Posts

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का किया गया आयोजन

-पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ फूलों की होली खेलकर बैठक को बनाया यादगाार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा आज पिंजौर के ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेलकर बैठक को यादगार बनाया।


श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि टिफिन बैठक का आयोजन ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में करना इस बैठक के महत्व को और बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ सभी ने फूलों की होली खेली और साथ में भोजन भी किया। उन्होंने इस बैठक के आयोजन के लिये कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीमती लतिका शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।


उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन से भारत का विश्व में गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया है और इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चैहान, उतराखंड की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नोटियाल, चंडीगढ़ की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन, गेल की पूर्व निदेशक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिय और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की महिला पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और इस बैठक को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि महिलायें घर और परिवार की जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैठक से महिलायें परिवार और सामाजिक जिम्मेदारियों में सामन्जशय बिठाकर चलने की उर्जा लेकर जायेंगी।


इस अवसर पर नगर परिषद कालका के प्रधान कृष्ण लाल लांबा, महिला पार्षदों सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित

स्वयंसेवकों को  5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा- प्रदीप कुमार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केंद्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी उर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ करने में सहयोग करने के लिये युवाओं की सहभागिता चाहती है।


उन्होंने बताया कि आवेदक न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये और उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिये आवेदन के लिये पात्र नहीं है। उन्होनंे बताया कि अधिकतम दो वर्षों के लिये कुल मिलाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि आवेदक को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है।


उन्होंने बताया कि योजना का विवरण और आॅनलाईन आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाईट nyks.nic.in पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र पंचकूला (हरियाणा) 102 गांव नाडा साहिब, सेक्टर-31 नजदीक मोरनी-टी पाॅइंट, पंचकूला में 9 मार्च तक दें सकते है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आईटीबीपी भानू पंचकूला में तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ*

*-प्रतियोगिता में राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 23 टीमों के लगभग 1500 बैण्ड प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं हिस्सा* 

*-प्रतियोगिता के आयोजन से समस्त केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिसों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को मिलेगा बढावा-बंडारू दत्तात्रेय* 

*- हरियाणा सरकार सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध-राज्यपाल*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज आईटीबीपी भानू पंचकूला में तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समस्त केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिसों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को बढावा मिलेगा। 

इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा आईटीबीपी बीटीसी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के तालमेल से समस्त सुरक्षा बलों को कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता मिलती है।

23वें अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन आॅल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 4 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 23 टीमों के लगभग 1500 बैण्ड प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पांच महिला टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। प्रतियोगिता के दौरान ब्रासबैण्ड, पाईपबैण्ड  और बिगुल तीन प्रकार के मुकाबले करवाए जाएंगे। 

राज्यपाल ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि हेतु संगीत को भी पर्याप्त समय देना चाहिए। बैंड वादन से शरीर एवं मन स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहते हैं तथा टीम मे कार्य करने से समाजिक भावना का विकास होता हैं जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में प्रतिभागियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान सभी वादक अपने पूरे जोश एवं उत्साह से टीम भावना के साथ अपनी टीम को विजयी करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे सच्ची खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपनी-अपनी टीमों के लिए पदक जीतें।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब भी देश की सुरक्षा की बात आई है, तो आईटीबीपी के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है। देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। आईटीबीपी ने देश की सुरक्षा में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं खेल के क्षेत्र में भी अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम रोशन किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आईटीबीपी के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सैंटर बनैवोलेंट फंड की स्थापना की है, जिसके तहत  विभिन्न ऑपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति प्राप्त होने जवानों के परिवारों को 40 लाख रूपये की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। इसी तरह से आईटीबीपी के जवान व उनके परिवारों को आयुषमान भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आल इण्डिया पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड एवं विभिन्न राज्यों की पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र बलों से आए हुए समस्त प्रतिभागी इस प्रतियोगिता द्वारा अपनी प्रतिभा एवं दक्षता में और अधिक वृद्धि करेंगे, ताकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं की खोज की जा सके जो राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने बल एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। 

आईटीबीपी बीटीसी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति से सभी प्रतिभागियों में एक नये जोश और उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आॅल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा बीटीसी संस्था को एक वर्ष में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भारत भाषाओं व सांस्कृतिक भिन्नता के बावजूद एक राष्ट्र है और सभी पुलिस बल एक होकर इसकी एकता और अखण्डता को कायम रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। 

इससे पूर्व विभिन्न प्रदेशों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के सशस्त्र बलों की 23 टीमों के बैण्ड वादकों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इसके अलावा आईटीबीपी के बाईकर्स ने हैरतंगेज करतब दिखाए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। 

