Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद पंचकूला फिर से एक और  खेल महाकुंभ के  लिये तैयार

26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 10 से 14 मार्च तक की जायेगी आयोजित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन

हरियाणा पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने खेलों के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद पंचकूला फिर से एक और खेल महाकुंभ के आयोजन के लिये तैयार है। 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और वन अनुसंधान संस्थानों के लगभग 2 हजार 500 पुरूष व महिला खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने आज खेलों के सफल आयोजन के लिये लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एचओएफएफ) श्री जगदीश चंद्र भी उपस्थित थे।  

श्री विनित गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे जबकि समापन अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिये गौरव का विषय है कि प्रदेश को 26वें अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पहले भी वर्ष 2002 में फरीदाबाद में और वर्ष 2013 में पंचकूला में इन खेलों का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इन खेलों के लिये तीन आयु वर्ग बनाये गये है, जिसमें 45 वर्ष तक, 45 से 52 वर्ष और 53 से 60 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 37 टीमें भाग लें रही है। उन्होंने बताया कि खेलों का मुख्य आर्कषण 21 और 24 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी जोकि 13 मार्च को आयोजित की जायेगी। अधिकतम मुकाबले ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में खेले जायेंगे। इसके अलावा कुछ मुकाबले गोल्फ क्लब पंचकूला, अंबाला और चंडीगढ में भी आयोजित किये जायेंगे।

श्री विनित गर्ग ने कहा कि क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में 60 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लें रहे है इसलिये उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेल स्थलों पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम की व्यवस्था की जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग और मैदान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्टेडियम परिसर की समुचित साफ सफाई के अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को  पानी और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

 प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एचओएफएफ) श्री जगदीश चंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिये पंचकूला, जीरकपुर और चंडीगढ में रहने और उन्हें स्टेडियम तक लाने व लेजाने के लिये सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये है।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इससे पहले भी पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया जिला के संबंधित विभागों के अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे और 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया जायेगा।

बैठक में ये रहे उपस्थित

अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुरेश दलाल, केसी मीणा, विनोद कुमार, नवदीप हुडा, घनश्याम शुक्ला, विवेक सक्सेना और एपी पांडे, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार रंगा, डीएफओ बीएस राघव, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, सीएमओ कार्यालय डाॅ विकास, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र वधावन, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

बढते हुए तापमान से गेंहू की फसल के बचाव के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय हिसार ने जारी की एडवाईजरी

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- उप कृषि निदेशक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बढते हुए तापमान से गेंहू की फसल के बचाव के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय हिसार ने एडवाईजरी जारी की है। दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री से0 व रात का तापमान 15 डिग्री से0 से नीचे रहता है तब तक किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।


उन्होंने बताया कि रात व दिन का तापमान मिलाकर औसत 22 डिग्री से0 गेंहू की पैदावार के लिए सबसे उतम है। गेंहू की फसल 24 डिग्री संे0 तक औसत तापमान सहन कर सकती है। उन्होंने बताया कि यदि दिन का तापमान 35 डिग्री से0 से उपर होने पर गेंहू के बनने वाले दानों पर बुरा प्रभाव पडता है। बढ़े हुए तापमान से बचने के लिए किसानों को आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि जब तेज हवा चल रही हो तो सिंचाई रोक दे अन्यथा फसल के गिरने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि गेंहू में बालियां निकलते समय या अगेती गेंहू की बालियां निकली हुई है, तो भी 0.2 प्रतिशत पौटाशियम क्लोराइड यानी 400 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश(पोटाश खाद) 200 लिटर पानी में घोल कर प्रति एकड छिडकाव करने से तापमान में अचानक हुई वृद्धि से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पछेती बोई हुई गेंहू मेें पौटाशियम क्लोराइड का छिडकाव 15 दिन के अंतराल पर दो बार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*जोन-1 पंचकूला की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही मार्च 06, 13, 20 और 27 को दोपहर 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की जाएगी *

For Detailed

पंचकूला, 2 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 6, 13, 20, और 27 मार्च को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों, मीटर सिक्योरिटी, खराब हुए मीटरों और वोल्टेज से से सम्बंधित मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में दोपहर 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राजकीय महाविद्यालय कालका मे  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया  आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका मे कार्यवाहक, प्राचार्य श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाल डॉ नीरु कनविनर, साईस सोसाइटी के दिशानिदेर्शन मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत तथा विश्व के अनेक वैज्ञानिकों जैसे डॉ सी वी रमन, आनंदी बाई गोपाल जोशी, रिशी कनड, मोढ़ मेन्टन, स्टीफन हॉकिंग, मैरी क्यूरी, गोपाल जी, रोजालिड फ्रेंकलिन आदि के बारे में तथा उनके आविष्कारो के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से  बताया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल प्रोटीन का संश्लेषण, हाइड्रोजन पावर ट्रेन तथा ट्राटोन एवं वाटर वॉलकेनो जैसे नवीनतम आविष्कारों के बारे मे विस्तार में बताया। डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाय ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व तथा डॉ सी. वी. रमन महान भारतीय, भौतिज्ञ द्वारा रमन प्रभाव का आविष्कार जो कि 28 फरवरी 1928 को किया गया था उनकी याद में मनाया जाता है।


