Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दी पंचकूला जिलावासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला 31 दिसंबरः उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है और नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।


नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा कि वे आशा करते है की आने वाला वर्ष प्रत्येक नागरिक के लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए। नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नवसंकल्प लेने का अवसर होता है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। उन्होंने कहा की नव वर्ष में पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे।


सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सजग है । इसलिए ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ‘ सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक जिलावासी के कल्याण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। नागरिकों के सहयोग और परिश्रम के बल पर आज जिला में निरन्तर विकास से जुड़ी गतिविधियां चल रही हैं।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को दी नववर्ष 2023 की बधाई

For Detailed

पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को वर्ष 2023 की बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण के कार्य में एक मजबूत इरादे के साथ और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फौलाद की तरह कार्य करना है l


नववर्ष की बेला पर नारी सशक्तिकरण का आह्वान करते हुए बंन्तो कटारिया ने कहा कि हमें अपने सपनों को और अपने संकल्पों को नई उड़ान देने के लिए जोखिम लेना होगा l क्योंकि इतिहास गवाह है कि जोखिम लिए बिना संकल्प पूरे नहीं होते और सपनों को उड़ान नहीं मिलती l उन्होंने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिला शक्ति आत्मनिर्भर का परचम लहराते हुए नजर आ रही है l नव संकल्प और स्वालंबन से समाज में नारी का स्वाभिमान बढ़ेगा l
बंन्तो कटारिया ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी एक महिला थी जिन्होंने सारे संसार को अपनी आवाज के जादू से मोह लिया था l ऐसे ही सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं l

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएससी केंद्रो का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 31: पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल ने आज जिला पंचकूला के सीएससी केंद्रो का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी संचालकों से सीएससी केंद्रो पर राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित दी जा रही विभिन्न अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इन केंद्रों पर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ताकि लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ समय पर और बिना किसी असुविधा के मिल सके ।
इस अवसर पर सीएससी की ओर से स्टेट मैनेजर रोहित सैन और संजीव कुमार जिला प्रबंधक भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल पंचकूला में मनाया गया 10वां वार्षिक समारोह ’झलक’

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर- स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल पंचकूला में 10वां वार्षिक समारोह ’झलक’ मनाया गया। सभी छात्रों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सम्मानित आमंत्रितों ने समारोह में भाग लिया।  
कार्यक्रम में हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व भगवान गणेश को नमन कर किया गया। सभी आयु वर्ग के छात्रों ने    सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक पहलुओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि प्रत्येक प्रदर्शन एक प्रचलित विषय के आसपास केंद्रित था।
 इस कार्यक्रम को देखकर दर्शक रोमांचित थे, जिसे स्कूल के कर्मचारियों द्वारा बहुत ही पेशेवर और सावधानीपूर्वक तरीके से  आयोजित किया गया था। समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों और सभी योग्य प्रदर्शनों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सैनी ने अपने विभिन्न अनुभवों को सांझा किया और छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल मीनू गोयल ने सभी विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और स्कूल के सभी शिक्षकों, छात्रों और अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी श्रीमती वर्षा खनगवाल ने संभाला पंचकूला के नये अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार

श्रीमती वर्षा खनगवाल वर्ष 2004 में हरियाणा सिविल सेवा की रही टॉपर

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर- वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पंचकूला के नये अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है।


श्रीमती खनगवाल 2004 बैच की वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी है और राज्य सरकार ने उन्हें पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया है। इससे पूर्व श्रीमती खनगवाल सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थी। इसके पूर्व उन्होंने सरकारी सेवा में हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन में शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, पर्यटन में अहम पद संभाले हैं।


 श्रीमती वर्षा खनगवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में समान दक्षता रखती हैं और दोनों ही भाषाओं में लिखती हैं। हाल ही में उनकी कविताओं का संग्रह ’इन द नेम ऑफ लव एंड गॉड’ प्रकाशित हुई है। यह जीवन, प्रेम, मृत्यु, मित्रता और आध्यात्मिकता के इर्द-गिर्द केंद्रित कविताओं का संग्रह है जो जीवन के प्रति एक अलग दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।


श्रीमती वर्षा खनगवाल पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से इतिहास में स्नातकोत्तर हैं और उन्हें एमए में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2004 में उनका चयन हरियाणा सिविल सेवा में हुआ और उन्होंने अपने बैच में टॉप किया।