इस अवसर पर आॅल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड के सहायक सचिव ब्रिगेडियर श्री आर सुंदरम, कर्नाटका के पूर्व डीजीपी श्री एस कृष्णामूर्थि, हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री जगदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*राजकीय महाविद्यालय कालका में समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता आयोजित*

For Detailed

पंचकूला फरवरी 28 : राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य सुशील कुमार के तत्वाधान में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यवाहक प्राचार्य सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं  पठन कौशल को विकसित करती है और आत्मविश्वास की भावना पैदा करती है।  विद्यार्थियों ने विभिन्न आर्थिक मुद्दों जैसे मुद्रास्फीति, रोजगार, आर्थिक विकास, वृद्धि, भारतीय अर्थव्यवस्था पूंजी बाजार आदि जैसे विभिन्न आर्थिक मुद्दों से संबंधित समाचार पढे। प्रस्तुत प्रतियोगिताओं का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर इना आहूजा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने दिसम्बर 2022 तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता*

*- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की करी बैंकवार विस्तृत समीक्षा*

*- लाभार्थियों के सभी दस्तावेज पूर्ण करवा कर ही बैंक में आवेदन भेजें विभाग-वर्षा खनगवाल*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में दिसम्बर 2022 तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। 

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेने हेतु लाभार्थियों के सभी दस्तावेज पूर्ण करवा कर ही बैंक में आवेदन भेेजें ताकि पात्र लाभार्थियों को सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिये कि वे बैंकों से संबंधित सुविधाओं तथा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन करें और वहां पर लोगों को बैंक सुविधाओं के बारे में जागरूक करें ताकि लोग अपने घर-द्वार पर ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

उन्होंने बैंकरों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंको में स्वीकृत 49 ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर वितरित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के आवेदनों को अनावश्यक लंबित रखने तथा अवैध कारणों से निरस्त करने पर सभी बैंकरों को चेताया तथा आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित करने को कहा। 

श्रीमती खनगवाल ने सभी बैंकरों  को प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत रोड ट्रैक दुकानदारों को ऋण वितरित करने का निर्देश दिया और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों को वितरित करने के निर्देश दिये। इस योजना में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10000 रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आम आदमी विशेषतया गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर बैंक शाखाओं में निपटान कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें।

इस अवसर पर आरबीआई की एलडीओ श्रीमती शालिनी जैन,  डी डी एम  नाबार्ड श्री दीपक जाखर , प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, एमएसएमई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

  • अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए किया जाएगा प्रेरित

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत अनुभवी कलाकारों द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे पिंजौर खण्ड के गांव नानकपुर में और दोपहर 2 बजे बरवाला खण्ड के नयागांव में अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंन बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार का कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘स्वास्थ्य तन-स्वस्थ्य घर’ टैगलाइन के साथ ब्रैस्ट कैंसर पर वर्कशॉप का किया आयोजन

  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर किया वर्कशाॅप का शुभारंभ

शुरूआती जांच से मृत्यु के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी- स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शस्वास्थ्य तन-स्वस्थ्य घर टैगलाइन के साथ ब्रैस्ट कैंसर पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशाप का पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बीमारी का यदि समय पर पता लगा लिया जाए तो उसका इलाज संभव है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस वर्कशॉप से स्वयं तो सीख कर जाएं ही साथ ही वे अपने आस-पास की महिलाओं को भी ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जगरूक करें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने महिलाओं को यहां से पूरी जानकारी लेकर जाने का आहवान किया।
डॉ. शिल्पा सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे अधिक प्रचलित कैंसर है और यह महिलाओं में कैंसर के सभी मामलों में से 25 प्रतिशत से 31 प्रतिशत तक के मामलों में होता है।
वर्कशाप में डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मोनिका के महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण, इलाज इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्हेंने बताया कि स्तन कैंसर महिलओं में कैंसर से होने वाली मौत का एक प्रमुख कारण है और महिलाओं में कैंसर के चार मामलो में से एक इसका कारण है। यह भारत में महिलओं में सभी कैंसर के मामलों में पहले स्थान पर है जिसकी आयु समयोजित दर 25.8 प्रति एक लाख महिलाओं और मृत्यु दर 12.7 प्रति एक लाख महिलाओं के बराबर है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर पुरूषों में भी हो सकता है । डाॅ. मोनिका ने लाईव डेमो के माध्यम से ब्रेस्ट कैंस्ट सैल्फ एग्जामिनेशन की प्रक्रिया के साथ एक महिला खुद की जांच कैसे कर सकती है के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से मृत्यु के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है क्योंकि शुरूआती जांच से शुरुआती पहचान में मदद मिल सकती है। यदि चरण 0 या चरण 1 में स्तन कैंसर का पता लग जाये तो स्तन कैंसर से ठीक होने की दर 100 प्रतिशत के करीब है और यह केवल स्क्रीनिंग के माध्यम से पता किया जा सकता है।
इस मौके पर ब्रैस्ट कैंसर पीड़ित मरीजों से भी बातचीत की गई।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में किया जाएगा दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 का आयोजन

