निरीक्षण  

-समारोह के दौरान विभागों द्वारा निकाली जाएंगी विभिन्न थीमों पर आधारित झांकियां

For Detailed



पंचकूला, 6 जनवरी- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में जहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे, वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं।
उन्होंने कहा कि 20, 21 और 23 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल की जाएगी जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं, पुलिस उपायुक्त के साथ करेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग सुयक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के लिए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि समारोह के दौरान विभागों द्वारा विभिन्न थीमों पर आधारित झांकियां निकाली जाएं। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, डाॅ. विकास गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी राहुल बारकोडिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ धर्मेन्द्र सिंह व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com