Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंजाब नैशनल बैंक ने आयोजित किया महिला दिवस समारोह

For Detailed

पंचकूला मार्च 4: ​देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समाज में 50 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाली महती महिला वर्ग को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से जिला के रायपुररानी कस्बें में स्थित पी एन बी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया।


इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल , मुख्य अतिथि एवं श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख (उप महाप्रबंधक) ने विश्षिट अतिथि के रूप में शिरकत की । दोनो अतिथियों का स्वागत, प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। समारोह के दौरान 60 महिलाओं को प्रशिक्षण केंद्र से विभिन्न कार्यक्रमों में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन के दौरान ही इस केंद्र से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर, सफलता पूर्वक अपने उद्ध्यम चला रही 10 महिला उद्ध्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान अपने विचार रखते हुए श्री मति वर्षा खनगवाल ने कहा कि इस केंद्र में आकर वे स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रही हैं एवं पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस केद्र द्वारा महिला उत्थान में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं को देशोत्थान में अग्रणी योगदान देने का आह्वान किया ताकि रोजगार सृजन करने में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ सकें।


इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सुधीर कुमार मंडल प्रमुख, चंडीगढ़ मंडल ने कहा कि पूरे देश भर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पंजाब नैशनल बैंक इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा की यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि इसी केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिला उद्ध्यमी देश ही नही अपितु विदेशों में भी अपनी आजीविका अर्जित कर रही हैं एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। श्री सुधीर ने आज अपना कोर्स समाप्त कर रही महिलाओं को अपने व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया।


समारोह के पश्चात दोनो अतिथियों ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मार्च को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम में एक प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली कीआपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे ।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ

फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों के साथ साथ लेज़र शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का होगा संगम

For Detailed

पंचकूला, 4 मार्च – बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेज़र शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग आए। इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा, कलाकरों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ पूरे टाउन पार्क का दौरा किया और फूलों की किस्मों, ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन, सब्जी की नकाशी सहित विभिन्न स्टॉल पर जाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। बठिंडा से आई खिलाड़ियों की एक टीम ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मुख्य सचिव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी बहादुरी के लिए प्रसंशा की। खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव का आभार जताया।

इस बार आए 1500 से ज्यादा प्रतिभागी, हॉट एयर बैलून सहित कई ख़ास इंतजाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि एचएसवीपी द्वारा 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया है। इस बार 1500 से ज्यादा स्कूल, संस्थान और संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, डुएट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और कुछ का आयोजन रविवार के दिन भी होगा। सायं काल में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महावीर गुड्डू सहित अन्य कलाकार का जादू बिखरेगा। इसके अलावा, पहली बार हॉट एयर बैलून और आईटीबीपी बैंड भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

इस अवसर पर एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा और श्री संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज के अलावा संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे ।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को जागरूक करने के लिये कार्यशाला का किया गया आयोजन

कार्यशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंर्तगत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 3 मार्च- खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को जागरूक करने के लिये आज क्वालिटी स्वीट्स सेक्टर-25 में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को आमंत्रित किया गया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंर्तगत पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।
कार्यशाला में खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंर्तगत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें आॅनलाईन साईट https://foscos.fssai.gov.in  के आॅनलाईन प्रोसेस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री सुभाषचंद्र पदाभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा), ने खाद्य कारोबार कर्ताओं को लाईसेंस व पंजीकरण वितरित किये।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप करी शिरकत

एमपी लैड फंड से नगर परिषद कालका को 10 मैनवल फोगिंग मशीन और 6 लाख रुपये लागत की एक व्हीकल वाउंटेंड मशीन की वितरित

-इसके अलावा रायपुररानी ब्लाॅक की पांच पंचायतों को 6 मैनवल फोगिंग मशीनें भी की वितरित

डाॅ डीपी वत्स ने घोषणा की कि शीघ्र ही स्कूलों और धर्मशालाओं के लिये चार पानी के टेंकर उपलब्ध करवाये जायेंगे