  • प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी*

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि फेस्टिवल की तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। निधि भारद्वाज ने बताया कि 4 मार्च को दोपहर 12 बजे हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल स्प्रिंग फेस्ट का शुभारंभ करेंगे और 5 मार्च को सायं 4 बजे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण और स्प्रिंग फेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।
स्प्रिंग फेस्ट की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्दी बेबी शो शामिल हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। शहरवासी भी कई दिन पहले ही फेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। शहर के लोग बड़ी तादाद में बेस्ट मेंटेन गार्डन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इसमें बेस्ट गार्डन मेंटेन इन स्कूल, इंस्टीटयूशन, गवर्नमेंट ऑफिस, दो कनाल हाउस, एक कनाल हाउस, 14 मरला हाउस, 10 मरला हाउस आदि कैटेगरी प्रतियोगिता होगी। इन दो दिनों में हरियाणवीं महावीर गुड्डू, मिनी मान अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस बार होली की धूम देखने को मिलेगी। 5 मार्च को होली से पूर्व अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें एसएम विजन की फूलों की होली खेली जाएगी। पंजाबी भंगड़ा, इंडियन आइडल के बच्चे भी प्रस्तुति देंगे।
2 मार्च – शहर के बेहतरीन गार्डन की जजमेंट
3 मार्च-शहर के सर्वश्रेष्ठ उद्यानों का निर्णय
गमलों में उगाए गए पौधों का प्रदर्शन (फूल और पत्ते)
4 मार्च – सुबह 8 बजे रंगोली प्रतियोगिता, सुबह 9 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता, पोट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग
9.30 बजे पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी, 11 बजे महेंदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, 2.30 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 3 बजे बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता
5 मार्च, 2023
9.30 बजे ड्यूट डांस, 10 बजे बेबी शो, 11 बजे मोनो एक्टिंग, दोपहर 12 बजे फैशन शो, 2 बजे सेल्फी प्रतियोगिता, एकल गायन, 3 बजे लोक नृत्य न्यूनतम 6, अधिकतम 10 विद्यार्थी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा

पंचकूला,27 फरवरी:-

News 7 World:-

पंचकूला में तकरीबन हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं। पंचकूला में सालों से लगातार नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है। जनता सब समझती तो है।

लेकिन पंचकूला, के सेक्टर 26 की हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने का फर्ज़ निभाए।

न्यूज 7 वर्ल्ड हमेशा काम और जनता की मुसीबतों पर उठती शिकायतों पर सही नियत से बिना किसी भ्रष्टाचार के करने के लिए कहता आया है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

कक्षा 1 से 5 की पुस्तकें विद्यालयों में पहुंची

28 फरवरी से 6 से 8र्वी कक्षा की पुस्तकों का वितरण भी होगा शुरू

For Detailed


पंचकूला,चंडीगढ़, 27 फरवरी (    ) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफत पाठ्यपुस्तकें प्रदान करता है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त डाटा के अनुसार अब तक प्रदेश में पहली कक्षा की 77674, दूसरी की 75342, तीसरी की 89329,  चौथी की 116004 व पाचंवी की 120884 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं।


        प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम में पहली कक्षा की 12984, दूसरी की 12637, तीसरी की 14084, चौथी की 16086 व पांचवी की 19525 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। इसी प्रकार नूंह जिले में पहली कक्षा की 30514, दूसरी की 29981, तीसरी की 34261,  चौथी   की 30852 व पांचवी की 32148 पुस्तकें, पलवल में पहली कक्षा की 10807, दूसरी की 10253, तीसरी की 14339,  चौथी   की 15008 व पाचंवी की 14799 पुस्तकें, पानीपत में पहली कक्षा की 11522, दूसरी की 11070, तीसरी की 12080,  चौथी  की 12607 व पांचवी की 12834 तथा सिरसा में पहली कक्षा की 11927, दूसरी की 11401, तीसरी की 14565,  चौथी की 15204 व पांचवी की 14967 पुस्तकें पहुंच चुकी हैं। वहीं सोनीपत व फतेहाबाद में  चौथी  व पांचवीं की क्रमशः 11720 व 12152 एवं 14527 व 14459 भेजी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि अभी इन जिलों के कुछ विद्यालयों में पहुंचना बाकी है। इस बार विभाग का लक्ष्य नए सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकें पहुंचाना है। 28 फरवरी से 6 से 8वीं की पुस्तकें भी विद्यालयों में पहुंचनी आरंभ हो जाएंगी।

https://propertyliquid.com/