Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

एपीएस/सीएम डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला में आयोजित किया जायेगा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह

* मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे समारोह के मुख्यातिथि*

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड वितरण समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


डाॅ अग्रवाल ने बताया  कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में  मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे। इस कार्यक्रम को सभी जिलों में लाईव दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर भी सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा।


 उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर सभी जिलों में चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिये गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गांव स्तर पर संबंधित सरपंचों द्वारा और वार्ड स्तर पर पार्षदों द्वारा लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा योजना के तहत नये लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया जायेगा।


डाॅ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुये प्रदेश में चिरायु हरियाणा योजना लागू की, जिसके तहत 1.80 हजार रुपये सालाना या इससे कम आय वाले परिवार सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य का चिरायु कार्ड बनाया जायेगा, जिसे दिखाकर वह योजना का लाभ उठा सकते है।


 उन्होंने कहा कि योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक प्रदेश के सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में लीड लेते हुये तय समयावधि से पूर्व इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधारकार्ड और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण आसानी से करवाया जा सकता है। पंजीकरण के बाद ही लाभार्थियों को एक ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप दी जाती है, जिसे दिखाकर वे सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

वीडियों कांफ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों को 25 दिसंबर को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह इस समारोह के नोडल अधिकारी होंगे और नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चैहान इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे।
उपायुक्त ने जिला में चिरायु हरियाणा योजना के तहत बनाये जा रहे कार्डों की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये सभी लाभार्थियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंचों, पार्षदों, आशा और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर पंहुचकर अपना पंजीकरण करवायें। उन्होंने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला में चिरायु हरियाणा योजना के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जिला स्तरीय पहाड़ा व गिनती प्रतियोगिता का उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में हुआ आयोजन*

*उपायुक्त ने स्वयं  अध्यापकों और विद्यार्थियों को मंच पर बुला कर सुने पहाड़े व वर्ग*

*विजेता बच्चों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई*

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 22: निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय पहाड़ा गिनती प्रतियोगिता का डी सी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन स्टीयरिंग कमेटी पंचकूला के मिशन डायरेक्टर श्री महावीर कौशिक ने की । 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में उपायुक्त पंचकूला ने स्वयं भी प्रतिभागी अध्यापकों व विद्यार्थियों से पहाड़े व वर्ग सुने व उनके प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की ।

जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों व प्राथमिक अध्यापकों हेतु आयोजित यह प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर, क्लस्टर स्तर व खंड स्तर पर आयोजित की गयी । जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में चारों खंडों से कुल 180 विद्यार्थियों व 12 अध्यापकों ने भाग लिया ।

कक्षा पहली में पिंजौर खंड ने प्रथम, दूसरी में रायपुर रानी ने प्रथम, तीसरी में बरवाला ने प्रथम, चौथी में रायपुर रानी ने प्रथम, पाँचवी में विवेक शर्मा खंड मोरनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अध्यापक वर्ग में मोरनी खंड से रविन्द्र ने प्रथम, रविदत्त ने द्वितीय, सुदेश खंड पिंजौर ने तृतीय पंकज वालिया खंड बरवाला ने चौथा एवं नरेंद्र खंड मोरनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिता में जिला पंचकूला का नेतृत्व करेंगे ।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने विजताओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये व विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी ।

जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और  डाइट प्रधानाचार्य महासिंह सिंधु ने विजेताओं को बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी अध्यापकों को अभिप्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को बोलने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें ताकि उनकी झिझक समाप्त हो ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, पवन जैन, रितु खोसला, पूनम,प्रधानाचार्य सेक्टर 15 बलजीन्द्र कौर, प्रधानाचार्य सेक्टर 19 निर्मल ढुल, मुख्य अध्यापिका जलौली सुदर्शना, पी आर टी नरेश, अशोक, सुमन मलिक, हिमानी,  बी आर पी दिव्या व अंजली एवं प्रतियोगिता के सभी 20  जजों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई ।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत सेमीनार का किया अयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत पिंजौर के एच.एम.टी. टाउनशिप स्थित सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में अध्यनरत किशोरावस्था के विद्यार्थियों के लिए‘ बाल दुरव्यवहार और संरक्षरणः मनोवैज्ञानिक प्रेरक तकनीकों के माध्यम से केस स्टडीज पर चर्चा’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस सेमीनार का आयोजन पंचकूला जिला के 5वें तथा राज्य के 146वें मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र के स्थापना अवसर पर किया गया था।