डॉ रामचंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान है। इस थीम के अनुसार ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम मे डॉ. गुरुप्रीत सहायक प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान ने अनेक प्रसिद्ध भौतिज्ञो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रसायन विभाग की डॉ. इंदु ने बैलेंसी (संयोजकता) के बारे में एक आरती के द्वारा बताया।
डा० नीरू ,कनवीनर, साईस सोसाइटी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियो तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चों ने अनेक वैज्ञानिकों और उनके आविष्कारों के बारे में बताया।


 इस अवसर पर डा० वीरेन्द्र अटवाल डीन, कॉमर्स विभाग, डा0 अजीत ,सीनीयर प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, डॉ बिंदु रानी ,जीव विज्ञान, श्री मती सीमा शर्मा, डा. सरिता, डा. आशीष ,गणित विभाग, डॉ भूप सिंह, डॉ नीरू कम्बोज, डा० शबनम ,कंप्यूटर विभाग आदि भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुत्री स्वाति  बी०एससी०, फाईनल ईयर तथा सुश्री चारू बी० एस० सी०
सेकेंड ईयर ने किया जो कि इस कार्यक्रम की छात्र समन्वयक भी रही। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु नें दी है

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का किया गया आयोजन

-पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ फूलों की होली खेलकर बैठक को बनाया यादगाार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा आज पिंजौर के ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेलकर बैठक को यादगार बनाया।


श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि टिफिन बैठक का आयोजन ऐतिहासिक यादविंद्रा गार्डन में करना इस बैठक के महत्व को और बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ सभी ने फूलों की होली खेली और साथ में भोजन भी किया। उन्होंने इस बैठक के आयोजन के लिये कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीमती लतिका शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।


उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन से भारत का विश्व में गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया है और इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चैहान, उतराखंड की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नोटियाल, चंडीगढ़ की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन, गेल की पूर्व निदेशक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिय और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की महिला पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और इस बैठक को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि महिलायें घर और परिवार की जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैठक से महिलायें परिवार और सामाजिक जिम्मेदारियों में सामन्जशय बिठाकर चलने की उर्जा लेकर जायेंगी।


इस अवसर पर नगर परिषद कालका के प्रधान कृष्ण लाल लांबा, महिला पार्षदों सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित

स्वयंसेवकों को  5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा- प्रदीप कुमार

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केंद्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी उर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ करने में सहयोग करने के लिये युवाओं की सहभागिता चाहती है।


उन्होंने बताया कि आवेदक न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये और उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिये आवेदन के लिये पात्र नहीं है। उन्होनंे बताया कि अधिकतम दो वर्षों के लिये कुल मिलाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि आवेदक को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है।


उन्होंने बताया कि योजना का विवरण और आॅनलाईन आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाईट nyks.nic.in पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र पंचकूला (हरियाणा) 102 गांव नाडा साहिब, सेक्टर-31 नजदीक मोरनी-टी पाॅइंट, पंचकूला में 9 मार्च तक दें सकते है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आईटीबीपी भानू पंचकूला में तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ*

*-प्रतियोगिता में राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 23 टीमों के लगभग 1500 बैण्ड प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं हिस्सा* 

*-प्रतियोगिता के आयोजन से समस्त केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिसों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को मिलेगा बढावा-बंडारू दत्तात्रेय* 

*- हरियाणा सरकार सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध-राज्यपाल*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज आईटीबीपी भानू पंचकूला में तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समस्त केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिसों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को बढावा मिलेगा। 

इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा आईटीबीपी बीटीसी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के तालमेल से समस्त सुरक्षा बलों को कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता मिलती है।

23वें अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन आॅल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 4 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र बलों के 23 टीमों के लगभग 1500 बैण्ड प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पांच महिला टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। प्रतियोगिता के दौरान ब्रासबैण्ड, पाईपबैण्ड  और बिगुल तीन प्रकार के मुकाबले करवाए जाएंगे। 

