Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

रक्तदान महादान-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प -विधानसभा अध्यक्ष

-116 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी- रक्तदान महादान व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं। ये शब्द हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सेक्टर-9 के निरंकारी भवन में हो रहे 75वें संत समागम रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहे।  
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई की।


रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने  कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन द्वारा निरंतर समाज कल्याण में जो योगदान दिया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होने कहा कि मानवता की सेवा का अगर श्रेष्ठ उदहारण दिया जा सकता है तो वो रक्तदान ही है। जो 18 वर्ष की आयु के पश्चात कोई भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती जबकि दिये हुये रक्त की पूर्ति शीघ्र ही हो जाती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महत्वपूर्ण है। इस रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि आज तक विज्ञान ने ऐसी तरक्की नहीं की है, जिससे कि रक्त को मशीनों में तैयार किया या बनाया जा सके। यह इंसान के शरीर में ही बनता है और इंसान द्वारा दिया गया रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समय समय पर रक्तदान करके समाज की सेवा कर सकते है।
रक्तदान शिविर में डाॅ रेखा के नेतृत्व में डाॅ प्रीति, डाॅ ज्योति व एएनएम अध्यक्ष सुनीता सहित 12 सदस्यी टीम ने रक्तदाताओं को विस्तार से विस्तार से जानकारी दी। रक्तदान शिविर में लगभग 116 यूनिट रक्त पीजीआई की टीम ने एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी, पंजाब व हरियाणा निरंकारी मिशन प्रभारी राजेंद्र सिंह भूल्लर, क्षेत्रीय प्रबंधक चंडीगढ करनैल सिंह भूल्लर, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिओम जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

2nd Day of Rose Festival, 2023

Himachali Nati and Bengali music shows enthralled audience by famous classical numbers

For Detailed

Chandigarh, February 18:- Cultural function, performances and competitions marked the 2nd day of the three-day Chandigarh Rose Festival at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh with the classical musical performance by Punjabi Musical Show and Bengali Music Show.

Punjabi Musical Show and Bengali Music Show arranged by Bangiya Sanskritik Sammilani, Chandigarh enthralled the audience by their performance on the main stage at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh.

There were many attractions of this day which started with the Yoga session at main stage followed by Rose Prince and Rose Princess and then the Photography competition. After all this various cultural programmes were performed by various dances groups from various sides of our country.

            The main attractions of the day was the Mr. and Mrs. Rose competition that took place in the Rose Garden. In addition to that various cultural programmes were organized by the artists of from various parts of country and other local artists from schools and colleges. Different competitions and shows including traditional Folk dance of Punjab (Bhangra), traditional Nagada and traditional Folk Dance of Rajasthan (Ghoomar) were also organized during the second day and finally the Light and Sound Show which gave a great view to the viewers.

The Results of Rose Prince & Rose Princess Competition are as follows:

Rose Prince (1 to 1.5 years)

Winner Udayveer Singh S/o Sh. Sunny Dhaliwal

Runners up Mehransh S/o Sh. Saurabh Bawa

Rose Prince (1.5 to 2 years)

Winner Degvir Singh S/o Sh. Harmanjit Singh

Runners up Anhad Singh S/o Parampreet Rai

Rose Prince (2 to 3 years)

Winner Keshav Singla S/o Tarun Singla

Runners up Prabhnoor Singh S/o Dalvinder Singh

Rose Princess (1 to 1.5 years)

Winner Tavcharnan Kaur D/o Sh. Harpreet Singh

Runners up Annaya Gambhir D/o Nimit Gambhir

Rose Princess (1.5 to 2 years)

Winner Innayat Verma D/o Sh. Vinay Verma

Runners up Dharika D/o Sh. Deepak Pathania

Rose Princess (2 to 3 years)

Winner Inyat Kaur D/o Deepika Singh

Runners up Mehranat Kaur D/o Depinder Singh Makkar

The Results of Rose King and Rose Queen (Senior Citizen) Competition are as follows:

 Rose King : Dr. Pirthi Sharma

Rose Queen : Mrs. Karuna Sharma

Best Couple: Col. Vidosh Kumar Sabharwal & Mrs. Rashmi Sabharwal

The Results of Photography Competition:

Professional Category

1. 1st Prize Ashok Kumar

2. 2nd Prize Vaani Garg

3. 3rd Prize Harvinder Singh

4. Consolation Prize Shiv Gautam

5. Consolation Prize Ashwani Rana

6. Consolation Prize Choginder Gupta

Amateur Category

1. 1st Prize Rhythm Singh

2. 2nd Prize Kamaljit

3. 3rd Prize Tejasdeep Singh

4. Consolation Prize Ravi Kumar

5. Consolation Prize Rajesh Khurana

6. Consolation Prize. Jaswinder Singh

The Results of Mr. Rose & Miss Rose Competition:

Mr. Rose

Winner Jashanpreet Singh

Runners up Jappanjot Singh

Miss. Rose

Winner Kanwar Gulati

Runners up Tamisha Bhardwaj

Sh. Dharm Pal, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh will distribute prizes to the winners of different competitions held during the 51st Rose Festival on Sunday at 3.00 pm.