श्रीमती वर्षा खनगवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी इमानदारी, लग्न व निष्ठा के साथ निवर्हन करेंगी।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन के निधन पर दिवंगत को  पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

– श्रीमती हीराबेन एक संघर्ष और सादगी की प्रतिमूर्ति थी-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्रीमती हीराबेन ने भारत को श्री नरेंद्र मोदी के रूप में दिया ऐसा हीरा जो देश का नेतृत्व करने के साथ-साथ पूरे विश्व में बनाये हुये है अलग पहचान-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन के निधन पर भाजपा कार्यालय पंचकमल में आयोजित शोकसभा में दिवंगत श्रीमती हीराबेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे दिवंगत श्रीमती हीराबेन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते है और भगवान से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शरण दें। उन्होंने कहा कि श्रीमती हीराबेन एक संघर्ष और सादगी की  प्रतिमूर्ति थी, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर पूरे परिवार को एक सूत्र में पिरोये रखा। उन्होंने अपने परिवार को सादगी और सच्चाई के साथ जीवन जीने के संस्कार दिये और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह उनके दिये संस्कारों का ही परिणाम है कि श्रीमती हीराबेन ने भारत को श्री नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा हीरा दिया जो आज देश का नेतृत्व करने के साथ-साथ पूरे विश्व में अलग पहचान बनाये हुये है, वे ऐसी माता को शत-शत नमन करते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि श्रीमती हीराबेन के सादगी भरे जीवन का ही परिणाम है कि श्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके परिवार के सभी सदस्य पहले की तरह एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे है अन्यथा पद, प्रतिष्ठा मिलने के बाद परिवार के सदस्यों के विचार और रहन-सहन में बदलाव आ जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मां का जाना बहुत दुखदायी होता है। मां एक वट वृक्ष की तरह होती है, जिसकी पवित्र छाया में पूरा परिवार पलता बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हालाकि अब श्रीमती हीराबेन हमारे बीच नहीं है लेकिन हम सबको उनके सादगी और संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व शोकसभा में दिवंगत श्रीमती हीराबेन की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजिता मेहता, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सतपाल गुप्ता, श्यामलाल बंसल, बीजेपी की कार्यकारणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया, महामंत्री वीरेंद्र राणा और परमजीत कौर, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव और युवराज कौशिक, सचिव राजेंद्र नोनिवाल, पार्षद रितु गोयल, सोनिया सूद, जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, महामंत्री योगेंद्र शर्मा, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष प्रमोद वत्स, एचपीएससी की पूर्व सदस्य नीलम अवस्थी सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पपलोहा रोड कालका स्थित एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का रिबन काटकर किया विधिवत शुभारंभ

इस ब्रांच के खुलने से कालका क्षेत्र के निवासियों को होगा विशेष लाभ-गुप्ता

देशभर में एचडीएफसी की लगभग 7 हजार सक्रिय ब्रांचिज

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पपलोहा रोड कालका स्थित एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि कालका में यह एचडीएफसी बैंक की दूसरी शाखा है। इस ब्रांच के खुलने से इस क्षेत्र के निवासियों को लोन और अन्य बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक देशभर में अपनी विभिन्न ब्रांचों के माध्यम से लोगों को बेहतर और सुलभ बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध करवा रहा है। इस नई ब्रांच के खुलने से कालका और आस पास के क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने केक काटकर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खुशी संाझा की।
एचडीएफसी कालका-2 ब्रांच के मैनेजर श्री मनीष जिंदल ने बताया कि बैंक की  इस शाखा द्वारा लोगों को क्विक पर्सनल लोन, बिजनेस ग्रोथ लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, कंज्यूमर लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्डस आदि बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। इसके अलावा इस ब्रांच में बैंक ग्राहकों के लिये 24 घंटे सातों दिन एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होनंे बताया कि वर्तमान में देशभर में एचडीएफसी की लगभग 7 हजार सक्रिय ब्रांचिज है जहां लोगों को तवरित और बेहतर बैंकिंग सुविधायें दी जा रही है।
इस अवसर पर बीजेपी  जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, बीजेपी जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद जय कौशिक, एचडीएफसी बैंक कीे कल्स्टर हैड रमनदीप कौर, जोनल हैड विकास कोचर और नगर परिषद कालका के पार्षदो सहित बैक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा ने दशम सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवा लिया आशीर्वाद

-गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिये किया  प्रेरित

-धर्म और मानवता की रक्षा को समर्पित गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन मानव सभ्यता के लिये अनमोल-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज दशम सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने देश, प्रदेश व जिलावासियों को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में सम्मलित कर सामाजिक समरसता बनाने का अनुपम उदहारण प्रस्तुत किया। हम सबको उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिये।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने भी नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिये प्रेरित किया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी धर्म की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहे और दूसरे के जीवन में प्रकाश लाने व उनका कल्याण करने के लिये उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे महापुरूष को वे कोटि-कोटि नमन करते है। उन्होंने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा को समर्पित गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन मानव सभ्यता के लिये अनमोल है। उन्होंने कहा कि हमें गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। अपने जीवन को परोपकार के लिये न्यौछावर करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाये और उनके दिखाये रास्ते पर चलकर मानव कल्याण के लिये निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुये देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर श्री रमनीक सिंह मान, नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सरदार नरेंद्र सिंह, हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, खजांची अमृत पाल सिंह, रिकाॅर्ड कीपर श्री चरण सिंह, सहायक रिकाॅर्ड कीपर देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी। 

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

इग्नू में जनवरी 2023 सत्र के लिए दाखिले शुरू: डा धर्म पाल

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 29: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त  विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है I इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए I जनवरी 2023 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है।

उन्होंने बताया की जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन  करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I  इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I

डा धर्म पाल ने कहा की ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में ऐडमिशन नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसनी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसनी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है

इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है ।*मातृ मृत्यु दर में भारी गिरावट प्रधानमंत्री  के सुशासन, लोक कल्याण और देश की  महिला आबादी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक – बंन्तो कटारिया *

पंचकूला दिसंबर 29: प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य व पूर्व गेल डायरेक्टर श्रीमती बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं को संशोधित किया गया है और इन्हें सुरक्षित मातृत्व आश्वासन जैसी अधिक सुनिश्चित एवं सम्मानजनक सेवा  वितरण योजनाओं में अपग्रेड किया गया है l
बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएमएसए विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की पहचान करने और उनके उचित प्रबंध को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित हैं l रोकी जा सकने वाली मृत्यु दर को कम करने पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है l लक्ष्य और मिडवाइफरी पहल सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने का विकल्प सुनिश्चित करते हुए एक सम्मानजनक तथा गरिमापूर्ण तरीके से गुणवत्तापूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करती है l
बन्तो कटारिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने भी मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में अभूतपूर्व गिरावट आने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा की एमएमआर का 130 से 97 पर आना श्री नरेंद्र मोदी  के सुशासन, लोक कल्याण और देश की 50 प्रतिशत महिला आबादी के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक है l

बंतो कटारिया ने बताया की एनसीआरबी के अनुसार 2020 में देश में यौन शोषण के प्रतिदिन लगभग 77 मामले दर्ज किए गए थे और कुल 28,046 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में महिला हिंसा के 3,71,503 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनका निपटान अति शीघ्रता से किया जा रहा है ।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त ने चावल मिल के प्रतिनिधियों, हैफेड व वेयरहाउस और डीएफएससी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हैफेड, वेयरहाउस डीएफएससी और जिला में चल रहे चावल मिल के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को मिलो की चैकिंग कर जल्द ही  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त के सामने हैफेड व वेयरहाउस के अधिकारियों ने विभिन्न राईस मिलो के स्टेटस को बारी-बारी पेश किया।  वेयरहाउस को अलाॅट किये गये राईस मिलो ने 19 प्रतिशत तक चावलों की डिलीवरी सरकार को दे दी गई है। हैफेड को अलाॅट किये गये राईस मिलो ने 29 प्रतिशत तक राईस डिलीवरी दे दी है। अन्य विभागों को अलाॅट किये गये राईस मिल भी चावलों की अपनी डिलीवरी जल्द ही सरकार को जमा करवा देंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों को कुछ राईस मिलो ने पूरा कर दिया है और शेष बचे हुये राईस मिल भी जल्द ही पूरा कर देंगे।


इस अवसर पर जिला खाद्य निगम के सेक्शन अधिकारी विकास, प्रियंका, राईस मिलो के प्रतिनिधि कमल सिंगला, नितिश कुमार, हैफेड के डीएम वीपी मलिक, वेयरहाउस के डीएम संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com