Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के 22 जिलों और 33 उप-मण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 12 फरवरी : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायमूर्ति श्री ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा राज्य में वर्ष 2023 की अपनी पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरियाणा के 22 जिलों और 33 उप-मंडलों में किया गया। ऐ0डी0आर0 केंद्रों में कार्यरत स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं) के मामलों सहित सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित कुल 187095 मामले निपटाए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य वादकारियों को अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।


श्री सुभाष मैहला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेशन डिविजन यमुनानगर में लोक अदालत पीठों का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व-मुकदमेंबाजी स्तर पर 81462 मामले लिए गए और 67076 मामलों का निपटारा किया गया तथा 13,05,30,287 रुपए की कुल धनराशि का निपटान किया गया।


इसके अलावा 196516 लंबित मामलों को लिया गया और इनमें से 120019 मामलों में फैसला किया गया तथा कुल राशि 1,71,83,53,041 रुपए का निपटान किया गया।


पूर्व-मुकदमेबाजी और लंबित दोनों चरणों मे 187095 मामलों की कुल संख्या का निपटारा किया गया, जिससे पक्षकारों के बीच 1,84,88,83,328 रुपए की कुल राशि का निपटान हुआ।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का किया शिलान्यास

*सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा*

-*कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को करता है पूरा-ज्ञानचंद गुप्ता *

-*कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता *

For Detailed

पंचकूला, 12 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन भी सैनी समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र लोक सभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

इस मौके पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर से लोग पंचकूला में विभिन्न कार्योंं के लिये आते है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा है और यहां बच्चें उच्च शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये आते है। इस भवन के बनने से अन्य जिलों से आने वाले लोगों और छात्रों को पंचकूला में ठहरने के लिये सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में लगभग सभी समाज के भवन है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पास किसी भी समाज के लोग भवन के निर्माण के लिये गये है तो उन्होंने उदारता दिखाते हुये भवन देने का कार्य किया है। श्री गुप्ता ने 1996 से 2022 तक सैनी भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में जितने विकास कार्य हुये वह पिछले 50 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से कहीं अधिक है। वर्ष 2014 से पूर्व पंचकूला विकास से उपेक्षित रहा और यहां के लोगों से भेदभाव किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लोगों के आशीर्वाद से वे यहां से विधायक बने और पिछले आठ सालों में उन्होंने पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ पंचकूला का चहुमुखी विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुये है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पंचकूला जिला में कोई भी बच्चा एचसीएस में सिलेक्ट नहीं हुआ जबकि पिछले आठ वर्षों में इस इलाके से 7 बच्चें एचसीएस में सिलेक्ट हुये है, जिसमें गांव के गरीब परिवारों के बच्चें भी शामिल है। यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है कि गरीब परिवारों के बच्चें भी अपनी मेहनत व लग्न के बलबूते पर बिना किसी खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है कि आज युवाओं को भरोसा है कि वे अपनी मेहनत और योग्यता के आधार पर कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये लोकसभा सांसद श्री नायब ंिसह सैनी ने कहा कि यह भवन समाज के लोगों ने मेहनत कर खड़ा किया है और सर्वसमाज को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खडे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में सडक, रेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है वहीं नये एयरपोर्ट स्थापित किये गये है। इसके अलावा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नये एम्स स्थापित किये जा रहे है। 

इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता व श्री नायब सिंह सैनी ने सैनी समाज के नव निर्वाचित सरपंचों के साथ साथ खेल और शिक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के बच्चों को शाॅल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री कमलजीत सैनी, सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा श्री प्रीतम सिंह सैनी, बागवानी विभाग के महानिदेशक डाॅ अर्जुन सिंह सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह सैनी, सैनी सभा पंचकूला के प्रधान नरेंद्र मोहन चैधरी, महासचिव राजकुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सैनी, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह सैनी, वित्त सचिव योगेश सैनी, आॅडिटर बच्चन सिंह सैनी, सलाहकार श्याम लाल सैनी, पार्षद हरेंद्र मलिक, परमजीत कौर, नरेंद्र लुबाना, डीपी सिंघल सहित सैनी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने साकेतड़ी गांव के जोहड़/तालाब के सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश

– हनुमान जी के मंदिर व बाबा बुढन शा की दरगार पर माथा टेक कर लिया आर्शीवाद

– पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने साकेतड़ी गांव के जोहड़/तालाब का दौरा किया। उन्होंने नगर निगम के अधीक्षक अभियंता श्री विजय कुमार को पौंड अथाॅरिटी से समनव्य स्थापित कर नक्शा पूरा करवा कर तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 45 लाख रूपए की राशि पास की गई है। सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। यदि इसके लिए अधिक पैसो की आवश्यकता होती है तो और फंड दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाब का सौदर्यीकरण इस तरह से करें ताकि गांव के लोग व आने-जाने वाले लोग तालाब को देखने के लिए आएं और यहां वृक्षों की छांव में बैठ सकें।
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने साकेतड़ी के बालाजी मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की व बाबा बुढन शा की दरगार पर माथा टेक कर आर्शीवाद लिया।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित शर्मा के घर जाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, एमडीसी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मण्डल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, जय कौशिक, सुरेश वर्मा तथा गांव सकेतड़ी के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव सकेतड़ी का किया दौरा

लगभग 50 लाख रूपए की लागत से डिसपेंसरी कम सब सैंटर बनाने के दिये निर्देश

– साकेतड़ी गांव से शिव मंदिर तक सड़क बनवाने के दिये निर्देश

– आधार कार्ड में त्रुटियां दूर करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के गांव सकेतड़ी का दौरा कर वहां पर लगभग 50 लाख रूपए की लागत से डिसपेंसरी कम सब सैंटर के लिए जगह देखी व पंचायती-राज के कार्यकारी अभियंता को आंगनबाड़ी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में आंगनबाड़ी संचालित करने के लिए कहा।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी।


इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साकेतड़ी गांव से शिव मंदिर तक सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु लाखों की संख्या में साकेतड़ी आते हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व एक बड़ा पर्व है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां आने से रास्तों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करेंगे और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अधिकारियों को सुझाव व उचित दिशा-निर्देश देंगे।


इस अवसर पर आधार कार्ड में त्रुटियों को लेकर गांववासियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात की तथा उनहें इस बारे में अवगत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने पार्षद नरेन्द्र लुबाणा को लोगों के आधार की सूची बना कर उनकी त्रुटियां दूर करवाने के निर्देश दिये।


इस मौके पर एमडीसी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मण्डल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, सीएचओ कमल रानी, एएनएम नवजोत तथा गांव सकेतड़ी के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दो दिवसीय होम्योवल्र्ड विजन हरियाणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– होम्योवल्र्ड विजन हरियाणा कार्यक्रम में भारत के ही नहीं दुनिया के कई देशों के चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

– होम्योपैथी हर बीमारी को जड़ से खतम करने का नाम-ज्ञानचंद गुप्ता

– आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति ने देशों की भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया-विधानसभा अध्यक्ष

-56 चिकित्सकों द्वारा होम्योपैथिक के अलग अलग विषयों पर अपने रिसर्च वर्क किए सांझा