इस अवसर पर मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्या वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुये कहा कि मनोवैज्ञाानिक प्ररेणादायक वातावरण स्थापित करके बाल किशोर मन को समझाते हुये उनकी समस्याओं का समय रहते मनोवैज्ञानिक तरीके से निदान किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि दूसरों को धैर्यपूर्वक सुनना और कही गई बात को सही से समझने से समस्या का समाधान सही ढंग से हो सकता है।  यूं तो बाल सुरक्षा संरक्षण प्ररेणा प्रोत्साहन की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी हर व्यक्ति विशेष की है फिर भी किशोर युवाओं को खुद को शारीरिक-उचयमानसिक-उचयभावनात्मक स्वास्थ्य प्रदान करके मनोवैज्ञानिक रुप से सशक्त बनाते हुये भविष्य निर्माण कार्य योजनायंे बेहतर तौर-तरीकों से तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का यौन शोषण छिपी हुई समस्या है। मामला दर्ज करवाने के लिए, उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये स्कूल के प्रिंसीपल पीयूष पूंज ने कहा कि सकारात्मक चर्चा निरंतर संवाद के अवसर बच्चों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी एकत्रित करने में सहायक हो सकती है।
कार्यक्रम के दौरान विशेष उपस्थिति जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मंजू चैधरी व कार्डिनेटर शोभा की रही।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी

-एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने अवैध खनन में संलिप्त दो-दो डंपरों को किया इंपाउंड

-अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम रहेगी जारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने लिए जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम कालका और पंचकूला  को अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है वहीं वे स्वयं भी लगातार माईनिंगस स्थलों का दौरा कर रहे हैं।


उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने एसडीएम पंचकूला, कालका के साथ साथ जिला माईनिंग अधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं होना चाहिये। इसके अलावा जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करने के निर्देश भी दिये गए हैं ताकि ऐसे मामलो में संलिप्त पाए जाने वालों का जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने जमीदारों और किसानों से आहवान किया है कि वे अपनी जमीन पर इस प्रकार की गतिविधियां न होने दें अन्यथा खनन विभाग द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने दो-दो डंपरों को इंपाउंड किया
अवैध खनन के खिलाफ मुहिम को आगे बढाते हुए एसडीएम कालका और पंचकूला ने पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिला में अलग अलग स्थानों का निरीक्षण किया और मौके से अवैध माईनिंग में संलिप्त कुल 4 डंपरों को इम्पाउंड किया। एसडीएम कालका श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने उपमंडल कालका में अवैध खनन की रोकथाम के लिये खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा व फिल्ड स्टाफ के साथ गांव करनपुर और बाढ़गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव करनपुर से डंपर को अवैध खनन में संलिप्त पाये जाने पर पकडा गया। डंपर चालक द्वारा बताया गया कि वह यहां से अवैध खनन करके खनिज मैसर्ज महादेव स्टोन क्रैशर पर ले जाया जा रहा था। इसके उपरांत गांव बाढ़गोदाम में भी मैसेर्ज महाकाली स्टोन क्रेशर का भी निरीक्षण किया गया, जहां स्टोन क्रैशर चलता पाया गया लेकिन मौके पर खनिज की खरीद व बिक्री तथा लाईसेंस से संबंधित दस्तावेज पेश करने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मौके पर डंपर खनिज से भरा पाया गया, जिसका चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। दोनों वाहनों को थाना कालका में लेजाकर इंपाउंड किया गया है।
इसी प्रकार एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने जिला खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा तथा फिल्ड स्टाफ के साथ गांव रामगढ़ में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव रामगढ़ चैक पर दो डंपरों में ई रवाना में लिखी गई मात्रा से अधिक गटका भरा पाया गया।  इसके उपरांत दोनों वाहनों को थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया है।

इससे पहले यहां-यहां की गई थी कार्रवाही
इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए 11 दिसंबर को पुलिस व खनन विभाग की टीम के साथ रायपुरानी में पड़ने वाले विभिन्न खनन स्थलों पर छापेमारी की थी। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रायपुररानी स्थित खनन स्थल पर मिट्टी से भरे ट्रक की जाँच की थी और ट्रक चालक द्वारा आवयश्क कागजात न दिखा पाने पर ट्रैक को जब्त कर मौली स्थित पुलिस चैंकी में खड़ा करने के निर्देश दिये थे। उपायुक्त ने रायपुर रानी में अन्य आबंटित खनन स्थलों का भी दौरा कर जांच की थी कि सभी स्थलों पर निर्धारित गहराई तक  ही माइनिंग की जा रही है या नहीं।
एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी कालका व जिला खनन अधिकारी ने 10 दिसंबर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुये देर रात गांव पपलोहा नदी में अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर और 5 निजी वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की थी।
एक अन्य मामले में श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया था। गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध  तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

किसान अपनी रबी की पांच फसलों का 31 दिसम्बर तक करवा सकते है बीमा – डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- हरियाणा सरकार द्वारा खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है।