*Programme Schedule for 19thFebruary (Sunday)*

9.00 a.m. to 10.00 am Yoga & Meditation class at Main stage

10.00 a.m. Morning Raga, Classical performance by Swar Ragini Mestro Pt. Subhash Ghosh

11.30 a.m. Antakshari Competition

3.00 p.m. Closing Ceremony & Prize Distribution

4.00 p.m. Magic Show by Renowned Magician

5.00 p.m. Kalbelia, Ghoomar Fag and Dhamal Dance performances

6.00 p.m. Traditional Folk Dance ‘Devrath’ Folk Dance and Bhangra

7.00 p.m. Light & Sound Show

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 नई बसें

मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला में पहले फेज में 70 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में किफायती व सुरक्षित परिवहन सेवाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी – हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली 70 नॉन-एसी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

पंचकूला से बसों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में कुल 1000 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिसमें से आज पहले फेज में कुछ बसों को रवाना किया गया है। 31 मार्च, 2023 तक 400 बसें मिलने की संभावना है तथा शेष बसें भी 30 जून, 2023 से पहले प्राप्त रोडवेज को प्राप्त हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थायी परिवहन प्रणाली के लिए सार्वजनिक परिवहन तंत्र को मजबूत करना आवश्यक होता है। राज्य सरकार ने समय-समय पर अपने परिवहन तंत्र को मजबूत करने के लिए बसों की संख्या में वृद्धि की है।

550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में किफायती, सुरक्षित और सुगम सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की भी योजना है। पहले फेज में 50 बसें गुरुग्राम और 50 फरीदाबाद में भेजी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि आज इन बसों को रवाना करना और भी खास है क्योंकि परिवहन विभाग में पहली बार पूरी तरह से निर्मित नॉन एसी बसों की खरीद की जा रही है। इससे पूर्व विभाग बस/चेसिस निर्माताओं से चेसिस खरीदता था और उसके बाद हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचआरईसी) गुरुग्राम द्वारा बस बॉडी फैब्रिकेशन किया जाता था। इससे चेसिस पर बस बॉडी फैब्रिकेशन करने में अधिक समय लगता है, जिसके परिणामस्वरूप डिपो के लिए पूरी तरह से निर्मित बसों की आपूर्ति में देरी होती थी।

उन्होंने बताया कि इन बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी), केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए ऐयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।

बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने वाली 1000 पूरी तरह से निर्मित नॉन-एसी बसों की खरीद के लिए राज्य परिवहन हरियाणा के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकार प्राप्त क्रय  समिति (एचपीपीसी) में अनुमोदित किया गया था।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विक्र, निदेशक विरेन्द्र कुमार दहिया, उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, संयुक्त राज्य परिवहन नियंत्रक एसपी परमार, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक श्री अशोक कौशिक, हरियाणा रोडवेज चण्डीगढ के महाप्रबंधक श्री अरविंद शर्मा, महाप्रबंधक अंबाला, श्री अश्वनी डोगरा, ट्रैफिक मैनेजर पंचकूला श्री व्यौम शर्मा, अधीक्षक श्री रतन जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज परिवार सहित साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की करी पूजा

-राज्यपाल ने प्रदेश की उन्नती व तरक्की के लिए भगवान शिव से की प्रार्थना

– प्रदेशवासियों को महाशिवरात्री के महापर्व की दी शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज परिवार सहित आज महाशिवरात्री के पावन पर्व पर साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। पूजा में श्रीमती वसंथा बंडारू ने भी भाग लिया।


राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी व प्रदेश की उन्नती के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों के लोग आपस में समरसता, एकता और भाईचारे और सदभावना से प्रदेश की तरक्की के लिए मिलजुल कर कार्य करें, तो हरियाणा प्रदेश बुलंदियों को छूएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा कई क्षेत्रों में देश का नंबर एक राज्य है। वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन जाएगा।


इस अवसर पर शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा ने राज्यपाल को भगवान शिव व माता पार्वती का मोमेंटो भेंट किया।  


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा, सदस्य धर्मेश नारंग, कशमीरा, चन्द्र मोहन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी सहित साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना की

-श्री गुप्ता ने सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्री की दी बधाई  

पंचकूला, 18 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता सहित महाशिवरात्री के पावन पर्व पर आज साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना कर आर्शीवाद लिया।