सांसद रतनलाल कटारिया ने पानी के टेंकरों के लिये दो टै्रक्टर देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला 3 मार्च- राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने आज बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप शिरकत की और अपने एमपी लैड फंड से नगर परिषद कालका को 10 मैनवल फोगिंग मशीन और 6 लाख रुपये लागत की एक व्हीकल वाउंटेंड मशीन वितरित की। इसके अलावा उन्होंने रायपुररानी ब्लाॅक की पांच पंचायतों को 6 मैनवल फोगिंग मशीनें भी वितरित की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला लोक सभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।
डाॅ वत्स ने रायपुररानी ब्लाॅक के गांव हरीपुर, जासपुर, नटवाल और मौली में एक-एम फोगिंग मशीन और गांव ककराली में दो फोगिंग मशीन वितरित की।
इस मौके पर डाॅ डीपी वत्स ने घोषणा की कि शीघ्र ही स्कूलों और धर्मशालाओं के लिये चार पानी के टेंकर उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री रतनलाल कटारिया ने इन पानी के टेंकरों के लिये दो टै्रक्टर देने की घोषणा की और कहा कि ये शीघ्र ही नगर परिषद कालका का उपलब्ध करवा दिये जायेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स ने कहा कि पिछले वर्ष कालका और पिंजौर क्षेत्र में डेंगू के अधिक मामले सामने आये थे। उन्होंने उसी समय निर्णय लिया था कि मच्छरों की समस्या के समाधान के लिये वे अपने एमपी लैड फंड से इस क्षेत्र के लिये फोंगिंग मशीनों की व्यवस्था करवायेंगे ताकि डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के उपलब्ध होने से नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर नियमित रूप से फोगिंग करवा सकेंगे।
डाॅ वत्स ने कहा कि वे पूरे प्रदेश में अपने एमपी लैड फंड से आवश्यकतानुसार सुविधायें उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका पंचकूला और कालका क्षेत्र से काफी लगाव रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में उन्होंने अपना काफी समय पंचकूला में गुजारा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पंचकूला-कालका क्षेत्र के किसी भी सामाजिक कार्य में वे अपना योगदान देने के लिये हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का कार्य जनता की सेवा और उनके हितों की रक्षा करना होता हैं और वे इसी भावना के साथ समाज सेवा के कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि उन्हें प्रशंसता है कि राज्यसभा सांसद जनरल डाॅ डीपी वत्स उनके लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्पी लेते है और आज उन्होंने एमपी लैड फंड से कालका, पिजौर क्षेत्र के लिये 11 फोंगिंग मशीन वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष डेंगू की बीमारी के समय पंचकूला और अन्य स्थानों से फोंगिंग मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी थी परंतु अब फोंगिंग मशीनों की स्थाई व्यवस्था होने से नगर परिषद द्वारा अपने स्तर पर ही फोगिंग करवाई जा सकेगी।
श्री कटारिया ने जनरल डाॅ डीपी वत्स की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढकर अपना योगदान देते है। कोविड-19 का जिक्र करते हुये श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में कोविड जैसी गंभीर बीमारी पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप  भारत का गौरव विश्वभर में बढ़ा है।
नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी श्री जरनैल सिंह ने राज्यसभा और लोकसभा सांसद को आश्वासन दिया कि नगर परिषद कालका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आवश्यकतानुसार नियमित फोगिंग करवायेगी ताकि पूर्व की भांति डेंगू की बीमारी को फैलने से रोका जा सके।  
इस अवसर पर  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी श्री  जरनैल सिंह, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, गेल की पूर्व निदेशक व बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, कालका मंडलाध्यक्ष भवनजीत सिंह, पिंजौर के मंडलाध्यक्ष नोराता राम, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चेतन अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय पी जी महाविद्यालय, कालका में सुविचार पर सेमिनार का किया गया आयोजन

पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला मार्च 2: श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय पी जी महाविद्यालय, कालका  की प्राचार्या श्रीमती कामना  की  अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा सुविचार सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक और वक्ता कर्नल डी एस चीमा तथा पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक आत्रेय रहे।

इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित करना था। जनरल वेद प्रकाश मालिक ने युवा पीढ़ी के साथ जुड़े रहने के  लिए  प्रतिपादित किया। जनरल वेद प्रकाश मलिक कारगिल युद्ध के दौरान भारत के सेना अध्यक्ष थे। जनरल वेद प्रकाश मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावना सर्वोपरि है।

 इस शिक्षाप्रद व्याख्यान का आरंभ प्राचार्या श्रीमती कामना   द्वारा  किया गया जिन्होंने मुख्य अतिथि जनरल वेद प्रकाश जी का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन किया।  इसके अलावा प्राचार्या कामना  ने कर्नल डी एस चीमा  तथा श्री विवेक आत्रेय का भी तहे दिल से स्वागत किया।  कर्नल डीएस चीमा दिन के पहले वक्ता थे और उन्होंने ऋग्वेद से यह सुंदर श्लोक पढ़कर अपना व्याख्यान शुरू किया , “आनो भद्रा क्रतवो यन्तु विश्वतः” जिसका अर्थ है “मेरे मन में केवल अच्छे विचार आने दो”।  कर्नल चीमा ने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास करें क्योंकि वे सबसे अच्छे समय में जी रहे हैं इसलिए उन्हें अधिक से अधिक अवसरों का उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कल्पना सबसे शक्तिशाली उपकरण है जो उनके पास है और वे अपने जीवन को  जैसे चाहें बदल सकते हैं और यदि वे जीवन में प्रगति करना चाहते हैं, तो उन्हें हमेशा एक छात्र बने रहना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को तीन मुख्य टिप्स दिए- जिस में पहला था  शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना, दूसरा साहसी रहना विशेष रूप से नैतिक साहस रखना और तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण है दृढ़ रहना। उन्होंने छात्रों को अच्छा इंसान बनने की सलाह देकर अपना व्याख्यान समाप्त किया और उन्हें यह भी बताया कि एक सुंदर मन  इंसान की असली पहचान  है।

  व्याख्यान के लिए दूसरे वक्ता श्री विवेक आत्रेय रहे, जिन्होंने सबसे पहले छात्रों को उनके द्वारा की गयी पहल के बारे में बताया, जिसे “सुविचार” के नाम से जाना जाता है , जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रबुद्ध करना, छात्रों  के साथ विचारों का आदान प्रदान करना है और उनकी अधिकतम क्षमता हासिल करने में मदद  करना । उन्होंने छात्रों से कहा कि हमारा मूल लक्ष्य सच्ची खुशी पाना है और यह सच्ची खुशी भीतर पाई जाती है न कि  पैसे, शक्ति या प्रसिद्धि से क्योंकि ये चीजें सिर्फ अल्पकालिक खुशी प्रदान करती हैं। उन्होंने  छात्रों को खुशी का सूत्र प्रदान किया । उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को प्रेरित होने का  प्रयास करना चाहिए, अपना  चरित्र साफ  रखना  चाहिए और उन्हें हमेशा रचनात्मक और बहुआयामी बनने का प्रयास करना चाहिए  तथा उन्हें अपने अहंकार को दूर करना चाहिए और अंक और धन के पीछे भागना बंद कर देना चाहिए। इसके बजाय उन्हें खेल, संगीत और किताबों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये अच्छी आदतें उन्हें दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ने में मदद करेंगी।