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम मे  इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ होम्योपैथिक फिजिशियन द्वारा आयोजित दो दिवसीय होम्योवल्र्ड विजन हरियाणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी हर बीमारी को जड़ से खतम करने का नाम है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति ने देशों की भौगोलिक सीमाओं को तोड़ते हुए विश्व भर में सम्मानजनक स्थान बनाया है। विश्व के 85 से 90 देशों में यह पद्धति आम प्रचलन में आ चुकी है और एलोपैथी के बाद दूसरे स्थान पर हैै। भरत मे भी होम्योपैथिक चिकित्सा का बहुत प्रयोग हो रहा है। इसका कारण यह है कि यह चिकित्सा बहुत ज्यादा प्रभावी और साइड इफेक्ट से रहित है। सस्ती होने के कारण आम आदमी की पहुंच में भी रहती है। उन्होंने कहा कि इस सिद्धांत के अनुसार बीमारी के कारणों को एक विशेष पद्धति से शोधित करके बीमारी का उपचार किया जाता है। इस तकनीक से वही दवाएं दी जाती हैं जो शरीर में रोग से लड़ने की प्रणाली विकसित कर सके। उन्होंने कहा कि इस पेशे में आने वाले नए डाॅक्टरों की समस्या ओर उनके निदान पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग, आयूर्वेद और होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि जितना काम दूसरी सरकारों ने 70 सालों में भी नहीं किया उतना बीजेपी सरकार ने पिछले 9 साल में कर के दिखाया है। कोविड के दौर में होम्योपैथी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया और सुपरपाॅवर कहे जाने वाले अमरीका जैसे देश की इस बीमारी ने जड़ें हिला दी। परंतु भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी पर सूझबूझ से अपने नेतृत्व से देश को बचा लिया। देश में कहीं भी दवाईयों व आॅक्सीमीटर और अन्य चीजों की कमी नहीं आने दी गई। उन्होंने देश के हर राज्य में जरूरत का हर सामान समय पर पहुंचा कर कोविड जैसी भयंकर बीमारी को अपना प्रकोप फैलाने नहीं दिया और दुनिया के विकासशील देशों ने प्रधानमंत्री की सूझबूझ का लोहा माना तथा भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हुआ। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में देश का पहला आयूष विश्वविद्यालय खोला गया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक बीमारी को टैंपरेरी नहीं जड़ से खतम करती है। उन्होंने कहा कि ऐलोपैथी का भी 90 प्रतिशत इलाज होम्योपैथिक की पद्धतियों द्वारा ही किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ होम्योपैथिक फिजिशियन देश के सबसे पुराने पंजीकृत और मान्यता प्राप्त पेशेवर संगठनों में से एक है। यह संगठन पिछले 75 वर्षों से होम्योपैथी और योग्य होम्योपैथिक स्नातक के प्रचार और विकास के लिए प्रयास कर रहा है। यह संस्था होम्योपैथिक डाॅक्टरों, छात्रों और आम जनता के लाभ के लिए गुणवत्तापूर्ण और शिप्रद सेमिनार, कार्यशालाएं, सीएमई कार्यक्रम, वेबिनार, सीएसआर कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती है। उन्होंने संस्थान से आहवान किया कि कुछ इस प्रकार के निर्णय लिए जाएं जिससे इस पद्धति के द्वारा अधिक से अधिक लोगों की सेवा की जा सके।
कार्यक्रम में भारत ही नहीं दुनियाभर के देशों से आए हुए होम्योपैथिक व निजी प्रैक्टिस कर रहे डाॅक्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए डाॅक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 56 चिकित्सकों द्वारा होम्योपैथिक के अलग अलग विषयों पर अपने रिसर्च वर्क सांझा किए गए।
इस मौके पर इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ होम्योपैथिक, फिजिशियनके मानद अध्यक्ष पदमश्री डाॅ.वीके गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमए राव, सचिव डाॅ. रविन्द्र कोचर, वाइस प्रेजिडेंट डाॅ. मोहंती, हरियाणा शाखा के अध्यक्ष विनोद सांगवान, हयियाणा होम्योपैथिक काउंसिल के चेयरमैन डाॅ. हरप्रकाश शर्मा, केन्द्र सरकार के आयुष विभाग में सलाहकार डाॅ. संगीता दुग्गल, महानिदेशक राष्ट्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान केन्द्र डाॅ. सुभाष कौशिक, डाॅ. जी श्रीनिवासन, डाॅ. वीएस चंदौक, डाॅ. एसवीएन बख्शी, आईआईएचपी हरियाणा के उप प्रधाना डाॅ. राजेश कुमार, पार्षद जय कौशिक, सुरेष वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

नोडल अधिकारियों को शनिवार व रविवार को कैंप मोड में कार्य करने के दिये निर्देश

जिलावासियों से अपने आधार की जानकारी को अपडेट रखने की करी अपील

आधार कार्ड को अपडेट रख कर जिलावासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ – एडीसी

For Detailed

पंचकूला 9 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में आधार परियोजना के तहत आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में डीआईटीएस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय डाक एवं एलडीएम (बैंक) के आधार नोडल अधिकारी भी अपने आधार संचालकों के साथ उपस्थित रहेे।
श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पंचकूला जिले के लिए आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की और नोडल अधिकारियों को शनिवार और रविवार को कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आधार की जानकारी अपडेट करें। निकटतम आधार केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान के नवीनतम प्रमाण और रिहायशी प्रमाण पत्र जमा करवा कर अपना आधार अपडेट करवाया जा सकता है।  
उन्होंने कहा कि जिलावासियों को आवश्यक दस्तावेज जमा करवा कर अपनी जानकारी को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है, भले ही उनके जनसांख्यिकीय डेटा में कोई बदलाव न हो। उन्होंने कहा कि यदि आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत है, तो निवासी आधार पोर्टल पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि क्योंकि आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के प्रावधान के साथ एक निवासी की पहचान के सबसे व्यापक रूप में एक स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है, इसलिए निवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने आधार को अपडेट रखें। अपने आधार कार्ड को अपडेट करके निवासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले उसे सत्यापित करने का भी आग्रह किया। इससे नकली या फोटोशॉप्ड आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