उन्होंने इस पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्री की बधाई  व शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने पुराने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज से 40 साल पहले उन्होंने यहां के लंगर में श्रद्धालुओं को लंगर परोस कर उनकी सेवा की और आज भी सेवा कर रहे हैं। उनका इस मदिर से विशेष लगाव है तथा वे त्यौहारों पर आया करते हैं। उन्हांेने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व की विशेषता है कि सनातन धर्म मानने वाले महाशिवरात्री के पर्व का बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं और शिव की आराधना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भक्त जप, तप और व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान के शिवलिंग रूप के दर्शन करते हैं। इस पवित्र दिन पर देश के हर हिस्सों में शिवालयों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शर्करा आदि से शिव जी का अभिषेक किया जाता है। देश भर में महाशिवरात्रि को एक महोत्सव के रुप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवों के देव महादेव का विवाह हुआ था।


इस अवसर पर शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान व अन्य सदस्यों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव व माता पार्वती का मोमेंटो भेंट किया।  


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा, सदस्य धर्मेश नारंग, कशमीरा, चन्द्र मोहन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल से जनता पूर्ण रूप से संतुष्ट-मनोहर लाल

-एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीति दायित्व निभाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए किया कार्य-मुख्यमंत्री

– प्रदेश में खोले गए 71 नये महाविद्यालय, 30 से अधिक महिला काॅलेज

-7 हजार प्रोफेसर और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी-​​​हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीति दायित्व निभाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है और प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल से पूर्ण रूप से संतुष्ट है।

​श्री मनोहर लाल ने यह बात आज सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में आयोजित बदलाव के 8 साल कार्यक्रम में कही।

पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था में सकारातमक बदलाव लाने का कार्य किया

​मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था में सकारातमक बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है वहीं अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की शुरूआत की गई है जिसमें परिवार को एक इकाई माना गया है। प्रदेश के 68 लाख परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और इसमें सबसे पहले निम्न आय वर्ग के परिवारों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए बीपीएल परिवारों की आय सीमा को सालाना 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया है। इसके फलस्वरूप बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 29 लाख हो गई है और इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में 6-18 वर्ष की एक अलग श्रेणी बनाई गई है जिसमें इस आयु वर्ग के एक-एक बच्चे को ट्रैक कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।

प्रदेश में खोले गए 71 नये महाविद्यालय, 30 से अधिक महिला काॅलेज

​मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रदेश भर में 71 नये महाविद्यालय खोले गए हैं जिसमे 30 से अधिक महिला काॅलेज हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी घोषणा के अनुरूप प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में महिला या कोएड काॅलेज खोले गए हैं ताकि हमारी बेटियों को 10 किलोमीटर से अधिक का सफर तय न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केवल 8-10 स्थान ही बचे हैं जहां पर काॅलेज खोले जाने हैं और इसके लिए मैपिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल और काॅलेजों में अध्यापकों की मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 7 हजार प्रोफेसर और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का किया समान विकास

​श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्वर्ती सरकारों में मुख्यमंत्रियों द्वारा विकास में भेदभाव किया जाता था और केवल अपने जिलों के विकास को ही प्राथमिकता दी जाती थी परंतु उन्होंने सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास किया है।  इससे उपर उठ कर उन्होंने उन क्षेत्रों में अधिक विकास करवाया गया है जो किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पिछड़ गए थे। केन्द्र सरकार द्वारा देश में 110 एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट घोषित किए गए थे जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल हैै। उन्होंने कहा कि आज नूंह में बाकी जिलों से अधिक विकास हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक मंचों से प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओं की करी प्रशंसा

​मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कई सार्वजनिक मंचों से उनके द्वारा लागू योजनाओं की न केवल प्रशंसा की है बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा उन्हें देश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाल डोरा मुक्त योजना को केन्द्र सरकार ने स्वामित्व योजना के नाम से लागू किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना की भी सराहना की है और कहा है कि इस योजना को बाकी प्रदेशो में भी लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पीपीपी योजना को अपने प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है।

​श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के आने वाले लगभग 2 वर्षों में वे सभी के सहयोग से प्रदेश को आगे बढाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता उनका परिवार है और लोगों की सुख, शांति, समन्वय और भाईचारे को बनाए रखने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

​इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मोगीनंद में आपदा मित्र प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- श्रीमती तान्या सिंह, एचपीएस के नेतृत्व में संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा हरियाणा (मोगीनंद) पंचकूला में आपदा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में 50 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें से 45 सरपंच तथा 5 गृह रक्षी स्वयं सेवक शामिल हैं।


प्रशिक्षण का दूसरा बैच 6  से 17 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें सरकारी काॅलेज के 150 विद्यार्थी  स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इनमें  पंचकूला काॅलेज के 100 विद्यार्थी, कालका काॅलेज के 25 विद्यार्थी तथा बरवाला काॅलेज के 25 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 100 महिला स्वयं सेवक हैं।  