उपनिदेशक, कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, पंचकूला डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि योजना के तहत किसान अपनी रबी की फसल का 31 दिसम्बर तक बीमा अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि किसान रबी की पांच फसलों गेहुं, जौं, चना, सरसों व सुरजमुखी का बीमा करवा सकते है।


सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग पंचकूला श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को गेंहु फसल के लिए 429.28 रुपये प्रति एकड़, सरसों ल के लिए 289.40 रुपये प्रति एकड़, जौ व सूरजमुखी के लिए 281.13 रुपये प्रति एकड़ तथा चने की फसल के लिए 214.98 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह 24 दिसम्बर तक इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में दंे सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई से 15 दिन बाद तक के नुकसान की भरपाई की जाती है। सभी ऋणी किसान अपने सम्बन्धित बैक में जाकर अपनी फसल का सही ब्यौरा दर्ज करवाएं।


उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैक खाता संख्या, भूमि एंव फसल बुआई सम्बन्धित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी बैक शाखा, सहकारी समिति व काॅमन सर्विस सैन्टर से सम्पर्क करें। अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले बटाईदार/सांझेदार और काश्तकार किसानों सहित सभी किसान कवरेज के पात्र है।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब व अनुसचित जाति के लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही अनेक योजनायें -उपायुक्त महावीर कौशिक

-मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के लिये वित्तीय सहायता के रूप में दिये जाते है 71000 रुपये

-डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिये 80000 रुपये दिये जाने का है प्रावधान-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा गरीब व अनुसचित जाति के लोगों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, डाॅ बीआर अंबेडकर मेधावी संशोधित योजना और मुख्यमंत्री सामाजिक समारस्ता अंर्तजातीय विवाह शगुन योजना जैसी अनेक योजनायें चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के लिये 71000 रुपये, गैर बीपीएल की विधवाओं, तलाकशुदा के परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिये 51000 रुपये तथा समाज के अन्य वर्गों के परिवारों को 31000 रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है। गैर बीपीएल परिवारों के लिये वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिये तथा जमीन ढाई एकड़ तक होनी चाहिये। यह अनुदान परिवार की सभी लड़कियों की शादी के लिये ही दिया जाता है। इस स्कीम के तहत आवेदक लड़की के विवाह के बाद 6 महीने के अंदर-अंदर शादी पंजीकृत करके shadi.edisha.gov.in  पर आवेदन कर सकता है।


उन्होंने बताया कि डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों को, जिनके पास अपना मकान हो व 10 वर्ष पुराना तथा मरम्मत योग्य हो, उन्हें मकान मरम्मत के लिये 80000 रुपये दिये जाने का प्रावधान है।


श्री कौशिक ने बताया कि डाॅ बीआर अंबेडकर मेधावी संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिये 10वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर तथा पिछड़े वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के केवल 10वीं कक्षा उतीर्ण करने पर व उनका शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिये विभिन्न कोर्सिज में 8000 रुपये से 12000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। बेशर्ते की छात्र व छात्रा हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो व उन द्वारा अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो तथा उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख से कम होनी अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरस्ता अंर्तजातीय विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के लड़का व लड़की द्वारा गैर अनुसूचित जाति की लड़की या लड़का से अंतर्जातीय विवाह करने पर सरकार द्वारा 250000 रुपये की राशि जोड़े के संयुक्त खाता में दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें प्रथम नाम लड़की का होना अनिवार्य है, को 1.25 लाख रुपये की राशि उनके संयुक्त खाता में नगदी के रूप में तथा 1.25 लाख रुपये की राशि तीन साल के लिये मियादी जमा के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-हर वर्ष लगने चाहिये इसी तरह पुस्तक मेले-गुप्ता