राज्यपाल ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि हेतु संगीत को भी पर्याप्त समय देना चाहिए। बैंड वादन से शरीर एवं मन स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहते हैं तथा टीम मे कार्य करने से समाजिक भावना का विकास होता हैं जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में प्रतिभागियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान सभी वादक अपने पूरे जोश एवं उत्साह से टीम भावना के साथ अपनी टीम को विजयी करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे सच्ची खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपनी-अपनी टीमों के लिए पदक जीतें।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब भी देश की सुरक्षा की बात आई है, तो आईटीबीपी के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है। देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। आईटीबीपी ने देश की सुरक्षा में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं खेल के क्षेत्र में भी अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम रोशन किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आईटीबीपी के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सैंटर बनैवोलेंट फंड की स्थापना की है, जिसके तहत  विभिन्न ऑपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति प्राप्त होने जवानों के परिवारों को 40 लाख रूपये की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। इसी तरह से आईटीबीपी के जवान व उनके परिवारों को आयुषमान भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आल इण्डिया पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड एवं विभिन्न राज्यों की पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र बलों से आए हुए समस्त प्रतिभागी इस प्रतियोगिता द्वारा अपनी प्रतिभा एवं दक्षता में और अधिक वृद्धि करेंगे, ताकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं की खोज की जा सके जो राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने बल एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। 

आईटीबीपी बीटीसी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति से सभी प्रतिभागियों में एक नये जोश और उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आॅल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा बीटीसी संस्था को एक वर्ष में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भारत भाषाओं व सांस्कृतिक भिन्नता के बावजूद एक राष्ट्र है और सभी पुलिस बल एक होकर इसकी एकता और अखण्डता को कायम रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। 

इससे पूर्व विभिन्न प्रदेशों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के सशस्त्र बलों की 23 टीमों के बैण्ड वादकों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इसके अलावा आईटीबीपी के बाईकर्स ने हैरतंगेज करतब दिखाए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। 

इस अवसर पर आॅल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड के सहायक सचिव ब्रिगेडियर श्री आर सुंदरम, कर्नाटका के पूर्व डीजीपी श्री एस कृष्णामूर्थि, हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री जगदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*राजकीय महाविद्यालय कालका में समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता आयोजित*

For Detailed

पंचकूला फरवरी 28 : राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य सुशील कुमार के तत्वाधान में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यवाहक प्राचार्य सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं  पठन कौशल को विकसित करती है और आत्मविश्वास की भावना पैदा करती है।  विद्यार्थियों ने विभिन्न आर्थिक मुद्दों जैसे मुद्रास्फीति, रोजगार, आर्थिक विकास, वृद्धि, भारतीय अर्थव्यवस्था पूंजी बाजार आदि जैसे विभिन्न आर्थिक मुद्दों से संबंधित समाचार पढे। प्रस्तुत प्रतियोगिताओं का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर इना आहूजा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

अतिरिक्त उपायुक्त ने दिसम्बर 2022 तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता*

*- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की करी बैंकवार विस्तृत समीक्षा*

*- लाभार्थियों के सभी दस्तावेज पूर्ण करवा कर ही बैंक में आवेदन भेजें विभाग-वर्षा खनगवाल*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में दिसम्बर 2022 तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। 

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेने हेतु लाभार्थियों के सभी दस्तावेज पूर्ण करवा कर ही बैंक में आवेदन भेेजें ताकि पात्र लाभार्थियों को सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिये कि वे बैंकों से संबंधित सुविधाओं तथा सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन करें और वहां पर लोगों को बैंक सुविधाओं के बारे में जागरूक करें ताकि लोग अपने घर-द्वार पर ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

उन्होंने बैंकरों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंको में स्वीकृत 49 ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर वितरित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के आवेदनों को अनावश्यक लंबित रखने तथा अवैध कारणों से निरस्त करने पर सभी बैंकरों को चेताया तथा आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित करने को कहा। 

श्रीमती खनगवाल ने सभी बैंकरों  को प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत रोड ट्रैक दुकानदारों को ऋण वितरित करने का निर्देश दिया और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों को वितरित करने के निर्देश दिये। इस योजना में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10000 रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आम आदमी विशेषतया गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर बैंक शाखाओं में निपटान कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें।

इस अवसर पर आरबीआई की एलडीओ श्रीमती शालिनी जैन,  डी डी एम  नाबार्ड श्री दीपक जाखर , प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, एमएसएमई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

  • अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए किया जाएगा प्रेरित

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को अमृत सरोवरों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत अनुभवी कलाकारों द्वारा लोगों को अमृत सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे पिंजौर खण्ड के गांव नानकपुर में और दोपहर 2 बजे बरवाला खण्ड के नयागांव में अनुभवी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंन बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार का कार्य 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/