व्याख्यान का समापन जनरल मलिक के  मंत्रमुग्ध कर देने वाले सत्र से हुआ, जिसके दौरान उन्होंने सेना में होने के अपने अनुभवों को साझा किया और छात्रों को अपने सेना में शामिल होने के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया। उन्होंने दर्शकों के साथ एक परिपूर्ण जीवन जीने के अपने तीन रहस्य साझा किए, जो हैं देश के प्रति देशभक्ति की भावना , अपने आश्रितों की देखभाल करना और  खुद को अंत में रखना । जनरल मलिक ने छात्रों को अनुशासन और अखंडता का जीवन जीने और मानवता का साथ देने की सलाह दी और उन्होंने विद्यार्थितों को बताया कि कैसे सेना सभी सैनिकों को जीवन में एक अच्छा नेता बनना सिखाती है। अंत में उन्होंने सभी छात्र  एवं छात्राओं  से भारतीय सेना का हिस्सा बनने का आग्रह किया क्योंकि यह हमारे पूरे अस्तित्व को निखारने का काम करती  है तथा हमारे देश  को  नौजवानों की जरूरत है।

यह कार्यक्रम एक प्रश्नोत्तर दौर के साथ समाप्त हुआ, जिसमें छात्रों ने इन् सभी प्रमुख हस्तियों से अपने सुधार के लिए प्रश्न पूछे। प्रबोधन सत्र का समापन कॉलेज के उप प्राचार्य श्री सुशील कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों का दिल से शुक्रियादा किया तथा छात्रों की बेहतरी में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।  

 कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज  प्रोफेसर सुनीता चौहान  तथा सदस्य  प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि प्रोफेसर इंदु , प्रोफेसर राजीव, प्रोफेसर ईना, प्रोफेसर गुरप्रीत, प्रोफेसर कविता, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर नवनीत नैंसी तथा प्रोफेसर सोनीया का मुख्या योगदान रहा।  इनके अतिरिक्त एनसीसी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट  यशवीर तथा लेफ्टिनेंट गुरप्रीत कौर और उनके कैडेट्स ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभायी।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद पंचकूला फिर से एक और  खेल महाकुंभ के  लिये तैयार

26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 10 से 14 मार्च तक की जायेगी आयोजित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन

हरियाणा पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने खेलों के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद पंचकूला फिर से एक और खेल महाकुंभ के आयोजन के लिये तैयार है। 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और वन अनुसंधान संस्थानों के लगभग 2 हजार 500 पुरूष व महिला खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने आज खेलों के सफल आयोजन के लिये लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एचओएफएफ) श्री जगदीश चंद्र भी उपस्थित थे।  

श्री विनित गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे जबकि समापन अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिये गौरव का विषय है कि प्रदेश को 26वें अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पहले भी वर्ष 2002 में फरीदाबाद में और वर्ष 2013 में पंचकूला में इन खेलों का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इन खेलों के लिये तीन आयु वर्ग बनाये गये है, जिसमें 45 वर्ष तक, 45 से 52 वर्ष और 53 से 60 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 37 टीमें भाग लें रही है। उन्होंने बताया कि खेलों का मुख्य आर्कषण 21 और 24 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी जोकि 13 मार्च को आयोजित की जायेगी। अधिकतम मुकाबले ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में खेले जायेंगे। इसके अलावा कुछ मुकाबले गोल्फ क्लब पंचकूला, अंबाला और चंडीगढ में भी आयोजित किये जायेंगे।

श्री विनित गर्ग ने कहा कि क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में 60 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लें रहे है इसलिये उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेल स्थलों पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम की व्यवस्था की जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग और मैदान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्टेडियम परिसर की समुचित साफ सफाई के अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को  पानी और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

 प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एचओएफएफ) श्री जगदीश चंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिये पंचकूला, जीरकपुर और चंडीगढ में रहने और उन्हें स्टेडियम तक लाने व लेजाने के लिये सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये है।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इससे पहले भी पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया जिला के संबंधित विभागों के अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे और 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया जायेगा।

बैठक में ये रहे उपस्थित

अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुरेश दलाल, केसी मीणा, विनोद कुमार, नवदीप हुडा, घनश्याम शुक्ला, विवेक सक्सेना और एपी पांडे, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार रंगा, डीएफओ बीएस राघव, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, सीएमओ कार्यालय डाॅ विकास, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र वधावन, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

बढते हुए तापमान से गेंहू की फसल के बचाव के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय हिसार ने जारी की एडवाईजरी