इस आपदा मित्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण रेडक्रास पंचकूला द्वारा तथा फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण फायर डिपार्टमेंट पंचकूला द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में भठिण्डा से आई 17 जवानों की एनडीआरएफ बटालियन ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व टीम कमांडर इंस्पेक्टर आशित ने किया।  इस टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को लैक्चर, ट्रेनिंग तथा डैमोस्ट्रेशन दिया गया। भूकंप से बचाव, प्राथमिक सहायता, बिल्डिंग रैस्क्यू तथा अन्य मुद्दों पर जानकारी दी।


यह आपदा मित्र कोर्स कंपनी कमांडर श्री गगनदीप सिंह, श्री सुनीत कुमार, श्री सतनाम सिंह, प्लाटून कमांडर प्रताप सिंह, हवलदार प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से यह आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रोग्राम प्रोजैक्ट आॅफिसर, आपदा प्रबंधक श्री सौरभ धीमान की देखरेख में किया गया।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल और विज्ञान सोसायटी के संयोजन से  व्याख्यान का किया गया आयोजन *

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल और विज्ञान सोसायटी के संयोजन से  व्याख्यान का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार  के अवसर व संभावनाएं विषय पर संबोधित किया । उन्होंने कहा कि बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात कई तरह के कैरियर विकल्प है। विद्यार्थी एमएससी कर सकते हैं, एक रिसर्च फील्ड में जा सकते है और कई तरह की सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं भी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि बी. एस. सी. की डिग्री हासिल कर लेने के बाद बीटेक  का कोर्स किया जा सकता है। बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों जैसे कि टाटा मोटर्स, गूगल, इंफोसिस, फेसबुक, टीसीएस, और माइक्रोसॉफ्ट में व्यवसाय कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस में बीएससी या बीसीए कर लेने के बाद एथिकल हैकिंग में कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स जैसे एससीएनएस/सीईएच सीसीएनए कर सकते हैं।


 डॉ अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर भी बताए। जीवन में वही सफल होता है जो लक्ष्य निर्धारित करके लगन व मेहनत के साथ कार्य करता है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य तपस्या की तरह होता है। उन्होंने सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ समर्पित प्रयास करने पर भी बल दिया। डॉक्टर अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को एनपीटीईएल की जानकारी भी प्रदान की।


उन्होंने बताया कि एनपीटीईएल भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना है जो अभियांत्रिकी विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और मानविकी में वेब और वीडियो कोर्स प्रदान करती है। प्रस्तुत कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चैहान और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ रामचंद्र, डॉक्टर गुरप्रीत, डॉ इंदु, प्रोफेसर डॉक्टर अजीत, प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह, प्रोफेसर शबनम, प्रोफेसर डॉक्टर नीरू कंबोज के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू

पंचकूला, अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमनानगर और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक किया जाएगा पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- भारत सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए हरियाणा के 6 जिलों-पंचकूला, अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमनानगर और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्मी भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के भर्ती निदेशक कर्नल बी एस बिष्ट ने बताया कि सभी योग्य लाभार्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाईट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह भर्ती रैली अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। अग्निवीर तकनीकी रिक्तियों के लिए आईटीआई योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके पहले चरण में आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा दूसरे चरण में आॅनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यार्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को विशेष सलाह देते हुए कहा कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हों।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अनुसूचित जाति के किसानो को अनुदान पर ट्रैक्टर देने के लिए 21 को आॅनलाईन ड्राॅ

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिला के अनुसूचित जाति श्रेणी के किसानों को ट्रैक्टर अनुदान पर दिए जाएंगे। इसके तहत विभागीय पोर्टल के अनुसार जिला में कुल 29 सफल आवेदन प्राप्त हुए है।
श्री कौशिक ने बताया कि टैªक्टर पर अनुदान के लिए लाभार्थियों का चयन  जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति एवं आवेदक किसानों के समक्ष 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि ड्राॅ के तहत ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए लक्ष्यानुसार किसानो का चयन किया जाएगा व बाकि सभी किसानों की प्रतीक्षा सूचि बनाई जाएगी।
 सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि ड्राॅ के उपरान्त लाभार्थी किसानों के मूल दस्तावेजो का अवलोकन किया जाएगा एवं यदि किसी भी किसान के दस्तावेज गलत पाए जाते है तो उसका आवेदन रद्द करके प्रतीक्षा सूचि में शामिल किसान को लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत जिला के अनुसूचित जाति के लाभार्थी किसानों को 35 एचपी से अधिक क्षमता के ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपये (जो भी कम होगा) की अनुदान राशि दी जाएगी।
            उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला के कार्यालय में किसान संपर्क कर सकते हंै।

s://propertyliquid.com