भारतीय दर्षन की एक विलक्षण विभूति थे डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’

For Detailed

पंचकूला, 9 फरवरी- भारतीय अध्यात्म, धर्म, दर्शन, संस्कृति और उर्दू अदब के प्रकांड विद्धान डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ हमारे बीच नहीं रहे। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत कुछ दिन से कुरूक्षेत्र के एक नर्सिग होम में उपचाराधीन थे जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। 94 वर्षीय डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत 40 वर्षों से रामचरितमानस के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहे हैं उन्हें रामचरितमानस का अनुपम व्याख्याता माना जाता है। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ वर्ष 1963 में कुरूक्षेत्र विश्वविधालय, कुरूक्षेत्र के दर्शनशास्त्र विभाग से जुडे़ तथा वहीं से 1988 में विभागाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत हुए।
डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ की स्मृति में अकादमी परिसर , सेक्टर 14 में हुई शोक सभा में उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि उर्दू अदब में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा को हरियाणा उर्दू अकादमी के शिखर सम्मान ‘फख्रे हरियाणा’ से गत वर्ष   अकादमी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अलंकृत किया गया। हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ की ‘संस्कृति दर्शन’ पुस्तक अपने विषय के सन्दर्भ ग्रंथ के रूप में लोकप्रिय है। इस पुस्तक में सामाजिक मूल्यों एवं सामाजिक प्रतिमानों के साथ-साथ संस्कृति में धर्म के महत्व की विलक्षण व्याख्या की गई है। हिंदी प्रेमी, समाज सेवी एवं साहित्य मनीषी डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत कई वर्षों से विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरूक्षेत्र में शोध निदेशक के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे थे। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ के निधन से भारत के साहित्यक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा का नाम अमेरिका के विद्वान प्रो. कार्ल एच.पौटर द्वारा तैयार भारतीय दर्शन के विश्वकोश तथा दार्शनिकों की अन्तर्राष्ट्रीय निर्देशिका में सम्मिलित है। हरियाणा उर्दू अकादमी के अध्यक्ष  मुख्यमंत्री हरियाणा एवं समस्त अकादमी परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 9 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या  श्रीमती कामना और वरिष्ठ प्रोफेसर श्री सुशील कुमार जी ने प्रियंका को माला पहनाकर और फूल देकर उसका स्वागत किया।


प्राचार्या कामना ने स्वागत करते हुए कहा कि यह राजकीय महाविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है और वो इसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा की कर्तव्य पथ पर जाकर परेड करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। उन्होंने एनसीसी यूनिट के काम को सराहा तथा कहा कि यह इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है।


कैडेट प्रियंका ने आरडीसी 2023 में अपने अनुभव साझा किए और अपने अध्यापकों, सीनियर्स और इस इकाई के सभी  सदस्यों को धन्यवाद दिया। उसने कहा किसी भी कैडेट के लिए कर्तव्य पथ पर मार्च करना एक सपना होता है और कुछ ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त होता है । जिस दिन मैंने एनसीसी में भाग लिया उस दिन से मैंने और मेरे माता पिता ने इसका सपना देखा जिसे मैं उनके आशीर्वाद से पूरा कर पाई।


एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ़्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा की यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट्स भी अपने यूनिट का और अपने महाविधालय का नाम रोशन कर रहे हैं।


प्रो सुशील कुमार ने प्रियंका को बधाई दी और भविष्य में और तरक्की करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो डॉक्टर बिंदु ने भी प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

भारत के लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन ने सरल केन्द्र और तहसील कार्यालय का दौरा कर लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लिया जायजा

-श्री जैन ने सरल केन्द्र में आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की करी प्रशंसा