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- उप कृषि निदेशक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बढते हुए तापमान से गेंहू की फसल के बचाव के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय हिसार ने एडवाईजरी जारी की है। दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री से0 व रात का तापमान 15 डिग्री से0 से नीचे रहता है तब तक किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।


उन्होंने बताया कि रात व दिन का तापमान मिलाकर औसत 22 डिग्री से0 गेंहू की पैदावार के लिए सबसे उतम है। गेंहू की फसल 24 डिग्री संे0 तक औसत तापमान सहन कर सकती है। उन्होंने बताया कि यदि दिन का तापमान 35 डिग्री से0 से उपर होने पर गेंहू के बनने वाले दानों पर बुरा प्रभाव पडता है। बढ़े हुए तापमान से बचने के लिए किसानों को आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि जब तेज हवा चल रही हो तो सिंचाई रोक दे अन्यथा फसल के गिरने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि गेंहू में बालियां निकलते समय या अगेती गेंहू की बालियां निकली हुई है, तो भी 0.2 प्रतिशत पौटाशियम क्लोराइड यानी 400 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश(पोटाश खाद) 200 लिटर पानी में घोल कर प्रति एकड छिडकाव करने से तापमान में अचानक हुई वृद्धि से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पछेती बोई हुई गेंहू मेें पौटाशियम क्लोराइड का छिडकाव 15 दिन के अंतराल पर दो बार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*जोन-1 पंचकूला की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही मार्च 06, 13, 20 और 27 को दोपहर 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की जाएगी *

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 6, 13, 20, और 27 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों, मीटर सिक्योरिटी, खराब हुए मीटरों और वोल्टेज से से सम्बंधित मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में दोपहर 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका मे  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया  आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका मे कार्यवाहक, प्राचार्य श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाल डॉ नीरु कनविनर, साईस सोसाइटी के दिशानिदेर्शन मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत तथा विश्व के अनेक वैज्ञानिकों जैसे डॉ सी वी रमन, आनंदी बाई गोपाल जोशी, रिशी कनड, मोढ़ मेन्टन, स्टीफन हॉकिंग, मैरी क्यूरी, गोपाल जी, रोजालिड फ्रेंकलिन आदि के बारे में तथा उनके आविष्कारो के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से  बताया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल प्रोटीन का संश्लेषण, हाइड्रोजन पावर ट्रेन तथा ट्राटोन एवं वाटर वॉलकेनो जैसे नवीनतम आविष्कारों के बारे मे विस्तार में बताया। डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाय ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व तथा डॉ सी. वी. रमन महान भारतीय, भौतिज्ञ द्वारा रमन प्रभाव का आविष्कार जो कि 28 फरवरी 1928 को किया गया था उनकी याद में मनाया जाता है।


डॉ रामचंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान है। इस थीम के अनुसार ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम मे डॉ. गुरुप्रीत सहायक प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान ने अनेक प्रसिद्ध भौतिज्ञो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रसायन विभाग की डॉ. इंदु ने बैलेंसी (संयोजकता) के बारे में एक आरती के द्वारा बताया।
डा० नीरू ,कनवीनर, साईस सोसाइटी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियो तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चों ने अनेक वैज्ञानिकों और उनके आविष्कारों के बारे में बताया।


 इस अवसर पर डा० वीरेन्द्र अटवाल डीन, कॉमर्स विभाग, डा0 अजीत ,सीनीयर प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, डॉ बिंदु रानी ,जीव विज्ञान, श्री मती सीमा शर्मा, डा. सरिता, डा. आशीष ,गणित विभाग, डॉ भूप सिंह, डॉ नीरू कम्बोज, डा० शबनम ,कंप्यूटर विभाग आदि भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुत्री स्वाति  बी०एससी०, फाईनल ईयर तथा सुश्री चारू बी० एस० सी०
सेकेंड ईयर ने किया जो कि इस कार्यक्रम की छात्र समन्वयक भी रही। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु नें दी है

https://propertyliquid.com/