-युवाओं को पुस्तक मेलो के माध्यम से मिलती है सकारात्मक उर्जा व ज्ञान-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से हरियाणा बिजली वितरण निगमों व उदॅू अकादमी के सहयोग से आज प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य स्वाभिक तौर से हमेशा ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा रखता है। इस जिज्ञासा को पूरा करने का श्रेष्ठ माध्यम किताबें है। वास्तव में असली ज्ञान की प्राप्ति विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से ही होती है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पुस्तकें श्रीमतदभागवत गीता, रामचरित मानस, रामायण, माखनलाल चतुर्वेदी, सुभद्रा देवी चैहान, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरूषों की पुस्तकें पढ़ने से ज्ञान एवं इतिहास से संबंधित विरासत का पता लगती है। उन्होंने कहा कि अनेक कवियों व कवयित्री सुभद्रा कुमारी चैहान व झांसी की रानी ने अपनी लेखनी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता सग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को जिन शहीदों ने भरी जवानी में देश के लिये अपनी शहादत देकर हमें आजादी दी है उन शहीदों की जीवनी व उन पर आधारित किताबें भी पढ़नी चाहिये। उन्होंने बताया कि ऐसे हजारों शहीद, जिन्होंने 18 से 23 वर्ष की उम्र में देश को आजाद करवाने के लिये हस्ते-हस्ते फांसी के फंदे का चुम लिया और हमें आजादी की हवा में संास लेने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष मनाते हुये हमसब भारतीयों को इसी तरह शक्ति का संचय करना है, जिससे हम अपनी मात्र भूमि को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरणा ग्रहण कर सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले पंचकूला में हर वर्ष आयोजित किये जाने चाहिये ताकि इन मेलों के माध्यम से युवाओं को हमारी विरासत और भारत के इतिहास को बारीकी से जानने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सात दिवसीय पुस्तक मेले से पंचकूलावासियों ने सकारात्मक उर्जा के साथ साथ ज्ञान भी प्राप्त किया है।  
हरियाणा बिजली निगम के चेयरमैन श्री पीके दास ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचनाओं ने पंचकूलावासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश का बहुमूल्य ज्ञान देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि साहित्य, रचना, संगीत, नाटक और विधा सभी के मिश्रण से संस्कृति का उदय होता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे इस तरह के पुस्तक मेले को एक व्यापक रूप देंगे ताकि युवाओं को ज्यादा  से ज्यादा साहित्य एवं विरासत की जानकारी मिल सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो, जिससे समाज व देश के हित में कार्य किया जा सके।  
इस अवसर पर रश्मिरथी नाटक के माध्यम से महाभारत के युग को बड़े ही मार्मिक ढंग से कलाकारों ने पेश किया और वहां मौजूद दर्शकों की तालिया बटौरी।
इस अवसर पर प्रदेश युवामोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद तथा बिजली निगमों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राजकीय महाविद्यालय कालका में एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका में एनसीसी विंग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डाॅ गुरप्रीत कौर तथा लेफ्टिनेंट डाॅ यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया। यह कैंप द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के कैडेट्स के लिए अनिवार्य होता है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय महाविद्यालय की प्रवक्ता प्रो डा बिंदु ने बताया कि इस  कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई पुरुस्कार प्राप्त किए। कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त की। साथ ही कैडेट भावना को एमसी के लिए पुरुस्कार मिला। प्राचार्या श्रीमती कामना ने पुरुस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत आठ दिवसीय ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप का अयोजन कुरुक्षेत्र जिले के कनीपला स्तिथ गीता इंस्टीट्यूट में किया गया।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री ने किया दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को समर्पित किया जाएगा सेक्टर 19 का आरओबी

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जल्द से जल्द पूरा हो नगर निगम के भवन का निर्माण कार्य

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सेक्टर- 19 में लगभग 30.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पुल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, केवल स्लैब डालने का कार्य बाकी है, जिसे इसी माह में पूरा कर दिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाएं ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह आरओबी जनता को समर्पित किया जा सके। इस पर अधिकारियों ने उन्होंने आश्वस्त किया कि यह कार्य 20 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आरओबी पंचकूलावासियों की लंबित मांग है और इसके पूरा होने पर पंचकूलावासियों, विशेषकर सेक्टर- 19 के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।  

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व सेक्टर- 3 में लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नगर निगम पंचकूला के कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित निर्माण एजंसी से कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण एजंसी कार्य में तेजी लाते हुए भवन का कार्य शीघ्र पूरा करे। निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित एजंसी द्वारा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व नगर निगम के महापौर इस कार्य की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें ताकि कार्य को गति मिल सके और इसे समय पर पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर, संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

कुरूक्षेत्र के सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक नये सड़क मार्ग बनाने की करी मांग

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर- कुरूक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने की मांग की ताकि यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पहुच कर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।


सत्र में बोलते हुये श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा चंडीगढ़ तक पहुंचने के लिए हो रही असुुविधा से अवगत करवाते हुये कहा कि  हरियाणा राज्य से अधिक संख्या में यात्री शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट से अपनी यात्रा करते हैं। विशेषकर पंचकूला जिला से अधिकतर यात्रिओ को एयरपोर्ट तक आवागमन  में जीरकपुर  होते हुए जाना पड़ता है, जिस कारण  से उन्हें 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग और भारी ट्राफिक का सामना करना पड़ता है।  इससे यात्रिओ को एअरपोर्ट पहुचने में  अधिक समय एवं कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्रियों के समय पर ना पहुंचने के कारण उनकी हवाई यात्रा छूट जाती है। परिणास्वरूप यात्रियों को मजबूरन अन्य साधनों की सहायता लेकर यात्रा करनी पड़ती है।
उन्होंने पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने का अनुरोध किया।  जिससे यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पंहुचकर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।

s://propertyliquid.com