For Detailed

पंचकूला,  9 फरवरी- भारत के लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन ने आज लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र और तहसील कार्यालय का दौरा किया और लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां की कार्यप्रणाली की भी गहनता से समीक्षा की। उनके साथ इंस्टिटियूट आॅफ रूरल मैनेजमेंट आनंद, गुजरात के प्रो. श्री हरेकृष्णा मिश्रा भी उपस्थित थे।


लघु सचिवालय पहुँचने पर एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा ने लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन का स्वागत किया।
श्री दिनेश जैन ने सरल केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर जाकर नये ड्राईविंग लाईसेंस बनाने, ड्राईविंग लाइसेंस के नवीनीकरण और वाहन पंजीकरण इत्यादि सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों, फीस और प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की। उन्होंने सरल केन्द्र में आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं को आॅनलाइन किए जाने से लोगों को सेवाओं का लाभ कम समय में प्राप्त हो रहा है।
उन्हें अवगत करवाया गया कि लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-अपाइंटमेंट के माध्यम टाईम स्लाॅट दिया जाता है ताकि वे निर्धारित समय पर पहुंच कर सेवाओं का लाभ ले सकें। ई-अपाइंटमेंट के माध्यम से जहां लोगों के समय की बचत होती है वहीं एक व्यवस्थित तरीके से लोगों को सुविधाओं का लाभ देने में मदद मिलती है। उन्हें यह भी अगवत करवाया गया कि वाहन और सारथी साॅफटवेयर से संबंधित 38 सर्विसेज़ को आॅनलाइन किया गया है और लोग घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। श्री दिनेश जैन ने लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र के लिए स्थापित विशेष काउंटर का भी दौरा किया और वहां नये परिवार पहचान पत्र बनाने और डाटा को दुरूस्त करने की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की और हरियाणा सरकार द्वारा लागू इस अनूठे कार्यक्रम के बारे में उनके अनुभव जाने।
इसके उपरांत लोकपाल सदस्य ने तहसील कार्यालय का भी दौरा किया और सेल डीड रजिस्ट्रेशन और राजस्व संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्हे अवगत करवाया गया कि प्रदेश में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री करवाने पर स्टाॅंप डियूटी में 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसके अलावा लैंड रिकाॅर्ड को आॅनलाइन किया गया है और कोई भी व्यक्ति 100 रूपए का भुगतान करके रिकार्ड की प्रति प्राप्त कर सकता है। उन्हें बताया गया कि सरकार द्वारा लैंड रिकार्ड को 22 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है।
इस अवसर पर एनआईसी हरियाणा के उप महानिदेशक श्री दीपक बंसल, सीनियर डायरेक्टर आईटी आलोक श्रीवास्तव, डायरेक्टर आईटी और डीआईओ सतपाल शर्मा और श्रीजीथ एनपी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


भारतीय जीवन बीमा निगम कालका के शाखा प्रबंधक विकास मेहता की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, दीपक उप्पल, संजीव ने कार्यालय की ओर से भाग लिया। सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।


सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर व्यवसाय और रोजगार की संभावनाएं हैं। इस मेले में 18 वर्ष या इससे अधिक के बेरोजगार युवक, युवतियां ,गृहणी या सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित टारगेट पूरा करने पर सिटी कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष में रु 6000 प्रतिमास व रूरल कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष 5000 द्वितीय वर्ष 4000 प्रति मासिक भत्ता के साथ उसका कमीशन भी दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी देनी होगी। शाखा प्रबंधक विकास मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा अभिकर्ता इंश्योरेंस एजेंट के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं जहां लोगों को बीमा पॉलिसी बेचनी होती है। इसके लिए एक निश्चित टारगेट पूरा करना होता है इसके बदले में कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा विकास अधिकारी का पद भी महत्वपूर्ण होता है जिसके अंतर्गत बीमा अभिकर्ताओं की एक टीम को संभालना होता है ।वैश्वीकरण एवं उदारी करण के वर्तमान दौर में बीमा क्षेत्र कैरियर निर्माण हेतु काफी उज्ज्वल क्षेत्र माना जाता है। रोजगार मेला में करीब 100 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।


प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा।


रोजगार मेला प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान और सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु, डॉ गीतांजलि, डॉ कविता ,डॉ राजीव ,प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर इना, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर इंदू, डॉक्टर गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाया गया।

s://propertyliquid.com